30 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

रंगोली से निखरा फ्रंटलाइन परिसर

नवादा : दीपों के त्योहार के ठीक पहले फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल नवादा परिसर रंग बिरंगी रंगोलियों से आकर्षण का केंद्र बन गया। विविध विषयों को केंद्र में रखकर बनाए गए जीवंत रंगोलीयों ने दर्शकों का मन मोह लिया। पाँचवी कक्षा से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं ने अपना-अपना ग्रुप बनाकर प्रतिस्पर्धा के रूप में रंगों से अपने हुनर को प्रदर्शित किया।

हिन्दी शिक्षिका किरण कुमारी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी, गुलनाज एवं आकांक्षा कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।

swatva

अंत में निर्णायक मंडली ने वर्ग नवमी (ग्रुप ए ) की छात्रा अमीषा, प्रियल, नैना, अर्पिता, मुस्कान, तथा अदिति को प्रथम विजेता वर्ग आठवीं( ग्रुप बी )की छात्रा तृप्ति, काव्या ,रिया, सुहानी सलोनी, मेघा को द्वितीय विजेता एवं वर्ग दसवीं एवं पांचवी के छात्र-छात्राएं सुनीधि, अनन्या, साक्षी, अंकिता, ऋचा, मुस्कान अनुप्रिया, स्वाति, आकांक्षा, अमृता एवं रोहन को तृतीय विजेता घोषित किया गया। स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर विजय कुमार एवं प्रिंसिपल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

50 के विरुद्ध 20 का हुआ नियोजन

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय), नवादा के तत्वाधान में बेरोजगार युवको के रोजगार हेतु मारूती सुजूकि प्रा0, लि0 गुड़गांव के द्वारा एक दिवसीय कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय, नवादा में स्थित कैरियर सेन्टर हॉल में किया गया।

नियोजन कैम्प में कंपनियों के द्वारा कुल-150 रिक्तियाँ अधिसूचित की गई थी, जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में आये हुए आवेदकों द्वारा कुल 50 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें साक्षात्कार के उपरांत 20 आवेदको का चयन स्थल पर किया गया।

जॉब कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी, जैनेन्द्र कुमार द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्ग दर्शन दिया गया। जॉब कैम्प में दीपक कुमार, जिला कौशल प्रबंधक, अजय कुमार, प्रशांत कुमार गौरव, सदानंद कुमार एवं कार्यालय के सभी कमियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जॉब कैम्प में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इस जॉब कैम्प के उपरांत आगे भी कार्यालय के द्वारा जॉब कैम्प का आयेजन किया जाएगा, जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से ससमय प्रकाशित कर दी जाएगी।

चार के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई, संख्या बढकर पहुंची 85

नवादा : बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है।

नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। विदित हो कि पूर्व में जिले भर के 81 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है एवं 04 अन्य अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है।

जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है :- 

(1) रामखेलावन यादव, पिता-बच्चु प्रसाद यादव, साकिन-भण्डाजोर, थाना-रोह, जिला-नवादा (2) धारो उर्फ धर्मेन्द्र सिंह, पिता-सुरेख सिंह, साकिन-समहरीगढ़, थाना-रोह, जिला-नवादा (3) पवन उर्फ भगवान सिंह, पिता-शरण सिंह, साकिन-सिउर, थाना-रोह, जिला-नवादा (4) रतन यादव, पिता-कुलदीप यादव, साकिन-प्रतापपुर, थाना-रोह, जिला-नवादा। अब तक कुल 85 अपराधकर्मियों पर सी.सी.ए. की कार्रवाई की जा चुकी है।

इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

रायल्टी जमा कराये बगैर ईंट-भट्ठा चलायी तो होगी कार्रवाई:- एडीएम

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वैधानिक खनन के सुचारू संचालन के लिए वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गिट्टी तोड़ने एवं मालिकों का लीज समाप्त होने के उपरांत भी कार्य किया जा रहा है।

संबंधित अंचल अधिकारी को जांच करने का आवश्यक निर्देश दिया गया। जो भी गिट्टी लदा हुआ ट्रक जिला से क्रॉस करता है उसको ई-चलान का गहन जांच करने का निर्देश दिया तथा खराट मोड़ के पास विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया।

सभी थानाध्यक्ष को कहा कि अपने दायित्व और कर्तव्य का ठीक से निर्वहन करें। बालू के संबंध में नया नियमावली को सभी अंचलाधिकारी को पत्र जारी करने का निर्देश जिला खनन अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी अवैधानिक तरीके से खनन कार्य हो रहा है, उसको रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले असामाजिक तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बालू माफिया से सख्ती से निपटने के लिए कई निर्देश दिए।

जिला खनन अधिकारी ने बताया कि नवादा जिले के आसपास के जिलों में बालू खनन का कार्य बंद है, इसलिए नवादा में बालू खनन का कार्य में तेजी आई है। सभी बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक आदि गाडि़यों को सही ई-चालान जांच करने के लिए कई निर्देश दिए। गलत ई-चालान को पकड़ने के लिए कई आवश्यक जानकारी दी गई।

पिछले वित्तीय वर्ष में जिला में 245 भट्ठा का संचालन किया गया था। जो चिमनी मालिक, सरकार द्वारा निर्धारित रॉयल्टी की राशि जमा नहीं करेंगे, उनका चिमनी भट्ठा नहीं चलेगा। पहले का बकाया राशि जमा करें तभी उनकी चिमनी शुरू हो होगी।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को जिले के सभी चिमनी का भौतिक सत्यापन करने एवं लगातार निगरानी करने का कई निर्देश दिया। वर्चुअल मीटिंग में सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष के साथ-साथ कई अधिकारी सम्मिलित थे।

कोविड वैक्सिनेशन को ले महादलित मुहल्ले में चलाया जा रहा विशेष अभियान

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के सभी 1500 महादलित टोले में कॉविड संक्रमण के स्थाई मुक्ति के लिए दिन प्रतिदिन नए-नए प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोले की सूची के अनुसार 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक तीन दिवसीय जिले के सभी महादलित टोला में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

यह कार्यक्रम सुबह 07ः00 बजे से 5ः00 अपराह्न का सभी टीकाकरण स्थलों पर की गई है। इसके लिए सभी पंचायतों में टीका केंद्र स्थापित कर, स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों की तीन दिवसीय प्रतिनियुक्ति की गई है। 30 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक अधिक संख्या में टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण के लिए योग्य लाभार्थी 18 वर्ष अधिक उम्र वाले को निर्धारित टीका केंद्रों पर जागरूक करने के लिए कई प्रकार की रणनीतियां बनाई गई है। वांछित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।

सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महादलित टोला में टीकाकरण अभियान के लिए वाहन की व्यवस्था करेंगे। मोबाइल टीम के माध्यम से लाभार्थियों का टीकाकरण कराया जाएगा। प्रत्येक मोबाइल टीम के साथ डाटा ऑपरेटर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। महादलित टोला के नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने प्रखंड के सीसीएम और आशा कार्यकर्ता को अपने स्तर से व्यापक रूप से संपूर्ण जवाबदेही निर्धारित करते हुए निर्देशित करेंगे।

जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक दूसरा डोज पर फोकस करते हुए दूसरा डोज और पहला डोज को 70 और 30 के अनुपात में मेंटेन करने का निर्देश दिया गया है।

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी जिला स्वास्थ समिति नवादा कोविड पोर्टल पर डाटा एंट्री ऑपरेटर के सहयोग से प्रति घंटे प्रखंडवार भेजना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा सहित कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत वारिसलीगंज, हिसुआ और रजौली अपने-अपने क्षेत्र के सभी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय/नियंत्रण स्थापित करते हुए चयनित लाभार्थियों को टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

महादलित टोला में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला सुपरवाइजर, सेविका सहायिका को अपने स्तर से चयनित लाभार्थियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी द्वारा कल देर रात्रि तक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को महादलित टोले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए लगातार 2 घंटे तक कई टिप्स दिए हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि 3 दिनों के अंदर छूटे हुए महादलित टोले के नागरिकों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर संभव कदम उठाएं और जिले को कोविड के संक्रमण से मुक्ति के लिए सभी को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिले में महादलित टोला की संख्या 1437 है। जिसमें रोह 120, पकरीबरामा 100, नरहट 120, अकबरपुर 216, वारिसलीगंज 97, मेसकॉर 92, काशीचक 45, नवादा 134, सिरदला 96, कौआकोल 100, गोविंदपुर 90, रजौली 136, नारदीगंज 95, हिसुआ 92 महादलित टोले को चिन्हित करते हुए टोले में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डीएम व जिला न्यायाधीश ने किया भूमि का निरीक्षण

नवादा : डीएम व जिला सत्र न्यायाधीश ने संयुक्त रूप से सदर प्रखंड क्षेत्र के बुधौल में फैमिली कोर्ट और आवासन के लिए जमीन का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन को निर्देश दिया कि चिन्हित जमीन की नापी करा और स्टीमेट आदि का प्राक्कलन तैयार कर भेजें।

जिला और सत्र न्यायाधीश ने जमीन का मुआयना किया और भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी से विमर्श किया। बुधौल में जमीन निरीक्षण के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त के साथ-साथ न्यायधीश और अधिकारी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here