06 लीटर महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने 06 लीटर महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अहले सुबह गोविन्दपुर चौक के पास महिला के हाथ में बङा थैला देख शक पैदा हुआ। संदेह के आधार पर महिला पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी के में 06 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान गोविन्दपुर डीह के पिंकी कुमारी के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
06 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार, आठ शराबी गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 06 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा जबकि आठ शराबी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि साहेबगंज में महिला कारी देवी व उसकी पुत्री सुषमा देवी शराब की बिक्री गांव के पास कर रही है। सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज अख्तर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस को आते देख मां-बेटी फरार होने में सफल रही। इस क्रम में शराब पी रहे रजौली प्रखंड क्षेत्र के गागन खुर्द गांव के वीर राजवंशी, साहेबगंज के भोंदू राजवंशी व राजेन्द्र रजबार के साथ अकबरपुर हाट के प्रकाश चौधरी को हिरासत में ले लिया गया। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की।
दूसरी ओर चेताबिगहा गांव में अखिलेश यादव के घर की गयी छापामारी में शराब पी रहे बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के डोभरा पर के सौखी चौधरी, मस्तानगंज के मिथलेश कुमार व बङी दरगाह के मो असलम को गिरफ्तार कर लिया । इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा । चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दुधैली गांव के पास वाहन जांच के क्रम में शराब के नशे में धुत नालन्दा जिला परबलपुर के सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिया निर्देश
नवादा : नवादा विधायक विभा देवी ने अपने काफिले के साथ लगभग चौदह छठ घाटों का निरीक्षण कर वहां के साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तालाब में स्वच्छ पानी की व्यवस्था छठव्रतियों के आवागमन के मुख्य मार्ग आदि का जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह से मेरे निर्देश पर सामाजिक संस्था श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारी सभी छठ घाटों की सफाई करवा रहे हैं।
दो दर्जन से अधिक मजदूर , ट्रेक्टर और जेसीबी के माध्यम से लगातार सफाई कार्य चल रहा है। उन्होंने घाटों का निरीक्षण कर बताया कि ट्रस्ट के द्वारा जारी सफाई अभियान सफलता पूर्वक जारी है । अगले तीन दिन तक ट्रस्ट के सफाई कर्मी इसी कार्य में लगे रहेंगे।
शोभ पर , मिर्जापुर सूर्य मंदिर , मस्तानगंज , खेमचन्द बिगहा , गढ़ पर , मोती बिगहा , मंगर बिगहा , बुधौल , जंगल बेलदारी , लक्ष्मीपुर , अयोध्या धाम आदि सूर्य घाटों का दौरा कर उन्होंने सफाई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त किया । कुछ कार्य छूट जाने पर उन्होंने शीघ्र सफाई का निर्देश ट्रस्ट के अधिकारीयों को दिया। उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई का जिम्मा नगर परिषद की है किन्तु विभाग की निष्क्रियता को देखते हुए हमने सफाई की जिम्मेदारी ली।
9 नवम्बर से रात दिन सफाई अभियान चलाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि नगर के मुख्य मार्गों पर झाड़ू के साथ-साथ पानी का छिड़काव तथा चूना और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कर स्वच्छता के सभी मानदंडों को पूरा किया जायगा । साथ ही मुख्य घाटों पर सेवा शिविर लगाकर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जायगी।
निरीक्षण काफिले में राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव समेत ट्रस्ट के अधिकारी नरेश चन्द्र शर्मा , अनिल प्रसाद सिंह , तौकीर शहंशाह , दिनेश कुमार अकेला , शशि भूषण शर्मा , संजय मारुती ,राकेश सिन्हा ,शम्भु विश्वकर्मा , प्रवीण कुमार ,अमित सरकार , लालकेश्वर राय , सुरेन्द्र यादव , प्रिंस तमन्ना , विक्रम यादव , गांधी यादव , शेर अली खान, आदि मौजूद थे ।
अबैध शराब के विरुद्ध चलायें विशेष अभियान:- अपर समाहर्ता
नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मद्य निषेध, अवैध खनन, ईंट भट्ठा के संचालन आदि के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बालू का खनन, भंडारण और परिवहन में जारी किए गए चालान का सही ढंग से अवलोकन और जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गलत चालान को पकड़ने के लिए जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा कई निर्देश दिया गया। गलत चालान पाए जाने पर गाड़ी जप्त करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
अवैध खनन, परिवहन और भंडारण अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 तक 405 जगह पर छापामारी, 116 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, 82 लोगों की गिरफ्तारी, बालू से लदे 282 गाडि़यां जप्त और पत्थर 109 गाडि़यों को जप्त किया गया है। कुल जप्त वाहनों की संख्या 391 है। जप्त बालू 137674 सीएफटी एवं पत्थर 73503 सीएफटी जप्त किया गया है। अपर समाहर्ता ने कहा कि ईट भट्ठा संचालन के पूर्व सरकारी रॉयल्टी को जमा कराना सुनिश्चित करें। बिना रॉयल्टी जमा किए हुए कोई भट्ठा का संचालन जिला में नहीं होगा।
जिले में कुल 245 ईट भट्ठा का संचालन किया जाता है। अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण और शराब के कारोबारियों पर की स्थलों पर लगातार औचक छापामारी करना सुनिश्चित करें। अंचल अधिकारी रजौली को निर्देश दिए कि लोमस ऋषि के पहाड़ से किसी प्रकार का गिट्टी का खनन नहीं होना चाहिए।
मद्य निषेध के संबंध में अपर समाहर्ता ने कहा कि अवैध चुलाई और अवैध शराब का सेवन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ऐसे चिन्हित स्थानों को औचक छापामारी करें। सभी चौकीदारों को सूचना संग्रह करने में लगाएं।
अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर एक सौ से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराब भट्ठी किसी भी सूरत में नहीं चलनी चाहिए। घर में चुलाई शराब को बंद करने के लिए हर संभव कदम उठाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
वर्चुअल मीटिंग में सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, पुलिस उपाधीक्षक नवादा सदर, पकरीबरामा रजौली, डीपीआरओ नवादा, उत्पाद अधीक्षक नवादा के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
मुखिया- पैक्स अध्यक्ष समेत सात के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई, संख्या बढकर पहुंची 92
नवादा : बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है।
नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। विदित हो कि पूर्व में जिले भर के 85 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है एवं 07 अन्य अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है :-
(1) सतीश सिंह, पिता-कामता सिंह, ग्राम-खनवां, थाना-नरहट, जिला-नवादा
(2) तनवीर आलम उर्फ गुड्डू एहतेशाम, पिता-मो0 कैसर हसन, साकिन$थाना-नरहट, जिला-नवादा
(3) चिकु सिंह उर्फ सौरभ सिंह, पिता-आदित्य सिंह, साकिन$थाना-नरहट, जिला-नवादा
(4) सुमन सिंह, पिता-आदित्य सिंह, साकिन$थाना-नरहट, जिला-नवादा,
(5) संजय यादव, पिता-स्व0 कालेश्वर यादव, साकिन-बिसिआईत, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा,
(6) कन्हैया कुमार बादल उर्फ संजीत सॉगा, पिता-भरत प्रसाद, साकिन-बैजनाथपुर, थाना-सीतामढ़ी, जिला-नवादा,
(7) दीपू कुमार, पिता-मुन्द्रिका यादव, साकिन-राजोविगहा, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा।
अब तक कुल 92 अपराधकर्मियों पर सी.सी.ए. की कार्रवाई की जा चुकी है। इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।
मेसकौर मतगणना की तैयारी को ले डीएम ने जारी किया दिशा-निर्देश
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतगणना की तिथि निर्धारित है। चतुर्थ चरण अन्तर्गत प्रखंड मेसकौर का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा यशपाल मीणा द्वारा विभिन्न आदेश दिये गए हैं।
प्रखंड मेसकौर का मतगणना दिनांक 13.11.2021 एवं 14.11.2021 को के0एल0एस0 कॉलेज नवादा में सम्पन्न होगी। मतगणना का कार्य प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगा जो निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी की देख-रेख में निर्दिष्ट टेबुलों पर होगा। सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/प्राधिकृत पदाधिकारी/मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना कर्मी को पूर्णतः स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना कार्य कराने का आदेश दिया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश दिया गया है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि कार्मिक कोषांग की ओर से एक फैसिलेशन सेंटर की स्थापना करेंगे जिसमें दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इनका दायित्व है कि आवंटित प्रखंड में मतगणना पर्यवेक्षकों/सहायकों की उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा अनुपस्थित कर्मी के स्थान पर सुरक्षित मतगणना पर्यवेक्षकों/सहायकों को रिप्लेसमेंट करेंगे। ये मतगणना कर्मी को टेवलवार सामग्रियां उपलब्ध करायेंगे। अल्पाहार/भोजन की व्यवस्था एवं मजदूरों की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
पास वितरण हेतु संबंधित निर्वाची पदाधिकारी/जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी (मीडिया कर्मियों के लिए) एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी मतगणना हॉल में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने की व्यवस्था करेंगे। वेवकास्टिंग के लिए निर्वाची पदाधिकारी/जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (एन.आई.सी.) नवादा/जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नवादा को आदेश दिया गया है। वीडियोग्राफी की व्यवस्था निर्वाची पदाधिकारी करायेंगे। बज्रगृह में सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल पदाधिकारी बज्रगृह/संबंधित बज्रगृह पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी, वीडियोग्राफी कोषांग संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
मीडिया सेंटर की पूर्ण व्यवस्था हेतु प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग/निर्वाची पदाधिकारी/संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा के नेतृत्व में बज्रगृह में एक मीडिया सेंटर की स्थापना की जायेगी एवं मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मीडिया कर्मियों को सुविधा उपलब्ध करायेंगे। कोई भी मीडियाकर्मी मोबाइल फोन आदि लेकर मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे।
विद्युत संबंधी व्यवस्था हेतु जिला पंचायती राज को निर्देश दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/संबंधित पदाधिकारी/कर्मी निर्देशानुसार सिलिंग कार्य को पूर्ण करेंगे। मतगणना के दिन शांतिपूर्वक मतगणना हेतु मतगणना केन्द्र पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
मतगणना की तिथि को अनुमंडल दण्डाधिकारी, नवादा सदर मतगणना केन्द्र में धारा 144 लागू करेंगे। मतगणना हॉल में कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर इंटरनेट कनेक्षन के साथ व्यवस्था हेतु निर्वाची पदाधिकारी/जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, नवादा तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। (आर0ओ0 टेबल) निर्वाची पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी को उनके संबंधित कार्यां के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। पंचायत चुनाव 2021 के अवसर पर मतगणना कार्य हेतु नवादा जिला के प्रखंड मेसकौर के लिए प्रेक्षक के सहयोग हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए सभी आवश्यक सुविधा दी जाएगी-डीएम
नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा देर शाम हिसुआ प्रखंड अंतर्गत तिलैया सूर्य मंदिर छठ घाट का औचक निरीक्षण किया। वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूर्य मंदिर छठ घाटों कि पूर्ण सफाई करना सुनिश्चित करें। सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। छठ घाट पर प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
छठ व्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल आदि सभी छठ घाटों पर सुलभ कराने का निर्देश दिया । जिस घाट पर अधिक पानी की मात्रा हो वहां पर बांस से वेरीकटिंग करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने जिले वासियों से एक बार पुनः अपील किए हैं कि छठ घाट पर जाने के पूर्व टीकाकरण अवश्य लगवा ले, छठ व्रतियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए छठ घाटों पर भी टीकाकरण की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए छठ घाट पर जाने के पहले मास्क पहन ले, छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें एवं अपने हाथों की सफाई भी करते रहें। सभी सूर्य मंदिर के छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं परिजनों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जहां से लाउडस्पीकर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जाएगी। निरीक्षण के समय उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ, अंचल अधिकारी हिसुआ के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
मद्य निषेध जागरूकता को ले प्रचार वाहन किया रवाना
नवादा : यशपाल मीणा जिला अधिकारी के निर्देश के आलोक में सूचना भवन परिसर से मद्य निषेध को पूर्ण रोकथाम करने के लिए के संबंध में स्थानीय लोगों को पूर्ण जानकारी देने के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांव में पूर्ण शराब बंदी के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा।
महादलित टोले और चिन्हित स्थलों पर विशेष रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराब निर्माण, भंडारण और सेवन करने वाले पकड़े जाते हैं तो 5 लाख का जुर्माना एवं 2 साल कारावास की सजा होगी। सभी गाडि़यों पर हैंडबॉल, पंपलेट आदि भी लोगों को वितरण किया गया है। प्रचार रथ के माध्यम से सभी जिले वासियों को शराबबंदी के कानूनों को जानकारी और उसके अनुपालन के लिए ऑडियो और वीडियो के माध्यम से भी अवगत कराया जा रहा है।
इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में शहीद भगत चौक, प्रजातंत्र चौक और रजौली बस स्टैंड में लोड स्पीकर के माध्यम से लगातार शराबबंदी के नियम और छठ व्रतियों के लिए सभी छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था की गई है, कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण की महता पर भी विशेष प्रकाश डाला जा रहा है।