Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

01 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा कोविड केयर सेंटर, रामपट्टी का किया निरीक्षण

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा कोविड केयर सेंटर, रामपट्टी का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मकसद कोविड केयर सेंटर, मधुबनी के अंतर्गत नव निर्मित आरटीपीसीआर लैब की तैयारियों का जायजा लेना था। जिलाधिकारी ने बताया कि डीसीएचसी, रामपट्टी ने कोरोना काल में जिले के लोगों के इलाज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिला प्रशासन, मधुबनी जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है, और एक विकसित आरटीपीसीआर लैब का निर्माण भविष्य के कोरोना के खतरे को देखते हुए बहुप्रतीक्षित कदम है। इस लैब के तैयार हो जाने से अब कोविड के मरीजों के सैंपल की जांच अन्य अस्पतालों से करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे जहां सरकार के राजस्व की बचत होगी, वहीं समय भी बचेगा। जिससे लोगों में कोरोना की समय से जांच कर उन्हें इलाज मुहैया करवाने विशेष मदद मिलेगी।

बताते चलें कि इस लैब में आरटीपीसीआर मशीन, आरएनए एक्सट्रैक्टर, बायो सेफ्टी कैबिनेट एवं अन्य प्रकार की तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मधुबनी, महेंद्र सोलंकी, जिला प्रबंधक, केयर इंडिया, महेश प्रसाद, बीएचएम, राजनगर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में जिला पदाधिकरी ने रवाना किया जन जागरूकता रथ

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में जन जागरूकता जागृत करने के लिए जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताते चलें कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को एलईडी स्क्रीन पर जागरूकता संदेश दिखाया जाएगा। साथ ही लोगों को जानकारी दी जाएगी कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है।

यदि कहीं भी शराब का सेवन, निर्माण अथवा अवैध व्यापार किया जा रहा है, तो इसकी सूचना कॉल सेंटर नंबर 18003456268 तथा 15545 पर दी जाए। इतना ही नहीं, यदि कोई व्यक्ति उनकी सूचना पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, तो इसकी शिकायत अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन के मोबाइल नंबर 9473400600 पर व्हाट्सएप अथवा एसएमएस द्वारा दी जा सकती है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता रथ दो महीने के लिए जिले के सभी पंचायतों के प्रमुख स्थलों पर भ्रमण करेगा और इससे जिले के लोगों में नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूकता फैलेगी। मौके पर गणेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जागरूकता ही एड्स से बचाव का है कारगर उपाय: सिविल सर्जन

मधुबनी : सदर अस्पताल के एनएम सभागार में विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने किया। उन्होंने बताया विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना होता है। इसके तहत लोगों को एड्स के लक्षण, इससे बचाव, उपचार, कारण इत्यादि के बारे में जानकारी गई।

उन्होंने बताया इसके जागरूकता के लिए देश में कई सामाजिक संगठनों के द्वारा अभियान चलाया जाता हैं, जिससे लाईलाज बीमारी से बचा जा सके और साथ ही एचआईवी एड्स से ग्रसित लोगों की मदद की जा सकें। उन्होंने बताया एड्स एक लाईलाज बीमारी हैं, जिसके जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

एड्स दिवस को लेकर प्रति वर्ष अलग-अलग थीम तैयार किया जाता हैं। इस वर्ष का थीम “• “एंड इनइक्वेलिटी, एंड एड्स” है। जिले में एड्स के 8000 मरीज पंजीकृत हैं, जिसमें 4617 मारीज एआरटी की दवा सदर अस्पताल से ले रहे हैं।

जागरूकता ही एड्स से बचाव का है कारगर उपाय : 

सिविल सर्जन ने बताया भारत जैसे घने आबादी वाले देश में एड्स से ग्रसित मरीजों की संख्या का कारण यह होता है कि महिला या पुरुषों के द्वारा लापरवाही युक्त व्यवहार यानी सब कुछ जानते हुए भी या तो अंजान बनते हैं, या फिर असुरक्षित यौन संबंधों को बढ़ावा देते हैं जो कि एड्स का एक महत्वपूर्ण कारण होता हैं। जरूरी नहीं कि सिर्फ असुरक्षित यौन संबंध बल्कि किसी भी संक्रमित रोग से ग्रसित होने के कारण भी ऐसा होता है, और संक्रमण के कारण भी एड्स होने की संभावना बराबर बना रहता है।

हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ों के मुताबिक, एड्स के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। एड्स नियंत्रण समिति पटना के प्रयास से राज्य में एड्स संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा चुका है। हालांकि इसके लिए सभी को जागरूकत रहने की जरूरत हैं। एड्स एक लाईलाज बीमारी है क्योंकि इससे संबंधित जानकारी एवं शिक्षा ही इससे बचाव का सबसे ज्यादा कारगर माध्यम है। सभी गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से एड्स की जांच करानी चाहिए। जिसकी सुविधा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल से लेकर प्रखण्ड स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।

असुरक्षित यौन संबंधों की जानकारी रखेगा सुरक्षित:

एसीएमओ डॉ आर.के सिंह ने बताया कि आज कल के लोगों में खासकर युवा वर्गों में एड्स जैसी लाइलाज़ बीमारी फैलने का मुख्य कारण यौन शिक्षा का न होना है। असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई का प्रयोग, संक्रमित रक्त आदि के प्रयोग के कारण होता है। वहीं एचआइवी संक्रमण से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशुओं को भी एचआइवी संक्रमण होता है। क्योंकि जन्मजात शिशुओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को पूरी तरह खत्म कर देता है। जिससे पीड़ित अन्य घातक बीमारियों जैसे टीबी, कैंसर व अन्य संक्रामक बीमारियों से प्रभावित हो जाता है। एड्स पीड़ित महिला या पुरुष से पहले सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से चिकित्सीय सलाह लेना चाहिए।

सरकार द्वारा एड्स पीड़ित व्यक्तियों के पोषाहार के लिए दी जाती है सहायता राशि :

आईसी कम डीआईएस सचिन कुमार पासवान ने बताया कि एड्स पीड़ित व्यक्तियों के बेहतर पोषाहार के लिए सरकार द्वारा बिहार शताब्दी योजना चलाई जाती है। इसके तहत संक्रमित व्यक्ति को हर माह 1500 रुपये की सहायता राशि सीधे उसके एकाउंट में दिया जाता है जिससे कि पीड़ित व्यक्ति बेहतर पोषाहार का सेवन करे।

साथी एप व हेल्पलाइन-1097 से ले सकते है जानकारी:

एचआइवी एड्स के मरीजों या अन्य लोगों को जानकारी के लिए राज्य सरकार के द्वारा साथी एप व 1097 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है क्योंकिं एड्स के संक्रमण के कारणों व बचाव के संबंध में जानकारी लिया जा सकता हैं। इसके साथ ही ‘हम साथी’ मोबाइल एप डाउनलोड कर एड्स से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह मोबाइल एप एड्स के प्रति जागरूकता लाने और बच्चों में मां के माध्यम से एड्स के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न जानकारियां मुहैया कराता है।

मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ० डीएस मिश्रा, एनसीडीओ डॉक्टर एस.पी. सिंह, सीडीओ डॉक्टर जी.एम ठाकुर, आईसी कम डीआईएस सचिन पासवान, आरती काउंसलर संजय कुमार सिंह, रिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन कुमार लाल कर्ण, डाटा मैनेजर अजीत कुमार पाठक, अभिषेक, फार्मासिस्ट संतोष कुमार सुमन, चंद्रप्रभा कुमारी, परामर्शी अंजू कुमारी, संजय कुमार ठाकुर, सरिता कुमारी, भावेश कुमार झा, सीताराम महतो आदि उपस्थित थे।

युवा क्रिकेट क्लब, अंधराठाढ़ी के द्वारा क्रिकेट टी-20 का हुआ आयोजन, कई क्रिकेटप्रेमी रहे मौजूद

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी महंत राज्य गिरी उच्च विद्यालय परिसर में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा टी- 20 क्रिकेट मैच का उदघाटन किया गया।थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी व पंसस कमलेश कुमार उर्फ कुंदन चौधरी बतौर मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मैच का विधिवत उदघाटन किया।इस मौके पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक तथा मानिसक विकास होता है।

वही युवा पं०स०स० कमलेश चौधरी ने कहा कि अंधराठाढ़ी में सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह खास बात ये है कि दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी जिला की बड़ी टीम भी खेल में हिस्सा लेती है। मालूम हो कि 1 से 20 दिसंबर तक आयोजित टी-20 मुकाबला में मधुबनी, दरभंगा, फुलपरास, समस्तीपुर, लौकहा, खुटौना सहित कुल 16 टीम है।

कमिटी अध्यक्ष शिवनाथ यादव, कार्यकारणी अध्यक्ष कृष्ण यादव, सचिव डेविस मनोज, विशाल सिंह, पांडव सिंग आदि ने कहा कि युवा क्रिकेट क्लब अंधराठाढ़ी के द्वारा बीते कई सालों से क्रिकेट टी-20 का आयोजन किया जा रहा है। खासकर युवाओं का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।

एसएसबी की बड़ी करवाई, भारी मात्रा में शराब लदे वाहन सहित शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के सीमावर्ती जयनगर क्षेत्र में एसएसबी की सख्ती के बाद भी नेपाल से शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। शराब माफिया एवं धंधेबाजों ने “तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात” वाली कहावत को चरितार्थ करना शुरू कर दिया है। पुलिस की सख्ती के बाद धंधेबाज अब नेपाल से शराब तस्करी को लेकर नए तरीके तलाशने लगे हैं। वहीं, शराब माफिया के विरुद्ध लगातार छापेमारी पुलिस द्वारा भी की जा रही है।

हालांकि, इन दिनों पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में शराब माफिया के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इस क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो धंधेबाज नेपाल से बोरी में शराब रखकर अलग-अलग रास्तों से रात में तस्करी करते है।

आज इसी क्रम में एसएसबी के सघन अभियान के तहत भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी के पिलर संख्या-270/11 के समीप गुप्त सूचना के आधार पर 1980 बोतल सोफ़िया शराब की जब्त की गई। वहीं कुछ शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गए। मौके से पांच मोटरसाइकिल सहित एक स्कूटी भी शराब से लदी जब्त की गई।

इस करवाई में एसएसबी के एसआई तपेश कुमार घोष, संजीव कुमार, हरिहर कुमार, रितेश कुमार, चन्दन कुमार मौजूद रहे। वहीं पूरी करवाई एसएसबी कमला बीओपी के असिस्टेंट कमांडेंट मालू राम चौहान के नेतृत्व में की गयी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट