अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव के पास सकरी नदी में एक अधेड़ महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि अहले सुबह सकरी नदी की ओर शौच के लिए गये ग्रामीणों की नजर महिला की शव पर पङी। शव होने की सूचना मिलते ही देखने वालों का तांता लग गया। पहचान का प्रयास किया गया लेकिन पहचान न होने पर सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस शव का पहचान के प्रयास में लगी है।
पंचायत चुनाव के छठे चरण में शांतिपूर्ण चल रहा चुनाव
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला व मेसकौर प्रखंड में छठे चरण पंचायत चुनाव को ले सुबह कङी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सिरदला के 230 व मेसकौर के 130 बूथों पर मतदान आरंभ हुआ। मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बिजुबिगहा पंचायत की बूथ संख्या 117 पर पीठासीन पदाधिकारी शिक्षक रंजीत पासवान द्वारा एक मतदाता का मत स्वयं डालने से मतदाताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। सिरदला प्रखंड क्षेत्र के साढ़ पंचायत की बूथ संख्या 19 जयनगर पर 95 वर्षीय मारो देवी अपने पोते की गोद में मतदान किया।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह ग्यारह बजे तक सिरदला में 9/25 व मेसकौर प्रखंड में 10/5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी है। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के मतदान संध्या चार बजे तक चलेगा। डीएम व एसपी स्वयं बूथों की निगरानी के साथ अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना फिलहाल नहीं है।
जल,जीवन, हरियाली पर परिचर्चा का आयोजन
नवादा : जल जीवन हरियाली बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी योजना है। विश्वान के माध्यम से वर्चुअल मोड में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार पटना के द्वारा किया गया। परिचर्चा का विषय है ’’जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान’’ इसके तहत आज वरीय पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें।
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार अनुपम कुमार जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान की परिकल्पना की गई है, जो आज प्रदेश और देश दोनों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अभियान से वातावरण तथा जल को संरक्षित करने में हमें काफी सहयोग मिल रहा है। भूमिगत जल का तेजी से वृद्धि हो रही है, वर्षा की मात्रा पहले की अपेक्षा बढ़ गई है। सचिव महोदय ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान माननीय मुख्यमंत्री जी की एक महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व परिकल्पना है।
जिसमें 3 वर्षों के लिए 24000 करोड़ रुपये आवंटित की गई है। जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए इस अभियान पर काफी महत्व दिया गया है। इस अभियान की सफलता के लिए व्यंजन से इसे जोड़ना जरूरी है तभी हम पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित कर सकते हैं और अपने भावी जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का संचालन संजय कृष्ण उप सचिव सूचना जनसंपर्क विभाग, बिहार के द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन में अपेक्षित सुधार करना पर्यावरण को दूषित होने से बचाना पशु पक्षियों का जीवन को सुरक्षित और संरक्षण करना, राज्य में अधिक से अधिक हरित आवरण को बढ़ाना है । उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वय से इस अभियान को धरातल पर उतारने के सरकार के द्वारा काफी उल्लेखनीय प्रयास किए जा रहे हैं जिसका सुप्रभाव अब दिखाई पड़ रहा है।
भूमिगत जल में काफी वृद्धि और वर्षा की मात्रा भी पहले से बड़ी है। कार्यक्रम में दीपक कुमार संयुक्त निदेशक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में आम लोगों की भागीदारी जरूरी है। फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी में पाए जाने वाले उपयोगी सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं, जिससे उत्पादन और उत्पादकता और पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। फसल प्रबंधन के माध्यम से इससे हम उपयोगी पदार्थों में बदल सकते हैं।
इससे जैविक खाद और मशरूम के उत्पादन में काफी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सामुदायिक प्रयास अति आवश्यक है। इसके महत्व को जन-जन से जोड़ना होगा। जल जीवन हरियाली के परिचर्चा में अशोक कुमार मुख्य अभियंता पीएचईडी ने नल जल के संबंध में काफी विस्तार से जानकारी दिया।
उन्होंने कहा कि सबसे शुद्ध जल वर्षा का जल होता है, लेकिन हम लोग उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। वर्षा जल को संरक्षण करने के लिए सरकार के द्वारा कई उपाय किए गए हैं। सभी सरकारी भवनों वर्षा जल को संरक्षित किया जा रहा है। चापाकल में पानी सोख्ता के माध्यम से भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाया जा रहा है। इसमें कई विभागों का बेहतर समन्वय से जल जीवन का गुणात्मक प्रभाव समाज में दिखाई दे रहा है।
