बाढ़ : मुखिया प्रत्याशी पिंकू कुमार उर्फ़ टिंकू सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात-चित के दौरान यह कहा कि अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र में स्थित बेलछी प्रखंड के सकसोहरा पश्चिमी पंचायत का विकास कराना ही एक मात्र लक्ष्य है। आगे उनहोने कहा कि आजादी के बाद से सकसोहरा पश्चिमी क्षेत्र का विकास नगण्य रहा है और पूर्व में भी कोई इस पंचायत के गांव एवं टोलों के विकास पर ध्यान नहीं दिया है।
इसी कारण से सकसोहरा पश्चिमी पंचायत की जनता ने हमें अपना समर्थन देकर हमें मुखिया बनाया है। हम जनता के विश्वास पर खरे उतरने का हर संभव प्रयास करेंगें। मुखिया प्रत्याशी पिंकू सिंह ने कहा कि सकसोहरा पश्चिमी के हमारे ग्रामीण हमारे परिवार हैं। मैं अपने ग्रामीण के बीच बेगैर भेद-भाव के आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ जन्म से ही रहता आ रहा हूं।
सकसोहरा पश्चिमी पंचायत की दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस बार सकसोहरा पश्चिमी के प्रत्याशी पिंकू सिंह उर्फ टिंकू सिंह हमारे बीच के हैं जो मृदुभाषी और ब्यवहार कुशल व्यक्ति हैं। इसीके कारण पंचायत में उनकी लोकप्रियता है। हम लोग उनका पूरजोर समर्थन करते हैं। साथ ही यही कामना करते हैं कि वो जीतें और पंचायत के लोगों के उम्मीद पर खरे उतारे और पंचायत के हर गांव मोहल्ला का विकास करें।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट