स्वास्थ्य विभाग की रिफ्यूज रिस्पांस टीम से कई गांव टीकाकरण से पूर्णत : आच्छादित
मधुबनी : जिले में कोरोना से सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के सफल संचालन में कई चुनौती व भ्रांतियां भी सामने आ रही हैं। इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर घर दस्तक अभियान के तहत हर घर पहुंचकर वंचित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
वहीं लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में रिफ्यूजल रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिसके तहत लोगों की भ्रांतियों को दूर करके टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाबूबरही प्रखंड के बौसा गांव में पहुंचकर 80% से अधिक लोगों का टीकाकरण किया।
बौसा ग्राम में टीकाकरण से इंकार कर रहे लोगों से मिलकर उनके बीच कोविड- 19 टीका के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास आरंभ किया गया। सबसे पहले सामाजिक बैठक कर बुद्धिजीवियों, स्थानीय प्रतिनिधि, धार्मिक गुरुओं को इकट्ठा किया गया। इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई प्रकार के प्रश्न पूछे गये। टीम ने उनके सभी प्रश्नों को संयम के साथ सुनी एवं इन प्रश्नों को उतने ही संयम के साथ बारी-बारी से उत्तर दिया। कई घरों में सैकड़ों की संख्या में पात्र लाभुक थे। जो अब तक कोविड- 19 टीका का एक भी खुराक नहीं लिये थे।
उक्त गांव के 40 से अधिक घरों में लोगों का टीकाकरण किया गया। दूसरे दिन छूटे हुए लोगों को कैंप लगाकर सभी लोगों का टीकाकरण किया गया। अब यह गांव पूर्णत: कोविड-19 टीका से आच्छादित हो चुका है। उसी दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम फुलपरास प्रखंड के नवटोल ग्राम में पहुंची और अब तक टीकाकरण से वंचित 45 से अधिक घरों में टीकाकरण किया गया तथा लोगों की भ्रांतियों को दूर किया गया। वहीं फुलपरास प्रखंड के ही गोरियारी गांव के वार्ड संख्या 1,2,3 में 60 से 70% रिफ्यूजल घरों में टीकाकरण किया गया जो रात के 8:00 बजे तक जारी रहा। इस अभियान में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण अभियान में भ्रांतियां को दूर करने की जरूरत
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया टीकाकरण के प्रति समाज में शहरी क्षेत्र के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी एवं जागरूकता की कमी के कारण भ्रांतियां अधिक हैं। इन भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया टीकाकरण अभियान की शुरुआत से कुछ लोगों में यह भ्रांतियां थी कि टीका लगवाने के बाद लोग संक्रमित हो जाते हैं,बुखार आ जाएगा, बीमार पड़ जाएंगे, वैक्सीन के जरिए शरीर में कोरोना वायरस डाला जाता है, टीका लगने से कोरोना हो जाता है।
ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की राह में कुछ इस तरह की अफवाह और भ्रांतियां फैली हुई हैं जो अभियान की राह में रोड़ा बन रहे हैं। इस जाल को जागरूकता के हथियार से विभाग द्वारा काटने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया इन भ्रांतियों को सामूहिक प्रयास से दूर करने की जरूरत है। मौके पर केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब व अन्य स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।
सात दिवसीय भागवत कथा को ले 251 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा, राधे कृष्ण की जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव के प्रांगण में उमा सत्संग ज्ञान यज्ञ समिति उमगांव के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर कथा के पहले दिन कमिटि के नेतृत्व में 251 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। सभी कलश यात्री गाजे बाजे के साथ जमुनी नदी से जल भरकर कथा स्थल पर पहुंची, जहां पहले से मौजूद पंडित व आचार्यो के द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ कलश को स्थापित कराई गयी।
इस दौरान भगवान राधे कृष्ण की जयकारे से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहे थे। कमिटी के सदस्य रामबाबु यादव ने बताया कि पूरे ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा सुनाने के लिए पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री जी आए हुए है। कथा वाचक के द्वारा आगामी पांच दिसंबर तक संध्या 5 बजे से 9 बजे तक संगीतमय कथा सुनाई जाएगी।
एसएसबी ने अलग अलग कार्रवाई में 300 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, बाइक समेत दो बोरी खाद भी जब्त, तस्कर फरार
मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी शसस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के जवानों ने अलग अलग कार्रवाई में तीन सौ बोतल शराब व दो बोरी खाद को जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार मिश्रा, शिव कुमार शनी, भागबंता मरांडी, सुभाष, बैभव कुमार, सुमंता घोष की टीम सीमा स्तंभ संख्या 284/21 के समीप गस्ती कर रहे थे। इसी क्रम में नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही एसएसबी ने एक तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीतामढ़ी जिला अंतर्गत चरौत गांव निवासी रंजीत राम के रूप में किया गया है।
वहीं उक्त कार्रवाई के महज कुछ ही देर बाद बाइक पर दो बोरी डीएपी खाद नेपाल के लिए ले जा रहे तस्कर ने एसएसबी को सीमा पर मुस्तैद देख खाद लदा बाइक को छोड़ भाग गए। एसएसबी ने जब्त तीन सौ बोतल शराब समेत गिरफ्तार तस्कर को हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दी है। वहीं जब्त खाद की बारी को कस्टम पिपरौन को सुपुर्द कर दी गई है। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि उक्त तस्कर को जेल भेज दी गई है।
बिस्फी में कुल 61 अभ्यार्थियों ने अपनी दावेदारी वापस लिए
मधुबनी : जिले के बिस्फी बिहार पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय मेंं नाम वापसी का निर्धारित समय रखा गया था, लेकिन अभ्यर्थियों ने नाम वापसी में कोई खास रुचि नहीं देखने को मिला। बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी मनोज कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मुखिया पद के 274 अभ्यर्थियों में से कुल 24 अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी वापस लिया।
पंचायत समिति सदस्य पद के कुल 268 अभ्यर्थियों में से कुल 8 अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी वापस लिए। सरपंच पद के कुल 188 अभ्यार्थियों में से कुल 3 लोगो ने अपनी दावेदारी वापस लिए। कचहरी पंच पद के लिए कुल 647 अभ्यार्थियों में से कुल 5 लोगों ने अपनी दावेदारी वापस लिए। इसके अलावा वार्ड सदस्य पद के कुल 1700 लोगों में से कुल 21 लोगों ने अपनी दावेदारी वापस लिए। अब मैदान में बचे इन अभ्यर्थियों को मंगलवार को चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराया जाएगा।
सुमित कुमार की रिपोर्ट