Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

उस्मानपुर पंचायत से मुखिया महिला प्रत्याशी मनीता कुमारी के जुलूस में उमड़ी भीड़

बाढ़ : अथमलगोला प्रखंड के उस्मानपुर पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी मानती कुमारी के जुलूस में काफी भीड़ उमड़ रही है। स्वच्छ छवि, मृदुभाषी और ब्यवहार कुशल महिला होने के कारण मानती कुमारी ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। मानती कुमारी को उस्मानपुर पंचायत के हर टोलें एवं गांवों में सभी जाति के लोग दूसरी बार विजयश्री पहनाने के लिये उत्साहित हैं।

दरअसल में उस्मानपुर पंचायत के लोग इस बार भी मानती कुमारी को ही अपने पंचायत का प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं। जिससे कि पंचायत का विकास और पंचायतवासियों का काम पारदर्शिता से हो सके। जनसंपर्क के दौरान मानती कुमारी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि इसी पंचायत के निवासी होने के कारण मेरा नैतिक दायित्व है कि अपने पंचायत के लोगों के हर दुःख-दर्द को दूर कराने और अपने पंचायत का विकास कराने का हर संभव प्रयास करूँगीं।

आगे उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व के कार्यकाल में हुये विकास को देखते हुये उस्मानपुर पंचायत की जनता ने हमें अपना समर्थन देकर हमें पुनः मुखिया बनाने का फैसला लिया है। मैं भी जनता के विश्वास पर खरे उतरने के लिया अथक प्रयास करूंगी। मानती कुमारी ने कहा कि उस्मानपुर के हमारे ग्रामीण हमारे परिवार की तरह हैं। मैं अपने पंचायत के परिवार के बीच बेगैर भेद-भाव के आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ रहता आया हूं।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट