थाना रोड में फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान
नवादा : नगर परिषद क्षेत्र का थाना रोड अतिव्यस्ततम इलाका है। शहर के दो चर्चित शिक्षण संस्थान गांधी इंटर स्कूल व कन्या इंटर स्कूल भी इसी इलाके में है। साथ ही नगर थाना, महिला थाना, को-आपरेटिव बैंक, जिला कृषक सेवा केंद्र, एलआइसी कार्यालय समेत अन्य संस्थान संचालित हो रहे हैं। सुबह से देर रात तक आमजनों का आना-जाना लगा रहता है। इस इलाके में भवन निर्माण सामग्री, स्टूडियो, जेनरल स्टोर, इलेक्ट्रानिक, किराना समेत अन्य सैकड़ों दुकानें स्थायी रूप से संचालित हो रही है। इसके अलावा फुटपाथ पर चाट, चौमिन, मुर्गा समेत अन्य दर्जनों दुकानें लगती है।
स्कूल में छुट्टी होने पर सड़कों पर छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ लग जाती है। सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से पैदल गुजरने वाले लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। स्थायी दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर बैठे थे। फुटपाथ पर दर्जनों दुकानें सजी थी। फुटपाथों का पता लगाना मुश्किल हो रहा था। इस रासते से पैदल आने-जाने वाले लोग सड़कों के बीच होकर जाते दिखे। फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से आमजन परेशान दिखे।
सड़क की स्थिति जर्जर
शहर के पुरानी कचहरी रोड स्थित देवी मंदिर के समीप से शहीद भगत सिंह चौक तक थाना रोड का इलाका है। इस इलाके की सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। सड़क के अधिकांश स्थानों पर गड्ढे हैं। आए दिन बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। रात्रि के समय पैदल आने-जाने वालों को भी परेशानी होती है।
फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा
शहर के थाना रोड इलाके में दुकानदारों द्वारा सामान बाहर निकालकर रख दिया जाता है। फुटपाथ पर भी समान पसार देते हैं। दुकानदार अपनी बाइक को भी लगा देते हैं। पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस रास्ते से पैदल गुजरने वाले लोगों को सड़क के बीच से होकर आना-जाना पड़ रहा है।
आमजनों को आने-जाने में होती है परेशानी
थाना रोड में सड़कों पर पैदल गुजर रहे विकाश कुमार, नरेंद्र कुमार, रोहित सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। दुकानदार अपनी दुकान के सामने एवं फुटपाथ पर समान निकालकर रख देते हैं। राहगीरों को आने-जाने काफी परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।
दुकान के सामने मजबूरन लगानी पड़ती बाइक
थाना रोड के स्थायी दुकानदार उपेंद्र कुमार, रिकू केसरी, बिनोद कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। दुकानदारों को मजबूरन अपनी बाइक दुकान के सामने लगानी पड़ती है। शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होने से फुटपाथ से स्वत: अतिक्रमण समाप्त हो जाएगा।
दुकानदार फुटपाथ पर नहीं लगाएं बाइक
दुकानदार अपने सामान को फुटपाथ पर नहीं रखें। फुटपाथ पर बाइक नहीं लगाएं। राहगीरों को आने-जाने में परेशानी होती है। फुटपाथ पर बसे दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है। दुकानदारों को बहुत जल्द जगह उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान चलाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
भूविवाद को ले मारपीट में जख्मी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के के बड़गांव गांव में जमीनी विवाद को ले सोमवार की सुबह मारपीट की घटना में 55 वर्षीय बिजय मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इस बावत थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है ।
बताया जाता है कि पूर्व से घटना प्रह्लाद विर्श्वकर्मा के साथ घर की जमीन को ले विवाद चल रहा था। इस क्रम में कई बार मारपीट की घटना के बाद थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई। बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर आरोपियों का मनोबल बढता गया। सोमवार की सुबह घटित घटना के बाद प्रह्लाद मिस्त्री, सूरज मिस्त्री,शौरव मिस्त्री, आशा देवी एवम सत्यम कुमार के विरुद्ध एफ आई दर्ज कराया गया है।
17 साल बाद ‘घर वापसी’:सोनीपत में रोड पर रोता मिला तो बगहा की दंपती ने गोद ले लिया, पाला-पोसा, याददाश्त लौटी तो घर लौटा
नवादा : 17 साल पहले लापता हुआ युवक घर वापस लौट आया है। उसके लौटने से माता-पिता खुश हैं। वहीं, पालने पोसने वाला दंपती अचंभित है। बताया जाता है कि 12 साल की उम्र में 2004 में गांव के लोगों के साथ हरियाणा कमाने गया था। वहां लोगों ने उसे छोड़ दिया। तभी सोनीपत में बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के दौनाहा गांव निवासी राम सनेही गोड़ और उसकी पत्नी कुंती को रोड के बगल में रोते हुए मिला।
दोनों को कोई संतान नहीं था तो उन्होंने उसे गोद ले लिया। कुंती ने उसका नाम अजय रखा। इसके बाद उसकी शादी 2018 में अपनी फूफेरी बहन की लड़की से करा दी। अजय को दो वर्ष का बेटा भी है, लेकिन इसी बीच अचानक अजय को अपने घर की याद आ गई और वह चुपके से बिना कुछ बताए नवादा पहुंच गया। अजय ने बताया, ‘एक मां ने हमें नवादा में जन्म दिया तो दूसरी मां ने हमें बगहा में जन्म दिया।’
दौनाहा गांव की कुंती देवी ने बताया, ’10 दिन पहले अचानक वह घर से गायब हो गया। जब फोन पर पूछा गया कि कहां हो, तो उसने बताया कि अपने घर पर नवादा आ चुका हूं। एक दो दिन में वापस आ जाऊंगा। इससे पहले उसने अपने घर के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी थी।’
अजय बोला- मैं बहुत खुश हूं कि अब मेरे दो माता-पिता हैं
जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव निवासी अजय कुमार ने बताया, ‘नवादा में हमारे पिता लाखों राजवंशी व माता मनोरमा देवी चार भाई और दो बहन के साथ रहती है। मैं घर का सबसे बड़ा बेटा था। ऐसे में गांव के ही लोगों ने हमें काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाकर छोड़ दिया था। आज मैं अपने परिवार से मिला हूं। मैं बहुत खुश हूं कि अब मेरे दो माता-पिता हैं। मैं कहीं भी किसी भी समय रह सकता हूं।’
मां ने हमें देखते ही पहचान लिया
उसने बताया, ‘अचानक एक दिन मुझे यह याद आया कि हमारे माता-पिता नवादा में है। फिर मैं आनन-फानन में नवादा पहुंचा और अपने माता-पिता से मुलाकात की जहां मां ने हमें देखते ही पहचान लिया और उनकी आंख में आंसू आ गया। मां ने हमें प्यार से सारी बात पूछी। फिर 18 हजार रुपए में स्कॉर्पियो बुक कर पत्नी को भी लाने को कहा। मां ने जैसे ही बहू को देखा वह बहुत खुश हो गई और दोनों को आशीर्वाद दिया। हमारे लिए दोनों माता-पिता है।
कोरोना वैक्सिनेशन की दूसरी खुराक लेने वालों को जिला प्रशासन करेगी पुरस्कृत
नवादा : जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के सेकेंड डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग के द्वारा नये-नये तरीकों को अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष पहल की शुरूआत की गयी है। अब सेकेंड डोज लेने वाले लाभार्थियों को पुरस्कार दिया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के द्वारा जिला पदाधिकारी, नवादा एवं सिविल सर्जन, नवादा को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि कोविन पोर्टल के माध्यम से द्वितीय खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों में से जिन लाभार्थियों द्वारा उनके द्वितीय खुराक ड्यू होने के 07 दिनों के अन्दर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है एवं इनके टीकाकरण की स्थिति को पोर्टल पर नियत अवधि में अद्यतन कर दिया जाता है। वही लाभार्थी इस लकी ड्रॉ के लिए योग्य पात्र होंगे।
साप्ताहिक लकी ड्रॉ की व्यवस्था:-
जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि लक्की ड्रॉ की अवधि 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक निर्धारित है, जिसके लिये लाभार्थियों के ड्यू खुराक की गणना हेतु दिनांक 27 नवम्बर प्रथम दिन तथा 31 दिसम्बर 2021 अंतिम दिन होगी। इस अवधि के दौरान साप्ताहिक लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत 5 सप्ताह निर्धारित है (प्रथम सप्ताह 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर दूसरा सप्ताह 4 से 10 दिसम्बर, तीसरा सप्ताह 11 से 17 दिसम्बर चौथा सप्ताह 18 से 24 दिसम्बर तथा पाचवां सप्ताह 25 से 31 दिसम्बर 2021) 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर अर्थात् प्रथम सप्ताह के लक्की ड्रॉ से चयनित विजेताओं (लाभार्थियों) का 4 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा एवं इन्हें आने वाले अगले शनिवार तक देय उपहार उपलब्ध दिया जायेगा।
केयर इंडिया की टीम करेगी सहयोग
इस अभियान में केयर इंडिया की टीम के द्वारा सहयोग किया जायेगा। लक्की ड्रॉ के लिये निर्धारित समयावधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के लाभार्थियों की सूची को अचूक रूप से संध्या 6ः00 बजे आहरित किया जायेगा तथा अगले 7 दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गये डीडीए द्वारा किया जायेगा। संकलित किये गये आंकड़ों में से द्वितीय खुराक का टीका लक्की ड्रा के पात्रतानुरूप प्राप्त लाभार्थियों की सूची संधारित की जायेगी।
एक विजेता को बम्पर तथा 10 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार योजना के तहत प्रति प्रखंड 01 विजेता को प्रति सप्ताह बम्पर पुरस्कार एवं 10 विजेता को प्रति सप्ताह सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा जो आगामी 5 सप्ताह तक (दिनांक 31 दिसम्बर 2021) आयोजित किया जायेगा। साप्ताहिक विजेताओं में जिलावार सर्वोच्च पुरस्कार हेतु 3 विजेताओं का लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा।
निर्देशित किया गया है कि कोविड 19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन को बढ़ाने हेतु सभी स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ साथ लक्की ड्रॉ की सूचना को भी प्रसारित कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही लक्की ड्रॉ के साप्ताहिक विजेताओं संबंधित सूचना को भी प्रचारित -प्रसारित किया जाय।
कोरोना वैक्सिनेशन की दूसरी खुराक लेने वालों को जिला प्रशासन करेगी पुरस्कृत
नवादा : जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के सेकेंड डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग के द्वारा नये-नये तरीकों को अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष पहल की शुरूआत की गयी है। अब सेकेंड डोज लेने वाले लाभार्थियों को पुरस्कार दिया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के द्वारा जिला पदाधिकारी, नवादा एवं सिविल सर्जन, नवादा को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि कोविन पोर्टल के माध्यम से द्वितीय खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों में से जिन लाभार्थियों द्वारा उनके द्वितीय खुराक ड्यू होने के 07 दिनों के अन्दर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है एवं इनके टीकाकरण की स्थिति को पोर्टल पर नियत अवधि में अद्यतन कर दिया जाता है। वही लाभार्थी इस लकी ड्रॉ के लिए योग्य पात्र होंगे।
साप्ताहिक लकी ड्रॉ की व्यवस्था
जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि लक्की ड्रॉ की अवधि 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक निर्धारित है, जिसके लिये लाभार्थियों के ड्यू खुराक की गणना हेतु दिनांक 27 नवम्बर प्रथम दिन तथा 31 दिसम्बर 2021 अंतिम दिन होगी। इस अवधि के दौरान साप्ताहिक लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत 5 सप्ताह निर्धारित है (प्रथम सप्ताह 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर दूसरा सप्ताह 4 से 10 दिसम्बर, तीसरा सप्ताह 11 से 17 दिसम्बर चौथा सप्ताह 18 से 24 दिसम्बर तथा पाचवां सप्ताह 25 से 31 दिसम्बर 2021) 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर अर्थात् प्रथम सप्ताह के लक्की ड्रॉ से चयनित विजेताओं (लाभार्थियों) का 4 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा एवं इन्हें आने वाले अगले शनिवार तक देय उपहार उपलब्ध दिया जायेगा।
केयर इंडिया की टीम करेगी सहयोग
इस अभियान में केयर इंडिया की टीम के द्वारा सहयोग किया जायेगा। लक्की ड्रॉ के लिये निर्धारित समयावधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के लाभार्थियों की सूची को अचूक रूप से संध्या 6ः00 बजे आहरित किया जायेगा तथा अगले 7 दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गये डीडीए द्वारा किया जायेगा। संकलित किये गये आंकड़ों में से द्वितीय खुराक का टीका लक्की ड्रा के पात्रतानुरूप प्राप्त लाभार्थियों की सूची संधारित की जायेगी।
एक विजेता को बम्पर तथा 10 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार योजना के तहत प्रति प्रखंड 01 विजेता को प्रति सप्ताह बम्पर पुरस्कार एवं 10 विजेता को प्रति सप्ताह सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा जो आगामी 5 सप्ताह तक (दिनांक 31 दिसम्बर 2021) आयोजित किया जायेगा। साप्ताहिक विजेताओं में जिलावार सर्वोच्च पुरस्कार हेतु 3 विजेताओं का लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा।
निर्देशित किया गया है कि कोविड 19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन को बढ़ाने हेतु सभी स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ साथ लक्की ड्रॉ की सूचना को भी प्रसारित कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही लक्की ड्रॉ के साप्ताहिक विजेताओं संबंधित सूचना को भी प्रचारित -प्रसारित किया जाय।
पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस की कार्रवाई, 3 फर्जी मतदाताओं के साथ पोलिंग एजेंट पैक्स अध्यक्ष समेत 05 गिरफ्तार
नवादा : जिले के हिसुआ्र व नरहट प्रखंडों में नौवें चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान कई जगहों पर फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार किया गया है। नरहट प्रखंड के बनिया बिगहा में दो फर्जी वोटर को हिरासत में लिया गया। रंजन कुमार और कृष्ण कुमार फर्जी वोटर पहचान पत्र लेकर मतदान करने पहुंचे थे।
वहीं वाजितपुर में नीतीश कुमार को भी फर्जी वोटर के रूप में पकड़ कर थाना गया। सत्यापन के क्रम में तीनों को हिरासत में लिया गया। झिकरूआ में मुखिया प्रत्याशी निर्मला देवी के पुत्र अमीत कुमार दिवाकर को हिरासत में ले लिया । दिवाकर फिलहाल पटना पुलिस मुख्यालय में कार्यरत हैं. खनवां पंचायत की बूथ संख्या 73 पर पोलिंग एजेंट सह पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार को हिरासत में लिया गया।
सेक्टर में प्रतिनियुक्त अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर पकड़ कर थाना भेजा गया है। हालांकि वे विस्तृत जानकारी नहीं दे सके। वैसे जिला प्रशासन सीसीए की कार्रवाई की थी तथा उन्हें थाना में हाजिर रहने का आदेश दिया था। वैसे ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि वे किसी मुकदमे में फरार चल रहे थे। जिसे मतदान के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मगध ने किया दावा आपत्ति की विशेष जांच, दिया निर्देश
नवादा : निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के आधार पर प्राप्त दावा आपत्ति की समीक्षा एवं दिनांक 15.11.2021 तक निष्पादित दावा/आपत्ति की सुपर चेकिंग उप मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, मगध प्रमंडल, गया मो0 नौशाद आलम द्वारा किया गया। विशेष अद्यतीकरण के दौरान हिसुआ विधान सभा के विभिन्न प्रखंडों के निष्पादित दावा/आपत्ति का निरीक्षण किया गया।
सतत् अद्यतीकरण के दौरान अभी तक प्रपत्र 06 कुल 15229, प्रपत्र 07-3143, प्रपत्र 08-884 एवं प्रपत्र 08 क -55 प्राप्त किया गया। उन्होंने निदेश दिया कि जो भी आवेदन दिनांक 30.11.2021 तक प्राप्त होते हैं, दिनांक 01 दिसम्बर 2021 तक लिंक सेंटर में भेजकर ससमय लोडिंग करवाकर निष्पादन करवाया जाय। अभिलेख का संधारण अच्छी तरह से किया जाय। लिंगानुपात को जनगणना के ऑकड़ों के अनुरूप किया जाय।
वारिसलीगंज विधानसभा में लिंगानुपात काफी कम है, इसे मतदान केन्द्रवार बीएलओ को टास्क देकर लिंगानुपात में सुधार किया जाय। दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों का स्थलीय जॉच कराकर दोहरी प्रविष्टी को समाप्त करवाया जाय। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अभिलेख का संधारण अच्छी तरह से करवायें ताकि सुपर चेकिंग एवं फीड विजिट में कोई असुविधा न हो। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली अबुल बरकात, राजनीतिक दल (आरजेडी, जदयू आदि) के अध्यक्ष उपस्थित थे।