05 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

बदमाश ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद बदमाश ने लड़की का कपड़ा देने से इनकार किया। साथ ही किसी को मामले की जानकरी देने पर पिटाई करने की धमकी दी है। जिसके बाद पीडिता ने आनन-फानन में भागकर दूसरे घर में छिपकर शरण ली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 29 अक्टूबर को बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया।

नाबालिग बच्ची की मां ने बताया की बच्ची जानवर लाने को ले अपने घर से बाहर गई थी। उसी दौरान सुनसान जगह पर गली में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म के बाद लड़का ने नाबालिग बच्ची की कपड़ा भी नहीं दिया। जिसके बाद अपनी इज्जत बचाते हुए पीड़िता बगल के घर में जाकर छुप गई। फिर वहां से आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की माँ ने बताया कि गांव के ही रहने वाले नरेश कुमार का पुत्र अखिलेश कुमार के द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

swatva

वारिसलीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। नवादा के महिला थाना पहुंचने के बाद परिवार के लोगों ने बताया कि घटना 29 तारीख की है। शाम होने के कारण हम लोग दूसरे दिन थाना नहीं गए। इनके पति काम करने के लिए बाहर जाते हैं। वह 2 दिन बाद लौटे फिर हम लोग स्थानीय थाना में जाकर आवेदन दिए। जहां से हम नवादा महिला थाना भेजा गया है। यहां पर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

सास -बहू का विवाद पहुंचा थाना, पत्नी की पिटाई के बाद पति ने अपनी माँ बहन के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद बिगहा मोहल्ले में सास व ननद ने अपनी ही बहू की जमकर पिटाई कर दी। पत्नी की पिटाई के बाद पति ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पति राजू कुमार ने बताया दुकान चलाने में व्यस्त थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि हमारे घर में हमारी पत्नी की पिटाई की जा रही है।

आनन-फानन में दुकान बंद कर तुरंत अपने घर पहुंचे जहां पर देखा कि बहन और मां के द्वारा पत्नी के साथ हमारे बच्चे की पिटाई की जा रही है। जिसके बाद तुरंत अस्पताल में बच्चे और पत्नी की इलाज करवा कर नगर थाना पहुंचे हैं। पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि मारपीट का कोई कारण नहीं है। थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर घर में विवाद हो जाता है। हमेशा इसी तरह से पत्नी की पिटाई की जाती है।

लाचार होकर थाना में आवेदन दिए हैं। बहन माधुरी कुमारी अपने ससुराल छोड़कर यहां आकर बैठी रहती है। माँ के कान में पत्नी की शिकायत करती है। इसके बाद हमारे पत्नी के साथ मारपीट किया जाता है। उन्होंने कहा की काफी दिनों से हमें छोटे-छोटे बातों को लेकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। इसी दौरान आज सुबह मेरी बहन और मां ने पत्नी की पिटाई की है। पत्नी की शरीर में काफी चोट है इलाज करवा कर थाना पहुंचे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

एसडीओ व बीडीओ ने विरहोर जातियों को कम्बल व मिठाई देकर मनाई दीवाली

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत पहाड़ पर बसी सात आदिवासी परिवारों की बस्ती में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष व बीडीओ अनिल मिस्त्री ने चटाई,कम्बल व मिठाई भेंट कर दीवाली मनाई।

एसडीओ ने बताया कि दीवाली के शुभ अवसर पर गुरुवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे मुख्यालय से दूर पहाड़ पर बसे दूधी माटी गांव पहुंचकर आदिवासियों से मुलाकात की।उनका कुशल क्षेम लेने के बाद सात परिवारों के बीच प्रत्येक परिवार को एक चटाई,दो कम्बल एवं मिठाईयां भेंट कर दीवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि विरहोर के 7 परिवारों में कुल 31 लोग शामिल हैं।

सभी परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है एवं सभी लोगों को जन वितरण प्रणाली की दुकान द्वारा चावल व गेंहू का आवंटन नियमित रूप से किया जा रहा है।वहीं दो बच्चे का आधार कार्ड नहीं बना हुआ है,जिसके लिए सम्बंधित कर्मी को निर्देशित किया गया है।बीते दिनों हाथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर उनके मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था व सभी मकानें अत्यधिक पुराने स्थिति में है।जल्द ही आवास योजना की सहायता से सभी परिवारों का आवास निर्माण कार्य कराया जाएगा।

गांव में पेयजल की सुविधा हेतु पानी टंकी व खराब पड़े चापाकल को ठीक कराया गया।सभी परिवार के सदस्यों का मनरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है।जीविकोपार्जन हेतु उनको रोजगार देने को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं।

एसडीओ ने बताया कि गांव से थोड़ी दूर नदी पार एक आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां उनके बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा के साथ पोषाहार दिया जा रहा है।साथ ही लगभग चार दिन पूर्व सभी लोगों को कोरोनारोधी टीका का पहला डोज दिया गया है।

एसडीओ ने बताया कि आनेवाले समय में विरहोर जाति के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। एसडीओ व बीडीओ द्वारा दिये दीवाली उपहार को लेकर काफी खुश दिखाई दिए। मौके पर विकास मित्र के अलावे कुछ समाजसेवी उपस्थित थे।

उधारी नहीं देने पर दुकानदार की जमकर पिटाई, पावापुरी विम्स रेफर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अमावां गांव में दीवाली में उधारी नहीं देने पर ग्राहक ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स स्थानांतरित किया गया है। अमावां निवासी दुकानदार मिथलेश राय के पुत्र दिवाकर कुमार ने बताया कि अमावां निवासी देवेन्द्र सिंह के पुत्र शिवम कुमार सिंह गुरुवार को दीवाली के दिन दुकान पर उधार मांगने आया।

दुकानदार द्वारा उधारी देने से मना करने पर युवक भड़क गया व भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा।दुकानदार द्वारा युवक के परिजनों को इसकी जानकारी देने पर युवक ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी।पिटाई के कारण सर में बहुत चोटें आयी जिससे दुकानदार बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

स्थानीय लोगों की सहायता से दुकानदार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ राघवेन्द्र भारती ने बताया कि घायल दुकानदार के सर में गम्भीर चोटें आयी है।जिसके कारण घायल को उल्टियां भी हो रही है।घायल का प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया। दुकानदार के परिजनों ने बताया कि घटना की शिकायत थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को दी गई है।

हथियार से लैस अपराधियों ने की पांच लाख रुपये की लूटपाट, मामले की जांच में जुटी पुलिस ,एक अपराधी को घरवालों ने दबोचा

नवादा : जिले के पकरीबरावां बाजार में रिवॉल्वर के बल पर बड़ी लूट की खबर सामने आई है। घटना दीपावली की मध्य रात्रि करीब दो बजे की बताई जा रही है, जहां घरवालों को रिवॉल्वर के बल पर कमरे में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। लूट के बाद भाग रहे चार अपराधियों में से एक अपराधी को घरवालों ने हिम्मत दिखाते हुए धर-दबोचा और पेट्रोलिंग कर रही पकरीबरावां पुलिस को सौंप दिया।

घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित पकरीबरावां बाजार के मेन रोड निवासी हिरामन साव के पुत्र किशोरी साव ने बताया कि मध्य रात्रि करीब दो बजे चार अपराधी घर में घुसे। इस बीच रिवॉल्वर के बल पर सभी को बंधक बनाते हुए 74 हजार नगद समेत बक्से में रखे सोने व चांदी के करीब 5 लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए।

उन्होंने बताया कि उस वक्त वे ऊपर के कमरे में सोए थे। भनक लगते ही शोर मचाना शुरू किया। शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे। इस दौरान मो. इरफान नामक अपराधी पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि जाते-जाते अपराधियों ने पकड़े गए। अपराधी को छोड़ देने को कहा। नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने पकरीबरावां थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने बताया कि ये लूट नहीं है। घर में घुसा था। उसे पकड़कर पुलिस कस्टडी में दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

शराब निर्माण के लिये फुलाये जा रहे किशमिश को बहाया, निर्माण का बर्तन जप्त

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने नन्दलालबिगहा गांव के देवी मंदिर के पास किशमिश से बनाये जा रहे शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे किशमिश को बहा दिया। इस क्रम में निर्माण के लिये रखे बर्तन को जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नन्दलालबिगहा बिगहा गांव में अजय यादव द्वारा अपने धान के खेत में शराब निर्माण के लिये किशमिश फुलाये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में सअनि राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में खेत में दो ड्रम में फुलाये जा रहे करीब 200 किलोग्राम किशमिश को बहा दिया गया जबकि शराब निर्माण के बर्तन को जप्त कर लिया। इस बावत अजय यादव पिता सत्यदेव उर्फ सहदेव यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

कॉमरेड सुरेश भट्ट की नौंवी पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

नवादा : क्रांतिकारी कामरेड सुरेश भट्ट की 9 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को नगर के होटल कृष्णा पैलेस सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर “कॉमरेड सुरेश भट्ट :- आज के संदर्भ में” संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मौके पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाकर कुमार ने की। वहीं विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. मुख्तारुल हक़ मौजूद थे।

माले के ज़िला सचिव नरेन्द्र प्रसाद, अशोक समदर्शी, संतोष नारायण, मुकेश सिन्हा, साकेत कुमार के अलावा अन्य वक्ताओं में वीणा मिश्रा, डॉ.अशोक प्रियदर्शी, डॉ.ब्रम्हानंद विश्वकर्मा, इप्टा के पुराने सदस्य नरेंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल थे । नरेंद्र प्रसाद सिंह ने सुरेश भट्ट के व्यक्तित्व पर संस्मरण सुनाते हुए इंकलाबी गीत प्रस्तुत किया।

साथ ही युवा कलाकार धर्मेंद्र और जितेंद्र ने भी गर्मजोशी के साथ सुरेश भट्ट पर गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन दिनेश कुमार अकेला ने किया , स्वागत भाषण शंभू विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कॉमरेड सुरेश भट्ट की सुपुत्री असीमा भट्ट ने किया।

कार्यक्रम में इस बात का निर्णय लिया गया कि जल्द ही नवादा शहर में सुरेश भट्ट की जन्म व कर्म भूमि दोनों रही है । वहां उनकी प्रतिमा का निर्माण किया जाए।इस अवसर पर कॉमरेड सुरेश भट्ट फाउंडेशन की घोषणा की गई जो सुरेश भट्ट के सिद्धांतों और आदर्शों पर कार्य करेगा। कार्यक्रम नगर के होटल कृष्णा पैलेस में आयोजित किया गया।

युवक की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, आक्रोशितों ने किया पथ जाम

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर रेलवे ट्रैक के निकट लिट्टी खा रहे युवकों के बीच अचानक विवाद हो गया। इस बीच युवकों के बीच मारपीट हो गयी जिसमें युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमुई – नवादा पथ को जाम कर दिया। सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कन्हाई नगर निवासी गुड्डू यादव का 20 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार अपने दोस्त के साथ लिट्टी खा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। पांच से छह युवकों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही गांव के लोगों ने युवक को पिटाई करते देखा। वे लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन सभी लोग वहां से भाग गए। जब तक परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच पाते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी ।

घटना के बाद आक्रोशितों के द्वारा नवादा – जमुई पथ को घंटो जाम कर दिया । परिजनों ने पीट पीट कर हत्या करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की। जानकारी मिलते ही तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया। मृतक के मामा विनोद कुमार ने बताया कि आपस में लड़का लोग किस बात को लेकर मारपीट किए हैं। यह जानकारी नहीं है लेकिन पीट-पीटकर मार डाले और रेलवे लाइन के निकट फेंक कर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। संवाद भेजे जाने तक परिवार के द्वारा पुलिस को किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है।युवक की पिटाई और मौत पर भी सवाल उठ रहा है। कोई पुरानी दुश्मनी थी या फिर किसी अन्य कारण से युवक की हत्या की गई। इस मामले का पुलिस जल्द ही पर्दाफाश करेगी।

पोल पर काम करने के दौरान अचानक आ गयी बिजली, गंभीर रूप से झुलस गया मिस्त्री

नवादा : जिले के नगर परिषद रामनगर के समीप बिजली के पोल पर काम कर रहे मिस्त्री करंट की चपेट में आने से झुलस गया। चिंताजनक हालत में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है की पोल पर काम करने के दौरान अचानक बिजली आ जाने से मिस्त्री के शरीर में आग लग गयी। जिससे जलते हुए वह नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि युवक झारखंड के जामताड़ा थाना क्षेत्र के हारेका गांव के रहने वाले सुभाष कुमार व झीगो कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह लोग बाहर से आकर काम करते हैं। लेकिन बिजली विभाग इस तरह लापरवाह है कि बिना पूछे हुए ही लाइन दे दिया। जिससे युवक करंट की चपेट में आ गयी। सुभाष की हालत काफी गंभीर हैं। उसका पूरा शरीर जल गया है। चिंताजनक हालत में उसे रेफर किया गया है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि युवक पोल पर काम कर रहा था। उसी दौरान लाइन आने के कारण युवक को करंट लग गया। काफी देर तक युवक पोल पर लटका रहा। युवक के शरीर से धुंआ निकलने लगा। हालांकि युवक कुछ ही पल में नीचे गिर गया । स्थानीय लोगों ने उठाकर दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here