Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

पूनम शर्मा को फर्टिलाइजर बोर्ड निदेशक बनने पर रजौली भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

नवादा : जिले के रजौली मण्डल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन ने भाजपा परिवार के तरफ से जिले की भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड बोर्ड की निदेशक बनने पर बधाई दी। मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार ने उन्हें इस पद के लिए नामित किया है।

भारत सरकार के सचिव रंजीत कुमार ने आदेश निर्गत किया है ।इसके साथ ही चार और लोगों को भी नामित किया गया है।सभी निदेशकों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। डॉ पूनम शर्मा वर्त्तमान में बिहार प्रदेश भाजपा में प्रदेश संगठन मंत्री पद पर कार्यरत हैं।इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष रह चुकी है।

वर्त्तमान में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की सदस्य हैं। डॉ पूनम शर्मा बहुत ही सौम्य,कर्तव्यनिष्ठ, पार्टी एवं संगठन के प्रति सदैव समर्पित रहती है।डॉ पूनम शर्मा को मनोनीत किये जाने पर रजौली भाजपा परिवार के सदस्यों में संजय कुमार अधिवक्ता,रंजन कुमार बब्लू,नवीन कुमार,पवन कुमार,रामरतन यादव,दीवान जी,संतोष वर्मा, मनोज कुमार, इंदु देवी,रेखा देवी,नीरज कुमार मंटु,रंजेश कुमार,दीपक कुमार समेत सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।

आठ लीटर शराब के साथ मां-बेटा समेत चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने डेरमा गांव में छापामारी कर आठ लीटर शराब के मां-बेक समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब बनाने के लिये मिश्रित 45 लीटर घोल बरामद किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि डेरमा गांव में जनार्दन मांझी के घर अबैध शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज अख्तर व राजू के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें शराब निर्माण के लिये फुलाये जा रहे 45 लीटर मिश्रित घोल के साथ 08 लीटर शराब बरामद किया गया।

इस क्रम में मां बिन्दा देवी पुत्र अजय कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही घर के अंदर शराब पी रहे आनन्दी प्रसाद पिता सियाशरण गांव बालमपुर व विद्या चौहान पिता रामचन्द्र प्रसाद गांव महतपुर को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चुनाव जीतने के लिए संभावित प्रत्याशी लगे मतदाताओं कोलुभाने

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड में आठवें चरण में पंचायत चुनाव होना है। इस प्रखंड में अगामी 24 नवम्बर 2021 को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यों कहा जाय र पंचायत चुनाव में 12 दिन शेष रहा है। लोक आस्था का छठपर्व गुरूवार को संपन्न हुआ। शुक्रवार से विभिन्न पदों के उम्मीदवार लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी में जुट गये। पर्व की समाप्ति के बाद उम्मीदवार का प्रचार अभियान तेज हो गया। घर घर जाकर मतदाताओं को लुभाने में लग गये हैं । विभिन्न पदों पर निवर्तमान व सभांवित प्रत्याशी खासकर अनुसूचित टोले के गरीब मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए नये नये हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है।

लोगों की मानें तो दिवाली व छठपर्व के बहाने गरीब मतदाताओं को नोट के बदले मत को खरीदने में लगे रहे। वैसे चुनाव को किसी हाल में जीतने के लिए संभावित प्रत्याशी रूपये व शराब पीलाने में चुनावी डंका बजते ही लग गये है। जबकि बिहार में शराब पूर्ण बंदी है,वावजूद मतदाताओं को शराब पीलाकर अपने पक्ष में बहकाने में लगे हुए हैं। प्रखंड में 2 जिला र्पाद,11 मुखिया, 11 सरपंच,15 पंचायत समिति के अलावा ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य के पद पर चुनाव होना है। सभी पदों पर 1156 संभावित प्रत्याशी अपने भाग्य आजमाने में लगे हुए है। कमोवेश सभी प्रत्याशी शराब व रूपये की बदौलत मतदाताओं को गोलबंद करने में लग गये हैं।

इधर प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि बिहार में शराब बंदी है,वावजूद पंचायत चुनाव को ले शराब की तस्करी काफी बढ़ गई। पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है। कहा जाता है निवर्तमान कई मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के जुगत में है। पांच र्वष तक सरकार द्वारा चलाये गये जनकल्याणकारी योजनाओं में काफी लूट खसोट किया है। नलजल योजना,मनरेगा योजना उनके लिए कामधेनु साबित हुआ।

आज भी मनरेगा योजना के तहत कई योंजना कागज के पन्नों पर सिमट कर रह गया है,तो दूसरी ओर नलजल योजना का लाभ सभी वार्ड के मतदाताओं को नहीं मिल पाया है। कई वार्ड में आधे अधूरा रह गया है,पानी के अभाव में गा्रमीण प्यासे रह गये हैं। इसके अलावा अन्य योंजना भी उनके लिए दुधारू रही है। शिकायत के बाद अधिकारी मौनीबाबा बने हैं।

वैसे निवर्तमान मुखिया हर हालत में पंचायत के प्रधान बनने के लिए जीत हासिल हो,उसके लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहें है। इघर,सभी पदों के संभावित प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने में मतदाताओं के पीछे धनराशी खर्च कर मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे है। चुनावी समर में उनके समर्थक नैया को पार लगाने में लगे हुए हैं ।

05 लीटर शराब के साथ धंधेबाज महिला गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पडरिया मुसहरी में पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने संजीवन मांझी के घर में 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया।

मौके पर पुलिस ने उसकी पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया। आरोपी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।