Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

एटीएम की हेराफेरी करते युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर स्तिथ ओरिएंटल बैंक के से सटे ओरिएंटल बैंक की एटीएम से एक युवक को लोगों ने एटीएम की हेराफेरी करते रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जालसाज युवक की पहचान गौरव कुमार पिता स्व अक्षय सिंह ग्राम शादी पुर थाना नारदीगंज का बताया जाता है। पीड़ित रसूल नगर निवासी मोहम्द कलाम पिता सलीम कादरी गढ़ पर स्तिथ ओरिएंटल बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गया था।

एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा था तभी ये जालसाज गौरव आया और सहयोग करने की बात कह कर मेरा एटीएम लेकर तुरंत बदल दिया। पीड़ित कलाम ने बताया कि कैश मशीन में गोंद लगा देता था। गिरफ्तार जालसाज युवक गौरव के पास से पुलिस ने 4 विभिन्न विभिन्न बैंकों के एटीएम बरामद किया है।
नगर थाना की पुलिस जालसाज गौरव से गहन पूछ ताछ में जुट गई है।

घर के आगे लगी बाइक की चोरी

नवादा : नगर के नटराज सिनेमा के पास घर के बाहर से दिनदहाड़े खड़ी बाइक की चोरी बेखौफ़ चोरों ने कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटगयी है। नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले में नटराज सिनेमा के निकट घर के आगे खड़ी अपाचे सफेद बाइक BR 27M 9850 को चोरों ने दिनदहाड़े अपने साथ लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए।

इस घटना से हताश पीड़ित अकबरपुर थाना क्षेत्र के महेशडीह ग्राम निवासी युवक रोशन कुमार ने नगर थाना पहुंचकर पुलिस को घर के आगे खड़ी बाइक का चोरी का आवेदन दिया है ।

मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा पर की फायरिंग, दो जख्मी

नवादा : जिले की कादिरगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज बाजार में दरवाजा बंद करने को ले चाचा और भतीजा में विवाद हो गया। विवाद के दौरान भतीजा ने चाचा पर गोली चला दी। गोलीबारी की घटना में दो लोग जख्मी हो गये, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की।

कादिरगंज बाजार निवासी मोती चौधरी के घायल पुत्र जोगिंदर चौधरी ने बताया कि भतीजा के द्वारा गोली चलाई गई। उसी दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। नीतीश चौधरी गोली चलाए हैं। संतोष चौधरी का पुत्र 10 वर्षीय विकास कुमार खेल रहा था। इस दौरान अचानक विकास को भी गोली लग गयी और विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 10 वर्षीय विकास ने बताया कि हम खेल रहे थे, उसी दौरान नीतीश नामक गांव के भैया ने गोली चलाई जिसमें गोली लग गयी ।

चुनाव प्रचार के दौरान दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच मारपीट, तीन जख्मी

नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचम्बा कब्रिस्तान के निकट चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीटे में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। बताया जाता है कि निवर्तमान मुखिया अनिता देवी के पति अवधेश महतो पर मारपीट करने का आरोप है। मुखिया उम्मीदवार बच्ची देवी ने बताया कि पचम्बा गॉंव में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

इसी क्रम में पचम्बा कब्रिस्तान के पास अवधेश महतों के समर्थक के द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट पर उतर गए। इस दौरान महिलाओं के कपड़े भी फाड़ दिये। इसी दौरान मारपीट में एक महिला व एक पुरुष घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हमारी पुत्री साधना कुमारी व गांव के ही मोहम्मद शमशेर आलम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 10 लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।

अस्पताल में जख्मी युवक सच्चिदानंद प्रसाद का पुत्र राजू कुमार चुनाव प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान हम लोगों के साथ मारपीट की गई, जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि दोनों प्रत्याशी के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर मामला की गंभीरता से जांच की जा रही है।

डीएम ने पैक्सों व राइस मिलों का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने हिसुआ, नरहट, सिरदला आदि प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति के लिए निबंधित पैक्सों और राईस मिलिंग का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को किसानों से अविलम्ब सरकार के द्वारा निर्धारित दर एवं मात्रा के अनुसार धान क्रय करने के लिए कई आवयक निर्देश दिया।

उन्होंने हिसुआ में सोनसा पैक्स, पंचायत कार्यालय भवन, सोनसा, दोना पैक्स, मनरेगा भवन दोना, शेखपुरा पैक्स, मॉ काली खनवॉ मिल, खनवॉ पैक्स, अकौना स्थित सोनवां तकिया पैक्स, घघट पंचायत में स्थित पैक्स आदि का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सोनसा पैक्स बन्द पाया गया।

मो0 शहनबाज जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसके अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करायें। 15 नवम्बर 2021 से सरकार के द्वारा धान का क्रय किया जाना था। जिसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है।

पंचायत कार्यालय सोनसा में टीकाकरण का कार्य चल रहा था, जिसे जिलाधिकारी के द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। अबतक वहां 100 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका था। जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरा डोज का टीका वांछित व्यक्तियों को देना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय पाया गया कि दोना पुस्तकालय भवन के दोनों कमरे में सड़क निर्माण से संबंधित सामग्री अवैध रूप से रखा गया था।

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ को निर्देश दिया कि 02 घंटे के अंदर पुस्तकालय भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए प्रतिवेदन दें। दोना पैक्स भी निरीक्षण के समय बंद पाया गया। सपन कुमार सिंह पैक्स में नहीं थे। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्दे दिया कि कल शाम तक जिले में स्थित सभी पैक्सों को अविलम्ब चालू करायें अन्यथा संबंधित पैक्सों के व्यवस्थापक पर विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन दें।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोना का जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा निरीक्षण किया गया जहां शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति थी। दोना में ही स्थानीय लोगों ने बताया कि दो वर्षों से मनरेगा भवन बन रहा है लेकिन अबतक पूर्ण नहीं हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ को निर्देश दिया कि डीआरडीए से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर प्रतिवेदन दें। हिसुआ प्रखंड में 10 पैक्स है जिसको 04 दिसम्बर 2021 तक अविलम्ब रूप से चालू करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।

शेखपुरा पैक्स में 60 क्विंटल धान का क्रय किया गया था। जहां पर 174 किसानों को निबंधित किया गया है। मॉ काली खनवां राईस मिल का निरीक्षण किया गया जो बंद था, लेकिन व्यवस्थापक ने बताया कि धान के अभाव में बंद है। यहॉ पर अरवा चावल बनाया जाता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उसना चावल के लिए मिल को परिवर्तित करें।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झिकरूआ में कुछ शिक्षकों के द्वारा छात्र/छात्राओं को बाहर खुले में बैठाकर पढ़ा रहे थे, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी नरहट को निर्देश दिया कि इस स्थल पर काफी कमरे निर्मित है, बच्चे को खुले हवा में क्यों पढ़ाया जा रहा है, ठंढ़ का मौसम है, विद्यार्थियों को ठंढ़ लग सकती है। तत्काल सभी विद्यार्थियों को क्लास के अंदर करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया ।

अकौना में सोनवें तकिया पैक्स के निरीक्षण के समय अध्यक्ष ने बताया कि 55 क्विंटल धान का क्रय किया गया है। यहॉ पर 01 किसान संजय कुमार का राशि भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 24 से 48 घंटे के अन्दर संबंधित किसानों के खाते में राशि हस्तानांतरित करना सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कई आवयक निर्देश दिया।

उन्होंने पैक्स अध्यक्ष को कहा कि जूट बोड़े के अभाव में पैक्सों के द्वारा ही जूट बोड़ा आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। घंघट पंचायत में 100 क्विंटल धान का क्रय किया गया है। यहां पर 120 किसानों को निबंधित किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्सों के अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सरकार के द्वारा निर्धारित साधारण धान 1940 रूपये एवं एग्रेड धान 1960 रूपये प्रति क्विंटल का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने किसानों से भी अपील किया कि अपने धान को पैक्सों एवं व्यापार मंडल में ही बेचें और सरकार के द्वारा निर्धारित राशि प्राप्त करें। धान बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को अविलम्ब रूप से सूचित करें। धान अधिप्राप्ति की शिकायत 18001800110 पर भी दर्ज करायी जा सकती है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि दो दिनों के अन्दर सभी प्रखंडों में पैक्सों को संचालित करना सुनिश्चित करें अन्यथा विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

निरीक्षण के समय श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री राजवर्द्धन वरीय उपसमार्त्ता, मो0 शाहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी हिसुआ, नरहट एवं सिरदला के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीएम ने पत्रकारों को बतायी जिले की अद्यतन स्थिति

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। जिसमें पंचायत आम निर्वाचन में प्रयुक्त नई तकनीक ओसीआर, कोविड टीकाकरण, मद्य निषेध, धान अधिप्राप्ति के संबंध में उपस्थित सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों को अपटूडेट किया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में हुए मतदान के पश्चात मतगणना कन्हाई लाल साहू कॉलेज में की जा रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतगणना हॉल में मतों की गिनती के लिए पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 में ओसीआर तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। ओसी आर का फूल फार्म ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकोगनाइजेन है। इसके सफल संचालन के लिए विभिन्न चरणों में मतगणना के क्रम में ओसीआर बेवकास्टिंग के कार्य के लिए बेहतर ढ़ंग से सभी मतगणना कक्ष में कैमरों को सुव्यवस्थित किया गया है। इस तकनीकी के माध्यम से अलग-अलग डॉक्यूमेंट ईमेज आदि को डाटा में बदलकर सुरक्षित रख सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर आर्टिफिसियल इंटेलीजेंट्स पर आधारित है।

जिले के सातवें चरण में 51 प्रतिशत, आठवें चरण में 74 प्रतिशत एवं नौवें चरण में सात प्रतिशत ओसीआर के माध्यम से मतगणना करायी गई। जो स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारर्दशी ढ़ंग से सम्पन्न हुआ। इसके अलावे सभी मतगणना कक्षों में दो बड़े-बड़े डिस्पले भी स्थापित किया गया है जिससे सही-सही आंकड़ों को लिखने में आसानी होती है। इस तकनीकी से मतगणना में कोई विवाद होने पर तुरंत वेरिफाई किया जा सकता है। इससे मतगणना परिणाम के साथ विजेता का नाम ऑनलाईन जेनरेट हो जाता है जिसमें त्रुटि होने की संभावना बिल्कुल नहीं होती है।

कोविड टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में प्रथम डोज का टीकाकरण 1171471 और दूसरा डोज 536455 अर्थात 75.91 प्रतिशत टीकाकरण अबतक किया जा चुका है। जिले में टोटल 1707926 टीकाकरण किया जा चुका है। 03 दिसम्बर को 12ः00 बजे मध्याह्न तक 7081 टीकाकरण किया जा चुका है।

02 दिसम्बर 2021 को 53 हजार से अधिक टीकाकरण किया जा चुका था जिससे हमारे जिला का रैंक प्रदेश स्थल पर दूसरा प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तीसरे लहर की रोकथाम के लिए टीकाकरण के साथ-साथ टेस्टिंग भी किया जा रहा है। अबतक 1515420 जांच की गई है जिसमें ट्रूनेट से 70628 एवं आरटीपीसीआर से 304097 और एन्टीजन से 1140695 हो चुकी है। जिले में खुशी की बात है कि कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है।

गोविन्दपुर प्रखंड में प्रथम डोज 62 प्रतिशत एवं काशीचक में सर्वाधिक 95 प्रतिशत दूसरा डोज लोगों को दिया जा चुका है। मद्य निषेध के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नवम्बर में कुल 289 छापेमारी की गयी, जबकि 30 नवम्बर 2021 तक कुल छापेमारी की संख्या 10658 है। इस अवधि में दर्ज अभियोग 3452 है। जबकि 3920 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल जप्त शराब की मात्र 155576 लीटर है। जप्त वाहनों की संख्या 565 है।

जीविका उपार्जन योजना का तहत लाभार्थी की संख्या 371 है। कन्ट्रोल रूम के द्वारा शराब के संबंध में 3053 व्यक्तियों के द्वारा सूचना दी गयी। कन्ट्रोल रूम में 99 शिकायत प्राप्त हुए जिसमें 98 को निष्पादित कर दिया गया है। जिले में जप्त शराब को विनिष्टिकरण की प्रक्रिया लागातार जारी है। विदेशी शराब 147198 लीटर विनिष्ट किया गया है। देशी शराब 205066 लीटर विनिष्ट किया गया है।

धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021 के संबंध में बताया गया कि जिले में कुल समितियों की संख्या 201 जिसमें 187 पैक्स एवं 14 व्यापार मंडल हैं। धान अधिप्राप्ति के लिए निबंधित किसानों की संख्या वित्तीय वर्ष 2021 में 22677 था जो इस वर्ष 24126 हो गया है। विभाग द्वारा अधिप्राप्ति का लक्ष्य 160000 एमटी प्राप्त है, धान अधिप्राप्ति की अबतक कुल मात्रा 1863 एमटी है। निबंधित राईस मिलों की संख्या 04 उसना एवं 16 अरवा मिल का है। धान अधिप्राप्ति की समय सीमा 15 नवम्बर से 15 फरवरी तक निर्धारित है। धान का मूल्य सामान्य किस्म का 1940 एवं ग्रेड ए 1960 रूपया निर्धारित है। अबतक 248 किसानों से धान क्रय किया गया है जिसमें से 101 किसानों को भुगतान कर दी गयी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, सुश्री अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो0 शहनबाज, अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली अबुल बरकात, डीआईओ राजीव कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

विश्व विकलांगता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

नवादा : विश्व विकलांगता दिवस का आयोजन गांधी इंटर विद्यालय न में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैभव चौधरी – उप विकास आयुक्त के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में संजय कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, मोहम्मद जमाल मुस्तफा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मोहम्मद मुकीम उद्दीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

दिव्यांग बच्चों के द्वारा समूह गान, स्वागत गान, एकल गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य, दौड़ 100 मीटर दौड़, नींबू चम्मच दौड़, चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 800 दिव्यांग बच्चे एवं अभिभावक शामिल हुए। उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों को ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी समाजसेवी शिक्षा के कर्मी उपस्थित हुए।

समूह नृत्य – रिया ,माही, रोशनी ,सान्वी, सरस्वती, अंशु के द्वारा किया गया। समूह गान – कुमकुम, अंशु, कीर्ति एवं सोनी के द्वारा गाया गया। एकल नृत्य – अंशिता रंजन के द्वारा किया गया। एकल गान-गुनगुन, ईशु, सानवी के द्वारा गाया गया।नीबू चम्मच दौड़ में प्रथम, राहुल कुमार, द्वितीय अवधेश कुमार, तृतीय अतुल कुमार है ।जिलेबी दौड़ – राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, नीतू कुमारी आदि । चित्रांकन में प्रथम कुमकुम एवं द्वितीय अंजली कुमारी तृतीय दिल खुश ।100 मीटर दौड़ में प्रथम कशिश कुमार द्वितीय सौरभ कुमार एवं तृतीय गोपाल कुमार ने प्राप्त किया।जिलेबी दौड़ में सौरभ कुमार दशरथ एवं मनीष।

बड़े भाई की हत्या में छोटे भाई को आजीवन कारावास की सजा

नवादा : भाई की हत्या करने के आरोप में छोटे भाई को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई गई। सिरदला थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा निवासी गणेश प्रसाद यादव को सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार सिहं ने शुक्रवार को यह सजा सुनाई।

अपर लोक अभियोजक अजीत कुमार ने बताया कि 13 नवम्बर 01 को बासुदेव यादव अपनी पत्नि मंती देवी व पुत्री मुन्नी देवी के साथ अपने हिस्से के खेत में आलू लगा रहा था तभी आरोपित छोटा भाई गणेश यादव अन्य 4 लोगों के साथ वहॉ आया तथा उक्त खेत को अपने हिस्सा का खेत बताते हुए लोहा के रड से मारपीट किया। जिससे बासुदेव गम्भीर रूप से जख्मी हो गया और ईलाज के लिये अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

मृतक के पत्नि मंती देवी के बयान पर सिरदला थाना में मामला दर्ज किया गया। अदालत में गवाहों द्वारा दियो गये बयान के आधार पर न्यायाधीश ने हत्या मामले में दोषी पाते हुए गणेश प्रसाद यादव को आजीवन कारावास तथा 50 हजार रूप्ये अर्थ दंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि में से 80 फिसदी राशि मृतक के पत्नि व पुत्री को देने का आदेश जारी किया है। सजा सुनाने के समय अभियुक्त अदालत में उपस्थित था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार सजा पाने वाला व्यक्ति 70 वर्ष का बृद्ध है।

शादी की नियत से युवती को किया अगवा

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को गांव के ही पांच युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने छापामारी कर बारह घंटों के बाद अपहृत को गांव के बाहर खलिहान से बरामद कर लिया। अपहृता ने गांव के ही युवक रूपेश कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती को चिकित्सकीय जांच के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जाता है कि लङकी की मां ने काशीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर गांव के ही रूपेश कुमार, प्रवेश कुमार, विकास कुमार, सुकेश कुमार,अंकेश कुमार, पिंटू कुमार व जित्तु कुमार पर शादी की नियत से पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि लङकी की मां ने अपहरण का प्राथमिकीदर्ज करने का आवेदन दिया था। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी।

अल सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गांव के बाहर खलिहान लङकी की बरामद कर लिया गया। बरामदगी के बाद लङकी ने रूपेश कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। लड़की के बयान के बाद चिकित्सकीय जांच के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकीय जांच प्रतिवेदन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा कि दुष्कर्म की घटना में कितनी सच्चाई है । फिलहाल सभी आरोपी गांव छोड़ फरार होने में सफल रहा है।

भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

नवादा : नगर के सूर्यमन्दिर मिर्जापुर के प्रांगण में ” भारत विकास परिषद ” ,शाखा नवादा के द्वारा ” भारत को जानो ” प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज बरनवाल ने किया। मंच संचालन क्षेत्रीय सचिव मुन्ना प्रसाद ने किया। सर्वप्रथम वंदेमातरम और स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

भारत को जानो प्रतियोगिता हर साल की भांति इस बार भी किया गया। जिसमें 40 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पहले हर विद्यालय से परीक्षा में कनीय वर्ग से दो और वरीय वर्ग से दो विद्यार्थी चयन होते है और फिर उसका जिला स्तर पर आज प्रतियोगिता कराया गया। इसमें सभी विद्यालय का नाम भारत की नदियों के नाम से रखा गया जिसमें भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल, त्वरित प्रश्न पूछा गया।
इसमें कनीय वर्ग से …..
प्रथम – प्रिंस सौम्य , निशांत कुमार
( मॉडर्न रेशिडेंशियल पब्लिक स्कूल , लाइन पार मिर्जापुर नवादा)
द्वितीय – सोनू कुमार , मोवसशिर अशरफ ( दयाल पब्लिक स्कूल , पार नवादा )।
वरीय वर्ग … प्रथम – सागर मेहता , सन्नी राज ( मॉडर्न रेशिडेंशियल पब्लिक स्कूल , लाइन पर मिर्जापुर , नवादा ) द्वितीय – गुड्डू कुमार , मोनू कुमार (भारतीय आवासीय प्रतियोगिता विद्या मंदिर , गोविंदपुर )

कार्यक्रम में सचिव संजय कुमार, संगठन मंत्री रामचन्द्र कुमार सोनी, सुनील कुमार कंधवे , मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार गुप्ता , विवेक चन्द्र धीर , राजेन्द्र प्रसाद , सुरेश कुमार साहू , विपिन कुमार , लक्ष्मी नारायण भदानी , डॉक्टर पिंकी वर्णवाल , सरीखा सिंधु , प्रतिभा बरनवाल , अजय कुमार इत्यादि सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही ।

जीत की हैट्रिक लगा चुके पंच की हृदयगति रूकने से निधन

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की जीत की हैट्रिक लगा लगे पंच की हृदयगति रूकने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। सरपंच समेत मुखिया व पंचायत समिति पति ने पहुंच शोकाकुल परिवार को सांत्वना के साथ अंतिम संस्कार के लिए राशि उपलब्ध करायी।

बताया जाता है कि खैरा खुर्द वार्ड नम्बर के पंच सदस्य 55 वर्षीय रामस्वरूप राम अपने घर के पास खङे थे। इस क्रम में अचानक जमीन पर आ गिरे। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही सरपंच त्रिवेणी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने पहुंच शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही अंतिम संस्कार के लिए एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता परिजनों को उपलब्ध करायी। मुखिया मनोज कुमार व पंचायत समिति पति कमलेश यादव ने शव पर पुष्पांजली अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी। इसके अलावा पंचायत के सभी बारह पंचो के साथ सुरेन्द्र पाण्डेय समेत दर्जनों लोगों ने मौत पर शोक प्रकट हुए परिजनों को सांत्वना दी है।

बीडीओ नीरज कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता परिजनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बता दें स्व राम वर्ष 2006,2016 में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर पंच निर्वाचित हुए थे जबकि 2011 के प्रथम चरण पंचायत चुनाव में निर्विरोध पंच बनकर हैट्रिक लगा चुके थे । इसके पूर्व इनकी पत्नी भी पंच रह चुकी थी।

चेक पोस्ट पर लगा लंबा जाम

नवादा : जिले के बिहार-झारखंडसीमा पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली चेक पोस्ट पर लगे महाजाम से दूर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग तीन से पांच किलोमीटर लगे जाम से यात्रियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन की संवेदनहीनता लोगों के समझ से परे है। सुबह से ही लंबी दूरी की गाड़ी, मालवाहक वाहन जाम में फंसे हुए हैं।

वाहन मालिकों ने जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा से समस्या का निदान करने हेतु आम पब्लिक के प्रति जो समस्या हो रही हैं वह निजात दिलाने की मांग की है। यात्रियों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि रजौली चेक पोस्ट पर दो तीन लाइन है। तीनों लाइन पर वाहन का चेकिंग करें। चेकिंग के दौरान कहीं कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

जिले के रजौली चेक पोस्ट पर लंबी दूरी की गाड़ियां जो सुबह-सुबह नवादा पहुंचती है उनके दर्जनों यात्रियों ने कहा कि चेक पोस्ट पर शराब का जांच किया जाता है, अच्छी बात है शराब बंदी है, उसका हम लोग सराहनाा करते हैं। जांच करे सरकार। लेकिन जांच के नाम पर यात्रियों को परेशान न करे। रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम दो तीन लाइन में वाहन जांच करे ,जिससे की जनता को परेशानी नहीं हो, आम पब्लिक को परेशानी नहीं हो। लेकिन आलम यह है कि रजौली चेकपोस्ट पर जांच के नाम पर 5 किलोमीटर की दोनों ओर कतारें नहीं लगाये। हालात यह है कि फिलहाल 5 किलोमीटर गाड़ियां खड़ी है जिससे दूर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मारपीट कर गले में फांसी का फंदा लगा दो बच्चों की मां की हत्या,शव जलाने की कर रहा था तैयारी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मायापुर गांव में दो बच्चों की मां की मारपीट कर गले में फांसी का फंदा लगा पति व सास ने हत्या कर दी । हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने की तैयारी कर रहा था । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी है। पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है। इस क्रम में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है जबकि मां फरार होने में सफल रही है।

बताया जाता है कि पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के बुधौली(ताराबिगहा) गांव के रामबालक राजवंशी ने अपनी पुत्री 25 वर्षीय पिंकी देवी की शादी छह वर्ष पूर्व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मायापुर गांव के स्व शरण राजवंशी के पुत्र मनोज राजवंशी के साथ की थी। इस क्रम में दो बच्चों की मां बनी। बङा पुत्र पांच वर्ष व छोटी दो वर्ष की पुत्री है।

पति-पत्नी के बीच कभी मधुर संबंध नहीं रहा । इस क्रम में अक्सर पत्नी के साथ मारपीट की घटना होती रहती थी। शनिवार की सुबह दोनों के बीच हुये विवाद के बाद पति व सास ने जमकर पिटाई के बाद गले में फांसी का फंदा लगा लटका दिया। मृत्यु के पश्चात शव जलाने की तैयारी कर रहा था। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंच कर शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पति को फिलहाल गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ की है जबकि मां फरार होने में सफल रही। परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी।

तिलकूट की सोंधी महक से गुलजार हुआ बाजार बाजार

नवादा : जिले में ठंड के आगमन के साथ तिलकूट का निर्माण आरंभ हो गया है । इसके साथ ही तिलकूट दुकानों पर ग्राहकों का आने का सिलसिला जारी है। हालत यह है कि इन दिनों बाजारों में सोंधी सोंधी तिल की महक से लोग सरोबोर हो रहे है। अगामी 14 जनवरी 2022 को मकर संक्राति पर्व मनाया जायेगा। फिलहाल 40 दिनों के बाद यह पर्व मनाया जायेगा। इसको लेकर बाजार में तिलकुट बनाने के लिए कई दुकानों पर कारीगर काम में लगे हुए हैं।

व्यवसाय से लगे दुकानदार तिल के सामाग्री के निर्माण में कमरतोड़ मेहनत कर रहे है। सुबह से देर रात तक तिलकुट निर्माण का काम जारी है। कारीगर दिन रात मेहनत कर तिलकूट व अन्य सामग्री का निर्माण कर ग्राहकों की मांग की पूर्ति करने में लगे हुए है। मकर संक्राति में तिल खाने को जहां धर्म से जोडा गया है,वही ठंड के मौसम में तिल व तिल निर्मित सामग्री लोगो के सेहत के लिए लाभदायक भी माना गया है। आये दिन तिलकुट दुकानों पर तिलकूट खरीदने के लिए ग्राहक भी पहुंचना शुरू कर दिया है।

राजगीर बोधगया राजमार्ग पर तिलकुट के कई दुकानें है। इसके अलावा नगर के पुरानी बाजार,स्टेशन रोड अंदर बाजार समेत विभिन्न प्रखंडों में मार्ग तिलकूट की दुकानें सज गयी है। यहां के उत्पादित तिलकूट आसपास के गांवां के अलावा दिल्ली, कोलकता आदि शहरों में भेजा जाता है। बाजार में तिलकूट कूटने का कार्य लघु उघोग के रूप में किया जा रहा है।

नगर में स्थित तिलकूट भंडार व्यवसायी निवासी सत्येन्द्र कुमार कहते है कि चीनी व तिल के दामों में पिछले साल के अपेक्षा इस वर्ष अधिक बढोतरी हुई है। इधर कारीगर की मजदूरी में भी दस प्रतिशत बढोतरी हो गयी है,। पिछले साल जो भाव से तिलकुट व अन्य तिल से निर्मित सामाग्री की बिक्री हुई थी,उसी दर में इस वर्ष तिलकूट व उसके निर्मित सामाग्री में कीमत में थोडी सी वृद्धिकर बिक्री की जा रही है।

जिसमें तिलकूट खास्ता 220 रूपये,मस्का 120 रूपये,खोवा निर्मित तिलकूट 280 रूपये किलों,गुड़ तिलकूट 240 रूपये किलों, तिल पापड़ी 240 रूपये,काजू निर्मित तिलकूट 240 रूपये की बिक्री दर से बिक्री की जा रही है। कोरोना काल के कारण फिलहाल तिलकुट की बिक्री कम हो रही है। वैसे जो भी ग्राहक दुकान पर पहुंच रहें है,उत्पादित सामागी्र से ग्राहक को संतुष्ट करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

छात्रों को ओमीकॉन वेरिएंट की बारे में दी गयी जानकारी

नवादा : जिले के राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज में शनिवार को छात्रों की सभा आयोजित किया गया। मौके पर बच्चों में सर्दी, जुकाम, निमोनिया, त्वचा संक्रमण आदि की जानकारी प्राप्त किया। इसके अलावा कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।

कहा गया कि आपलोग अपने घरों व आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। वही ओमीक्रॉन वेरिएंट के बारें में भी जानकारी दिया गया। मौके पर छात्रों को शपथ दिलाया गया वह अपने आसपास के लोगों व अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। मौके पर प्रभारी किरण कुमारी,विज्ञान शिक्षक पल्लवी लीशा,पूनम कुमारी,रूबी राज,शमशाद आलम समेत अन्य शिक्षकों ने छात्रों को प्रेरित किया।

किसानो को नहीं मिल पा रहा डीएपी खाद

नवादा : जिले के किसानों को म डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। शनिवार को किसान डीएपी खाद लेने के लिए हलकान होते रहें,वावजूद उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पाया। ऐसी स्थिति में यहां के किसान मजबूरन रबी फसल बोने के लिए एनपीके खाद का उपयोग कर रहें है।

हालत यह है कि डीएपी खाद की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के छोटे किसान तो बाजार से अधिक दाम पर एक दो बोरी एनपीके खाद लेकर खेती मे काम चला रहें है,पर ज्यादा भूमि में खेती करने वाले के साथ बडी चुनौती है।उन्हें कम से कम 15 से 20 बोरी खाद की जरूरत है। लेकिन किसानों को दुकान पर एक भी बोरा डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है।

किसान कृष्णा सिंह,कृष्णदेव प्रसाद सिंह,रविन्द्र सिंह,सिडडू कुमार,शुभम कुमार ने बताया हमलोग तकरीबन 10 एकड मेंं गेहूं चना का बुआई करते है,इसके लिए कम से कम 15 से 20 बोरा डीएपी खाद की आवश्यकता है। लेकिन खाद दुकान पर डीएपी खाद नहीं मिलने से रवी फसल बोने में काफी फजिहत हो रही है। किसानो ने डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग डीएम से किया है।

06 को फिर लगेगा रोजगार मेला

नवादा : 06.12.2021 को क्वीस्ट एलाइन्स ग्रूप के द्वारा निम्न कम्पनी के लिए ऑनलाईन कैम्पस प्लेसमेंट, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा परिसर (आई0टी0आई0) में आयोजन किया गया है, जिसमें दसवीं एवं बारहवीं के साथ आईटीआई पास उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता-10वीं पास/12वीं पास के साथ-साथ आईटीआई पास (केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए), उम्र-18 से 30 वर्ष, चयन ऑनलाईन, लिखित एवं साक्षात्कार के द्वारा होगा।

स्टाइपेंड- कुल 10,000/- (दस हजार) प्रति माह, (कम्पनी के नियमानुसार), कार्य अवधि-08 घंटे। नियोक्ता कम्पनी का नाम है :- वेस्टर्न रेफ्रिजरेन प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नं0-19/5, 21/1, भिल्लेज टम्ब, तूलका अम्बरजॉन, जिला-वासैड, गुजरात-396170 उपरोक्त चयन कम्पनी के सेवा शर्तों के अनुसार क्वीस्ट एलाइन्स ग्रूप के द्वारा किया जायेगा। क्वीस्ट एलाइन्स ग्रूप एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा के बीच करार के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा सेवा प्रदाता मात्र है। उपरोक्त प्लेसमेंट प्रक्रिया में योग्य अभ्यर्थी भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं।

पेंशन धारियों के जीवन प्रमाण पत्र के लिए डीएम ने निर्धारित किया प्रखंड वार तिथि

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से लाभान्वित लाभुकों का उम्र का भौतिक सत्यापन तथा शत-प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु प्रखंडवार शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है.

जो निम्नवत है :-

नवादा सदर दिनांक 14.12.2021 को, हिसुआ 15.12.2021, नारदीगंज 16.12.2021, नरहट 17.12.2021, मेसकौर 18.12.2021, कौआकोल 20.12.2021, पकरीबरावां 21.12.2021, काशीचक 22.12.2021, वारिसलीगंज 23.12.2021, रोह 24.12.2021, सिरदला 27.12.2021, रजौली 28.12.2021, गोविन्दपुर 29.12.2021 एवं अकबरपुर 30.12.2021 को शिविर का आयोजन होगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है कि शिविर में सभी पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाणीकरण एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशनधारी अपने उम्र का सत्यापन कराने हेतु आधार कार्ड/वोटर कार्ड एवं बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होंगे। कार्यपालक सहायक संबंधित पेंशनधारी से उक्त कागजात को प्राप्त कर उम्र संबंधी भौतिक सत्यापन करेंगे तथा फिंगर प्रिंट, एराइज स्कैनर एवं पूर्व में दिये गये निदेश के आलोक में अन्य माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अन्तर्गत लाभुकों के उम्र का भौतिक सत्यापन का कार्य मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अन्तर्गत कतिपय लोंगों द्वारा जाली जन्म प्रमाण-पत्र बनाकर एवं तत्पचात आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधारकर पेंशन के लिए आवेदन कर पेंशन का लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर रहे है। पेंशनधारी का आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड से उम्र का सत्यापन कर गलत तरीके से पेंशन प्राप्त कर रहे लाभुक का स्वीकृति रद्द करने एवं सूद सहित पेंशन राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी।

दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने हेतु शिविर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण का कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जायेगी। शिविर स्थल पर चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति उपर्युक्त संख्या में आवश्यकतानुसार असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य- चिकित्सा पदाधिकारी, नवादा द्वारा की जायेगी।

शिविर के अवसर पर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, यह सुनिश्चित करेंगे की दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम-2016 के तह्त परिभाषित सभी 21 प्रकार के दिव्यांगजनों के आकलन एवं प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रकार के चिकित्सकीय पुनर्वास संबंधी विशेषज्ञों की उपस्थिति अनिवार्य हो। शिविर की निर्धारित तिथि के पूर्व ही प्रखंडवार/पंचायतवार/योजनावार पेंशनधारियों की सूची ई-लाभार्थी पोर्टल से डाउनलोड कर पंचायत सचिव, टैक्स दरोगा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ताकि शिविर में इसी सूची के आधार पर लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जा सके।

उक्त कार्य हेतु काउन्टर की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है ताकि पेंशनधारियों को अपना जीवन प्रमाणीकरण कराने में सहूलियत हो सके। सिविल सर्जन, नवादा शिविर में वृद्ध एवं निःशक्त लोगों के लिए प्राथमिक चिकित्सा एवं दिव्यांगता प्रमाणीकरण का कार्य सुनिश्चित करेंगे।

फुटबॉल खिलाड़ियों को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा : जिले के रग्बी फुटबॉल चौंपियनशिप के खिलाड़ी को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा समाहरणालय परिसर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 6 जी सीनियर बिहार राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चौंपियनशिप का आयोजन 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक जहानाबाद में होने जा रहा है, जिसके लिए नवादा जिला में खिलाडि़यों का टीम बनाया गया है।

बालक बालिका टीम का नाम इस प्रकार है :-

बालक वर्ग में चंदन कुमार, सरवन कुमार, आशीष रंजन, गुलशन बाबू, देवराज सिन्हा, रवीश कुमार, विकास कुमार, कुंदन कुमार, सतीश कुमार, विक्रांत कुमार, सौरभ कुमार, रजनीश कुमार, टीम कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील कुमार। बालिका टीम में आरती कुमारी, दिव्या भारती, काजल कुमारी, कृपा कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, पूनम कुमारी, स्वीटी कुमारी, रचना कुमारी, टीम कोच जूही कुमारी हैं।

मॉडर्न इंगलि स्कूल के संस्थापक डॉ अनुज कुमार के द्वारा सभी खिलाडि़यों को जर्सी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, डीपीओ रग्बी संघ के अध्यक्ष जैकी हैदर, रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार, संतोष कुमार वर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलख देव प्रसाद, शिव कुमार, रामविलास, राष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्ति रंजन, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया पैक्स गोदाम व राइस मिल का निरीक्षण

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने शनिवार की दोपहर बाद नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पैक्स गोदाम व राइस मिल का निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी,सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती,जिला सहकारिता पदाधिकारी शहनवाज आलम शामिल रहें। इस दौरान डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों ने नारदीगंज पैक्स गोदाम,मसौढा़ पैक्स गोदाम में धान खरीद की स्थिति का निरीक्षण किया,इसके अलावा उसना राइस मिल, पसई का भी जायजा लिया। फिलहाल उसना राइस मिल्स,पसई का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

डीएम ने स्थिति का जायजा लेने के उपरांत कहा कि राइस मिल का निर्माण कार्य ससमय पूरा करा लें,ताकि पैक्सों से खरीद की गई धान को कुटाई कर यथाशीध्र चावल को खाद निगम को जमा किया जा सकें। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं किया जायेगा। उन्होंने पैक्स गोदामों को निरीक्षण के उपरांत धान खरीद से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

कहा गया कि धान की खरीद में तेजी आयें,सभी पैक्सों में धान की खरीद शुरू हो गयी है। सरकारी प्रावधानों के मुताबिक साधारण धान की कीमत प्रति क्वि्ांटल 1940 रूपये की दर से किसानों से खरीद करना है,वही ए ग्रेड धान की कीमत 1960 रूपये की दर से खरीद करना है। आगामी 15 फरवरी 2022 तक धान खरीद करने का तिथि निर्धारित किया गया है। इस अवधि में लक्ष्य के अनुरूप से पैक्स को धान खरीद करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने प्रखंड के विभिन्न स्थलों पर चल रहे कोविड-19 टीकाकरण स्थिति का अवलोकन किया। मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गौरव कुमार व ओमप्रकाश सिंह,पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार,पैक्स अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद मौजूद रहें।