प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिले के सहार थानान्तर्गत एकवारी गांव में गुरुवार की देर शाम प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले उसकी जमकर पिटाई की गई। उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक चरपोखरी थानान्तर्गत कोयल गांव निवासी सुदर्शन राय का 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। वह पेशे से ट्रक चालक था।
मृतक के बड़े भाई रोशन कुमार ने बताया कि वह झारखंड के टाटा में ट्रक चलाता था। दशहरा के मौके पर घर आया था। गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे घर से अपने एक दोस्त के साथ एकवारी गांव में प्रोग्राम देखने गया था जहां उसकी गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी| सूचना मिलने पर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे।
मृतक अपने गांव के ही एक दोस्त के साथ बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने सहार थानान्तर्गत एकवारी गांव गया था जहां गांव के ही चार युवक वहां आये और उन दोनों की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों को भागने के लिए कहा। जब मृतक का दोस्त उसे लेकर भाग रहा था तभी उसे पीछे से गोली मार दी गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसका दोस्त उसे सहार सीएससी ले जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उसके दोस्त ने बताया कि उसकी प्रेमिका से करीब बीस दिनों से प्रेम प्रसंग चला रहा था। वह दस दिन पूर्व भी अपने दोस्त के साथ उससे मिलने एकवारी गांव गया था। पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि अभी प्रथम दृष्टया तो प्रेम प्रसंग लग रहा है। हालांकि अभी उसके दोस्त से पूछताछ की जा रही है।
दो पक्षों के बीच मारपीट बालक की मौत
आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थानान्तर्गत फुहां गांव के सूरज नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप गुरुवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग की गई जिसमे गोली लगने से एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बड़हरा थाना इंचार्ज मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।
पुलिस मामले की तफ्तीश और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। मृतक फुहां गांव निवासी राजमोहन रजक का 8 वर्षीय पुत्र प्रियांशु रजक है।मृतक बड़े चाचा नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि वह गुरुवार की शाम दुकान पर जा रहा था।
गांव के मैदान के पास दो पक्ष के लोग आपस में झगड़ रहे थे। तभी एक पक्ष ने फायरिंग कर दी जिसमें उसे गोली लग गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि दो पक्ष आपस में क्यों झगड़ रहे थे, इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट