अनुमंडल में नहाय खाय को लेकर गंगा घाटों पर भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
बाढ़ : अनुमंडल में नहाय खाय के साथ श्रीसूर्योपासन का चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया है।अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।श्रीसूर्योपासना के महापर्व छठव्रत पर नहाय – खाय को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सुविख्यात उमानाथ, अलखनाथ, बनर्सिघट, बाल शनिमंदिर घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, गौरीशंकर सहित अन्य गंगाघाटों पर उमड़ पड़ी।अनुमंडल मुख्यालय के सभी गंगाघाटों पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और नहाय-खाय के लिये गंगाजल लेकर घर की ओर रवाना हुये।
श्रद्धालुओं ने बताया कि परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिये हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं अनुमंडल के उत्तरायण भागीरथी के तट पर सुदूर गांवों से काफी संख्या में श्रध्दालु छठ व्रत करने आते हैं।यहां गंगा घाटों पर पूजन सामग्री की भी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
पोस्ट ऑफिस गंगा घाट पर खराब व्यवस्था रहने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है हालांकि नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर घाटों की मरम्मत करने का काम चल रहा है।दुःखद है कि अनुमंडल के सुविख्यात उमानाथ मंदिर गंगा घाट के मुख्य सीढ़ी घाट पर इस बार श्रध्दालु अर्घ्य देने से वंचित रह जायेगें, क्योंकि उमानाथ मंदिर गंगा घाट का मुख्य सीढ़ी निर्माणाधीन है और इसी घाट पर दर्जनों लोगों को गंगा नदी में डूबने से हुई असामयिक मौत के कारण उमानाथ मंदिर के मुख्य सीढ़ी घाट को चहारदिवारी देकर बंद कर दिया गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट