Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 दिसम्बर : नवादा की मुख्य खबरें

डीएम ने स्कूली बच्चों से जाना विद्यालय का हाल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय हाजीपुर के कुछ बच्चे घर जा रहे थे। जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने रोककर स्कूल के पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने बच्चों से पूछा विद्यालय में कितने शिक्षक हैं, शिक्षक कितने बजे आते हैं, कितने बजे छूट्टी होती है, कौन शिक्षक कौन सा विषय पढ़ाते हैं, आदि की जानकारी सुमित कुमार नाम के बच्चे से प्राप्त किया।

जिलाधिकारी आज एक अनुभवी शिक्षक की भूमिका में नजर आये। उन्होंने वर्ग 04 में अध्ययनरत सुमित कुमार नामक बच्चे से 09 और 13 का पहाड़ा पूछा जो राजधानी एक्सप्रेस की तरह बिल्कुल सही-सही बता दिया। जिसपर जिलाधिकारी बहुत खुश हुए और पुरस्कार स्वरूप पेन, बिस्किट आदि दिया । उन्होंने बच्चे से परिवार के संबंध में कुशल क्षेम पूछा। सुमित के पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और बेहतर बनने के लिए उसे शाबाशी दिया । उन्होंने कहा कि जितना पढ़ोगे, उतना ही आगे बढ़ोगे।

उन्होंने हाजीपुर पैक्स गोदाम के पास एक बच्ची से 19 का पहाड़ा पूछा जो बिल्कुल सही-सही बता दी। उसे भी पेन और विस्किट आदि दिया। कुछ और बच्चों से पहाड़ा और उल्टी गिनती भी पूछा जिसे बच्चे ने बताया। सभी बच्चों को बिस्किट आदि खाने के लिए दिया। सुमित कुमार के पढ़ाई से खुश होकर एक लूसेंट की किताब देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बच्चे के माता-पिता का नाम पूछा और व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सुमित ने बताया कि पिता का नाम धर्मराज कुमार और टाइल्स लगाने का काम करते हैं। जिलाधिकारी ने बच्चे को कहा कि तूम हमारे कार्यालय में आओ, तुम्हें आवश्यक किताबें देंगे।

नगर थाने में घटनाओं की दर्ज नहीं होती प्राथमिकी

नवादा : नगर थाना की पुलिस इन दिनों अपराध में कमी करने को लेकर कुछ नए तरह का हथकंडा अपना रही है। जिससे पीड़ित परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर थाना क्षेत्र में में एक माह के दौरान 20 से अधिक ऐसी घटनाएं हैं, जिसका एफ आई आर तक दर्ज नहीं किया गया है। मामले को दर्ज कराने के लिए पीड़ित नगर थाने का चक्कर लगा कर परेशान हैं।

एक सप्ताह पूर्व कन्हाई स्कूल के समीप चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना का अंजाम दिया था, जिसमें नगदी समेत लगभग ₹10 लाख की संपत्ति चुरा ली थी। सबसे आश्चर्य की बात है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी एफ आई आर करना तो दूर पीड़ित के घटनास्थल तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है । पीड़ित उत्तम कुमार साहू ने बताया कि थाने में लगातार फोन करने के बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिलता है। सिर्फ आजकल आजकल कह कर टहलाया जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

नगर थाना की कमान सब इंस्पेक्टर नरोत्तम कुमार के ऊपर पिछले 8 महीनों से दी गई है। गौरतलब है कि नगर थाने का प्रभारी किसी इंस्पेक्टर को बनाया जाना है। बुधौल और गोंदापुर में शराब मामले में नगर थाना से हटाए गए टीएन तिवारी के बाद नरोत्तम कुमार को प्रभारी बनाया गया जो अब तक बरकरार है। बताया जाता है कि पीड़ित द्वारा मामले को दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन देना होता है, जिसमें घटना की हकीकत दर्ज होती है।

जिसे नगर थाने में एफ आई आर के बदले सनहा दर्ज करने के लिए दबाव बनाया जाता है। विभागीय लोगों की मानें तो पुलिस अपने थाने में महीने मे कम मामले दर्ज हो, ऐसा प्रतीत करते हुए कई मामलों की एफ आई आर तक दर्ज नहीं करते हैं, ताकि कॉलर टाइट कर यह कह सकें कि हमारे कार्यकाल में सबसे कम अपराध हुआ है। अब ऐसे में पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाना कहां तक संभव है।

उत्पाद एसपी ने समेकित जांच चौकी का किया औचक निरीक्षण

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर उग्रवाद प्रभावित रजौली चितर कोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसपी अनिल कुमार आजाद ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पाद अधिकारियों को झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार और एसआई राजेश कुमार सिन्हा मौजूद रहे। उत्पाद एसपी अनिल कुमार आजाद ने रजिस्टर के बारे में जाना तत्पश्चात जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरा के लिए बनाए गए कमरे में पहुंचकर फुटेज को देखा।

वाहनों की जांच करने वाले कर्मियों से जरूरी पूछताछ किया। उत्पाद एसपी ने शराब पर अंकुश लगाने को ले उत्पाद विभाग के कर्मचारियों से गहन पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया और जांच में लगे अधिकारियों को कहा कि जल्द गाड़ी की जांच कर छोड़ा करें ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।
उत्पाद एसपी ने होटलों पर लगे वाहनों की जांच करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जाम की स्थिति यहां उत्पन्न किसी भी कीमत पर ना हो इसके लिए आप लगातार सभी वाहनों को जाकर बारीकी से जल्दी-जल्दी जांच करवा कर छोड़ने का प्रयास करें ताकि झारखंड से आने वाले यात्रियों की परेशानी ना हो। उनकी भी परेशानी को देखा जाए और शराब भी किसी कीमत पर आपके बॉर्डर से पार ना हो इसका भी ध्यान आप लोग रखें अगर यहां से शराब पार होती है तो आप लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

जिप प्रत्याशी ने विरोधियों पर लगाया मारपीट का आरोप, गिरफ्तारी की मांग को ले किया सड़क जाम

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलवा मोड़ पर हिसुआ पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 82 को घंटो जाम कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त से ही मेरे विपक्षी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जित्तू के द्वारा लगातार हमारे समर्थक पर हमला किया जा रहा है। इस मामले में हम ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को थाना में आवेदन देकर 32 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। अंत में आकर सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद विपक्ष में रहे जितेंद्र कुमार सिंह व उनके सहयोगी के द्वारा भेलवा के कई ग्रामीणों के साथ मारपीट किया था।

गुरुवार को बलियारी गांव के सरगुन सिंह हमारे समर्थक बधाई देने के लिए हम से मिलने आ रहे थे। इसी दौरान बगोदर पेट्रोल पंप के पास उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। इसी के आक्रोश में सड़क जाम किए हैं। चुन्नू सिंह ने बताया कि प्रतिपक्ष के लोगों द्वारा मेरे एवं मेरे समर्थकों के ऊपर हमला किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा हमारे लोगों के ऊपर हमला किया जा रहा है।

बता दें कि 2 दिन पूर्व भी जिला परिषद रंजीत कुमार चुन्नू सहित पांच लोगों के विरुद्ध हिसुआ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। रंजीत कुमार चुन्नू के द्वारा लगाया गया आरोप पर जितेंद्र कुमार सिंह से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद बताया। बता दें कि पंचायती राज चुनाव में हार और जीत का खेला के बाद हिसुआ का माहौल दहशत में बनाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस के द्वारा लगातार मामला को शांत कराया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी कानून का उल्लंघन करेंगे उन लोगों के विरोध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला काशीचक बना जिले का पहला प्रखंड

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के 7 पंचायतों की 30 गांव के 48053 लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए हैं। जबकि दुसरा डोज कुल आबादी का 33588 लोगों ने ले ली है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए काशीचक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कही।उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी, अंचलाधिकारी संजय कुमार, प्रभारी डॉ. अभिषेक राज, जीविका बीपीएम मनीषा भारती, सहित ए एन एम,आशा कार्यकर्ता,ड्रेसर,सभी हेल्थ वर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस व्यवस्था से लोग प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा काशीचक प्रखंड जिला में वैक्सीनेशन के मामले में पहले स्थान पर है। इसके पूर्व सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मौके पर डैम अमित कुमार, मनीषा भारती, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनील कुमार,केयर इंडिया से पंकज कुमार, डॉ आर के सिंह, डॉ जिवेश कुमार,पुरूषोतम कुमार ,सोनु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष कुमार नागमणि कुमार ,प्रियंका कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

महिलाओं को दिया जा रहा पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड अन्तर्गत पुंथर पंचायत की छोटा सा गांव करमा, जहां विद्यार्थियों एवं बेरोजगारों को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि इंजीनियर उमेश विश्वकर्मा के द्वारा एक पायलट की तैयारी एवं बेरोजगारों को रोजगार ट्रस्ट के माध्यम से दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य होनहार विद्यार्थियों को पायलट प्रशिक्षण दिया जाना और रोजगार के लिए बेरोजगारों को भी इस शिवनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। नागेंद्र दास जी ने बताया कि अभी प्रशिक्षु के लिए 2 सीटर पैराग्लाइडिंग है कुछ दिन बाद 3 सीटर वाला पैराग्लाइडिंग 12 और इस केंद्र में आएगा। जिससे प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

पैराग्लाइडिंग की विशेषता :-

पैराग्लाइडिंग का पायलट कुलदीप तार ने बताया कि क्षेत्र में विद्यार्थियों को पायलट की आगे पढ़ाई के लिए विशेष तौर पर गाइडलाइन दिया जाएगा और साथ ही साथ टूरिज्म को बढ़ावा इस ग्रामीण क्षेत्र में मिलेगा। पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग पैराग्लाइडर का मनोरंजक और प्रतिस्पर्धी साहसिक खेल है। हल्के, फ्री-फ्लाइंग, फुट-लॉन्च ग्लाइडर एयरक्राफ्ट जिसमें कोई कठोर प्राथमिक संरचना नहीं है।

पायलट एक हार्नेस में बैठता है या एक कपड़े के पंख के नीचे निलंबित कोकून जैसे ‘स्पीड बैग’ में लेट जाता है। पंख का आकार निलंबन रेखाओं द्वारा बनाए रखा जाता है, पंख के सामने हवा में प्रवेश करने वाले हवा का दबाव, और हवा के वायुगतिकीय बल बाहर की तरफ बहते हैं। लेक सिल्स सेंट मोरित्ज़ पर प्रशिक्षक के साथ पैराग्लाइडिंग (लगभग 3000 मीटर) इंजन का उपयोग न करने के बावजूद, पैराग्लाइडर उड़ानें कई घंटों तक चल सकती हैं और कई सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं।

एक से दो घंटे की उड़ानें और कुछ दसियों किलोमीटर की दूरी तय करना अधिक आदर्श है। लिफ्ट के स्रोतों के कुशल दोहन से पायलट ऊंचाई हासिल कर सकता है। अक्सर कुछ हजार मीटर की ऊंचाई तक चढ़ता है। की खासियत एरोप्लेन की तरह टेक ओवर और लैंडिंग होता है 50 मीटर जमीन पर भी इसकी लैंडिंग होता है। गृहिणी महिलाओं को भी मिला प्रशिक्षण:- सोनी कुमारी ने बताया कि मैं एक गृहिणी महिला हूं।

खुली आकाश में उड़ने का अनुभव बहुत ही रोमांचक रहा। संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह का अनुभव मेरी जिंदगी में पहली बार मिला। रेखा कुमारी दिल्ली की रहने वाली ने बताया कि इस तरह आकाश में उड़ना गृहिणी महिलाओं के आकाश में उड़ना बेहद ही रोमांचक रहा । मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले राजेश कुमार, विकास कुमार ,प्रियंका कुमारी, राजू कुमार मुकेश कुमार अजय कुमार, समीर राज ,आर्यन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अपर समाहर्ता ने धान अधिप्राप्ति को ले जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया दिशा निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डिफाॅल्टर पैक्सों का चयन, नगर निकाय के अन्तर्गत आने वाले पैक्सों का चयन, धान उठाव एवं अन्य विषयों पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह ने धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें योजना का लाभ सुलभ कराएं ताकि वे सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि इस साल धान की फसल बेहतर हुई है, सरकार के निर्धारित दर एवं मात्रा के अनुसार अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करें साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का निबंधन करने का निर्देश दिया गया।

जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021-22 अन्तर्गत कुल समितियों की संख्या 201, विभाग द्वारा निबंधन हेतु निर्धारित लक्ष्य-24975 है, निबंधित किसानों की संख्या 24126 है। अधिप्राप्ति हेतु चयनित समितियों की संख्या 169, समितियों में उपलब्ध गोदामों की धान भंडारण क्षमता 36100 एमटी है जिसमें सरकारी 32800 एमटी एवं निजी 3300 एमटी, बईंग मषीन की उपलब्धता 175,

नमी मापक यंत्र की उपलब्धता 167, जिला का कुल अनुमानित धान का उत्पादन 405698 एमटी, विभाग द्वारा अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य 160000 एमटी (39.43 प्रतिशत), अधिप्राप्ति हेतु समितियों को निर्धारित कुल लक्ष्य 160000 एमटी (पैक्स 35 प्रतिशत, व्यापार मंडल 4.43 प्रतिशत), कैष क्रेडिट उपलब्ध करायी गई समितियों की संख्या 169,

अधिप्राप्ति में सक्रिय समितियों की संख्या 137, अधिप्राप्ति में संलग्न किसानों की संख्या 230, अधिप्राप्ति धान की कुल मात्रा 1730.9 एमटी, निबंधित राईस मिलों की संख्या 04 उसना एवं 16 अरवा, सत्यापित राईस मिलों की संख्या 06 है। बैठक में सहकारिता के नोडल पदाधिकारी राजबर्द्धन, जिला सहकारिता पदाधिकारी नवादा मो0 शहनवाज एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने सरकार के योजनाओं को ससमय लागू करने का दिया कई निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने वारिसलीगंज, पकरीबरावां, कौआकोल आदि प्रखंडों का क्षेत्र निरीक्षण किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं को ससमय लागू करने के लिए कई निर्देश दिया । वारिसलीगंज प्रखंड के अन्तर्गत झौर ग्राम में सर्वाेत्तम एग्रो फूड राईस मिल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने धान क्रय करने से लेकर चावल निकलने तक सभी प्रौसेस को अन्दर जाकर व्यवस्थापक से जानकारी प्राप्त किया।

उन्होंने धान के बजन और रसीद के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया । सर्वोत्तम राईस मिल में अरवा और उसना दोनों तरह के चावल का निर्माण हो रहा था। जिला सहकारिता पदाधिकारी शहनबाज से पैक्स में धान के क्रय से मिलिंग के बारे में कई आवश्यक निर्देश दिया। झौर ग्राम में ही एग्रो इंडस्ट्री चावल मिल का निर्माण किया जा रहा है। जिसका जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों से धान क्रय करने के उपरांत प्राप्ति रसीद तत्काल देना सुनिश्चित करें।

उन्होंने मिल के आवश्यक कागजात और रसीद का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी काटा के पास जाकर बारीकी से निरीक्षण किया । सर्वोत्तम मिल के पास दो धान का गोदाम भी था। उन्होंने धान के बजन और रख-रखाव एवं चावल निकालने की प्रक्रिया, धान की नमी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।
पकरीबरावां प्रखंड के अन्तर्गत धेवधा पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया।

अभी तक यहां पर एकमात्र किसान से 50 क्विंटल धान का क्रय किया गया था जो गोदाम में रखा हुआ था। किसानों से धान प्राप्ति के उपरांत गोदाम से धान को राईस मिल तक पहुंचाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया आॅन लाईन हो गयी है, इससे किसानों को काफी सुविधा मिल रही है। किसान को अपने धान बेचने के बाद राशि के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा उनके खाते में दो से तीन दिन के अंदर राशि चली जायेगी।

उन्होंने पैक्स गोदाम के मालिक को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों को टहलाना और राशि देने में बिलंब करने पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। उन्होंने स्थानीय किसानों से धान बिक्री के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया और अपील किया कि अपने धान को पैक्स के माध्यम से ही बेचें और सरकार के द्वारा निर्धारित दर प्राप्त करें। सरकार के द्वारा साधारण धान का मूल्य 1940 रूपये प्रति क्विंटल एवं एग्रेड धान का मूल्य 1960 रूपया प्रति क्विंटल निर्धारित है।

धेवधा पैक्स के बजन मशीन का जाॅच किया और निर्देश दिया कि सही बजन से ही किसानों का धान क्रय करना सुनिश्चित करें। कौआकोल प्रखंड में निर्माणाधीन माॅ जगदम्बा राईस मिल का निरीक्षण किया। व्यवस्थापक के द्वारा बताया गया कि एक माह के अन्दर इस मिल को चालू कर दिया जायेगा। इसमें उसना और अरवा दोनों तरह के चावल का निर्माण होगा। व्यवस्थापक ने बताया कि राईस मिल के निर्माण के लिए सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध करायी जा रही है।

निरीक्षण के समय मो0 मुस्तकीम ओएसडी, राजवर्द्धन नोडल पदाधिकारी सहकारिता, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0 शहनबाज डीसीओ, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे। वारिसलीगंज प्रखंड के हाजीपुर पैक्स का अवलोकन के लिए पहुंचे लेकिन पैैक्स गोदाम बंद पाया गया। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वारिसलीगंज को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

दिवंगत अधिवक्ता को शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता किशोरी शरण सिहं की मृत्यु उपरांत शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके द्वारा संघ के प्रति किये गये कार्यां को याद किया गया। वे पीछले 51 साल से न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े रहे। अपर लोक अभियांजक एवं विशेष लोक अभियोजक पद पर भी रह चुके थे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्तागण ने संयुक्त शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा। इसके पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके सम्मान में अपने को अदालती कार्य से अलग रखा।

वहीं नव गठित  एडवोकेट एसोसिएशन सदर अनुमंडल के महासचिव निरंजन कुमार सिहं के नेतृत्व मे भी शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी आयोजित शोक सभा में उनके द्वारा संघ के प्रति किये गये कार्याें को याद किया गया तथा एक अनुभवी व्यक्ति से सदा के लिये बिछड़ने की बात कही।

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 18 शिक्षक हुए बर्खास्त, वेतन वापसी करने का आदेश, 300 शिक्षक हैं निगरानी के रडार पर

नवादा : फर्जी व लापरवाह शिक्षकों पर अब सख्त कार्रवाई होने लगी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी शिक्षक हों या ड्यूटी के प्रति लापरवाह किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने निगरानी जांच में फर्जी पाए गए 18 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कर बर्खास्त करने का आदेश नियोजन इकाई को दिया है। फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध नारदीगंज , मेसकौर , सीतामढ़ी , गोविंदपुर थाने में 20 नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

4 शिक्षक सस्पेंड:-

स्थापना डीपीओ दिलीप कुमार सिंह ने 4 प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन रखा है।  निलंबित होने वालों में हिसुआ प्रखंड के उत्क्रमित नई स्कूल एकनार के प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटेलाल कुमार , उत्क्रमित उच्च वि . चैनपुरा नरहट के बालमुकुंद पांडेय , सिरदला प्रखंड के विद्यालय कोलडीहा के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार प्रताप ,सिरदला प्रखंड के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीता कुमारी है।

300 शिक्षकों पर गिर सकती  है गाज:-

यह बात भी सामने आई है कि निगरानी जांच में 18 शिक्षकों के फर्जी तरीके से नियुक्ति के बाद अब जिले के 300 शिक्षक भी इस लिस्ट में शामिल है। जिन पर विभाग कार्रवाई कर सकती है। वहीं जिस तरह से शिक्षा विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की जा रही है, उसके बाद यहां के टीचरों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ वार्षिक निकष 2022 में सम्मलित होने वाले छात्र छात्राओं के पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन डाटा में लापरवाही बरतने का आरोप है।

पिंकी कुमारी, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, वीरेंद्र कु वर्मा, पंकज कुमार, रंजीत राजवंशी, सुंदर कुमार, कमलेश कुमार, यमुना शर्मा, उत्क्रमित मध्य वि . पसई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामे, उत्क्रमित मध्य वि . मसौढ़ा ,उत्क्रमित मध्य वि . वस्तीविगहा, उत्क्रमित मध्य वि . हंडिया ,उत्क्रमित मध्य वि . धनियावां ,उत्क्रमित मध्य वि . हरनारायणपुर, उत्क्रमित मध्य वि . पकरिया ,उत्क्रमित मध्य वि . डोभावर ,4 शिक्षक  रानी कुमारी •, विकास कुमार ,निलेश कुमार, उत्क्रमित मध्य वि . पथरा उत्क्रमित मध्य वि . रजौध, मध्य विसापुर, भरत सिंह भारती मध्य वि . हथमरवा पुष्पा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रिंकू कुमारी, मृत्युंजय कुमार, उत्क्रमित मध्य वि . डेलुआ, राजीव कुमार शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदसेना उत्क्रमित मध्य वि . पटनदेई आदि शामिल है।

77 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने काजीकटाय नदी के पास छापामारी कर 77 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दो धंधेबाजों द्वारा जंगलों से शराब की खेप लेकर काजीकटाय की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में सअनि कृष्णा यादवके नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। इस क्रम में नदी पार करने के क्रम में दोनों को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। कुल 77 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के गागन बुजर्ग गांव के वालेश्वर राजवंशी के पुत्र धर्मवीर राजवंशी व चमोथा गांव के मो शर्फुद्दीन के पुत्र मो निसार के रूप में की गयी है । दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बदलते मौसम में बच्चों का रखें विशेष ध्यान

नवादा : दिसंबर महीने की बढ़ती ठंड जब दिन का तापमान भी सामान्य से कम रह रहा है, हमें सेहत के प्रति अधिक सतर्क होने का इशारा दे रही है। ऐसे में जिन परिवार में छोटे बच्चे या नवजात शिशु हैं वहां परिजनों को उनके ऊपर खास ध्यान देने की जरूरत है। फिलहाल कोरोना के नए लहर ओमिक्रोन के आने की वजह से उन्हें ठंड के साथ साथ कोरोना संक्रमित होने से भी बचना आवश्यक है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता हो जाती है कम :-

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश कुमार बताते हैं ठंड बढ्ने से आए मौसम में बदलाव के कारण बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इस वजह से वह बीमारी की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाने से अगर तापमान कम हुआ तो सर्दी बुखार की चपेट में आ जाते हैं या कोरोना संक्रमित भी हो सकते हैं, इसलिए बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

कपड़े हों गर्म, सूखे और साफ, सर्दी बुखार को न करें नजरंदाज :-

मौसम में सर्दी बढ़ गयी है इसलिए बेहतर यही रहेगा कि हमेशा गर्म और साफ कपड़े बच्चे को पहना कर रखें। तथा रात को भी गर्म कपड़े पहना कर सुलाने की कोशिश करें। कपड़े को गिला नहीं होने दें। अगर कपड़ा गीला हो जाए तो उसे तत्काल बदल दें। ऐसा करने से बच्चे बीमारी की चपेट में आने से बच जायेंगे। गीला कपड़ा पहने रहने से बच्चे सर्दी, खांसी, जुकाम या फिर अन्य कोई दूसरी बीमारी की चपेट में आ सकतें हैं। यदि सामान्य से अधिक और लंबे समय तक(3 दिन से अधिक) बुखार हो तो कोरोना जांच अवश्य कराएं।

खान-पान का रखें ख्याल :-

बच्चों के भोजन का सही तरीके से ध्यान रख कर उसे कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं। इस मौसम में बच्चे को बासी या फिर ठंडा खाना नहीं दें। उसे हमेशा ताजी और गर्म खाना ही दें। इस बात का ध्यान रखें कि आइसक्रीम और अन्य ठंडी चीजों का सेवन बच्चे नहीं करे। इससे एलर्जी की समस्या बढ़ती है। साथ ही पानी को भी उबालकर पिलाएं।

घरेलू उपायों से बेहतर चिकित्सक से करें संपर्क :-

डॉ. कुमार ने बताया कोरोना काल है , इसलिए फिलहाल बच्चों के बीमार पड़ने पर घरेलू उपायों को आजमाने से बेहतर विकल्प यह है की यदि बच्चे में किसी भी तरह की असमान्य लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सकों से जाँच करानी चाहिए। ताकि समय पर सही बीमारी की जानकारी मिल सके और बीमारी के हावी होने के पूर्व समुचित इलाज हो सके। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। साफ-सफाई हमें मौसमी बीमारियों व अन्य कई तरह की संक्रमित बीमारी से बचाव करता है। स्वस्थ शरीर के निर्माण में भी काफी सहयोग करता है।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल :-

कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए ना सिर्फ आपका सुरक्षा नियमों के अनुपालन की जरूरत है बल्कि बच्चों को भी शारीरिक दूरी बनाए रखने, बाहर निकलने पर मास्क प्रयोग करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकने जैसे सभी नियमों के पालन की आवश्यकता समान रूप से है।