नशामुक्ति को ले निकाली गयी सायकिल रैली
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस केन्द्र से उच्च विद्यालय, हिसुआ तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा नशामुक्ति और मद्य निषेध के लिए गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। रैली का मुख्य उद्देय मद्य निषेध निति के नियमों को शत-प्रतिशत कार्यान्वयन किया जाना है। इसके माध्यम से आम जनता को संदेश दिया गया कि सभी प्रकार के नशीले पदार्थां की बुराईयों का परित्याग कर अपने समाज और परिवार को प्रगति के पथ पर अग्रसर करें। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सख्ती भी किया जा रहा है।
नशीले पदार्थां के परित्याग करने से लोगों में नव चेतना जागृत होती है और आजादी का अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत फिट इंडिया मूवमेंट के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों को संदेश दिया कि नशामुक्ति के लिए 12 किलोमीटर की साईकिल रैली निकाली गयी है। इसमें सभी सिविल और पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हैं।
शराबबंदी और मद्य निषेध को लेकर जितना अधिक जागरूकता होगी, लोग इससे दूर होंगे। पिछले दो सप्ताह से व्यापक पैमाने पर मद्य निषेध के संबंध में जागरूकता फैलायी गयी है और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने जिलेवासी से अपील किया कि कहीं पर शराब निर्माण, भंडारण एवं सेवन की सूचना मिलती है तो तत्काल सूचित करें। इसके लिए उन्होंने फिर से आज अपना मोबाइल नम्बर आम जनता के लिए मो0 नम्बर 9473191256 जारी किया। उन्होंने कहा कि टॉलफ्री नम्बर पर भी जानकारी दे सकते हैं। आपकी सूचना गुप्त रखी जायेगी।
जिलाधिकारी अपने अधिकारियों के साथ पुलिस लाईन केन्द्र से स्वयं हिसुआ हाई स्कूल तक साईकिल चलाकर गये एवं रास्ते में आम जनता को भी मद्य निषेध का अनुपालन के लिए अपील किया। उच्च विद्यालय हिसुआ के प्रांगण में जिलाधिकारी को बुके और सॉल देकर प्रधानाध्यापक के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मद्य निषेध के संबंध में शपथ भी दिलायी गयी। विद्यालय के बालिकाओं के बेहतरीन ढ़ंग से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कस्तूरवा आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
बालिकाओं के द्वारा कहा गया कि उत्तम शौचालय, पेय जल, पानी टंकी आदि का अभाव है। जिलाधिकारी ने तत्काल एक सप्ताह के अन्दर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सारी समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिले के नवयुवक और युवतियों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है।
पिछले रविवार को कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भारत के टॉपर आईएएस प्रवीण कुमार के द्वारा सफलता के गुर सिखाये गए थे। यहां के विद्यार्थियों में मेधा की कोई कमी नहीं है। सभी क्षेत्रों में बेहतर परफॉरमेंस कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थी मल्टी टैलेंट हैं। खेलकूद का क्षेत्र हो या पढ़ाई के सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों का बेहतर योगदान है। उन्होंने कहा कि जिले के 185 पंचायतों में से 110 पुस्तकालय प्रारंभ कर दिया गया है। जहां प्रतियोगी बैठकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
साईकिल रैली में डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता, अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, मो0 मुस्तकीम ओएसडी, मोती लाल एएसपी अपर पुलिस अधीक्षक, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, संजय कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, लक्षमण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, मो0 जमाल मुस्तफा डीपीओ, मो0 कमरूद्दीन डीपीओ, विश्ववजीत कुमार वरीय उपसमाहर्त्ता, राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्त्ता, प्रशान्त अभिषेक वरीय उपसमाहर्त्ता, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सदर, राष्ट्रपति पदक पुरस्कृत अलखदेव प्रसाद के साथ-साथ जिले के अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
डीएम ने पुनर्गठित किया जिला स्तरीय निगरानी कोषांग
नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा आदेश निर्गत किया गया है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु ’’जीरो टॉलरेन्स’’ नीति के तहत मुख्य सचिव बिहार के स्तर से निर्गत पत्र के दिशा निर्देशों के आलोक में जिला स्तरीय निगरानी कोषांग/उड़नदस्ता दल का गठन इस कार्यालय द्वारा किया गया था।
उक्त निगरानी कोषांग से महेन्द्र कुमार बसंत्री, अपर पुलिस अधीक्षक, का स्थानान्तरण हो चुका है। फलस्वरूप उक्त निगरानी कोषांग/उड़नदस्ता दल में आंशिक संशोधन किया गया है जो निम्नवत है :-
1-उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता।
2- अनिल कुमार, उप पुलिस अधीक्षक।
चन्देश्वर राम, कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0।
मुख्यमंत्री ने किया जिले के कई योजनाओं का शिलान्यास
नवादा : नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, के द्वारा नगर भवन में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का केन्द्रीयकृत रूप से उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया।
माननीय उप मुख्यमंत्री रेणु सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव बेवकास्टिंग के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी यश पाल मीणा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। नगर भवन में यश पाल मीणा और नितू सिंह विधायिका हिसुआ के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला में स्थित नगर परिषद नवादा क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन जिलाधिकारी और विधायक के द्वारा किया गया।
सम्राट अशोक भवन का शिलान्यास किया गया जिसकी परिकल्पित राशि 13422500 एवं पोस्टऑफिस गली से स्टेशन रोड तक नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया जिसकी परिकल्पित राशि 4986000 रूपये है। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह और सीआरपी की सैंकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं। पीएनबी के द्वारा 50 एसएचजी समूह को 75.0 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया।
बैंक ऑफ हिसुआ के द्वारा 22 एसएचजी समूह को 18.0 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया, इंडियन बैंक नवादा द्वारा 10 एसएचजी समूह को 18.0 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर नीतू सिंह विधायिका हिसुआ, नगर परिषद अध्यक्षा पूनम कुमारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, एलडीएम अनुप कुमार साहा आदि उपस्थित थे।
छात्र सुमित कुमार सिंहा को डीएम ने पुरस्कृत कर किया हौसलाअफजाई
नवाद : यश पाल मीणा जिलाधिकारी के द्वारा 02 दिसम्बर 2021 को हाजीपुर पैक्स के निरीक्षण के समय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थी सुमित कुमार सिंहा आदि से रूबरू हुए थे। उनके आमंत्रण पर आज सुमित कुमार सिंहा और उसके पिता धर्मराज जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आये।
जिलाधिकारी ने सुमित कुमार सिंहा को बेहतर ढ़ंग से पढ़ाने के लिए उसके पिता धर्मराज को कई आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बच्चा पढ़ने में अच्छा है। इसके पढ़ाई पर ध्यान दिजिए यह पढ़कर अपने परिवार और समाज का नाम रौशन करेगा।
जिलाधिकारी के द्वारा उसके बेहतर भविष्य के लिए कुछ आवश्यक पुस्तके (जीके का लूसेंट बुक), डायरी और पेन दिया गया। जिलाधिकारी ने बच्चे को कहा कि लूसेंट के बुक को पूरी तरह याद कर लो। उसके पिता धर्मराज को कहा कि बच्चे को काम करने के साथ-साथ अपने सिमित संसाधन से बेहतर ढ़ंग से शिक्षा दिजिए। जो पढ़ेगा वही व्यक्ति आगे बढ़ेगा।
उन्होंने जमाल मुस्तफा डीपीओ को निर्देश दिया कि अपने स्कूल में भी जाकर विद्यार्थियों से अनुभव शेयर करायें। जिलाधिकारी ने धर्मराज को कहा कि बच्चे में टैलेंट है, और इसको बेहतर ढ़ंग से निखारा जा सकता है। इसको अगले साल नवोदय और सैनिक विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में अवश्य बैठायें।
उन्होंने डीपीओ को निर्देश दिया कि जिले के बच्चों को ओलम्पियार्ड में भी बैठने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुकत वैभव चौधरी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मो0 मुस्तकीम ओएसडी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, जमाल मुस्तफा डीपीओ आदि उपस्थित थे।
राजद नेता व समाजसेवी विजय चौधरी को पासी समाज के लोगों ने दिया श्रद्धांजलि
नवादा : जिले के प्रखर समाजसेवी व राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय चौधरी का आकस्मिक निधन के उपरांत शनिवार को नवादा के पासी किला भवन में शोकसभा का आयोजन कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय पासी महासभा के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी एवं संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन चौधरी ने किया।
अधिवक्ता के के चौधरी ने कहा इनके निधनसे जहां राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है वहीं पासी समाज की अपूरणीय क्षति हुआ है। उन्होंने कहा राजद के कद्दावर नेता स्व. विजय चौधरी जिले में एक खास पहचान रखते थे। वे अपने आप को राजनीति में एक खास पहचान बनाकर राजद के टिकट से सांसद का चुनाव लड़े।
मामूली वोट से चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने पुत्रवधू को जिला परिषद का चुनाव लड़वाकर जिला परिषद अध्यक्ष तक का सफर पूरा करवाया। पूर्व मुखिया राजेंद्र चौधरी ने कहा उनकी पहचान एक प्रखर समाजसेवी एवं राजनीति गुरू के रूप में था। वे शुरू से राजद से जुड़े और पार्टी की मजबूती और एकजुटता के लिए समर्पित रूप से लगे रहे।
विजय चौधरी नवादा पासी समाज के एक अभिभावक के रूप में भी थे, जिन्होंने समाज के प्रति भी शुभचिंतक थे। अखिल भारतीय पासी महासभा के जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी ने कहा कि इनके निधन से हमारे समाज को गहरा झटका लगा है । ये समाज के लिए पथ प्रदर्शक थे। जीतेंद्र चौधरी, अनुज चौधरी, सुनील चौधरी पत्रकार, कौशल चौधरी, राजेश्वर कुमार, राजेश चौधरी, प्रो. सुरेंद्र चौधरी, पेंटर मुखिया, संजय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी मुखिया, सुनील देवी समेत सैकड़ों लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया।
2021- 22 के क्रिकेट गतिविधियों के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक
नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम की बैठक जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जी बी कांपलेक्स स्थित कार्यालय में आयोजित की गई ।इस बैठक की अध्यक्षता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा ने की। बैठक में आगामी सत्र 2021- 22 के लिए क्रिकेट गतिविधियों पर चर्चा की गई एवं 2020-21 में हुई क्रिकेट गतिविधियों पर भी चर्चा हुई।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें जिला क्रिकेट लीग के बी डिवीजन का मुकाबला 15 दिसंबर से लौंद उच्च विद्यालय मैदान ,कादिरगंज उच्च विद्यालय मैदान , हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित होने की चर्चा की गई। ।इसके उपरांत जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन की शुरुआत होगी।
ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन की अनुशासन समिति ने यह निर्णय लिया कि पिछले सत्र में भगत सिंह क्रिकेट क्लब के तीन खिलाड़ियों के द्वारा मैच के दौरान अभद्रता व्यवहार को देखते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा ने सर्वसम्मति से मोहम्मद वारिस, अल हाफिज एवं मोहम्मद जीशान को 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया।
जिला के खिलाड़ियों को क्या सुविधा मुहैया कराई जाए इस पर भी चर्चा हुई एवं सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सभी खिलाड़ियों को बारीकी से उनके प्रदर्शन को देखा जाएगा एवं ज़िला टीम विभिन्न आयु वर्गों की बनाई जाएगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा द्वारा गत वर्ष 2000 20 21 के आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे संघ ने सर्वसम्मति से पास किया। इस वर्ष जिले से तीन खिलाड़ियों आशुतोष शर्मा, ऋतिक रोशन एवं दीपक यादव के राज्य टीम में चयन होने पर एसोसिएशन ने टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी एवं सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों के साथ साथ एक दूसरे को बधाई दी।
बैठक में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, संयुक्त सचिव आशुतोष चंद्रा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, मीडिया प्रभारी मनीष गोविंद, कोच सुरेश यादव, अरुण यादव, अजय कुमार, राजेश कुमार, रोशन कुमार, दिनेश कुमार, श्यामदेव मोदी, आलोक कुमार मिश्रा, आनंद कुमार अभिषेक पांडे, विकास कुमार, रितेश कुमार, प्रहलाद कुमार, राकेश कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।
शराब भट्ठी ध्वस्त कर 50 लीटर महुआ शराब किया बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सनोखरा गांवके आहर में संचालित महुआ शराब निर्माण की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 50 लीटर महुआ शराब बरामद कर शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर थाना लाया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सनोखरा गांव के आहर में शराब भट्ठी चलाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सअनि कृष्णा रजक के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया। छापामारी के क्रम में शराब भट्ठी को ध्वस्त कर बिक्री के लिए तैयार 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर थाना लाया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।