Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 सितम्बर : नवादा की मुख्य खबरें

बिस्कुट चोरी के आरोप में नाबालिग को दबंग ने दी तालिबानी सजा, उल्टा लटकाकर की पिटाई

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चांदीपुर सौर में बिस्कुट चोरी के आरोप में नाबालिग को उल्टा लटका कर दबंगों के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना की चर्चा इलाके में जोर शोर से की जा रही है। बताया जाता है कि सदन रावत के नाबालिग पुत्र को बिस्कुट चोरी के आरोप में दुकानदार विपिन सिंह ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई करते हुए अपने घर लेकर आए और उल्टा लटका कर पिटाई की।

विपिन सिंह ने आरोप लगाया की नाबालिग के द्वारा बिस्कुट की चोरी की गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा तालिबानी सजा दे रहे विपिन सिंह की पूरी करतूत को वीडियो में कैद कर लिया। इस मामला पर जब वारसलीगंज थाना प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है।

पूरे मामले की जांच की जा रही है। बच्चे की मां ने बताया कि पिटाई कर रहे विपिन सिंह के द्वारा 40 हजार रूपये की मांग की गई है। नहीं देने पर बेटा की पिटाई कर रहे हैं। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस नाबालिग को छुड़ाकर ले गयी।  जबकि पिटाई करनेवाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

नौवें चरण के पंचायत चुनाव में गिरा मतदान का प्रतिशत

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन के नौवें चरण में हिसुआ व नरहट प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिसुआ प्रखंड के 142 और नरहट प्रखंड के 151 कुल 193 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हुआ। इस क्रम में महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया, यद्यपि उनकी मतदाता सूची में संख्या पुरुषों से कम है लेकिन मतदान में उन्होंने बढ़-चढ़कर उत्साह से सम्मिलित हुये।

संध्या 5ः00 बजे तक मतदान की समाप्ति के उपरांत हिसुआ प्रखंड में 60.08 प्रतित मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाता 58 दशमलव 13 प्रतित और महिला मतदाता 62.04 प्रतित मतदान किया। इसी प्रकार नरहट प्रखंड में 58.92 प्रतिशत मतदान हुआ इसमें पुरुष 55 दशमलव 75 प्रतिशत और महिला मतदाताओं का योगदान 62.09 प्रतिशत रहा। पहले की अपेक्षा महिला मतदाताओं का योगदान पुरुष मतदाता से अधिक रहा।

यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवादा दोनों प्रखंडों के 45 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और पल-पल की गतिविधियों पर रखे पैनी नजर। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हिसुआ प्रखंड के हादसा, चितरघटी, कैथिर, काशीबीघा, विजयनगर बढौना, भदसेनी, वेल्लारू और नरहट प्रखंड के नरहट बाजार, शेखपुरा ,कूशा, ओलीपुर, खंनवा आदि स्थलों के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण जिलाधिकारी के साथ करते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से फर्जी मतदाताओं पर रखी जा रही थी कड़ी नजर। हिसुआ और नरहट प्रखंड के 10-10 पंचायतों में बिल्कुल शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आधार कार्ड और ईपीक कार्ड की जांच की जा रही थी।

हिसुआ प्रखंड में निर्वाचित होने वाले जनप्रतिनिधियों के पदों की कुल संख्या 292 और नरहट् प्रखंड में 299 है। हिसुआ प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 86 हजार 206 एवं नरहट में 85 हजार 537 है। जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें पीसीसीपी, क्यू आरटी सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल अधिकारी एवं सुपर जोनल अधिकारी के प्रतिनियुक्ति की गई थी।

डी.एस. सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा भी दर्जनों मतदान केंद्रों का अपने दल बल के साथ गहन निगरानी की। सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से मतदाताओं की पहचान की गई और उन्हें मतदान का अवसर प्रदान किया गया। उज्जवल कुमार सिंह सुपर जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त होकर कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किए। उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,श्री आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल रजौली के साथ-साथ सभी वरीय अधिकारी मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए।

हिसुआ और नरहट प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीन और मतपेटी मतदान केंद्रों से उठाकर मतगणना केंद्र के एल एस कॉलेज में जमा की गई। इसकी सुरक्षा के लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई है। दोनों प्रखंडों की मतगणना 1 और 2 दिसंबर 2021 को सुबह 8ः00 बजे से शुभारंभ होगी। मतगणना कार्यों के लिए भी चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। बिना प्रवेश पत्र की किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से कोविड-19 की विशेष वायरस ओमीक्रोन से निदान के लिए किया समीक्षा बैठक

नवादा : मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की विशेष वायरस ओमीक्रोन से निदान के लिए समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि तीसरी लहर की प्रबल संभावना बनी हुई है। जो व्यक्ति प्रथम डोज लेने के बाद निर्धारित अवधि के बाद दूसरा डोज नहीं लिए हैं वे यथाशीघ्र दूसरा डोज अवश्य ले लें। इससे कोविड-19 के संक्रमण रोकने में बहुत हद तक हम लोग सफल होंगे। ओमीक्रोन नामक वायरस से बचने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। यह बीमारी विश्व में तेजी से अपना पांव पसार रहा है।

जिला में इसके लिए कल से विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिले में ढाई लाख व्यक्ति ऐसे हैं जो दूसरा डोज 84 दिन पूर्ण होने के बाद भी नहीं लिए हैं, इन्हें टीका लगाने के लिए जिला में विशेष अभियान कल से प्रारंभ किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन, डीआईओ, एसीएमओ को निर्देश दिए कि कल से ड्यूलिस्ट के अनुसार सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए भी बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशेष निर्देश दिया गया है। तीसरी लहर की प्रबल संभावना को नाकाम करने के लिए जिला में कल से प्रथम डोज टीका नहीं लगाए हैं ,उन्हें दिया जाएगा। जो व्यक्ति दूसरे डोज का टीका अब तक नहीं लगाए हैं उन्हें भी टीका देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

फिरोज व राजेश को मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी

नवादा : राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार बाॅवी ने अपनी कमिटी का विस्तार किया है। इस क्रम में दो मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है। इस बावत दोनों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिये हैं। दोनों ने अपनी अपनी जिम्मेवारी संभाल ली है।

बाॅबी द्वारा जारी पत्र के अनुसार मो फिरोज खान व राजेश कुमार (पकरीबरांवा) को राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। दोनों को मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, पप्पु कुमार, राकेश कुमार, नन्दकिशोर यादव, बब्लू यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

293 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना परिसर विभिन्न कांडों में जप्त किये 293 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रजौली भूमि सुधार उप समाहर्ता की मौजूदगी में शराब के विनष्टीकरण किया गया।

मौके पर अकबरपुर अंचल अधिकारी समेत थानाध्यक्ष अजय कुमार, अनि मो सहरोज अख्तर समेत कई चौकीदार मौजूद थे। बता दें थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अबैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं । ऐसे में शराब तस्करों में हङकंप मचा हुआ है।

मतगणना की सारी तैयारी पूरी, हिसुआ एवं नरहट प्रखंड का बुधवार को होगा मतों की गिनती

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच एवं ग्राम कचहरी पंच हेतु दस चरणों में मतगणना की तिथि निर्धारित है। नवम् चरण अन्तर्गत प्रखंड हिसुआ एवं नरहट का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रखंड हिसुआ एवं नरहट का मतगणना कार्य दिनांक 01.12.2021 एवं 02.12.2021 को निर्धारित है। छः पदों के लिए मतगणना कार्य के.एल.एस. कॉलेज, नवादा में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगा तथा परिणाम की घोषणा तक जारी रहेगा। मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु के.एल.एस. कॉलेज, नवादा में कुल 21 स्थानों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

पंचायत आम निर्वाचन 2021 में मतगणना की तिथि को सभी मतदान केन्द्र की वाह्य सुरक्षा हेतु चारों ओर पर्याप्त बैरिकेटिंग एवं ड्रॉप गेट बनाया गया है। विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु उक्त स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस दंडाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं ससस्त्र बल के जवानों को आदेश दिया गया है कि दिनांक 01.12.2021 को 06ः00 बजे प्रातः अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर स्थान ग्रहण कर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 01.12.2021 से मतगणना समाप्ति तक उक्त पथ पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रखेंगे। यह प्रतिबंध मतगणना परिणाम की अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगा।

प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों के वाहन, पेट्रोलिंग वाहन एवं राजनीतिक दलों अथवा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के अनुमति प्राप्त वाहन इस निषेधाज्ञा से मुक्त रहेंगे। सभी प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा, सभी निर्वाची पदाधिकारी हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी इत्यादि के द्वारा मोबाइल फोन आवश्यक कार्य हेतु ले जाने पर प्रतिबंध नहीं होगा।

मीडियाकर्मी को मतगणना कक्ष में मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही पत्रकारों/फोटोग्राफरों को भी मतगणना कक्ष के बाहर से ही फोटो लेने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे मतगणना केन्द्र के अन्दर मतगणना कर्मियों एवं अन्य पदाधिकारियों को प्रवेश करते समय उनका परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र की जॉच सम्यक रूपेण कर लेंगे। मतगणना केन्द्र के अन्दर खैनी, बीड़ी, सिगरेट, लाईटर, मोबाईल, सेलफोन, गुटखा, चाकू, छुरी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

मतगणना की तिथि 01.12.2021 को मतगणना केन्द्र के 200 मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं अंतिम परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक दण्ड प्रक्रिया की धारा-144 के निषेधाज्ञा की घोषणा अनुमंडल दंडाधिकारी, नवादा सदर द्वारा कर दी गयी है।

मतगणना की तिथि 01.12.2021 को केएलएस कॉलेज नवादा में चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशाम दस्ता, दंगारोधी वाहन, पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था की गयी है। मतगणना प्रक्रियाओं के दौरान मतगणना कार्य में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग, थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनिटाइजर, साबुन, पानी का उपयोग तथा सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जायेगा। मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, एवं उनके सहायता हेतु मो0 शहनवाज, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा रहेंगे।

मतगणना की तिथि 01.12.2021 तथा 02.12.2021 को अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा विधि-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखेंगे। विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, नवादा वैभव चौधरी एवं मुकेश कुमार साहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां रहेंगे।

सारस्वत सम्मान से सम्मानित होंगे निरंजन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के नारदीडीह निवासी निरंजन प्रसाद सिंह 4 दिसम्बर को सारस्वत सम्मान 2021 सम्मान से सम्मानित होंगे। सारस्वत सम्मान राट्रवादी विद्वानों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के तत्वाधान मे आयोजित होने वाली 4 दिसम्बर 2021 को जहानाबाद में सम्मान समारोह आयोजित होगा।आयोजित कार्यक्रम में इस र्वष का सारस्वत सम्मान निरंजन प्रसाद सिंह को दिया जायेगा।

कार्यक्रम का आयोजन स्वामी सहजानंद सरस्वती ग्रंथालय सभागार मे किया जायेगा। इस आशय की जानकारी संस्था के राट्रीय संयोजक डा0 विवेकानंद तिवारी ने पत्र प्रेषित कर दिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगतगुरू शंकाराचार्य कश्मीर,स्वामी अमृता नंदन देव तीर्थ होंगे। इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक करूणा सागर जी सारस्वत अतिथि होंगे। वही गया प्रमंडल के कमिश्नर,जहानाबाद डीएम की भी गरीमामयी उपस्थिति होगी। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले देश के 27 विभूतियों को सम्मान दिया जायेगा।

टोटो वाहन की बैट्री की हुई चोरी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र ननौरा गांव में पप्पु चौधरी की टोटो वाहन का बैट्री की चोरी हो गयी। घटना आधी रात में घटी। इस संबंध में वाहन मालिक पप्पु चौधरी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

बताया जाता है कि घर के समीप टोटो (बीआर 27ईआर/2184 )28 नवम्बर की रात तकरीबन 11 बजकर 26 मिनट तक लगा हुआ था,इसी बीच चोरों ने टोटो गाड़ी की चारों बैट्री को चुरा कर भाग गया । सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान किया जा सकता है।

सड़क पर उड़ती धूल से राहगीर परेशान

नवादा : जिले के नारदीगंज-नवादा जाने वाली निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर वाहन चलने से उड़ती घूल से राहगीर परेशान हो रहें है। तकरीबन तीन किलोमीटर तक सड़क मार्ग बदहाल बना हुआ है। सड़क मार्ग में हनुमान मंदिर से लेकर कहुआरा गांव तक हाल का बदहाल बना है। उक्त स्थल पर सड़क निर्माण में केवल बड़े बड़े बोल्डर व मोरंग बिछाकर छोड दिया गया है। यह हाल कई माह से लोग झेल रहें हैं। ऐसा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण हो रहा है।

इस मार्ग पर वाहन गुजरती है,तो काफी मात्रा में धूलकण चारों ओर फैल जाता है,जिससे जहां वातावरण प्रदुषित हो रहा है। उड़ती धूल से आसपास के पेड़ पौधे पर भी काफी धूल की परत जमी हुई है। पेड़ पौधे भी धूलकण से लाल दिखाई पड़ने लगे है। वाहन चलने से धूलकण उड़ने से आने जाने वाले राहगीर को काफी परेशानी हो रही है। धूलकण उड़ने से दुर्घटना होने की सम्भावना आये दिन बनी रहती है। इस पथ पर वाहन तो क्या पैदल चलना दूभर बना हुआ है।

राजगीर बोधगया राजमार्ग से यह पथ जुडा हुआ है। नारदीगंज से नवादा की दूरी तकरीबन 12 किलोमीटर है। इस मार्ग से नारदीगंज से नवादा जाने में जहां समय की बचत होती है,वही वाहन से जाने में भी आर्थिक बचत होती है। इस पथ का कालीकरण का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पथ पर आलाधिकारी व माननीय लोग गुजरते है,लेकिन समस्या के समाधान के लिए साकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है। लोगों ने अधूरे पड़े सड़क निर्माण को कालीकरण करने की मांग जिला प्रशासन किया है।

मतगणना को ले डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतगणना की तिथि निर्धारित है। नवम् चरण अन्तर्गत प्रखंड हिसुआ एवं नरहट का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा विभिन्न आदे दिये गए हैं।

प्रखंड नरहट का 151 एवं हिसुआ प्रखंड का 142 कुल 293 मतदान केन्द्रों का मतगणना दिनांक 01.12.2021 एवं 02.12.2021 को के0एल0एस0 कॉलेज नवादा में सम्पन्न होगी। नरहट प्रखंड में कुल 10 ग्राम पंचायत में 132 वार्डां में एवं हिसुआ प्रखंड में कुल 10 ग्राम पंचायत में 128 वार्डां में चुनाव कराया गया है। मतगणना का कार्य प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगा जो निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी की देख-रेख में निर्दिष्ट टेबुलों पर होगा।

सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/प्राधिकृत पदाधिकारी/मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना कर्मी को पूर्णतः स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना कार्य कराने का आदेश दिया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि कार्मिक कोषांग की ओर से एक फैसिलेन सेंटर की स्थापना करेंगे जिसमें दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

इनका दायित्व है कि आवंटित प्रखंड में मतगणना पर्यवेक्षकों/सहायकों की उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा अनुपस्थित कर्मी के स्थान पर सुरक्षित मतगणना पर्यवेक्षकों/सहायकों को रिप्लेसमेंट करेंगे। ये मतगणना कर्मी को टेवलवार सामग्रियां उपलब्ध करायेंगे। अल्पाहार/भोजन की व्यवसथा एवं मजदूरों की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

पास वितरण हेतु संबंधित निर्वाची पदाधिकारी/जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी (मीडिया कर्मियों के लिए) एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी मतगणना हॉल में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने की व्यवस्था करेंगे। वेवकास्टिंग के लिए निर्वाची पदाधिकारी/जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (एन.आई.सी.) नवादा/जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नवादा को आदेश दिया गया है। वीडियोग्राफी की व्यवस्था निर्वाची पदाधिकारी करायेंगे।

बज्रगृह में सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल पदाधिकारी बज्रगृह/संबंधित बज्रगृह पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी, वीडियोग्राफी कोषांग संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। मीडिया सेंटर की पूर्ण व्यवस्था हेतु प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग/निर्वाची पदाधिकारी/संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा के नेतृत्व में बज्रगृह में एक मीडिया सेंटर की स्थापना की जायेगी एवं मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मीडिया कर्मियों को सुविधा उपलब्ध करायेंगे। कोई भी मीडियाकर्मी मोबाइल फोन आदि लेकर मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे।

विद्युत संबंधी व्यवस्था हेतु जिला पंचायती राज को निर्देश दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/संबंधित पदाधिकारी/कर्मी निर्देानुसार सिलिंग कार्य को पूर्ण करेंगे। मतगणना के दिन शांतिपूर्वक मतगणना हेतु मतगणना केन्द्र पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

मतगणना की तिथि को अनुमंडल दण्डाधिकारी, नवादा सदर मतगणना केन्द्र में धारा 144 लागू करेंगे। मतगणना हॉल में कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर इंटरनेट कनेकन के साथ व्यवस्था हेतु निर्वाची पदाधिकारी/जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, नवादा तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। (आर0ओ0 टेबल) निर्वाची पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी को उनके संबंधित कार्यां के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। पंचायत चुनाव 2021 के अवसर पर मतगणना कार्य हेतु नवादा जिला के प्रखंड हिसुआ एवं नरहट के लिए प्रेक्षक के सहयोग हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

डीएम ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र के.एल.एस. कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतगणना कक्षों का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी मतगणना हॉल में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और मतगणना केंद्र पर ओसीआर से शत-प्रतिशत मतगणना करना सुनिश्चित करें। 9 वें चरण में मतगणना 1 दिसंबर 2021 एवं 2 दिसंबर 2021 को नरहट और हिसुआ प्रखंड की सुबह 8ः00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगी।

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। बिना वैध प्रवेश पत्र की कोई भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना केंद्र में निरीक्षण के समय, राजीव रंजन एसडीसी, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, राजीव कुमार डीआईओ, अबुल बराकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

चाची से अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंका

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया। ऐसा भी बताया जा रहा है कि आरोपी पति का अवैध संबंध उसकी चाची से है। पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

महिला की हत्या के बाद उसके पति और ससुरालवाले घर छोड़कर भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से निकलवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी पति का उनकी चाची से नाजायज संबंध था जिसके चलते आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। महिला के मायके में मातम छाया हुया है। उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

टीकाकरण द्वितीय डोज का चला महाअभियान

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले के सभी टीकाकरण स्थलों पर टीकाकरण द्वितीय डोज का महाअभियान चलाया गया। कार्यक्रम सुबह 07ः00 बजे से अप0 05 बजे तक हुआ। इसमें जिला आपूर्ति पदाघिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जिला परियोजना प्रबंधक जीविका के द्वारा आज टीकाकरण सत्र स्थल पर भ्रमणशील रहकर सरकारी कर्मी और आम जनों के द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण का द्वितीय डोज नहीं लिया गया है, उन्हें प्रोत्साहित करते हुए द्वितीय डोज का टीका दिलाया ।

सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड सह अंचल कार्यालय नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा/वारिसलीगंज एवं हिसुआ अपने-अपने टीका केन्द्रों पर भ्रमणशील होकर कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय डोज का टीका दिलवाया। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय डोज स्थानीय लोगों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

तीसरी लहर की संभावना से बचने के लिए जिले में बड़े पैमाने पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल करने के लिए सभी विभागों का नियंत्रण एवं समन्वय किया गया है। कोविड-19 की स्थायी रोकथाम के लिए बचे हुए सभी लोगों को द्वितीय डोज लगवाना जरूरी है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी नवादा ने बताया कि अबतक कुल 27 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज का टीका दिया गया।

बंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

नवादा : जिला पदाधिकारी, नवादा के निदेश के आलोक में डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में राज्य की अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ विशेष अंगीभूत योजना, (2021-22) के तहत् जिला स्तरीय निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें आत्म निर्भर भारत, स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण, शराबबंदी से समाज का बदलता स्वरूप, कोरोना एक वैश्विक महामारी और जल जीवन हरियाली विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसके अलावे वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्मार्ट फोन वरदान या अभिशाप, स्कूलों में ऑन लाईन पढ़ाई आवश्यकता या मजबूरी, शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन और क्रिकेट बनाम हॉकी पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। चयन मंडल के अध्यक्ष उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम कल प्रकाशित की जायेगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार 06 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार 500 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये इसके अलावे सांत्वना पुरस्कार भी दी जायेगी जिसके तहत प्रतिभागियों को 1500 रूपये दिये जायेंगे। चयन समिति में मो0 जमाल मुस्तफा डीपीओ नवादा, ईशा गुप्ता नेहरू युवा केन्द्र, जयश्री आदि उपस्थित थे।

लंबित एवं निष्पादित कांडों से संबंधित केसों का यथाशीघ्र करें निष्पादन :- वैभव चौधरी

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला में लंबित एवं निष्पादित कांडों से संबंधित केसों को यथाशीघ्र निष्पादन के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने बताया कि कुल लंबित मामलों की संख्या 31 हजार 347 है, जिसमें से 216 का निष्पादन कर दिया गया है।

बैठक में उपस्थित एपीपी, पीपी और एजीपी को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र लंबित मामले का निष्पादन करायें। बैठक में जफर हसन विधि प्रभारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ एपीपी, पीपी एवं एजीपी आदि उपस्थित थे।

पोस्टकार्ड के माध्यम से स्कूली छात्र रख सकेंगे अपने विचार, डाक विभाग एवं शिक्षा विभाग का संयुक्त अभियान

नवादा : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से “75 लाख पोस्टकार्ड कैम्पेन” अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 01 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा ।

कैम्पेन के तहत सभी स्कूली छात्र- छात्राएं प्रधान मंत्री को पोस्टकार्ड लिखेंगे जिसके लिए दो विषय दिया गया है। पहला विषय है “स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक” एवं दूसरा विषय है “2047 में भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण”। इन दो विषयों में किसी एक विषय पर कक्षा IV से कक्षा XII के छात्र एवं छात्राएँ एक पोस्टकार्ड पर अपने विचार लिखेगें। जिसके लिए नवादा डाक प्रमंडल ने विद्यालयों को पोस्टकार्ड उपलब्ध कराने एवं विद्यालय के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए मण्डल स्तर पर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है ।

डाक अधीक्षक नवादा मण्डल शिव शंकर मण्डल ने बताया कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग , शिक्षा मंत्रालय एवं डाक विभाग के संयुक्त समन्वय से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कैम्पेन चलाया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ी को आजादी के गुमनाम नायकों के बारें मे जानने का मौका मिल सके । साथ ही साथ बच्चे जो इस देश के भविष्य हैं वह भारत के उत्थान के लिए, भारत के विकास के लिए अपनी सोच को रख सके।

अपना भारत जो वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष को पूरा कर लेगा, 2047 का भारत कैसा हो, क्या सपने है बच्चों को यह विचार बच्चे पोस्टकार्ड के माध्यम से लिख सकेगे।

डाक अधीक्षक ने बताया कि नवादा डाक मण्डल इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है और स्कूल के मांग पर पोस्टकार्ड को उपलब्ध करा रहा है। अब तक लगभग 7000 पोस्टकार्ड को विभिन्न विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है, और आगे भी मांग के आधार पर पोस्टकार्ड को स्कूल प्रशासन को उपलब्ध कराएगा। प्रत्येक स्कूल प्रशासन के द्वारा अपने छात्रों द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड मे 10 बेस्ट थीम वाले पोस्टकार्ड को अलग से डाक विभाग को मुहैया कराएगा साथ ही साथ विद्यालय प्रशासन भी उन बेस्ट 10 पोस्टकार्ड को मेल आइ डी पर अपलोड भी करेगें। इसके लिए शिक्षा मंत्रलाय द्वारा एवं केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड (CBSC)द्वारा भी सभी स्कूल से पत्राचार किया गया है।

डाक विभाग द्वारा एक निश्चित तिथि पर सभी पोस्टकार्ड को स्पेशल बैग के माध्यम से प्रधान मंत्री कार्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था किया गया है। डाक अधीक्षक ने बताया कि इससे नयी पीढ़ी में पत्राचार करने का पत्र लिखने का अनुभव भी होगा एवं पत्रों की अनोखी दुनिया के बारे में जानने का मौका मिलेगा। डाक अधीक्षक ने इसके लिए सभी स्कूल प्रशासन एवं बच्चों से इस कैम्पेन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है।

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से साफ-सफाई जारी

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जारी सफाई अभियान को विस्तारित करते हुए सरकारी शिक्षण संस्थानों की ओर लगा दिया गया है।माननीय विधायक विभा देवी के निर्देश से गठित निरीक्षण टीम के सदस्यों ने नगर के 3 सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई तथा शैक्षणिक व्यवस्था से अवगत हुए ।

निरीक्षण टीम के वरिष्ठ सदस्य अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि 3 स्कूलों के निरीक्षण के बाद पता चला कि विद्यालय में शौचालय की स्थिति काफी दयनीय है कहीं-कहीं विद्यालय भवन काफी जर्जर है जिसके चलते पठन-पाठन बाधित होता है ।

उन्होंने विधायक विभा देवी के निर्देश से साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी को भेजने की घोषणा की। बताया कि अब 31 दिसंबर तक इस तरह का अभियान चलता रहेगा जिसमें नवादा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्राथमिक , मध्य और उच्च विद्यालयों का निरीक्षण गठित टीम के द्वारा किया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार वहां सफाईकर्मी लगाये जायेंगे तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जायगा । इसके अलावे विद्यालयों के शैक्षणिक और अशैक्षणिक क्षेत्र के सभी समस्याओं से विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायगा।

आवश्यकता पड़ी तो विधायक विभा देवी के द्वारा विधान सभा में चर्चा भी की जायगी। इसी संदर्भ में गांधी इंटर विद्यालय, राजकीयकृत कन्या इंटर विद्यालय और कन्या मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इन विद्यालयों में सफाई, भवन निर्माण , शौचालय आदि की गंभीर समस्या देखी गई जिसके निराकरण हेतु विगागीय स्तर पर शिकायत की जायगी।

ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि भदौनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया था और वहां ट्रस्ट के द्वारा सफाई मजदूर भेज कर साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। निरिक्षण टीम में अनिल प्रसाद सिंह , तौकीर शहंशाह , अमित सरकार के अलावे दिनेश कुमार अकेला , शशिभूषण शर्मा एवं शम्भु विश्वकर्मा शमिल थे।

यात्री बस की चपेट में आ 8 वर्षीय छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया पथ जाम

नवादा : जिले के पकरीबरावां में सड़क हादसे में 08 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना पकरीबरावां बाजार के मोहनबीघा की है। दोपहर को यात्री बस की चपेट में आने से 8 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर भाग गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

बताया जाता है कि पिण्डपड़वा गांव के सुभाष चौहान का पुत्र बिपिन कुमार साइकिल पर सवार होकर पकरीबरावां बाजार से कोचिंग से पढ़कर घर वापस लौट रहा था। इस बीच मोहनबीघा के पास बंगाल टाइगर नामक बस की चपेट में आ गया। बस का पिछला पहिया के नीचे आए छात्र पहिया में फंसकर कुछ दूर घिसटते चला गया जिससक घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद बस चालक भाग निकला एवं उसमें सवार यात्री वहां से हट गये। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी परिजनों को भी दी गई। कुछ ही समय में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छाया गया है।

रिश्तेदार से मिल कर आ रहे युवकों पर हमला, जिप उम्मीदवार समेत 5 पर प्राथमिकी

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलवा ग्राम में संबंधी से मिलकर घर वापस लौट रहे युवक को जिला परिषद उम्मीदवार रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह एवं उनके गुर्गों ने हमला कर दिया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

युवक अपनी मौसी के घर से मिलकर अपने घर वापस आ रहे थे। पहले से घात लगाए बैठे जिला परिषद उम्मीदवार और उनके गुर्गों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें बगोदर निवासी धीरज कुमार एवं प्रोफेसर कॉलोनी हिसुआ निवासी अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

दोनों युवकों को उनके संबंधी ने गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ लाया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सघन चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल नवादा के बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया जख्मी के आवेदन पर रंजीत कुमार चुन्नू सिंह, मनोज सिंह ,दीपक कुमार,सहित पांच अन्य लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।