Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच एवं वार्ड सदस्य निर्विरोध हुए निर्वाचित

बाढ़ : पटना जिला के प्राचीन बाढ़ अनुमंडल में स्थित राज्य का चर्चित पंचायत नदावां में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच एवं वार्ड सदस्य पद पर एक-एक उम्मीदवार होने के कारण सभी पदों पर निर्विरोध पंचायत प्रतिनिधियों का निर्वाचन हुआ है।

बिहार का चर्चित पंचायत नदावां से निर्विरोध निर्वाचित मुखिया मंजू देवी सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि

राज्य के चर्चित बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह का गृह पंचायत नदावां पंचायत बिहार में पहला पंचायत है, जहां सभी पदों के पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, जो एक रिकॉर्ड है। वीडियो सह निर्वाची पदाधिकारी नवकंज कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रखंड के नदावां पंचायत में किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार नहीं होने के कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

मंगलवार को मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच एवं वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये इन सभी प्रत्याशियों के खिलाफ विरोधी कोई भी प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा नहीं भरा। नदावां पंचायत निवासी बिहार केसरी विवेका पहलवान के भाई स्व०कमलेश पहलवान की पत्नी मंजू देवी के अलाबे सरपंच पद पर बिजली देवी तथा पंचायत समिति सदस्य के पद पर श्याम नंदन महतो के खिलाफ कोई भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नही किया था।

छंटनी और नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद मुखिया मंजू देवी सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इसके अलावा नदावां के 13 वार्ड सदस्यों एवं पंचों को भी निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। उनके सम्मान में राजवीर सिंह के नेतृत्व में बाढ़ कोर्ट एरिया के भटगांव रोड में समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मौके पर मौजूद चन्दन सिंह, दौलत सिंह सहित दर्जनों पंचायत वासियों ने निर्विरोध निर्वाचित मुखिया मंजू देवी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को माला पहनाकर एवं अंग बस्त्र देकर स्वागत और अभिनन्दन किया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट