मतगणना को ले डीएम ने जारी किया संयुक्तादेश
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतगणना की तिथि निर्धारित है। षष्ठम् चरण अन्तर्गत प्रखंड सिरदला एवं मेसकौर का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्ष डी.एस. सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
प्रखंड सिरदला एवं मेसकौर का मतगणना कार्य दिनांक 13.11.2021 एवं 14.11.2021 को निर्धारित है। छः पदों के लिए मतगणना कार्य के.एल.एस. कॉलेज, नवादा में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगा तथा परिणाम की घोषणा तक जारी रहेगा। मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु के.एल.एस. कॉलेज, नवादा में कुल 25 स्थानों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 में मतगणना की तिथि को सभी मतदान केन्द्र की वाह्य सुरक्षा हेतु चारों ओर पर्याप्त बैरिकेटिंग एवं ड्रॉप गेट बनाया गया है।
विधि व्यवस्था को संधारण करने हेतु उक्त स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस दंडाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के जवानों को आदेश दिया गया है कि दिनांक 13.11.2021 को 06ः00 बजे प्रातः अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर स्थान ग्रहण कर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 13.11.2021 से मतगणना समाप्ति तक उक्त पथ पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रखेंगे। यह प्रतिबंध मतगणना परिणाम की अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगा।
प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों के वाहन, पेट्रोलिंग वाहन एवं राजनीतिक दलों अथवा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के अनुमति प्राप्त वाहन इस निषेधाज्ञा से मुक्त रहेंगे। सभी प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा, सभी निर्वाची पदाधिकारी हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी इत्यादि के द्वारा मोबाइल फोन आवशयक कार्य हेतु ले जाने पर प्रतिबंध नहीं होगा।
मीडियाकर्मी को मतगणना कक्ष में मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही पत्रकारों/फोटोग्राफरों को भी मतगणना कक्ष के बाहर से ही फोटो लेने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे मतगणना केन्द्र के अन्दर मतगणना कर्मियों एवं अन्य पदाधिकारियों को प्रवेश करते समय उनका परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र की जॉच सम्यक रूपेण कर लेंगे। मतगणना केन्द्र के अन्दर खैनी, बीड़ी, सिगरेट, लाईटर, मोबाईल, सेलफोन, गुटखा, चाकू, छुरी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
मतगणना की तिथि 13.11.2021 को मतगणना केन्द्र के 200 मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं अंतिम परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक दण्ड प्रक्रिया की धारा-144 के निषेधाज्ञा की घोषणा अनुमंडल दंडाधिकारी, नवादा सदर द्वारा कर दी गयी है। मतगणना की तिथि 13.11.2021 को केएलएस कॉलेज नवादा में चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशाम दस्ता, दंगारोधी वाहन, पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था की गयी है।
मतगणना प्रक्रियाओं के दौरान मतगणना कार्य में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग, थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनिटाइजर, साबुन, पानी का उपयोग तथा सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जायेगा। मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं उनके सहायता हेतु मो0 शहनवाज, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा रहेंगे।
मतगणना की तिथि 13.11.2021 तथा 14.11.2021 को अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा विधि-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखेंगे। विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, नवादा वैभव चौधरी एवं मुकेश कुमार साहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिरदला एवं मेसकौर रहेंगे।
परीक्षा को ले जारी हुआ संयुक्तादेश
नवादा : डी.एल.एड. (फेस-टु-फेस) पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष के वाह्य विषयों की परीक्षा वर्ष 2021 एवं प्रशिक्षण सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष की वाह्य विषयों की परीक्षा, 2021 कदाचार एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
डी.एल.एड. (फेस-टु-फेस) पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष के वाह्य विषयों की परीक्षा वर्ष 2021 दिनांक 15.11.2021, 16.11.2021, 17.11.2021, 18.11.2021, 20.11.2021 एवं 22.11.2021 को तीन परीक्षा केन्द्रों (गॉधी इंटर विद्यालय नवादा, कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा) पर दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रशिक्षण सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष की वाह्य विषयों की परीक्षा, 2021 दिनांक 24.11.2021, 25.11.2021 एवं 27.11.2021 को दो पालियों में एक परीक्षा केन्द्र (प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा) में सम्पन्न होगी।
परीक्षा कदाचार एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दल-सह-उड़नदस्ता दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बल एवं स्टैटिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
गश्ती दल-सह-उड़नदस्ता दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बल एवं स्टैटिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र, नवादा को निदेश दिया गया है कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर महिला पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। दिव्यांगजनों को श्रुतिलेख एवं अन्य सुविधा दिये जाने हेतु पत्रांक टी.टी.प्रे. 619 दिनांक 22.10.2021 द्वारा आवशयक निदेश दिया गया है जिसका अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सीटिंग प्लान का निधारण सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा केन्द्र के बाहर निरोधात्मक सूचना लगाना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई भी परीक्षार्थी नकल करने वाले उपकरणों के साथ अंदर प्रवेश न करे एवं परीक्षार्थियों द्वारा लाये गये मोबाईल को अलग से सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करेंगे। बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के प्रावधानों के तहत् कदाचार में पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जायेगा तथा दो हजार रूपये तक जुर्माना अथवा छः माह की कैद की सजा अथवा दोनों दण्ड भी मिल सकता है, इसकी समय-समय पर घोषणा करते रहना है।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवशयक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया गया है। कोविड-19 के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा परीक्षा संचालन हेतु समय-समय पर निर्गत दिशा निदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की जांच कर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश करने देंगे।
परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा चीट-पूर्जा या आपत्ति जनक सामग्री लेकर प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में विधि-व्यवस्था संधारित करने एवं शाति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी, नवादा सदर द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा की घोषणा की जायेगी।
अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवदा सदर सभी परीक्षा केन्द्रों का गहण निरीक्षण करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा में संलग्न सभी पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर पूरी तत्परता से कर्त्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त, नवादा एवं अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु0), नवादा रहेंगे।
हार्वेस्टर मशीन से धान कटाई के बाद फसल अवशेष को जलाएं नहीं :- विकास आयुक्त
नवादा : यशपाल मीणा कार्यालय प्रकोष्ठ में विकास आयुक्त बिहार के द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सम्मिलित हुए। विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि हार्वेस्टर मशीन से धान कटाई के बाद फसल अवशेष को कुछ किसान जला देते हैं ,जो वायुमंडल और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत ही हानिकारक है।
पराली के जलाने से कार्बन डाइऑक्साइड कार्बन मोनो ऑक्साइड आदि विषैली गैस निकलती है, जो हमारे स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित करती है। पराली को जलाने से मिट्टी में पाए जाने वाले लाभदायक जीवाणु भी नष्ट हो जाते हैं, इससे पैदावार घट जाती है। सचिव, कृषि विभाग के द्वारा बताया गया कि इसके लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता आंदोलन चलाया जाए ,जिसमें सभी विभागों को सम्मिलित किया जाना है।
इसके लिए जीविका, एएनएम ,आशा, सेविका सहायिका विकास मित्र आदि को जागरूक करते हुए स्थानीय किसानों को भी जागरूक किया जाए। इससे चारा की समस्या का भी समाधान होगा ।भेड़ बकरी चराने वालों को उसके चारा के लिए आमंत्रित किया जाए, जिससे कि किसानों का खेत साफ रहेगा और तुरंत रबी की बुवाई हो सकेगा।
धान के अवशेष का चारा में काफी महत्व है ,इसके अलावा बायो खाद बनाने में भी यह अत्यंत उपयोगी है जिससे किसानों का उत्पादन और पैदावार दोनों बढ़ जाता है। जिला कृषि अधिकारी के द्वारा भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए विशेष चौपाल लगाकर किसान सलाहकार और किसान समन्वयक के माध्यम से स्थानीय किसानों को जागरूक करे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में कहीं भी पराली जलाने की घटना नहीं होनी चाहिए ,इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्य में लगाए हैं और पराली जलाने पर अभिलंब रोकथाम लगाना सुनिश्चित करें।
नगर भवन में उत्पाद के कानूनों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में नगर भवन में उत्पाद के कानूनों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के सभी चौकीदार, दफादार और सभी थाना अध्यक्ष के साथ वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने सभी चौकीदारों से बारी-बारी से शराबबंदी के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और कहा कि दिन-रात भ्रमण कर शराब बनाने ,भंडारण और सेवन करने वालों पर पैनी नजर रखें। यदि थानेदार नहीं सुनता है तो सीधे पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी को सूचित कर सकते हैं ।अवैध धंधा करने वालों की जानकारी अवश्य दें और अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी के साथ करें। बालू ,शराब और भूमि विवाद के संबंध में जानकारी रखें। सभी थाना से बारी-बारी से सभी चौकीदारों को शराबबंदी में किए गए कार्य में फीडबैक प्राप्त किया,।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध कार्य नहीं चलेगा। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि पड़ोसी राज्य की चौकीदार से भी संवाद स्थापित करें, सूचना प्राप्त करें और उसको भी अपने वरीय अधिकारी के पास पहुंच जाएं । बॉर्डर एरिया पर पैनी नजर बनाए रखना है। उन्होंने शराब में पकड़े गए लोगों की बेल पर बाहर आने, अभी क्या करते हैं। दारु भट्टी ध्वस्त हुआ कि नहीं और लोकल दारू कहां कहां बनाया जाता है इसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। भूमि विवाद की बैठक में थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों को नहीं भेजना है। भूमि विवाद में अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
नगर भवन में जागरूकता कार्यक्रम में डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक ,मोहम्मद मुस्तकीन विशेष कार्य पदाधिकारी, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ,सभी एसडीपीओ, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में (अवेयरनेस) जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नवादा : नगर भवन में राजेश नारायण सेवक पांडे जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में (अवेयरनेस) जागरूकता कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। उन्होंने सबसे पहले सुंदर कार्यक्रम संचालन के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का संदेश है कि शराब का सेवन से शरीर तथा आत्मा दोनों का नाश होती । शरीर के नाश होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां घेर लेती है और आत्मा के नाश होने से परलोक चला जाता है । उन्होंने कहा कि हमारे अभिभावक कहा करते थे कि शराब नहीं पियोगे तो कई बीमारियों से बच जाओगे।
बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है ,उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि शराबबंदी कानून को लागू करने में क्या करना है,और क्या नहीं करना है, इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि न्याय करे,तो न्याय दिखना भी चाहिए। दोषी को निश्चित रूप से दंड मिलना चाहिए, लेकिन निर्दोष को बचाना भी है। लोकतंत्र में सबसे बड़ा आम जनता है, पुलिस प्रशासनिक, अधिकारी न्यायिक अधिकारी हो सभी का दायित्व बनता है कि आम जनता के बेहतर करने के लिए कार्य करें। थाना के पास ही सबसे पहले शिकायत का मैटर जाता है।
थाना प्रभारी अपना रोल को समझें सही ढंग से अपने रोल को अदा करें। चौकीदार, हवलदार पुलिस, निरीक्षक पुलिस उप निरीक्षक ,एसडीपीओ सभी अपने अपने क्षेत्राधिकार को ठीक से समझें और उसको अमल करें। आपस में संवाद स्थापित जरूर करें। 22 थाने के थानाध्यक्ष एवं जिले के सभी चौकीदार, दफादार हवलदार आदि नगर भवन में उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि गलती नहीं करें जिससे कि कुपरिणाम तथा खामियाजा आपको भुगतना पड़े। आम जनता को जागरूक करें ,कानून के बारे में समझाएं।
कानून से ऊपर कोई नहीं है, केवल और केवल कानून का पालन करना है। इसके लिए कानून को जानना जरूरी है, कानून को जानिए तथा उसका अनुपालन करना, आप का पुनीत कर्तव्य है। अपराध किया है तो दंड उसे अवश्य मिलना चाहिए। कानून का पालन करने पर दोषी अवश्य दंडित होगा, और निर्दोष नहीं फंसेगे। कार्य के संबंध में बारीकी से समझें और उस को अमल में लाएं ।जो जांच में देखते हैं उसे लिखिए तथा उसको केस डायरी में उल्लेख अवश्य कीजिए तथा महत्वपूर्ण विषयों का उल्लेख किया जाए।
उन्होंने कहा कि हम लोग के ऊपर समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है ,इसी भावना के साथ कार्य भी करें। इसके पूर्व अनिल कुमार राम डालसा के सचिव और उत्पाद के विशेष न्यायाधीश समीर कुमार झा ने भी शराबबंदी के कानूनों के संबंध में सभी धाराओं को विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम में यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी, डी एस सावलाराम पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
शेखपुरा के पांच वर्षीय आयुष को लगातार आठवीं बार ब्लड डोनेट कर हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा ने बचाया
नवादा : शेखपुरा जिले के पांच वर्षीय आयुष पाल को नवादा के रक्तवीरों द्वारा लगातार आठवीं बार ब्लड डोनेट कर उनके जीवन को बचाने का कार्य किया गया। शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अन्तर्गत दरियाचक ग्राम निवासी रंजीत पाल के पांच वर्षीय पुत्र आयुष पाल बचपन से ही थैलीसीमिया नामक गंभीर बीमारी का शिकार है जिसमें डॉक्टरों के मुताबिक शरीर में एक बार रक्त के 20- 25 दिन के अंतराल पर दुसरे ब्लड की जरूरत होती है। और ऐसा न होने पर बच्चा बुखार सहित कई आंतरिक रोगों का शिकार होने लगता है।
लेकिन, जैसे ही दुबारा ब्लड चढाया जाता है बच्चे को नए जीवन के रूप में उसके चेहरे पर मुस्कान आती है। आयुष के पिता रंजीत ने बताया कि इस बार भी शेखपुरा के ब्लड बैंकों में ब्लड उपलब्ध नहीं होने के कारण मुझे अपने पुत्र के जीवन बचाने के लिए नवादा जिले की याद आई। रंजीत बताते है जब लॉकडाउन जैसे विकट परिस्थिति में सब जगहों से हार गया तब उस स्थिति में मेरे आयुष को हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा द्वारा ब्लड डोनेट कर एक नई जीवन देने का कार्य किया गया है।
अबतक आठवीं बार ब्लड की व्यवस्था कर नवादा के रक्तवीरों ने दिया है सहयोग :-
इस अवसर पर हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा के संस्थापक सह सचिव सौरभ कुमार भीम ने बताया कि लॉकडाउन जैसे गंभीर समय में शेखपुरा जिले से फोन पर रंजीत पाल से संपर्क हुआ और उन्होने अपने पांच वर्षीय बेटे के गंभीर बीमारी के बारे में बताया। मेरे टीम द्वारा त्वरित ब्लड की व्यवस्था कर उनके बच्चे को ब्लड डोनेट किया गया। इस बार आठवीं बार उनके पुत्र आयुष को ग्रुप के संस्थापक सदस्य व सबसे तेज युवा रक्तवीर अंकित आर्या द्वारा साथ चलकर नवादा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में नन्हें आयुष को ब्लड डोनेट किया।
मौके पर आयुष के पिता के आंखों में खुशी के आंसु छलक आए। उन्होने हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा का आभार जताया। सौरभ कुमार भीम बताते है लॉकडाउन जैसे भीषण परिस्थिति में हेल्पर्स ग्रुप द्वारा बिना दिखावे एवं प्रचार प्रसार से दुर रहकर वास्तविक रूप से कई लोगों को ब्लड देकर बचाने का पुनित कार्य किया है। जहां लोग डर के मारे घर से नहीं निकलते थे, ग्रुप से जुड़े युवा रक्तवीरों ने जिले के साथ साथ जिले एवं बिहार से बाहर जाकर भी ब्लड डोनेट करने का कार्य किया है।
छठ बाद आरएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया “घाट सफाई अभियान”
नवादा : छठ पर्व के पहले तो पूरा समाज घाट के साथ साथ आसपास के मोहल्लों, टोलों समेत क्षेत्रों में सफाई के लिए तत्पर दिखता है। लेकिन पर्व बीत जाने पर सफाई के प्रति फिर समाज बेपरवाह हो जाता है। यह बातें अहले सुबह नवादा के मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर घाट परिसर में सफाई के लिए एकत्रित हुए स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नालंदा विभाग के सह विभाग कार्यवाह प्रदीप कुमार द्वारा कही गई।
सह विभाग कार्यवाह प्रदीप कुमार ने इस बार छठ महापर्व के अवसर पर समाज के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन एवं सेवा शिविर लगाने वालों का विशेष आभार जताते हुए कहा कि शिविर लगाने वालों के पहल का असर दिख रहा है और यही कारण है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष घाट परिसर में अपेक्षाकृत कुड़े-कचरे में कम होने से गंदगी में काफी कमी आई है। प्रदीप कुमार ने कहा कि संघ सफाई को लेकर हर बार आम जनों के साथ-साथ समाज के बुद्धिजीवीयों से यह आग्रह करता रहा है और उसका असर इस बार दिखा। उन्होने कहा कि सफाई किसी एक के चाहने से नहीं वरन पुरे समाज के सहयोग से ही संभव हो सकेगा।
ठेला-खोमचों वाले से थर्मोकोल का प्रयोग न करने की अपील :-
इस अवसर पर उपस्थित नवादा नगर कार्यवाह श्याम कुमार साव ने स्वयंसेवकों के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि संघ समाज में स्वच्छता पर बल देते हुए ठेला वालों एवं खोमचें वालों से यह अपील करती है प्रकृति एवं धरती की शुद्धता के लिए थर्मोकोल से बने गिलास एवं प्लेटों के बजाय कागजों के निर्मित इको फ्रेंडली प्लेटों एवं गिलासों का प्रयोग करें। साथ ही समाज के हर शिक्षित एवं बुद्धिजीवी वर्ग इसके लिए अपने स्तर से पहल करें। नगर कार्यवाह ने अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास ही स्वच्छता को अपना अंग बनाकर वातावरण को काफी हद कर साफ-सुथरा रखा जा सकेगा।
श्याम कुमार साव ने कहा कि लगातार छठे वर्ष संघ के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके निमित्त नगर अवस्थित प्रमुख छठ घाटों की महापर्व के बितने के उपरांत भी साफ-सफाई की जाती है जिसमें स्वयंसेवकों के साथ साथ बड़ी संख्या में समाज का सहयोग प्राप्त होता है। नगर कार्यवाह ने बताया कि स्वच्छता का महत्व जितना पर्व के पहले है, उतना ही उस पर्व के बाद भी। यही संदेश के साथ समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा लगातार नवादा के विभिन्न छठ घाटों का छठ महापर्व के बाद “घाट सफाई अभियान” चलाता आ रहा है।
शनिवार को गढ पर स्थित सूर्य मंदिर की होगी सफाई :-
नवादा नगर कार्यवाह श्याम कुमार साव ने बताया कि शुक्रवार की तरह ही शनिवार को पुनः दुसरे दिन भी नवादा के गढपर मोहल्ला स्थित सुर्यमंदिर घाट पर सफाई अभियान चलाया जायेगा। बताते चलें कि छठ महापर्व के पारण के बाद शुक्रवार की तड़केे सुबह साढ़े छः बजे संघ के स्वयंसेवकों ने नगर शाखा के सभी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण मिर्जापुर (मीरापुर) स्थित छठ घाट पर रखा।
जिसके स्वयंसेवकों ने पर्व के बाद फैले गंदगी को साफ करने के आसपास के लोगों से झाड़ु, कुड़ा उठाने के लिए बोरा व कड़ाही आदि की व्यवस्था की। इस घाट सफाई अभियान के अंतर्गत क्या प्रचारक, क्या स्वयंसेवक। स्वयंसेवकों द्वारा दो घंटे तक लगातार चलाए गए स्वच्छता अभियान में आधे से अधिक परिसर को साफ-सुथरा कर एकत्रित कुड़े को बोरा के माध्यम से मंदिर परिसर के बाहर लगे कुड़ादानी में फेंका।
सफाई अभियान में जिला सह सेवा प्रमुख दयानंद गुप्ता, जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण मुरारी शास्त्री, जिला कुंटुब प्रबोधन प्रमुख उमाशंकर प्रसाद, नगर सामाजिक सद्भाव प्रमुख मुरारी प्रसाद, नगर कुटुंब प्रबोधन प्रमुख अनुप प्रसाद, हिन्दु जागरण मंच के जिला महामंत्री संतोष कुमार मोदी, छत्रपति शिवाजी संयुक्त प्रौढ़ शाखा के शाखा कार्यवाह ओमप्रकाश लाल, स्वयंसेवक मनोज भदानी, धनंजय कुमार सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे।
विद्युत स्पर्शाघात से बच्चा समेत दो की मौत
नवादा : जिले के काशीचक व सिरदला प्रखंड क्षेत्र में विद्युत स्पर्शाघात से बच्चा समेत दो की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।काशीचक प्रखंड क्षेत्र के महरथ गांव के बधार में घास काटने गये 65 वर्षीय बटोरन सिंह की मौत जमीन पर गिरे विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने पीङित परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद बाजार में पप्पू कुमार 06 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार की मौत घर के बाहर बरामदे में खेलने के क्रम में नीचे गिरे विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विद्युत स्पर्शाघात से बच्चा समेत दो की मौत
नवादा : जिले के काशीचक व सिरदला प्रखंड क्षेत्र में विद्युत स्पर्शाघात से बच्चा समेत दो की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। काशीचक प्रखंड क्षेत्र के महरथ गांव के बधार में घास काटने गये 65 वर्षीय बटोरन सिंह की मौत जमीन पर गिरे विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने पीङित परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद बाजार में पप्पू कुमार 06 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार की मौत घर के बाहर बरामदे में खेलने के क्रम में नीचे गिरे विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जिप अध्यक्ष को करना पड़ा हार का सामना, राजद समर्थित सिंकी ने मारी बाजी
नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी जिला परिषद भाग संख्या सात का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया। यहां से जिप अध्यक्ष पिंकी भारती को शिकस्त मिली है। इस सीट से राजद समर्थित सिंकी ने बाजी मारी है। कुल 12 प्रत्याशियों में विजयी सिंकी कुमारी को 9924, दूसरे नम्बर पर रही पिंकी भारती को 5306 मतों से संतोष करना पड़ा। लम्बे समय तक सिरदला प्रखंड प्रमुख, जिप अध्यक्ष के साथ जद यू राज्य सचिव पद पर रही पिंकी का हारना शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है। वैसे पिंकी की हार के कई मायने निकाले जा रहे हैं । रजौली विधानसभा का नेतृत्व राजद के हाथ में है । वैसे में राजद समर्थित प्रत्याशी के जीत से राजद और मजबूत हुआ है । जद यू के लिए यह शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है ।
मेसकौर से सुरेन्द्र राजवंशी उर्फ सरोज ने चखा जीत का स्वाद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड जिला परिषद भाग संख्या छह का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस सीट से पूर्व जिप सदस्य प्रेमा चौधरी के निर्वाचन क्षेत्र बदलने से बाद सुरेन्द्र राजवंशी उर्फ सरोज ने जीत का स्वाद चखा है। उन्हें जद यू का समर्थन प्राप्त था।
सुरेन्द्र राजवंशी उर्फ सरोज को 9238 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी गणेश रविदास को 7517 मतों से संतोष करना पड़ा । सुरेन्द्र पहली बार निर्वाचित हुए हैं । उनकी जीत से जद यू खेमे में खुशी देखी जा रही है ।