02 नवंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

15 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार

आरा : रेलवे लाइन निर्माण में कंपनी से लेवी मांगने और जेसीबी जलाने में 15 साल से फरार नक्सली को पुलिस ने भोजपुर के चरपोखरी थानान्तर्गत सियाडीह गाँव से गिरफ्तार कर लिया। वह चौरी थानान्तर्गत बाबूबांध गांव निवासी विजय सिंह यादव उर्फ सुनील सिंह यादव है। पुलिस 2006 से ही उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को वह विवाद का निपटारा करने चरपोखरी के सियाडीह आया था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि 2006 की घटना के बाद से नक्सली विजय सिंह यादव गांव छोड़ कर दूसरे राज्य में भाग गया था। करीब दो रोज पहले ही वह चाचा और चचेरे भाई के विवाद का निपटारा करने के लिये सियाडीह गांव आया था। इसकी भनक लगते ही छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

swatva

एसडीपीओ ने बताया कि 2006 में लेवी के लिये नक्सलियों ने चरपोखरी थानातार्गत सेमरांव स्थित रेलवे लाइन निर्माण में मिट्टी भराई में लगे मजदूरों को बंधक बना लिया गया था तथा दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर जला दिया गया था। उस घटना को लेकर 20 से 25 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस किया गया था। अनुसंधान में विजय सिंह यादव उर्फ सुनील सिंह यादव सहित आठ नक्सलियों का नाम आया था। उसमें छह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी थी| एक की मौत हो गयी जबकि विजय सिंह यादव उर्फ सुनील सिंह यादव फरार चल रहा था।

विधिवत काम करने लगे आरा में ट्रैफिक पोस्ट

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में मास्टर ट्रैफिक प्लान के तहत निर्मित आठ ट्रैफिक पोस्ट का भोजपुर एसपी विनय तिवारी तथा आरा नगर निगम की मेयर रूबी तिवारी ने संयुक्त रूप जज कोठी मोड़ पर लोकार्पण किया। इसके साथ ही मास्टर ट्रैफिक प्लान का पहले फेज पूरा हो गया। उद्घाटन के साथ ट्रैफिक पोस्ट भी विधिवत काम करने लगे। अब मास्टर प्लान के दूसरे फेज की शुरुआत होगी। इसमें आठ नये पोस्ट बनाये जायेंगे। अन्य सड़कों पर लेन ड्राइविंग शुरू की जायेगी। वेंडिंग जोन और पार्किग की व्यवस्था भी की जायेगी। ट्रैफिक वोलेंटियर भी बहाल किये जायेंगे। जीरो माइल, धोबी घाट मोड़, चंदवा मोड, जज कोठी, पकड़ी चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सपना सिनेमा मोड़, गोपाली चौक पर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण किया गया है|

एसपी विनय तिवारी ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस को सहयोग करने में पब्लिक के सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पब्लिक के सहयोग से ही अतिक्रमण हटाने का काम सफलतापूर्वक पूरा हो सका। साथ ही पुलिस कर्मियों को भी शाबाशी और बधाई दी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये शहर को सेक्टर, जोन और सुपर जोन में बांटा गया है। सभी सेक्टर और जोन में अधिकारी और जवान तैनात किये गये हैं। एसपी ने दूसरे फेज की रूप रेखा भी पब्लिक के सामने रखी। लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर एएसपी हिमांशु, ट्रैफिक डीएसपी रुपेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी, मेजर आरबी चौधरी और ट्रैफिक थाना इंचार्ज प्रदीप सरकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंच संचालन ओएसडी ने किया।

ट्रैफिक पोस्ट के लोकार्पण के अवसर पर व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग देने वाले व्यवसायियों और डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। एसपी विनय तिवारी ने सभी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में चर्चित व्यवसायी कृष्णा माधो अग्रवाल, विष्णु गोयनका, उमेश बेरिया और डॉ. कुमार जीतेंद्र सहित अन्य हैं। इस पूरे कार्यक्रम एसीएमओ डॉ. केएन सिन्हा, डॉ. बीके शुक्ला, शंभू चौरसिया, पंकज प्रभाकर, डॉ. अनिल सिंह, नवीन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड के तत्वावधान में विद्या भवन के सभागार में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ भोजपुर का मासिक मीटिंग सह पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओ को सम्मान समारोह मेजर राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता के हुआ। मुख्य अतिथि डीडीसी हरि नारायण पासवान, एडीएम कुमार मंगलम और पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मनोज थे। बिहार राज पूर्व सैनिक संघ मेजर राणा प्रताप सिंह अध्यक्ष द्वारा अतिथियों का स्वागत माला, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो के तौर पर फलों की टोकरी द्वारा की गई। अध्यक्ष ने डीडीसी एवं एडीएम का परिचय सभी भूतपूर्व सैनिकों से की और सभी का स्वागत किया। उसके बाद सभी अतिथियों ने बारी-बारी से अपने विचार प्रकट किये।

डीडीसी ने बताया कि मैं आज पूर्व सैनिकों के बीच आकर अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में मैं शिरकत करुंगा। एडीएम श्री कुमार मंगलम ने भी पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के बारे में बात की। कहा कि आज मैं सम्मान समारोह में आकर अपने आप को बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं। प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया मैं आज पूर्व सैनिकों के साथ चार-पांच साल से जुड़ा हूं। प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित करता हूं। पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं को रोजगार की जरूरत हो वो हमारे द्वारा दिया जाएगा।

मेजर राणा प्रताप सिंह ने बताया की मैं जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि हर एक जिले में अनुसरण समिति होता है। जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी, सेक्रेटरी जिला सैनिक कल्याण अवसर एवं एक अफसर जेसीओ और जवान होता है। हर महीने जो मीटिंग होता है और उसमें सभी पूर्व सैनिकों और विरागंनाओ की परेशानी सुना जाता है। इस पर डीडीसी एवं एडीएम ने आश्वासन दिया कि इस संबध में डीएम को जानकारी दी जाएगी।

डीडीसी, एडीएम एवं अन्य अतिथियों द्वारा 7 लोगों को शाॅल और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जगनारायण सिंह द्वारा दी गई। इस मौके पर मेजर कन्हैया सिंह, सुबेदार राम अयोध्या सिंह, फ्लाइंग अफसर तिवारी, घनश्याम सिंह, फलदार तिवार एवं वीरांगनाओं में फुल कुमारी देवी, मीरा देवी, धन देवी, शांति देवी आदि मौजूद थी। बिहार राज पूर्व सैनिक संघ को मुख्य अतिथि डीडीसी हरि नारायण पासवान ने 5 हजार का सहयोग राशि प्रदान किया।

शरीर के आंतरिक अंगों में जमें टोक्सिन्स को बाहर निकालने की प्रक्रिया ही “डिटॉक्स थेरेपी”–डा पुष्कर

आरा : डिटॉक्स थेरेपी के माध्यम से जनमानस में स्वास्थ के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मठिया मोड स्थित आयुष कालेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क डिटॉक्स थेरेपी प्रशिक्षण का समापन किया जाएगा। दो दिनों में लगभग ऑनलाइन और ऑफलाइन लगभग 320 लोगो को डिटॉक्स थेरेपी द्वारा शरीर के आंतरिक अंगों को डिटॉक्स (सफाई) करने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में डा पी पुष्कर ने बताया कि शरीर के आंतरिक अंगों में जमें टोक्सिन्स को बाहर निकालने की प्रक्रिया ही “डिटॉक्स थेरेपी” है । आज हम जिस परिवेश में जीवनयापन कर रहे हैं सभी खाने पीने की वस्तुओं में एसिड का मात्रा ज्यादा होते जा रहा है और अलकलाईं की मात्रा दिनों दिन काम होते जाना जिससे शरीर के ph वैल्यू जरूरत से ज्यादा कम हो जाता है और हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होता है ,जिससे हमारे शरीर के अंगो में टॉक्सिन जमा होते रहता है और इस कारण हमारे शहरी पर दवाओं का प्रभाव न के बराबर होता जा रहा है और दवाओं के सेवन के वावजूद हम स्वस्थ जीवन नही जी पा रहे हैं।

ऐसे में यदि हम डिटॉक्स थेरेपी को अपनाते है तो पुरी जीवन दर्द और दवाओं से बच सकते हैं।डिटॉक्स थेरेपी के प्रशिक्षण के बाद घर पर ही पुरे शरीर की सफाई (डिटॉक्स) कर सकते हैं ।डिटॉक्स के प्रभाव और इसकी जरूरतों को बताते हुए डा पुष्कर ने बताया कि यदि कोई भी साल में एक बार अपना बेसिक डिटॉक्स कर ले तो कभी भी गंभीर बीमारी नही होगा।बेसिक डिटॉक्स तीन प्रकार के डिटॉक्स का संयुक्त प्रक्रिया है।

1.ग्रीन जूस: इसमें रोगानुसार हरी सब्जी का जूस लेना होता है।

2. कॉर्न सिल्क काढ़ा: इसमें 4से 6 दिनों के अंतर पर 4 ग्लास काढ़ा लेना होता है।

3. पाचन तंत्र डिटॉक्स: एक माह में 2 बार पुरे पाचन तंत्र डिटॉक्स करना होता है इसे मास्टर डिटॉक्स भी कहते है।

4. बेसिक डिटॉक्स का बेहतर लाभ मिले इसके लिए आहार चिकित्सा भी बताया गया।

बेसिक डिटॉक्स से ह्रदय रोग (लीवर डिटॉक्स करने के बाद 6 माह तक हार्ट अटैक नही हो सकता) ,किडनी व गाल ब्लेडर स्टोन्स से छुटकारा, सभी प्रकार की त्वचा सम्बन्धी रोग, ब्लड शुगर, जोड़ों के दर्द, आर्थराइटिस ,साइटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, थाइरोइड की गड़बड़ी ,यूरिनल इंफेक्शन, डिप्रेशन ,शरीर में पानी जमा होना ,लीवर सम्बंधित सभी रोग ,इंसोमिनिया, महिलाओं के रोग-अनियमित माहवारी, मेनोपोज़ की समस्या, गर्भाशय फाइब्रॉइड, वेजनियाल समस्या आदि में लाभ होता है। प्रशिक्षण लेने वाले में ज्यादातर छात्र छात्राओं, घरेलु महिलाए, रिटायर व्यक्ति ,शिक्षक,प्रमुख है।डिटॉक्स थेरेपी का नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रत्यक शनिवार और रविवार को किया जाएगा जिसका नि:शुल्क नामांकन घर बैठे व्हाट्सएप 8581900702 पर लगा सकते है।

त्रिपुरा के साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ आरा मे प्रतिरोध मार्च

आरा : इंसाफ मंच व भाकपा माले के बैनर तले आज आरा मे प्रतिरोध मार्च निकाला गया तथा सभा की गयी.यह प्रतिरोध मार्च इंसाफ मंच द्वारा आहुत राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस पर निकाला गया. यह प्रतिरोध मार्च त्रिपुरा मे पिछले दिनों हुए साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ आयोजित था.अबरपुल आरा मे प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने किया. साम्प्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने ,देश के अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने,देश के जमहुरी निजाम की हिफाजत,और त्रिपुरा हिंसा के दोषियों को सजा देने का सवाल प्रमुख रुप से प्रतिरोध मार्च के माध्यम से उठाया गया.

सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि त्रिपुरा में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के अल्पसंख्यक विरोधी हिंसा थी जिसने हिन्दुस्तान के जम्हुरी निजाम को नुकसान पहुंचामा है,तथा गंगा जमनी तहजीब को तहस नहस कर दिया| उन्होंने कहा कि त्रिपुरा मे साम्प्रदायिक हिंसा के दोषियों पर कड़ी कार्यवाई हो.श्री अंसारी ने गृहमंत्री अमित साह से मांग की है कि देश के अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा प्रदान की जाय.

इंसाफ मंच के जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन कुरैशी कहा कि विहिप बजरंग दल के गुण्ड़ों ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा की जो घोर निन्दनीय है हम इस हिंसा के खिलाफ लड़ेंगे| भाकपा माले नेता अमित कुमार बंटी ने कहा कि बजरंग दल,विहिप द्वारा त्रिपुरा मे अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला किया गया है हम मांग करते है कि त्रिपुरा हिंसा के जवाबदेह विहिप बजरंग दल पर कड़ी कार्यवाई की जाय|

इस कार्यक्रम मे सामिल प्रमुख लोगों मे राजेन्द्र यादव, सुरेश राम, कृष्णरंजन गुप्ता,अभय कुशवाहा,मो.फैज,राशिद अली,बब्लू गुप्ता,मोहसिन बुखारी,मो असलम खां,सराफत हुसैन ,ऐनामुल हक ,समीर, उसमान थे।

राजीव एन० अग्रावल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here