डीएम ने देर शाम लाइनपार मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट का किया औचक निरीक्षण
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने देर शाम लाइनपार मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट का औचक निरीक्षण किया ।वहां उपस्थित सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी आदि को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया । सभी छठ घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर संभावित भीड़ को नियंत्रण करने के लिए छठ व्रतियों को आने-जाने में सुविधा प्रदान करने के लिए कई स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है, जिसके आगे किसी प्रकार का वाहन का प्रवेश नहीं होगा। छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने और डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। सभी छठ घाटों पर सादे लिबास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी माॅडल छट घाटों पर कोरोना जांच एवं टीकाकरण सुविधा प्रदान की गई है। मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।
सभी छठ घाटों पर दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी गश्ती दल एवं क्यूक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है ।सभी 14 प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रखंड का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले की सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा प्रदान करने के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
छठ पूजा के नाम पर मुखिया ने कराया बाल बालाओं का डांस
नवादा : छठ पूजा के दौरान जहां तन के साथ मन की शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाता है वहीं जिले के एक नवनिर्वाचित मुखिया ने मर्यादा को तोड़ डाली। पंचायत चुनाव में जीतने के बाद मुखिया बने एक व्यक्ति ने छठ पूजा के नाम पर जीत की खुशी का पार्टी दे डाली। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम में बार बालाओं को डिस्को डांस का रातभर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन इसकी भनक पुलिस तक नहीं पहुंची और सुबह होते ही वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
मामला जिले के पकरी बरांवा प्रखंड से जुड़ा है। प्रखंड के पंचायत कोनंदपुर में रंजीत कुमार सिन्हा उर्फ गोल्डन नए नए मुखिया बने हैं। मुखिया बनने और छठ पूजा की खुशी में बीती रात एक पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी में ऑर्केष्ट्रा और साथ में लेडिज डांसर की भी व्यवस्था की गई। एक तरफ गांव में छठ व्रती खरना पूजा में व्यस्त थे वहीं दूसरी तरफ मुखिया की पार्टी में सारी हदें टूट रही थी। पूरी रात आर्केष्ट्रा के कलाकार नाचते रहे, डीजे साउंड बजता रहा, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस इस घटना से अनजान बनी है जबकि नए मुखिया के द्वारा प्रोग्राम का एलान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ था। फिर भी पुलिस की कानों तक नहीं पहुंची। डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामले की जांच करते हैं सही पाने पर किसी भी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी आदेश की धज्जियां उड़ाएंगे उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिले के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भास्कर को दिया गया अर्ध्य
नवादा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार की शाम ढलते ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों का हुजूम घरों से निकलकर विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच गया। छठ व्रतियों ने स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ्य दिया और अपने परिवार के सलामती की दुआ मांगी जिले के आलाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इन्तेजाम किया। सभी घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती किया गया था। चौंक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात दिखे।
छठ व्रतियों की सुविधा का रखा गया ख्याल :- जिले के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ व्रतियों के सहूलियत के लिए प्रशासन के द्वारा छठ घाट के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गयी थी। नवादा सूर्य मंदिर परिसर में बने छठ घाट पर कोविड जांच की व्यवस्था की गई। इस दौरान सभी छठ वर्ती सिर पर दउरा लेकर छठ घाट पहुंचे।
एसपी ने खुद लिया जायजा :- पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने सभी छठ घाटों का सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वयं पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। छठ पूजा में घाट पर आए हुए छठ व्रतियों को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया है।
डीएम यशपाल मीणा ने दिया अर्ध्य :-डीएम यशपाल मीणा ने नगर के मिर्जापुर सूर्य मंदिर खुरी नदी घाट पर छठ व्रतियों के अर्ध्य दिया। उन्होंने आस्था को लेकर कई छठ व्रतियों के आगे कलश में दूध से अर्ध्य दिया। इस दरम्यान समाजसेवियों ने सहूलियत के लिए पूरा-पूरा सहयोग किया। कई समाजसेवियों द्वारा जल सेवा, चाय सेवा, पूछताछ काउंटर एवं स्वास्थ्य सेवा तथा फल वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया सूर्य को जल अर्पित:- छठ की विशेषता यह रही कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ घाटों पर पहुंच भगवान भास्कर के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जल अर्पित कर एकता की मिसाल पेश की ।
भाजपा नेत्री डा पूनम शर्मा बनी राष्ट्रीय उर्वरक बोर्ड की निदेशक
नवादा : जिले की भाजपा नेत्री डा पूनम शर्मा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड बोर्ड की निदेशक बनायी गयी है। रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार ने उन्हें इस पद के लिए नामित किया है। इस बावत भारत सरकार के सचिव रंजीत कुमार ने आदेश निर्गत किया है।इसके साथ ही चार और लोगों को नामित किया गया है। सभी का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।
डा पूनम फिलहाल बिहार प्रदेश भाजपा में संगठन मंत्री पद पर कार्य कर रही है। इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष रह चुकी है। फिलहाल जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की सदस्य हैं। वे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल की भरोसेमंद मानी जाती है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह से उनके रिश्ते काफी मधुर है।
उनके मनोनीत किये जाने पर जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, विनय कुमार, राजेन्द्र सिंह ,संजय कुमार अधिवक्ता, शांडिल्य उर्फ गगन, सुधीर सिंह समेत सैकडों भाजपा नेताओं ने बधाई दी है ।
इस बावत डा पूनम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस भरोसे व उद्देश्य के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी है उसका निष्ठा व पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का हरसंभव प्रयास करूंगी ।