नाली निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत डीएम से
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा पन्द्रहवें वित्त की राशि से मांगोडीह में कराये जा रहे नाली निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 200 फीट बनाये जा रहे नाली निर्माण में बालू के स्थान पर पत्थर के धूस का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में नाली की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगना शुरू हो गया है। ऐसे में मामले की जांच कर राशि की होने वाली बंदरबाट के साथ ही गुणवत्ता के साथ नाली निर्माण की मांग की है। बता दें पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव की मिलीभगत से राशि की बंदरबाट आम हो गयी है।
आतिशबाज़ी से दूर रहें, मनाएं सुरक्षित और प्रदूषणमुक्त दिवाली
नवादा : रोशनी का त्योहार दिवाली बस दो दिनों के बाद ही है। घर- घर में साफ सफाई और त्योहार से संबंधी आवश्यक सामानों की ख़रीदारी ज़ोरों पर है। हालांकि दीपावली रौशनी एवं पटाखों का त्योहार है।लेकिन पिछले 20 महीनों से भी ज्यादा वक्त से कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद हम सभी ने एक सबक यह भी सीखा है की प्रदूषण जितना कम फैलेगा, सेहत के दृष्टिकोण से हम उतने सुरक्षित रहेंगे। इसलिए दीपावली की खुशियों को मनाने से पहले हर व्यक्ति को स्वयं से संकल्प लेना चाहिए कि वे कम से कम आतिशवाजी करें, अपने आपको सुरक्षित रखें साथ ही कोविड- 19 के नियमों का पालन करें ताकि खुशियाँ बनी रह सके। प्रदूषण नियंत्रण करने में सहायक बने, कम से कम आतिशवाजी करें
पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सावित्री शर्मा ने बताया चूंकि अभी भी कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिए दीपावली के दौरान हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पिछ्ले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम से कम आतिशबाज़ी का उपयोग कर प्रदूषण को बढ्ने से रोकें। यदि आतिशवाजी हुई तो आतिशवाजी से होने वाले वायु एवं ध्वनि प्रदूषण कोरोना के लिहाज से परेशानी का सबव बन सकती है।सुरक्षा नियमों का पालन करें, अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनकर बाहर निकलें और शारीरिक दूरी बनाते हुए खरीदारी करें। आतिशवाजी के दौरान बच्चों को अकेला न छोड़े, स्वयं और परिवार की सुरक्षा का रखें ख्याल
यदि आप आतिशवाजी चला रहें हैं तो अपने आपको सुरक्षित रखते हुए ही आतिशवाजी करें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये। बच्चे यदि आतिशवाजी कर रहे हों तो उनको अकेला ना छोड़ें , उन्हे पटाखों को दूर से जलाने और जलते समय सतर्क रखें। स्वयं भी एक निश्चित दूरी बनाये रखें। आतिशवाजी से घायल होने से बचें। कम से कम पटाखों का प्रयोग करें क्योंकि इनसे निकला रसायनिक धुंआ और आवाज हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिहाज से काफी हानिकारक होता है। विशेष तौर पर बुजुर्गों, दमा के मरीजों, नवजात शिशु इससे काफी प्रभावित होते हैं। शिशुओं और गर्भवतियों को भी सतर्कता की जरूरत है।
पटाखों से सिर्फ बुजुर्गों को हीं नहीं छोटे बच्चों और गर्भवतियों को भी नुकसान पहुंचता है। इनके तेज आवाज से जहां शिशुओं के कान के पर्दे फटने, त्वचा और आँखों को नुकसान का डर होता है वहीं गर्भवती महिलाओं के गर्भस्थ बच्चे को भी नुकसान होता है। इससे शिशु के जन्म के बाद भी उसमें कई विकृतियाँ हो सकती हैं। इसलिए शिशुओं और गर्भवती माताओं को भी बाहर नहीं निकलने दें।
वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की दी गई जानकारी
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि विभाग के सौजन्य से किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सीओ अमिता सिन्हा,कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा के वैज्ञानिक रवि कुमार चौबे,बीएओ अमरनाथ मिश्र,जिला कृषि कार्यालय के प्रेम कुमार ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक श्री चौबे ने कहा आपलोग अपने खेत की मिटटी की जांच अवश्य करा लें,मिटटी जाचं होने से मिटटी की जहां उर्वरक की जानकारी मिलती है,वही उस खेत में कौन सा खाद दिया जायेगा,ताकि अच्छी फसल का उत्पादन हो सकें। उन्होंने उन्नत खेती करने की बिषय पर वैज्ञानिक तरीके पर भी प्रकाश डाला इसके अलावा रबी फसलें की बुआई से संबंधित रख रखाव की जानकारी दी गई साथ ही साथ आधुनिकतम खेती के बारें मे गुर बताये गये।
फसलों में रोग,व्याधि व प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया। रबी फसलों में गेहूं,चना,मसुर समेत अन्य रबी फसलों में होने बाले रोग व उससे बचाव के बारें में किसानों को बिशेष तौर पर जानकारी दिया गया। मौके पर किसान अजय चौहान,छोटेलाल शर्मा,संजय सिंह,बिजय कुमार,राधे माहतो,सुरज यादव समेत अन्य किसान मौजूद थे।
धनतेरस को ले बाजारों में रही चहल पहल
नवादा : मंगलवार को नगर समेत जिले के सभी प्रखंडों व कस्बों में धनतेरस को ले काफी चहल पहल देखी गयी। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीददारी किया। खासकर बर्तन दुकान,ज्वलर्स की दूकानों पर काफी भीड़ लगी रही। ग्राहक अपनी इच्छानुसार पसंद की वस्तुओं की खरीददारी की।
मंहगाई के मार के बाद भी लोग अपने साम्मर्थ के अनुसार बर्तन व सोना चांदी,पीतल की सामाग्री की खरीद किया। इस दौरान दुकानों पर काफी लम्बी कतारें बनी रही। लोग अपनी वारी आने का इंतजार करते दिखे । इसके अलावा झाड़ू की दूकानों पर भी खरीददारों की भीड़ बनी रही।
आमतौर पर लोगों ने अन्य बस्तुओं के साथ एक झाड़ू की खरीददारी किया।रानी होण्डा शो रूम में वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ बनी रही। भीड़ रहने के कारण मेन रोड समेत राजगीर बोधगया राजपथ पर वाहनों का परिचालन होने से महाजाम की स्थिति बनी रही। लोगों को पैदल पार होने में भी पसीने छूट रहें थे।
इसके इसके अलावा नारदीगंज अंदर बाजार व मसौढा रोड में भी खरीदारों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति से लोगों का सामना करना पड़ा। इधर फुटपाथो पर भी फुटपाथी दुकानदारों का बोलवाला रहा। महाजाम से निपटने के लिए शासन प्रशासन मूक दर्शक बना रहा।
भव्य व आकर्षक बनाया जा रहा ओड़ों गांव में श्री लक्ष्मी मंदिर
नवादा : नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो में लक्ष्मी मंदिर को भव्य व आकर्षक बनाया जा रहा है। लक्ष्मी पूजा को ले मंदिर के छत की ढलाई पूरा कर लिया गया है। मंदिर के निर्माण से संबधित अन्य कार्य लक्ष्मी पूजा के बाद होगी।
पर्व को लेकर मंगलवार को श्रद्धालु व ग्रामीण मंदिर की साफ सफाई में तत्परता दिखा रहें है। अगामी 4 नवम्बर 2021 को दीपावली है। इस अवसर पर मंदिर में मां लक्ष्मी जी मिटटी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना होगी। वैसे मंदिर का पूर्ण रूपेण निर्माण होने में तीन र्वष की अवधि तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। यह मदिर भव्य व आकर्षक रूप से बनाने में कारीगर कड़ी मेहनत कर हैं।
मंदिर का मॉडल जमुई में स्थित काली मंदिर की तरह बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण में करोड़ों रूपये लगात लगने की उम्मीद मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों के माध्यम से आंकी जा रही है।
व्यवस्थापक राजेन्द्र प्रसाद सिंह,सचिव चंद्रिका प्रसाद सिंह,परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार,कोषाध्यक्ष शंभूशरण शर्मा,पूजा प्रबंधक राजीव कुमार,रविशंकर,लखन प्रसाद,बजरंगी प्रसाद,अर्जुन विधार्थी समेत अन्य ग्रामीणों के देखरेख में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह बताते हैं कि इस मंदिर का जीर्णोद्वार आपसी सहयोग से किया जा रहा है। कहा गया कि इस मंदिर के निर्माण में तकरीबन 3(तीन) करोड़ रूपये खर्च होंगे। वसंती पंचमी यानि 16 फरवरी 2021 को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण कर मंदिर निर्माण के लिए आधारशीला रखा गया था। तीन र्वष में मंदिर पूर्णरूपेण बनकर र्तैयार हो जायेगा। मंदिर के निर्माण में तीन करोड़ रूपये खर्च कर भव्य आकर्षक बनाया जा रहा है।
मंदिर के गर्भगृह में र्वष 1935 ई0 से मां लक्ष्मी की मिटटी की प्रतिमा को प्रतिवर्ष स्थापित कर पूजा अर्चना ग्रामीण श्रद्धा व उत्साह से करते आ रहें है। मंदिर जीर्णर्शीण होने के कारण नये मॉडल में मंदिर का निर्माण में ग्रामीण व श्रद्धालू श्रद्धापूर्वक जूटे हुए है। अगामी 4 नवम्बर को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर श्री लक्ष्मी कला परिषद, ओड़ो के कलाकारों के माध्यम से नाट्य मंचन की प्रस्तुति शुरू हो जायेगी।
स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान की सारी तैयारी पूरी :-डीएम
नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी नवादा और सुश्री डी.एस. सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। सिरदला और मेसकौर में छठे चरण का पंचायत आम निर्वाचन स्वच्छ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। दोनों प्रखंडों में मतदान की तिथि 3 नवंबर 2021 एवं मतदान का समय 7ः00 पूर्वाहन से 4ः00 अपराह्न तक निर्धारित है।
सिरदला प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 125739 है, जिसमें 65019 पुरुष, 60709 महिला एवं 11 ट्रांसजेंडर है। मेसकौर प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 81066 है, जिसमें 41708 पुरुष मतदाता, 39355 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। सिरदला प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 230 एवं मेसकौर में 150 है।
षष्टम चरण पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष और प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के सभा कक्ष में जिसका दूरभाष संख्या 0632 412142 है, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल कार्यालय रजौली में जिसका 06336 233616 है और प्रखंड स्तर पर प्रखंड कार्यालय सिरदला का मोबाइल नंबर 8789 9117 और 93210 है। प्रखंड स्थित मेसकौर का नियंत्रण का मोबाइल नंबर 9102085581 और 9431005219 है। सभी नियंत्रण कक्ष 1 नवंबर 2021 से दिनांक 3 नवंबर 2022 को देर रात्रि तक संचालित होते रहेंगे।
दोनों प्रखंडों की सभी मतदान केंद्रों पर -पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है सुपर जोनल दंडाधिकारी जोनल दंडाधिकारी क्विक रिस्पांस टीम सेक्टर सह ईवीएम क्लस्टर सेंटर दंडाधिकारी और सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो सक्रिय और सजग होकर स्वच्छ, निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। जो असामाजिक व्यक्ति मतदान से वंचित करने का असफल प्रयास करेंगे उन पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के स्थाई रोकथाम के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जो मतदाता अब तक टीका नहीं लिए हैं, वें मतदान के उपरांत केंद्र पर ही टीका ले सकते हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है।
छठे चरण के अंतर्गत सिरदला और मेसकौर प्रखंड में निर्धारित मतदान की तिथि को दोनों प्रखंडों के लिए विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी वैभव चौधरी विकास आयुक्त और अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहेंगे। सिरदला प्रखंड में जिला परिवहन पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को जोनल दंडाधिकारी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा मेसकौर, प्रखंड में भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा एवं राजवर्धन वरीय उप समाहर्ता की प्रतिनियुक्ति गई है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
डीएम ने चुनाव कर्मियों को पढाया कर्तव्य का पाठ
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन के छठे चरण के अंतर्गत 3 नवंबर बुधवार को सिरदला और मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगा मतदान।डीएम ने सिरदला और मेसकौर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रतिनियुक्त पीसीसीपी सहित सभी दंड अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया ।असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय रहित वातावरण में सभी तैयारियां पूर्ण :-
सिरदला प्रखंड क्षेत्र में 230 मतदान केंद्र और मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में 150 मतदान केंद्र स्थापित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल ,पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की है, जो सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर बनाए रहेंगे।
क्विक रिस्पांस टीम सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराएंगे।पंचायत आम निर्वाचन के तहत छठे चरण के लिए जिलाधिकारी यशपाल मीणा पहुंचकर पीसीसीपी सहित पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों आदि को संबोधित किया। भय रहित निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध विशेष रणनीति के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से ही शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर अपने कर्तव्यों को पूरी सजगता के साथ निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए कई निर्देश दिया। असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने के लिए तथा अंतर जिला एवं अंतर चेक पोस्ट स्थापित करते हुए बोर्ड सीलिंग का कार्य भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि चेकप्वाइंट स्थल पर प्रभावकारी जांच के लिए संबंधित अधिकारी एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से जवाबदेह होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन विशेष वाहन जांच चलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 का अनुपालन कराना सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ।
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । उपद्रवी तत्वों को कठोरता से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवान मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के साथ-साथ प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है।दोनों प्रखंडों की विभिन्न पदों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या
सिरदला प्रखंड में 919 जिसमें पुरुष 405 एवं महिला 514 उम्मीदवार हैं। इसी प्रकार मेसकौर प्रखंड में 581 उम्मीदवार में पुरुष 247 महिला 334 उम्मीदवार चुनावी मैदान है। ब्रीफिंग के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, मोतीलाल अभियान एसपी ,आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, आर हसन भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
छात्राओं को दी गयी कानून की जानकारी
नवादा : डीआरडीए सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा एवं वन स्टॉप सेंटर के समन्वय से आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर महिलाओं से संबंधित कानूनों एवं सरकारी योजनाओं का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम महिला विकास निगम, वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अधिवक्ता निशा गुप्ता द्वारा महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गयी। घरेलू हिंसा, दहेज प्रताङना, पौक्सो आदि पर चर्चा की गयी।
तब्स्सुम मैहर के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में दिये गए अधिकारों के बारे में चर्चा की गयी। वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक राजकुमारी जी ने वन स्टॉप सेंटर द्वारा किये जाने वाले कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक दर्ज 1900 वादों में से 1700 से अधिक वादों का निष्पादन परामर्श के द्वारा आपसी सहमति से कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा, मानव व्यापार, डायन प्रथा, दहेज प्रतारणा इत्यादि से पीडि़त महिलाओं को पुनर्वासित कराने हेतु, समाजिक पुनर्वास के जरिए 10 हजार तक राशि उपलब्ध कराया जाता है।
जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम मो0 गौस अली हैदर खान के द्वारा कार्य स्थल में लैंगिक हिंसा के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में स्थानीय शिकायत समिति का गठन किया गया है तथा सभी विभागों में जहां 10 से अधिक कर्मी कार्यरत हैं, वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाना है। इस संबंध में सभी विभागों को जिलाधिकारी द्वारा पत्र निर्गत किया गया है।
अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानून महिलाओं को हिंसा से संरक्षण प्रदान करता है, परंतु महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब महिला स्वाबलंबी होगी। कानून एवं महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य परिवार को तोड़ना नहीं बल्कि नये ढ़ंग से परिभाषित करना है, जिसमें स्त्री, पुरूष सामान्य समझे जायेंगे और एक दूसरे का सम्मान होगा। ईराकी पब्लिक स्कूल की छात्रा तकिया फारूख एवं दिलकश परवीन घर में एवं बाहर लड़कियों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर अपनी बातें रखी।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने अपने उद्बोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किये जाने वाले कार्यां यथा विधिक सहायता, विधिक जागरूकता एवं विक्टिम कम्पलसेसन का काम करती है साथ ही उन्होंने संविधान में महिलाओं के लिए प्रदत्त अधिकारों यथा अनुच्छेद 13, 14, 15, 39 आदि पर चर्चा की साथ ही घरेलू हिंसा, ददेज प्रताड़णा, पोक्सो जैसे कानूनों पर चर्चा की तथा विक्टिम कम्पलसेसन पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में शपथ दिलाया गया।
सिरदला व मेसकौर प्रखंड में पंचायत चुनाव 03 को
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत के षष्टम् चरण में मेसकौर एवं सिरदला प्रखंड में मतदान की तिथि 03 नवम्बर 2021 बुधवार को सुबह 7ः00 बजे से 4ः00 बजे तक निर्धारित है। मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है।
मेसकौर प्रखंड में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 150 है जिसमें 13 सहायक मतदान केन्द्र है। इस प्रखंड में 10 मुखिया, 10 ग्राम कचहरी सरपंच, 137 ग्राम पंचायत सदस्य, 01 जिला परिषद, 14 पंचायत समिति सदस्य एवं 137 ग्राम कचहरी के पंच कुल 309 पदों का निर्वाचन होना है। कुल 60 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है, जिसमें ग्राम कचहरी पंच के लिए पुरूष 29 एवं महिला 31 कुल संख्या 60 है।
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की पदवार संख्या इस प्रकार है :- जिला परिषद सदस्य :- पुरूष 08, महिला 03, कुल 11, मुखिया :- पुरूष 40, महिला 38, कुल 78, पंचायत समिति :- पुरूष 42, महिला 50 कुल 92, सरपंच :- पुरूष 24, महिला 26 कुल 50, ग्राम पंचायत सदस्य :- पुरूष 247, महिला 334 कुल 581, ग्राम कचहरी पंच :- पुरूष 64 महिला 105 कुल 169, मेसकौर प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 81 हजार 66 है जिसमें पुरूष मतदाता 41708, महिला मतदाता 39355 एवं थर्ड जेंडर 03 मतदाता है।
सिरदला प्रखंड में 230 मतदान केन्द्र हैं जिसमें 23 सहायक मतदान केन्द्र हैं। इस प्रखंड में 15 ग्राम पंचायत मुखिया, 207 ग्राम पंचायत सदस्य, 21 पंचायत समिति, 02 जिला परिषद, 15 ग्राम कचहरी सरपंच एवं 207 ग्राम कचहरी पंच कुल 467 पदों का निर्वाचन होना है। इसमें 96 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 03 पुरूष, 02 महिला कुल 05 एवं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 30 पुरूष, 66 महिला कुल संख्या 96 है।
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की पदवार संख्या इस प्रकार है :- जिला परिषद पद के लिए :- केवल महिला 16, मुखिया पद के लिए :- पुरूष 43, महिला 77, कुल 120, पंचायत समिति पद के लिए :- पुरूष 70, महिला 67, कुल 137, सरपंच पद के लिए :- पुरूष 53, महिला 39 कुल 92, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए :- पुरूष 405, महिला 514, कुल 919, ग्राम कचहरी पंच के लिए :- पुरूष 110, महिला 142 कुल 252 है। सिरदला प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 125739 है, जिसमें 65019 पुरूष मतदाता, 60709 महिला मतदाता एवं 11 थर्ड जेंडर मतदाता है।
औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद देख भड़के डीईओ, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का वेतन बंद करने का जारी किया आदेश
नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मंगलवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 3 स्कूलों को बंद पाया गया। जिसके बाद शिक्षा पदाधिकारी ने एक्शन लेते हुए तीनों स्कूलों के प्रधानाध्यकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन बंद करने का आदेश जारी कर दिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूल का औचक किया । उसी दौरान तीन स्कूल बंद पाए गए जिसमें पहला स्कूल राजकीय बुनियादी विद्यालय कोनिबर, दूसरा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ननौरी मुसहरी, तीसरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ननौरी यह तीनों स्कूल में ताला लटका था। स्कूल के प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद इन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट जारी करते हुए वेतन बंद का आदेश जारी कर देंगे।
उन्होंने कहा है कि कोई भी शिक्षाकर्मी अगर थोड़ी भी लापरवाही करेंगे तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। लगातार सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी दौरान और भी स्कूल का निरीक्षण किया गए। जहां पर चार स्कूल खुला पाए। जिसमें नरहट इंटर विद्यालय, उत्क्रमित विद्यालय मेसकौर, प्राथमिक विद्यालय रामपुर, उत्क्रमित विद्यालय ओलिपुर यहां पर भी कुछ शिक्षक स्कूल में नहीं थे।
बिना सूचना के अगर कोई भी शिक्षक स्कूल से गायब रहेंगे तो उन लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो शिक्षक स्कूल में नहीं थे उनकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि चुनाव के कारण आज आदेश जारी नहीं किया गया है। चुनाव के बाद आदेश जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सभी स्कूल टाइम पर खोलें और बच्चे को पढ़ाएं। अगर लापरवाही करते हैं तो बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।शिक्षा पदाधिकारी की कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। जिस स्कूल में ताला लटका था वहां के शिक्षकों का होश उड़ गया है।
शिक्षा पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कर दिया है कि जहां स्कूल में ताला लटका था उन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।बता दें कि शिक्षा पदाधिकारी की चुनावी ड्यूटी लगी है। इसी दौरान वे चुनावी ड्यूटी में जा रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें तीन स्कूल बंद पाया गया।