मधुबनी में बढ़ रही अपराध पर विराम लगाने लिए जोरदार आंदोलन के मूड में कांग्रेस
मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मधुबनी जिला में पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है। कोई दिन ऐसा नही होता, जब अपराधियों का तांडव अखबार का सुर्खियां नही बटोर रही है। पंचायत चुनाव में भी प्रशासन की बेरुखी के कारण बेनीपट्टी के त्यौंथ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के पति बर्तमान पैक्स अध्यक्ष विवेक राय पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला हुआ। वहीं लौकही प्रखण्ड के बेलही भवानीपुर में भी चुनाव से एक दिन पूर्व गोलीबारी हुई लोग जख्मी हुए।
जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने कहा अभी बेनीपट्टी के अविनाश हत्याकांड और मधुबनी का गुलशन हत्याकांड पर से पुलिस उद्भेदन तक नही कर पाई है, न हीं अभी तक नामजद आरोपी को गिरफ्तारी कर पाई है। नगर थाना के लगभग तीन सौ, चार सौ फीट पर अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंकों से लगभग चालीस लाख से ज्यादा रुपये लूट लिया और सभी बर्दात सीसीटीवी में कैद होते हुए भी आज तक कोई अपराधी को गिरफ्तार नहीं होना जिला के लोगों को भयाक्रांत करता है।
प्रो० झा ने सरकार एवं जिला प्रशासन को आगाह किया है कि पुलिस पेशावर ढंग से करवाई करे, नही तो अपराधियों का मनोबल और बढ़ जाएगा। साथ ही जिला के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जिला में बढ़ रही अपराध पर विराम लगाने लिए जोरदार आंदोलन पर गम्भीरता से विचार करने का समय आ गया है। इसके लिए मैं दो दिनों के अंदर सभी राजनीतिक दलों को विचारविमर्श के लिए बैठक बुलाएंगे।
मतगणना कार्य से जुड़े कार्यपालक सहायकों एवं आईटी सहायकों को समाहरणालय का सभाकक्ष में बैठक
मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा 9वां चरण के पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना कार्य से जुड़े कार्यपालक सहायकों एवं आईटी सहायकों को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर मतगणना कार्य में उनकी भूमिका के बारे में कई निर्देश दिए गए।बताते चलें कि पंचायत चुनाव 2021 के मतगणना कार्य में राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार से प्राप्त आदेश के आलोक में सभी मतगणना कक्षों के मतगणना टेबल पर ओ सी आर “ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन” के माध्यम से ईवीएम में प्रदर्शित परिणामों को रिकॉर्ड किया जाना है।
विदित हो कि इस महत्वाकांक्षी योजना को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभिक रूप से लागू कर इसकी तकनीकी कठिनाइयों का जायजा लिया जा रहा है, ताकि भविष्य में इसे पुख्ता रूप से लागू किया जा सके। सभी कार्यपालक सहायकों एवं आईटी सहायकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिला प्रशासन, मधुबनी जिले में आयोजित पंचायत चुनाव के निष्पक्ष संपादन के लिए प्रतिबद्ध है और इस परिप्रेक्ष्य में आप सभी भूमिका बेहद अहम है।
अपने निर्देश में उन्होंने कहा कि टेबल पर मौजूद कैमरे को इस प्रकार रखना है कि ईवीएम के स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले परिणाम स्पष्ट रूप से कैमरे में क़ैद हो जाए। इसमें लगभग तीस सेकंड का समय लगता है। इसके बाद कोई अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि को परिणाम को देखना चाहते हों तो उन्हें निश्चित रूप से दिखाया जाए। परिणाम की जानकारी हासिल करना उनका अधिकार है। साथ ही आंकड़ों को समुचित तरीके से कैमरे में रिकॉर्ड किए जाने के कार्य के सफल क्रियान्वयन से भविष्य में निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन किए जा सकेंगे। अतः आप सबों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने निर्देश दिया कि पूर्वाह्न 7 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर मतगणना समाप्ति तक सभी अपने कौशल का परिचय दें और विभाग के निर्देश का पालन करें। उक्त बैठक में शैलेन्द्र कुमार जिला पंचायती राज, पदाधिकारी सह सूचना एवं जनसंपर्क, पदाधिकारी, मधुबनी, आलोक नंदन सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आशीष कुमार, आई टी प्रबंधक एवं बालेंदु पाण्डेय, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी उपस्थित थे।
निष्पक्ष मतगणना जिला प्रशासन की प्राथमिकता : जिलाधिकारी
मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में दिनांक 01 दिसंबर 2021 को प्रारंभ होने वाले नवम चरण के मतगणना कार्य से जुड़े पदाधिकारियों और दोनों प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारीयों और सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बताते चलें कि दिनांक 29 नवंबर 2021 को जिले के बेनीपट्टी एवं लौकही प्रखंडों में पंचायत आम चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसके मतों की गणना का कार्य आर.के. कॉलेज, मधुबनी में दिनांक 01 एवं 02 दिसंबर 2021 को किया जाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना जिला प्रशासन, मधुबनी की प्राथमिकता है। सबकी सुविधा को देखते हुए मतगणना का समय से प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। उन्होंने मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारीयों और मतगणना कर्मीयों को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। जिससे पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना कार्य आरंभ करने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा सके।
बेनीपट्टी प्रखंड के कुल 31 पंचायतों एवं लौकही प्रखंड के 18 पंचायतों में बेनीपट्टी से जिला परिषद के 05, पंचायत समिति के 43, मुखिया के लिए 31 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 416 एवं इतने ही पंचों के लिए चुनाव हुए हैं।
वहीं लौकही से जिला परिषद के 3, पंचायत समिति के 25, मुखिया के लिए 18 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 253 एवं इतने ही पंचों के लिए चुनाव हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया को पूर्व की भांति पारदर्शी बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने मतगणना से संबंधित सभी उद्घोषणा की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने का आदेश दिया है।
मतगणना प्रक्रिया को सुचारू एवं गतिशील बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतगणना कार्य आरंभ होने से पूर्व संबंधित पंचायत के किसी भी पद के उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधियों को माइक द्वारा उद्घोषणा कर उनके पंचायत की मतगणना प्रारंभ होने की सूचना दी जाय। प्रशासन को यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि मतगणना के समय किसी पद के उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि को सूचना ही नहीं दी गई थी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि मतगणना कक्ष में उपस्थित हो सकें, इसके लिए मतगणना से पूर्व अभ्यर्थियों को उनके पंचायत के क्रम की सूचना देने लिए पंचायत क्रम की पूरी सूची को बड़े फ्लेक्स पर छपवाकर प्रवेश द्वार पर लगा दिया जाय। इससे उम्मीदवारों को अपने क्रम का पूर्व अनुमान रहेगा और अनावश्यक लोग परिसर से बाहर रहेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से पहली बार ऊपर के क्रम से तीन पंचायतों के उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इसके बाद पहले पंचायत के संबंधित उम्मीदवार अथवा प्रतिनिधि मतगणना कक्ष में प्रवेश पा सकेंगे। जैसे ही एक पंचायत की मतगणना संपन्न होगी, वैसे ही क्रम के अगले पंचायत से जुड़े लोगों को परिसर में प्रवेश करने दिया जायेगा। इससे मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न करवाने में सुविधा होगी।
दोनों प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि किसी पंचायत की मतगणना की प्रक्रिया नियमानुकूल पूर्ण हो जाने के बाद विजेता उम्मीदवार को जल्द से जल्द प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाय, जिससे अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि हमें अभ्यर्थियों की किसी भी प्रकार की शिकायत को अनदेखा नहीं करना है। साथ ही उन्होंने विभिन्न पंचायतों के उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है, जिससे अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि मतगणना की निष्पक्षता के दृष्टिकोण से मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर ओसीआर “ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन” द्वारा रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है। इसके साथ साथ मतगणना कक्ष में उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की भी वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी।
बैठक में अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, शैलेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, रवि रंजन, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेनीपट्टी, रितम कुमार चौहान , निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौकही के साथ साथ जिले के वरीय पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।
एसएसबी के जवानों ने मोटरसाइकिल पर लदे 55 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकीनगर में 48वीं वाहिनी के जवानों ने शराब के साथ एक शराब कारोबारी मोहम्मद अली महीनाथपुर निवासी को गिरफ्तार किया। यह करवाई सशस्त्र सीमा बल के सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप राज के नेतृत्व में किया गया है।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बताया कि नेपाल के तरफ से एक व्यक्ति को भारत में आते हुए देखा गया, तभी उसे रोककर चेक किये तो ब्लू रंग के बैग में नेपाली दिलवाले सौफी पाया गया। उसके बाद जब्त समान एवं तस्कर को बासोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिए। इस संबंध में बासोपट्टी थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
251 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सिंघासों गांव के से विदेशी शराब के साथ बिस्फी थाना पुलिस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर 251 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।
इस बाबत बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सिहासो पंचायत के सिंघासों निवासी नथुनी राम के घर के बगल से शराब बरामद किया गया, जिसके आधार पर नथुनी राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब कारोबारी पर नजर रखी जा रही है, जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
युवा पत्रकार अविनाश को न्याय दिलाने हेतु सर्वदलीय संघर्ष समिति ने लिया संकल्प, प्रशासन का किया पुतला दहन
मधुबनी : युवा पत्रकार अविनाश को न्याय दिलाने हेतु सर्वदलीय संघर्ष समिति ने लिया संकल्प, प्रशासन का पुतला दहन किया। इस मौके पर मुख्य संयोजक विजय मिश्र ने कहा कि अब न्याय मिलने पर हो रही देरी से न्याय नही मिलने का आभास हो रहा है। इसलिए हम सभी ने सर्वदलीय संघर्ष समिति बैनर के तले न्याय के लिए लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।
इस कड़ी में पहले ही तीन फैसले लिए गए थे, उसी कड़ी में आज दोपहर 4बजे लोहिया चौक पर पुलिस-प्रशासन का पुतला दहन किया जा रहा है। अगर अब भी कुछ नही किया गया प्रशासन के द्वारा तो आगामी 6दिसंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
इस पुतला दहन कार्यक्रम मे सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक विजय मिश्र, बचनू मंडल, विजय कुमार यादव, भवानंद झा, मीनू पाठक, आनंद कुमार झा, योगी मिश्र, कौशल किशोर चौधरी, मुकुल भाई, नलिनी रंजन झा, बबलू झा, सुनिल झा, भगवानजी झा, आशीष झा, सुजीत कुमार झा, नथुनी राम, संतोष झा, अमरेश वर्मा मौजूद रहे।
कल हुई गोलीबारी के खिलाफ आज एमएसयू ने किया सड़क जाम, करवाई की मांग
मधुबनी : कल सोमवार को हुए बेनीपट्टी में मतदान के दौरान त्योंथ पंचायत के मुखिया प्रत्यशी जुली झा के पति विवेक राय के उर जानलेवा हमला करते हुए दो गोली मार दी गयी थी। जहां इस्तिथि गंभीर होने पर उनको बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफेर कर दिया गया था।
इसी बाबत करवाई और अपराधियों को पकड़ने हेतु आज जिले के बेनीपट्टी में लोहिया चौक पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के लोग धरना पर बैठ गए, और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता और महिलाएं धरने पर बैठ गयी, जिससे करीब चार घंटों तक जाम सी इस्तिथि हो गयी। प्रशासन के द्वारा तत्पश्चात वार्ता कर जाम ओर धरना समाप्त कराया गया।
समाचार संकलन को गए पत्रकार से अभद्रता किया अस्पताल प्रबंधन ने, अविनाश झा हत्याकांड दोहराने की कर रहे बात
मधुबनी : जिला के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के उमगांव स्थित नर्सिंग होम के डाॅक्टरों एवं कर्मियों द्वारा पत्रकारों को अभिनाश हत्या कांड की दुहाई देकर धमकियां दिया जा रहा है। दरअसल मामला दो दिन पुर्व नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई थी, जिसको लेकर मामला की विस्तृत जानकारी लेने हेतु पत्रकार ने पीड़ित परिजनों के घर पर गया था। जहां पर पहले से उपस्थित नर्सिंग होम के स्टाफ लोग मौजूद थे।
जब हमने पीड़ीत परिजनों से समस्या जानने की कोशिश की, तो एक व्यक्ति आता है और हमें कुछ दिन पुर्व हुए बेनीपट्टी में पत्रकार अभिनाश हत्या कांड की दुहाई देते हुए धमकियां देने लगते हैं। उसने कहा कि अगर किसी प्रकार की नर्सिंग होम से संबंधित खबरे चलाया तो तुम्हारा भी हाल वही होगा, जो अभिनाश का हुआ था।
आपको बता दूं कि मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंडों क्षेत्रों में भारी पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम संचालित है, और यहां के स्थानीय पदाधिकारी या प्रशासन मौन रहते हैं। अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ पत्रकार आवाज उठाती है, तो उन्हें धमकियां दिया जा रहा है।
महत्वाकांक्षी रेल परियोजना जल्द होगी शुरू, दोनों देशों के संबंध होंगे प्रगाढ़
मधुबनी : आज नेपाल के इनरवा रेलवे स्टेशन पर जयनगर-जनकपुर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए भौतिक आधारभूत संरचना एवं परिवहन मंत्री रेनू कुमारी यादव ने कहा कि ट्रैक को जल्द से जल्द तैयार किया जा रहा है चलाने को। उन्होंने कहा कि तय तारीख को ट्रेन नहीं चल सकती है, लेकिन उन्होंने कहा कि इसी वर्ष ही ट्रेन को चला कर कुर्था लाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जा चुकी है।
मंत्री यादव ने कहा कि रेलवे संचालन का अध्यादेश बनाकर तैयार हो गया है, और जल्द ही सदन में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ ही कागजी प्रक्रिया शेष है, और आज काठमांडू पहुंच कर जरूरी कागजों पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। नेपाल सरकार द्वारा पिछले अशोज पर खरीदी गई ट्रेनों के दो सेट भारतीय कंपनी केआरसीएल द्वारा अभी तक नहीं चलाई गई है।
नेपाल ने धनुषा जिला के कुर्था से भारत के मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन तक ट्रैन परिचालन हेतु ट्रेनों के भारत से दो सेट ट्रेन खरीदी जा चुकी है, जल्द ही इस ट्रैक पर रेल का परिचालन संभव होगा।
सीएस ने अवैध नर्सिंग होम जांच का दिया आदेश
मधुबनी : जिला सिविल सर्जन द्वारा चार सदस्यीय गठित जांच टीम ने सीएचसी प्रभारी के नाक के नीचे लदनियां मुख्य बाजार में वर्षों से फलफूल रहे अवैध नर्सिंग होम का आज जांच की।
बेनीपट्टी के पत्रकार अविनाश झा के नृशंस हत्याकांड में अनुमंडल मुख्यालय बेनीपट्टी स्थित नर्सिंग होम संचालक के संलिप्तता की बात सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद खुली और सीएस ने नर्सिंग होम जांच की आदेश दी है। आज इस बाबत मंगलवार को जांच टीम द्वारा लदनियां बाजार में अवैध नर्सिंग होम जांच की भनक लगते ही नर्सिंग होम संचालक सतर्क हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लदनियां बाजार में आधा दर्जन नर्सिंग होम लदनियां सीएचसी के आसपास ही है, तो पहले क्यों नहीं जांच कर कोई कार्रवाई की गई?सनद हो कि पूर्व में एक नर्सिंग होम में झोला छाप चिकित्सक ने नेपाल से आये एक रोगी को ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य बिगड़ते देख आनन फानन में बेहतर इलाज दरभंगा इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस बाबत लदनियां थाना में दर्ज केस में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज गया। तो सवाल ये भी उठता है कि आखिर इसके बाद भी सीएचसी प्रभारी हाथ पर हाथ रखकर क्यों मूकदर्शक बना रहा? वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० कुमार अमन के अनुसार लदनियां बाजार में लक्ष्मी नर्सिंग होम, मिथिला नर्सिंगहोम, न्यू सलौनी नर्सिंग होम, पशुपति नर्सिंग होम के अलावा कृष्णा अलट्रासाउंड, लाइफ लाईन आलट्रासाउंड आदि है।
सीएचसी प्रभारी डॉ० कुमार अमन की बात माने तो लक्ष्मी नर्सिंग होम एक मात्र खुली थी, शेष सभी नर्सिंग होम बन्द थे। तो जांच का विषय है आखिर लदनियां बाजार में आधा दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम वर्षों से फलफूल रहे हैं। आखिर सीएचसी प्रभारी इस बाबत स्वास्थ विभाग ने तलब तक अवैध नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध अभी तक कौन सी कार्रवाई की, और अगर नहीं तो क्यों नही किया?
ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सैंपलिंग जारी
मधुबनी : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है। मुख्यालय के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए फिर से तैयारी में जुट गया है। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण के लिए चिह्नित केंद्रों को फिर से अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया इस दौरान ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए विदेशी नागरिकों की निगरानी का सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा जिले में अगर कोई विदेशी घर लौटते हैं तो उसकी हर हाल में जांच कराई जाए। साथ ही जांच के बाद संक्रमित पाए जाने पर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रखना सुनिश्चित करें ताकि ओमीक्रोन के संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से रोका जा सके। जिसके तहत रहिका प्रखंड के सौराठ गांव में मलेशिया से आए 4 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई।
विदेश से आए लोगों की सैंपलिंग करने का निर्देश:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया ओमीक्रोन संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसको लेकर सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है| विदेश से लौटने वाले लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है | जांच के बाद संक्रमित पाए जाने पर उसे होम क्वारंटाइन में रखना है। उन्होंने कहा कि बुधवार को जिले में मेगा अभियान चलाकर वंचित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा |
वहीं 4 दिसंबर एवं 14 दिसंबर 2021 को जिले भर में मेगा ड्राइव चलाकर शत् प्रतिशत सेकेंड डोज टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। अनुमंडल स्तर पर वाररूम स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राउंड स्तर पर व्यापक पैमाने पर सेकेंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित किया जाए। मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
दूसरे डोज़ के टीकाकरण के बाद ही सुरक्षा सम्भव :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की जानकारी भी लोगों को गांवों में घूमकर दी जा रही है। ताकि जिले के लोग जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं, कोविड की दोनों डोज़ लेकर सुरक्षित रहें।
– अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है:
डॉ एस.के विश्वकर्मा ने बताया जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं उन सभी को टीका लेने की आवश्यकता है। साथ ही दोनों डोज़ लेकर भी आने वाले को कोविड की लहर से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है।अभी भी सावधान रहने की आवश्यकता है। दूसरा डोज़ लिए बिना कोरोना से हमसब सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दूसरे डोज़ के बाद ही शरीर में एन्टी बॉडी का निर्माण होगा।
अमृत महोत्सव में जिले के 72 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एनसीडी स्क्रीनिंग का हो रहा आयोजन
मधुबनी : जिले में आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिये स्वास्थ्य समिति प्रतिबद्ध है। जिसके तहत समय समय पर लोगों की जांच करने के साथ दवाओं का वितरण करने के लिये शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 16 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक देश की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) पर गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा।
7200 व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित:
डीपीसी पंकज कुमार ने बताया जिले के 72 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 7200 वेलनेस सेशन का लक्ष्य निर्धारित है। सभी विकसित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एपीएचसी/एचएससी/यूपीएचसी) पर कम से कम 10 सत्र प्रति माह की दर से वेलनेस सेशन कराया जायेगा। जिसमें जिले के विभिन्न इलाकों के 30 वर्ष से अधिक आयु के कुल 7200 व्यक्तियों की नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसके लिये प्रत्येक हेल्प एंड वेलनेस सेंटर के कार्य क्षेत्र में कम से कम 100 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराई जानी है। इस क्रम में समय पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिये विशेष रणनीति बनाई गई है। जिसके तहत जीविका दीदी अभियान अन्तर्गत जीविका दीदी एवं उनके परिजनों व प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत निर्धारित विकसित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गर्भवती माताओं की एएनसी जांच की जा रही है।
योजना का किया जायेगा प्रचार- प्रसार :
एनसीडीओ डॉ एस.पी. सिंह ने बताया, राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर वेलनेस सेशन्स का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव में दिए गये लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये योजनांतर्गत कार्य किया जा रहा है। इसके लिये सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने स्तर से प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। ताकि, अधिक से अधिक लोग इस एनसीडी स्क्रीनिंग का लाभ उठा सकें।
साथ ही, आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया, एनसीडी बीमारी 30 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों में होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में इस आयुवर्ग के ऊपर के संभावित पीड़ितों की स्क्रीनिंग कर उनका फैमिली फोल्डर भरा जायेगा। फैमिली फोल्डर को एनसीडी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट