Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

01 नवंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

आयरन की गोली व सीरप से दूर होगी एनीमिया की समस्या

मधुबनी : कोरोना काल में भले ही स्वास्थ्य सेवाओं की गति धीमी हो गयी थी। लेकिन, अब सभी सेवाओं का संचालन तेज करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कुपोषण व एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए चलाये जाने वाला अभियान भी शामिल है। इस अभियान के तहत जिले के पात्र लाभुकों के बीच आयरन फॉलिक एसिड (आईएफए) की गोलियां व सीरप का वितरण किया जाता है। जिसको एक बार फिर से सुदृढ़ करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2 फ़ीसदी एवं किशोरी व महिलाओं की एनीमिया दर में प्रतिवर्ष 3 फ़ीसदी कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को पत्र भेज कर लंबित अधियाचना बिहार चिकित्सा सेवा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (बीएमएसईसीएल) को भेजने का दिशा-निर्देश दिया है। ताकि, पात्र लाभुकों के बीच फिर से आयरन की गोलियां और सीरप का वितरण सुनिश्चित किया जा सके।

बुधवार व गुरुवार को स्कूलों में सुनिश्चित होगा गुलाबी गोलियों का अनुपूरण:-

कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि स्कूलों में आईएफए की गुलाबी गोलियों की उपलब्धता और वितरण की जिम्मेदारी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की होगी। जो प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर आईएफए की गुलाबी गोलियों की आवश्यकता का आकलन कर ससमय विद्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, ये भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को विद्यालय के माध्यम से गुलाबी गोली का अनुपूरण काराया जाये। वहीं, गृहभ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता सप्ताह में एक बार (बुधवार) को 5 से 9 वर्ष के विद्यालय ना जाने वाले बच्चों को गुलाबी गोली का अनुपूरण करवाना सुनिश्चित करेंगी।

आशा कार्यकर्ताओं का होगा उन्मुखीकरण:- 

जारी पत्र के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आशा दिवस के दौरान आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण किया जाएगा। जिसमें उनको 20 से 24 वर्ष के प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं को (जो गर्भवती अथवा धात्री न हो) भी सप्ताहिक आवरण फोलिक एसिड अनुपूरण के तहत आयरन की लाल गोली के अनुपूरण पर जानकारी दी जाएगी।

उन्मुखीकरण के बाद आशा की ये जिम्मेदारी होगी की विएचएसएनडी सत्र के दौरान 20 से 24 वर्ष के प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं (जो गर्भवती अथवा धात्री न हो) को सप्ताहिक आयरन फॉलिड एसिड लाल गोली अनुपूरण के संबंध में जागरूक करेंगी। साथ ही, सप्ताह में एक दिन के सेवन के लिए लाल गोलियों का वितरण भी सुनिश्चित करेंगी।

आयरन सीरप की बोतल:-

उन्मुखीकरण के बाद आशा कार्यकर्ताओं को 6 से 59 माह के बच्चों को ऑटो डिस्पेंसर के द्वारा आईएफए सीरप के अनुपूरण भी कराना है। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सप्ताह में दो बार बुधवार व शनिवार को लाभुक माताओं को दिखाएगी एवं एक बोतल (छ: माह के लिए) बांटेंगी। वहीं, आशा के द्वारा विएचएसएनडी सत्र स्तर पर (प्रत्येक सप्ताह एक गोली) 20 से 24 वर्ष के प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं को (जो गर्भवती अथवा धात्री न हो) आयरन की लाल गोली का अनुपूरण करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आशा की मांग के अनुसार आयरन सीरप एवं लाल गोलियां की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

क्या कहते हैं आंकड़े:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 के अनुसार जिले में 6 माह से 59 माह तक के 71% बच्चे एनीमिया से ग्रसित हैं | 15 से 49 वर्ष की 61.4% महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं। 15 से 19 वर्ष तक की 69.2 प्रतिशत किशोरी एनीमिया से ग्रसित हैं।

छठे चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

मधुबनी : अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में नगर भवन, मधुबनी में पंचायत आम चुनाव 2021 के षष्ठम चरण के लिए नियुक्त सभी जोनल, सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई।

बताते चलें कि 03 नवंबर 2021 को जिले के दो प्रखंडों बाबूबरही एवं अंधराठाढी में पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं। मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बाबूबरही के कुल 20 पंचायतों के लिए 278 मतदान केंद्र एवं अंधराठाढी के 18 पंचायतों के लिए 252 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है।

छठे चरण के चुनाव में बाबूबरही से जिला परिषद के 3, पंचायत समिति के 27, मुखिया के लिए 20 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 274 एवं इतने ही पंचों के लिए चुनाव होने हैं। वहीं अंधराठाढी से जिला परिषद के 3, पंचायत समिति के 24, मुखिया के लिए 18 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 288 एवं इतने ही पंचों के लिए चुनाव होने हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जोनल, सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान प्रारंभ हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर समय से ईवीएम मशीन पंहुचना सुनिश्चित करें। मतदान प्रारंभ होने के बाद सक्रियता दिखाते हुए सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियों का जायजा लेते रहना आवश्यक है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपलोगों के फीडबैक से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने में अत्यंत उपयोगी जानकारी प्राप्त होती है। ऐसे में मतदान की पूरी प्रक्रिया के दौरान कंट्रोल रूम के संपर्क में बने रहना है। मोबाइल कभी स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए। किसी भी स्थिति में मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भीड़ एकत्रित होने नहीं देना है।

उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जितनी बार भी मतदान केंद्रों पर जायजा लेने पहुंचे, उतनी बार विजिट शीट पर हस्ताक्षर अवश्य करें। इसे अतिआवश्यक समझें। मतदान निश्चित रूप से अपने निर्धारित समय सुबह के 7 बजे से शुरू हो जाना चाहिए। मतदान समाप्ति के लिए 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

यदि किसी मतदान केंद्र पर 5 बजे के बाद भी मतदाताओं की भीड़ रहती है तो इसकी सूचना अविलंब कंट्रोल रूम को प्रेषित करें। यदि किसी भी मतदान केंद्र पर 5 बजे भी मतदाता कतार में खड़े हैं, तो सबसे पिछले व्यक्ति से एक की संख्या से पर्ची वितरित किया जाय। इसके बाद आने वाले किसी भी व्यक्ति को मतदान में भाग लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक अधिकारियों की पुख्ता तैनाती की गई है। आपको बस सही समय पर सूचना प्रेषित करनी है और सहायता के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने पुलिस बल के साथ आपके सहयोग के लिए आप के पास पंहुच जायेंगे। इसलिए आप सभी को विधि व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने का लक्ष्य दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाबूबरही एवं अंधराठाढी प्रखंडों के मतदान सामग्रियों को समर्पित करने के लिए आर.के. कॉलेज, मधुबनी को चिन्हित किया गया है। आपलोग तब तक अपने क्षेत्र में बने रहेंगे, जब तक आपके अधीन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न नहीं हो जाते। साथ ही सभी प्रखंडों के रिजर्व ईवीएम आर.के. कॉलेज के परीक्षा भवन में जमा में जमा किए जायेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी को पंचायत चुनाव के साथ साथ दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गईं।डॉ० सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी ने बैठक में उपस्थित सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी चिन्हित एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सावधानी बरती जाए। किसी भी बूथ पर यदि किसी गड़बड़ी की आशंका हो, तो तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना दी जाय, ताकि त्वरित कारवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आप सभी अपना मनोबल ऊंचा रखिए और धैर्य से काम कीजिए।

उक्त मौके पर अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, विशाल राज, भा. प्र. से. उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सुरेन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, शैलेन्द्र कुमार, जिला पंचायतराज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी, राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

पिकअप वैन पर लदे 86 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त

मधुबनी : जिले के बिस्फी में गुप्त सूचना के आधार पर पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने ओपी क्षेत्र के खंगरैठा चौंक से एक पिकअप वैन पर लदे 86 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देख पिकअप चालक भागने में सफल हो गया। पतौना पुलिस को एक शराब की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने शराब से लदे पिकअप वैन को थाना लाया।

पिकअप वैन पर लदे 86 कार्टून की तलाशी लेने पर 767 लिटर अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद हुआ। ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि पिकअप वैन छोड़कर फरार शराब धंधेबाज की पहचान बिस्फी थाना के भैरवा गांव निवासी सुनील यादव के रूप में की गई है।

ओपी अध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि फरार शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आपको बताते चलें कि आगामी 12 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव होने की घोषणा हो चुकी है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार शराब तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

सुरक्षित त्यौहार मनाने की पहल: संक्रमण का खतरा नहीं हो, इसलिए दूसरों प्रदेशों से आने वालों की हो रही कोविड जाँच

मधुबनी : त्यौहार का दौर शुरू होते ही देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों का भी अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने के लिए अपने घर आने का सिलसिला शुरू हो चुका और प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रवासी आ रहे हैं। किन्तु, संक्रमण का खतरा उत्पन्न नहीं हो और सभी लोग सुरक्षित माहौल में त्यौहार मनाएं, इसको लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सजग है। इसके जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टैंडों पर कोविड-19 जाँच व वैक्सीनेशन शिविर शुरू लगाया गया है। ताकि दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की ऑन द स्पॉट कोविड जाँच और वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को वैक्सीन दी जा सके। वहीं, रविवार को जिलाधिकारी सअमित कुमार ने मधुबनी रेलवे स्टेशन पर संचालित कोविड-19 जाँच सह वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया। जिसके दौरान उन्होंने दोनों जगहों पर ड्यूटी पर तैनात मेडिकल टीम से जाँच एवं वैक्सीनेशन से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने मेडिकल टीम को जरूरी निर्देश दिए।

कोविड-19 जाँच के बाद ही दूसरों प्रदेशों से आने वालों को गंतव्य जाने की दी जा रही है अनुमति : 

जिलाधिकारी ने बताया, त्यौहार का दौर शुरू होने के साथ ही दूसरों प्रदेशों में रहने वाले जिले के लोगों का बड़ी संख्या में गाँव आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। किन्तु, किसी प्रकार के संक्रमण नहीं हो, इस उद्देश्य से जिले समेत रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टैंडों पर जाँच एवं वैक्सीनेशन शिविर की व्यवस्था की गई है। जहाँ जाँच एवं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही बाहर से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य जाने की अनुमति दी जा रही है। जो व्यक्ति अबतक वैक्सीन से वंचित हैं उन्हें वैक्सीनेटेड भी किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित हो।

सभी लोग सुरक्षित माहौल में मनाएं त्यौहार, इसलिए अपनी छुट्टी छोड़ ड्यूटी में डटे स्वास्थ्य कर्मी : 

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा सभी सुरक्षित माहौल में त्यौहार मनाएं। इसलिए, हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी त्यौहारी छुट्टी छोड़ कर अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं। इसलिए, मैं तमाम लोगों से अपील करता हूँ कि जो भी व्यक्ति अबतक किसी कारण वश वैक्सीन नहीं ले पाएं, वह जरूर वैक्सीन लें। साथ सी बाहर से आने वाले लोगों से भी अपील है कि जाँच के बाद ही अपने घर में प्रवेश करें। क्योंकि, यह पहल ना सिर्फ आपके लिए सबसे कारगर उपाय है बल्कि, आपके पूरे परिवार और समाज हित में भी अनूठी पहल है और इस महामारी को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए सबसे बड़ा कदम भी है।

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : 

– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।

– बाहर से आने पर या लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।

– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइज़र का उपयोग करें।

– प्रोटोकॉल के पालन के साथ त्योहार मनाएं।

सोनापुर से धोबी टोला जाने वाली सड़क शिलान्यास के दो वर्षों के बाद भी निर्माण कार्य अधर में, लोगों को हो रही परेशानी

मधुबनी : शिलान्यास के करीब दो वर्ष बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना मद से एक करोड़ रुपये से अधिक के लागत से मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के सोनापुर ईमली पेड़ से मोतनाजे धोबी टोला जोड़ने वाली सड़क का निर्माण अधर में लटका है।शिकायत के बाद भी विभाग सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होना विभाग के लापरवाही को दर्शाता है, जिससे आमलोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

ज्ञात हो कि उक्त सड़क का शिलान्यास पूर्व मंत्री स्व. कपिलदेव कामत ने जनहित में उक्त सड़क निर्माण के लिए उन्होंने 26 दिसम्बर 021 को शिलान्यास किया। पूर्व मंत्री ने उक्त सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से स्वीकृति दिलाई। सड़क निर्माण का कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता जयनगर कार्य प्रमंडल को बनाया गया।

योजना का संवेदक मे. रॉबष्ट इंटरप्राइजेज है। उक्त योजना का स्टीमेट 1करोड़, 13 लाख 31 हजार 105 रुपये है। सड़क की लंबाई 1. 583 किमी है। कार्य शुभारंभ 22 जनवरी 020 तथा समाप्ति 21 जनवरी 021 है। अनुरक्षण राशि 10 लाख 13 हजार 256 है। इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक मीना कुमारी ने पूछने पर दूरभाष पर बताया कि सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के लिए अधीक्षण अभियंता आरडब्ल्यूडी से आश्वस्त किया है।