परिचर्चा में नवल किशोर चकबंदी सहायक निदेशक के द्वारा भी कई महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहायक निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग लाल बाबू सिंह के द्वारा किया गया। सभी वरीय अधिकारी को इस महत्वपूर्ण योजना में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम विश्वान के माध्यम से आयोजित गया जिसमें सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी, अखिलेश्वर प्रसाद रेंजर वन विभाग, मनरेगा पि.ओ. के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
छठे चरण के पंचायत चुनाव में टूटा रिकॉर्ड
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के के छठे चरण में सिरदला प्रखंड के 230 और मेसकौर प्रखंड में 150 कुल 380 मतदान केंद्रो पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के उपरांत सिरदला प्रखंड में 61 .64%, जिसमें पुरुष मतदाता 58. 34% और महिला मतदाता 64.94% हुआ। इसी प्रकार मेसकौर प्रखंड में 64.25% जिसमें पुरुष मतदाता 61.25 और महिला मतदाता 67.25 प्रतिशत हुआ।
दोनों प्रखंडों में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा अधिक रहा। मेसकौर में 67% जबकि सिरदला में करीब 65% हुआ ।यद्यपि महिला मतदाताओं की संख्या दोनों प्रखंडों में पुरुषों की अपेक्षा कम है, लेकिन मतदान का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा। सुबह से ही महिलाएं काफी उत्साहित और खुशनुमा माहौल में मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाए हुए थी। लोकतंत्र के महापर्व को आज खुशनुमा माहौल में मनाया गया।
यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा और डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा आज संयुक्त रूप से 40 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित दंडाधिकारी और मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेसकौर प्रखंड के सभी पंचायतों और सिरदला प्रखंड के अधिकांश पंचायतों के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । सुबह से ही महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। वरीय पदाधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर टीकाकरण व्यवस्थित ढंग से किया गया ।मतदाता पूरे जोश और खुशनुमा वातावरण में मतदान किया।
बूथ नंबर 166 पर भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक, अफरातफरी के बीच रणक्षेत्र में बदला मतदान केंद्र
नवादा : पंचायत चुनाव के छठे चरण के मतदान में जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के शाहोपुर उतरी क्षेत्र के बूथ नंबर 166 पर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए औऱ जमकर मारपीट की। इस हंगामे से पूरा बूथ कुछ ही देर में रणक्षेत्र में बदल गया।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और बूथ 166 को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले लिया। बताया जाता है कि 2 वार्ड पार्षद के समर्थक के द्वारा यहां पर हुड़दंग करते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान 3 लोग घायल बताए जा रहे है।
मतदानकर्मी सुबोध कुमार ने बताया कि आपस में वोटर्स भिड़ गए थे। बूथ से थोड़ी दूर पर यह लोग मारपीट किए । मैदान में यहां पर किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है। जो लोग वोट देने आएंगे हम लोग वोटिंग कराएंगे। सबसे बड़ी बात है कि यहां पर अभी तक 50% वोट पोल हो चुका है। हालांकि गांव के स्थानीय लोग बताते हैं कि मारपीट के दौरान तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें से 2 लोगों को नवादा भेजा गया है तो 1 लोग गया भेजे गए। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
पंचायत चुनाव को ले उम्मीदवारों को आवटित हुआ चुनाव चिन्ह
नवादा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर विभिन्न पदो के अभ्यर्थियों के बीच जिले के नारदीगंज प्रखंड में चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने दिया।
उन्होंने बताया बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर नारदीगंज के दीवार पर विभिन्न पदो के उम्मीदवारों का आवंटित चुनाव चिन्ह को चिपका दिया गया है। उन्होंने कहा मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति,ग्राम पंचायत सदस्य,ग्राम कचहरी सदस्य पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।
प्रखंड में 11 ग्राम पंचायत है। अगामी 24 नवम्बर 2021 को मतदान होगा।,इधर,चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदो के उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्याशियों के आवंटित चुनाव दीवार पर चिपका रहने के कारण उम्मीदवार अपना अपना चुनाव चिन्ह देखने में लगे रहें। प्रत्याशी अपने अपने मोबाइल पर चिपका चुनाव चिन्ह का फोटो खींचने में भी मशगुल रहें। चुनाव चिन्ह आंवटित होते ही प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुट गये।
उम्मीदवार अपना अपना चुनाव चिन्ह को दिखाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए अपील करना शुरू कर दिया। इधर, उतर प्रदेश के कई बिक्रेताओं के माध्यम से प्रखंड कार्यालय के समीप चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री की दुकानें भी खोल दिया गया है। उम्मीदवार अपना आवंटित चुनाव चिन्ह की इच्छानुसार खरीददारी किया।