ठेकेदार के भतीजे की ह्त्या
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नवादा थानान्तर्गत प्राइवेट बस स्टैंड स्थित शौचालय के समीप शनिवार की रात ठेकेदार के भतीजे की ईंट एवं धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक नवादा थानान्तर्गत श्रीटोला निवासी आजाद पासवान का 21 वर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान है। मृतक के चाचा दिनेश पासवान ने बताया कि वह कुछ दिनों से अपने तीन दोस्तो के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के करमन टोला में ही रहता था और वह रोज खाना खाने घर आता था। लेकिन शनिवार की रात नहीं आया। इसी बीच रविवार की सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली की उसका हत्या कर दी गयी है और उसके शव को प्राइवेट बस स्टैंड स्थित शौचालय के पास फेंक दिया गया है। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व शराब के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिसको लेकर उन्होंने साथ रहने वाले संदीप एवं दो अन्य युवक पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। हालांकि युवक की हत्या किसने और क्यों की है। इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
भगवान चित्रगुप्त का हुआ पूजनोत्सव
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय चित्रांस समिति द्वारा आरा में बस स्टैंण्ड रोड पर शनिवार को चित्रगुप्त पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूजा में चित्रांश समिति के डॉ. केएन सिन्हा, डॉ बाला जी श्रीवास्तव, डॉ सागर आनन्द, डॉ निर्मल, यमुना प्रसाद, सतेन्द्र स्नेही शामिल थे। रात में भजन प्रतियोगिता के साथ ही साथ गरीब परिवार के बीच सिलाई मशीन का वितरण विभिन क्षेत्रों के महिलाओं को सराहनीय एवं उत्कृष्ट करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जीपी श्रीवास्तव, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, आनंद कुमार के अलावे चित्रांश समिति के कोषाध्यक्ष यमुना प्रसाद, डॉ निर्मल, ब्रजेश कुमार, डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ़ कर्ण जी, संतोष सहाय, डी. राजन, शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, अमरेश कुमार, वार्ड पार्षद दिनेश मुन्ना एवं सीता देवी ने संयुक्त रूप से चिकित्सा क्षेत्र में डॉ राजीव रंजन, समाज सेवा मे लगे डॉ. पुष्पा जी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में डॉ दीपक कुमार, डॉ संगीत गुप्ता, डॉ एसके केडिया, डॉ आरआर कुमार श्रीवास्तव, डॉ आर के सिन्हा, डॉ ललन सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ सुनील कुमार, डॉ. अर्चना सिंह, न्यायिक क्षेत्र में अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, संतोष कुमार, समाज सेवा के लिए स्व. संयुक्ता देवी का सम्मान उनके पति अशोक कुमार को प्रमाण-पत्र, अंग वस्त्र, कलम एवं फूल माला देकर सम्मानित किया गया।
भोजपुर में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थानान्तर्गत बेलवानिया गांव के बगीचे में शनिवार की देर शाम घर से बुलाकर एक युवक को गोली मार दी गई है। उसे आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक स्थानीय थानान्तर्गत बेलवनिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है।
बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम सुनील कुमार जब अपने घर में था, तभी उसके मोबाइल पर फोन कर गांव के बगीचे में बुलाया गया जहां हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी। हालांकि युवक को गोली क्यों और किसने मारी? इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
साम्प्रदायिक मानसिकता वाले जगदीशपुर के दरोगा पर मुकदमा दर्ज करें
आरा : इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी और संयुक्त सचिव अजय कुमार उर्फ गांधी जी ने एक संयुक्त ब्यान जारी कर कहा है कि जगदीशपुर थाने मे तैनात दरोगा सुनिल सिंह एक घृणीत साम्प्रदायिक मानसिकता से ग्रसित है. उनकी ये मानसिकता कल कादीर अली नाम सुनते ही इंसाफ मंच के जगदीशपुर प्रखंड सचिव को बिना किसी कसुर के पिटायी कर दी.इस घटना का प्रतिरोध कल ही इंसाफ मंच व भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने दर्ज की.मुस्लिम नाम सुनते ही किसी दरोगा द्वारा पिटाई करना घोर निन्दनीय है.इंसाफ मंच अपने नेता अंसारी कादीर अली के साथ हुइ इस घटना की तीखी भ्रतसना करता है।
इंसाफ मंच के दोनों नेताओं ने अपने ब्यान मे कहा है कि जगदीशपुर थाना मे तैनात दरोगा सुनिल सिंह घृणित साम्प्रदायिक मानसिकता का व्यक्ति है अत:ऐसे दरोगा पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाई की जाय तथा जिला आरक्षी अधीक्षक से मांग करते है कि इसे शीघ्र निलंबीत किया जाय इंसाफ मंच के नेताओं ने कहा कि ऐसे पदाधिकारी समाज व देश के लिए कोढ है।
गोपालगंज जहरीली शराब कांड के खिलाफ भाकपा-माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत आज आरा में विरोध मार्च निकालकर बस स्टैंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया!विरोध मार्च के दौरान पुतला दहन में शामिल लोगों में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद, रामानुज जी, अजय गांधी,राजेंद्र यादव,सुरेश पासवान, हरिनाथ राम, बब्लू गुप्ता, लक्ष्मी पासवान, कृष्णरंजन गुप्ता,संदीप कुमार,जगजीवनराम,योगेन्द्र यादव,उमाकांत तिवारी,मनोज राय,प्रमोद रजक,राजू प्रसाद शामिल थे।
वॉलीबाल मैच का हुआ आयोजन
आरा : कारीसाथ ग्राम में श्री बलराज बाबा क्लब द्वारा डे नाईट वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें विभिन्न गांव के 16 वॉलीबॉल टीमों ने भाग लिया जिसमें पैगा, पकड़ी, पीपर पाती, नवानगर, इकौना, आरा इत्यादि के 16 टीमों ने भाग लिया मैच 1:00 बजे से लेकर रात1:11 बजे तक खेला गया पहला मैच 1:00 बजे उद्घाटन किया गया|
मेजर राणा प्रताप सिंह बिहार राज पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर विकास कुमार मद्रास रेजीमेंट जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग है संतोष तिवारी गजराज गंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्वेता सवालिया सिंह कारीसाथ के मुखिया पति सभी संयुक्त रूप से उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय कर खेल शुरू किया जिसमें 16 टीमों का लीग मैच 15 पॉइंट का खेला गया जिसमें फिर 8 टीम
जो जीत कर आया उसका क्वार्टर फाइनल चार मैच खेला गया क्वार्टर फाइनल में जो जीता वह दो मैच सेमीफाइनल खेला गया और अंत में फाइनल मैच रात्रि 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक पकड़ी ग्राम और पीपर पाती ग्राम के बीच में हुआ दोनों ही टीम मैं अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए सभी लोगों का मन मोह लिया और अच्छा खेल दिखाया अंत तक यह पता नहीं चला कि कौन जीतेगा कौन हारेगा बाद में पीपर पाती टीम जीत हासिल की और विजय घोषित किया गया विजय टीम को एक बड़ा कब और 56 सौ रुपया तथा उपविजेता को छोटा कब और ₹21 00तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया.।
कारीसाथ ग्राम के वॉलीबॉल के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह और उनके टीम के लोगों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया आवाज जवार के गांव और कारीसाथ गांव रात के 11:00 बजे तक बैठा रहा
दिव्यांगजन अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति भोजपुर के संकल्प साधना साथी विशेष विद्यालय संकट मोचन नगर के तत्वावधान मे दिव्यांग भाई बहनों को आँचलिक भाषा मे किया गया जागरूक
आरा : दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 के अंतर्गत भोजपुर जिला के अनुमंडल स्तरीय आरा सदर के संकल्प साधना साथी विशेष विद्यालय में एक समीक्षा बैठक किया। जिसमें डॉ शिवाजी कुमार ( पूर्व बिहार राज्य निःशक्त आयुक्त), बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के भोजपुर जिला सचिव श्री राम ईश्वर चौबे के द्वारा 11 सदस्यी कमेटी का गठन एवं जन जागरूकता किया गया जिसमें, विवेकानंद शर्मा को अध्यक्ष, राहुल कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, रंजन यादव को सचिव, रंजन कुमार पंडित को संयुक्त सचिव, अंकु कुमार पांडेय को मीडिया प्रभारी,अनंत पांडेय को डीपीओ, संतोष कुमार राय को पीआरओ,हेमा कुमारी महिला सदस्य,ट्रांस्पोर्टिंग इंचार्ज मंगल प्रभात को चुना गया।
पूर्व निःशक्त आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने कहा – प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए,समाज के अंतिम कड़ी बिना जुड़े ग्रामीण भारत का विकास अशम्भव है।अतः हमें दिव्यांग जनो के प्रति समाज के लोग उत्सुकता दिखाए। कार्यक्रम में उपस्थित अहमद राजा,बिमलेश कुमार ,योगेंद्र सिंह,धीरज कुमार,आरती देवी,मुलायम प्रसाद, संजीत कुमार,रामकुमार चौधरी, अशोक तुरहा इत्यादि अनेकों दिव्यांग भाई बहन करीब 150 लोग उपस्थित थे। रीमा कुमारी जी बोली की हमारे प्रखंड में जितने भी दिव्यांग भाई बहन हैं। वह सभी को जोड़ने का कोशिश करूंगी।
कोई भी दिव्यांग भाई बहन छूट नहीं पाए ,और बताए गए सुविधा की जानकारी दूंगी। साथ ही साथ हमने सभी दिव्यांगों को पेंशन, यूडी आईडी कार्ड , दिव्यांग का प्रमाण पत्र,राशन कार्ड ,मनरेगा जॉब, दिव्यांगों को खेल संबंधित बातें बताया, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री निशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि, बस पास, रेलवे कंसेशन आईडी कार्ड , श्रम कार्ड, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल,इत्यादि की जानकारी दिया। साथ ही सभी दिव्यांग जनों को आगामी 3 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर दिव्यांग सम्मेलन के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दीया। कार्यक्रम संचालक व संकल्प साधना विशेष विद्यालय सचिव – लालू तुरहा नित्यानंद प्रसाद (भोजपुर जिला ,डीपीओ) ने किया|
गोवंश की रक्षा से ही विश्व की रक्षा – आचार्य भारतभूषण
आरा : अखिल भारतीय जनसंघ के प्रमुख केन्द्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें 7 नवंबर 1966 को धर्मसम्राट् स्वामी करपात्री जी महाराज के नेतृत्व में हुए गोरक्षा आन्दोलन के हुतात्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और गोवंश की रक्षा के लिए संकल्प दोहराया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि गोवंश की रक्षा से ही पूरे विश्व की रक्षा संभव है। गाय का आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक महत्त्व है। पूरी दुनिया अशांति, अव्यवस्था और बीमारियों से जूझ रही है जिसका समाधान गोपालन है। गाय के पालन से गरीबी, बेरोजगारी दूर होती है तथा कृषि और अर्थव्यवस्था को बड़ी सम्पन्नता मिलती है। जनसंघ अध्यक्ष ने कहा कि वेदों से लेकर गौतम बुद्ध, महात्मा गाँधी और आचार्य विनोबा भावे तक ने गोवंश के संरक्षण-संवर्धन का अभियान चलाया।
पुरीपीठाधीश्वर जगद्गुरु- शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी निरंजनदेव तीर्थ ने गोवंश की रक्षा के लिए बहत्तर दिनों तक अनशन किया था। उन्होंने कहा कि जनसंघ गोरक्षा के लिए संकल्पित है और पूरे देश में अभियान चला रहा है। जनसंघ के राष्ट्रीय सचिव दिनेश जिन्दल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के हालिया निर्णय के आलोक में गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजनी तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन जगदीश शास्त्री ने किया।
बैठक में किसान जनसंघ के संयोजक देश कुमार कौशिक, सदस्यता प्रभारी अनिल शर्मा भारद्वाज, राहुल चौधरी, महेंद्र दोषी, संदीप शर्मा, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष संगु कृष्णन, राम पुण्डीर, दीपशिखा समेत प्रमुख नेताओं ने देश में गोरक्षा की अलख जगाने तथा हुतात्माओं के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने बिहार में शराब से हुई मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों तथा पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे निरंतर हमलों पर भी क्षोभ व्यक्त किया।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट