30 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

बाहर से आने वाले प्रवासियों को बस स्टॉप तथा स्टेशन पर किया जाएगा टीकाकृत

मधुबनी : दीपावली एवं छठ में बड़ी संख्या में प्रवासी जिले में लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से निजात के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।टीकाकरण अभियान के शत प्रतिशत सफलता के लिए जोर शोर से लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सभी लोगों को टीकाकृत किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए चिह्नित रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, निधि चौक पर टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकृत करने की योजना है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैसे लोग जो घुमंतु या भिखारी हैं अथवा बाहर के जिले व अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवर को चिह्नित कर टीकाकृत करने की योजना है।

वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के द्वारा जिले में अब तक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 20 प्रखंडों में 9 टू 9 टीकाकरण केन्द्र संचालित किया गया है। जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया जिले में 32 लाख लोगों को टीकाकरण करने की योजना है। अब तक 19.68 लाख लोगों को प्रथम डोज तथा 6.66 लाख लोगों को दूसरे डोज का टीका दिया जा चुका है। दिसंबर तक सभी लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाने की योजना है।

swatva

साधु-संत व घुमंतु भिखारियों का किया जायेगा टीकाकरण:

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिले में वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर टीकाकरण अभियान चल रहा है। ऐसे में हर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया बिना पहचान पत्र वाले लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैसे नागरिक जिनके पास कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तथा खानाबदोश श्रेणी अर्थात् साधु- संत, जेल में कैद कैदी, मानसिक रोगी, सड़क किनारे भिखारी, वृद्धाश्रम एवं पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे लोग एवं अन्य चयनित योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाएगा।

जिले में अब तक 26.35 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया जिले में अब तक 26 लाख 35 हजार 190 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 19,68,512 लोगों को प्रथम डोज व 6,66,678 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है।. जिसमें 11,80,908 पुरुष एवं 14,53,687 महिला को टीकाकृत किया गया है। टीका लेने वाले में 22,63,317 लोगों को कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन की 3,71,823 डोज दी गयी है। वहीं 18 से 44 उम्र के 14,79,348 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 5,97,923 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 5,57,919 लोगों को टीका लगाया गया है।

एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

मधुबनी : स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन अपने पहले बैच की शुरुआत करने जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में पाठ्यक्रम की मंजूरी को देखते हुए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 03 नवम्बर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। सत्र की विधिवत शुरुआत अब 12 नवम्बर को की जाएगी। गौरतलब है कि स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पटना के मीठापुर में अवस्थित है। यहाँ पर छात्रों को मीडिया लैब से जुड़ी हुई तमाम आधुनिक संसाधन मुहैया कराई जाएगी जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में मददगार होगी। छात्रों के लिए कंप्यूटर के साथ ही साथ अत्याधुनिक उपकरण तथा उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल इस संस्थान की विशेषता है।

बिहार सरकार द्वारा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के पत्रकारिता और जनसंचार में एमए (सत्र 2021-23) के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी कर एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मान्य कर दिया है। इस पाठ्यक्रम से सम्बंधित आवेदनों के आवेदन की स्वीकृति एवं वितरण का कार्य नियमानुसार किया जाएगा।

इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है तथा इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री का अनुमोदन प्राप्त है। स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन ने हर वर्ग के विद्यार्थियों को मौक़ा देने के उद्देश्य से पत्र लिखकर शिक्षा विभाग को एम ए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में शामिल करने के लिए अनुरोध किया था।

बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर अभी तक बिहार के छात्रों को पत्रकारिता एवं जनसंचार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता था। इस संस्थान की स्थापना से विद्यार्थियों के सामने एक उत्कृष्ट एवं आधुनिक संस्थान विकल्प के तौर पर सामने आया है। बिहार सरकार द्वारा स्थापित संस्थान में तमाम सुविधाएँ न सिर्फ मुहैया कराई गई हैं बल्कि प्रशिक्षण देने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था है। संस्थान का उद्देश्य न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के लिए इस क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करना है।

संस्थान के डायरेक्टर जाने-माने शिक्षाविद हैं :

इस संस्थान के डायरेक्टर देश के जाने माने शिक्षाविद डॉ. इफ्तेख़ार अहमद हैं। यहाँ से पहले पुणे स्थित फ़िल्म और टेलिविज़न संस्थान (एफटीआईआई) तथा जामिया मिलिया इस्लामिया में कार्यरत थे। इनका पूरा ज़ोर संस्थान के द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना तथा इंडस्ट्री के लिए तैयार करना है। यह चाहते हैं कि यहाँ से निकलने वाले छात्र-छात्राओं को नौकरी की तलाश में भटकना न पड़े। वे चाहते हैं कि अगर छात्र-छात्राएं चाहें तो वे स्वयं मीडिया इंटरप्रेन्योर होकर स्वावलंबी बनें।

2550 बोतल शराब लदा वाहन जब्त, एसएसबी पिपरौन की कार्रवाई

मधुबनी : जिले के हरलाखी क्षेत्र में इंडो-नेपाल बार्डर पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के जवानों ने चार पहिया वाहन समेत 2550 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर हरलाखी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत अललपट्टी गुमती नम्बर 24 के समीप वार्ड छह निवासी दीपक कुमार के रूप में बताया गया है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी पिपरौन कैम्प के जबानों ने सूमो विकटा वाहन में शराब भर कर भाग रहे तस्कर को अपने सूझबूझ से पकड़ लिया। उसके बाद कानूनी प्रक्रिया कर हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दी। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

बेल्हवाड़ के इस स्कूल की भी सुध लीजिए सरकार, जर्जर भवन में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

मधुबनी : ज़िला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर पर राजनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मधुबनी-राजनगर मुख्यमार्ग पर अवस्थित है शुभकला राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बेल्हवाड़। बाहर से देखने में चकाचक यह विद्यालय अन्दर से बर्बाद है, पर मकान की जर्जर स्थिति देख कुछ वर्षों पहले तत्कालीन ज़िला पदाधिकारी ने इस भवन को बंद करवा दिया है।

मुख्य भवन के सटे दूसरा भवन है, जिसमें प्रधानाध्यापक कक्ष के साथ ही कुछ कमरे हैं। इसी के बरामदे पर छोटे छोटे बच्चे जाड़े और बरसात को झेलते हुए पढ़ते हैं। इलाके के विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ० रामप्रीत पासवान हैं, लेकिन न तो कोई नेता और न पदाधिकारी इस स्कूल की सुध ले रहे हैं। छात्र और शिक्षक गुहार लगा रहे कि हमारे स्कूल की मरम्मत करवा दो, लेकिन सुशासन की सरकार में सब व्यर्थ साबित हो रहा है।

छठ उपासक भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं अधिक वर्षा होने के कारण कई तालाब बना नारकीय जनप्रतिनिधो द्वारा नहीं की जा रही कोई पहल

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में लगभग एक सौ से अधिक छठ घाट है, जिसमें बिस्फी थाना क्षेत्र में 45, पतौना थाना क्षेत्र मे 37, जबकि औंसी थाना क्षेत्र में 25 घाट है। वही प्रखंड मुख्यालय के सुरनी पोखरी, आदर्श पोखरी बिस्फी, गोला पोखरी, परसौनी गांव स्थित श्री बल्लीलाल झा पोखरी, भूतनाथ मंदिर परिसर कमला नदी एवं साफी टोल तालाब, मेहता टोल तालाब सहित कई पोखर शामिल है। लोक आस्था की महापर्व छठ इस तालाबों में होती है। इसके अतिरिक्त स्थानीय पदाधिकारियों का छठ भी कई स्थानों पर होता है।

छठ उपासक भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं। पर अधिक वर्षा होने के कारण कई तालाब नारकीय बनी है, पूरा तालाब पानी से लबालब भरा है। पूरा तालाब गंदगी से पटा हुआ है। इस साल महाछठ कैसे मनाया जाएगा, इसे लेकर मायूसी है। तालाब जलकुंभी से पटा हुआ है, लोगों ने प्रशासन से जलकुंभी से पटे तालाब को सफाई कार्य शुरू करने का आग्रह किया है। छठ घाट की दुर्दशा की मिल रही शिकायत को देखते हुए अधिकारियों ने पहल भी शुरू करना शुरू कर दिया है। कई घाटों पर पानी में बेरीकेटिंग नहीं की गई तो अनहोनी घटना होने की भी सूचना मिल रही है।

आगामी 10, 11 नवंबर को छठ पर्व है, लेकिन अभी तक प्रखंड क्षेत्र के किसी घाटों की साफ-सफाई शुरू नहीं हो सकी है। प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों के स्तर से प्रखंड क्षेत्र की एक भी घाट साफ साफ सफाई नहीं की जाती है। परसौनी गांव स्थित श्री बली लाल झा तालाब सहित छठ घाटों की साफ-सफाई छठ पूजा समिति के आर्थिक सहयोग से ही की जाती है, जबकि बताया जाता है कि पंचायती राज में स्वच्छता के नाम पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक स्तर से इसके लिए फंड भी मौजूद रहता है। हालांकि शनिवार को परसौनी गांव स्थित छठ पूजा समिति के द्वारा साफ सफाई एवं रोशनी को लेकर बैठक आयोजित की गई।

मधुबनी में चित्रकला एवं स्वच्छता कार्यक्रम के साथ सफाई अभियान भी की गई आयोजित

मधुबनी : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, दरभंगा द्वारा आज मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड स्थित बेल्हवाड़ चौक एवं आसपास के इलाकों में आजादी का अमृत महोत्सव तथा स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 100 से ज्यादा स्थानीय लोगों, युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 किलो प्लास्टिक एवं कचड़ा साफ किया गया। इस मौके पर समाजसेवी पूर्ण शंकर झा एवं फील्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व को विस्तार से बताया।

इसके पश्चात शुभकला राजकीय कृत मध्य विद्यालय, बेल्हवाड़़ में राष्ट्रीय एकता विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 50 चुनिंदा बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं आसपास के गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को कल इसी विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले विशेष जागरूकता एवं परिचर्चा कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र के साथ पुरुस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि कल यानि 31 अक्टूबर को हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है, जिसे पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

पांच किलो गाजा के साथ एक युवक गिरफ्तार, एसएसबी हरिने की कार्रवाई

मधुबनी : जिले के हरलाखी क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशत्र सीमा बल हरिने कैम्प के एसएसबी जबानों ने पांच किलो गाजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव निवासी सुकचेन महतो के रूप में बताया गया है।

जानकारी के अनुसार एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर उमगांव नहर पर की है, जहां उक्त युवक को गाजा के साथ गिरफ्तार कर हरलाखी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताता कि एसएसबी से सुपुर्द तस्कर को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जिले के दो प्रखंड में नाम वापसी की अंतिम तिथि हुई समाप्त, प्रत्याशीयों ने दिखाया उत्साह

मधुबनी : पंचायत आम चुनाव के सातवें चरण के तहत हरलाखी एवं मधवापुर प्रखंड क्षेत्र से विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के बीच 30 अक्टूबर को ही चुनाव चिह्न आवंटित करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इन दोनाें प्रखंडों में 15 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। वहीं जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में 17 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ किया जाएगा।

इधर, छठे चरण के तहत बाबूबरही व अंधराठाढ़ी प्रखंडों में तीन नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतदान को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है, वहीं इन दोनों प्रखंडों के उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए चुनाव प्रचार में सारी ताकत झोंक दिया गया है। इन दोनों प्रखंडों में एक नवंबर की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। तीन नवंबर को मतदान कराने के बाद जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में 13 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ किया जाएगा।

वहीं, आठवें चरण के तहत झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंडों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। जबकि इन दोनों प्रखंडों में नामांकन वापसी की अंतिम तिथि एक नवंबर है। एक नवंबर को नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद इसी दिन उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इन दोनों प्रखंडों में 24 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में 26 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ किया जाएगा।

जबकि, नौवें चरण के तहत बेनीपट्टी व लौकही प्रखंडों में नामांकन दाखिल करने की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गया। इन दोनों प्रखंडों से दाखिल किए गए नामांकन नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि एक नवंबर निर्धारित है। जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तीन नवंबर है। नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद तीन नवंबर को ही उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन दोनों प्रखंडों में 29 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में एक दिसंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ किया जाएगा।

दसवें चरण के तहत मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंडों में नामांकन दाखिल करने का कार्य जारी है। इन दोनों प्रखंडों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि एक नवंबर है। जबकि, मतदान आठ दिसंबर को कराया जाएगा। वहीं, मतगणना 10 दिसंबर की सुबह आठ बजे से प्रारंभ की जाएगी। जबकि, 11 एवं अंतिम चरण के तहत बिस्फी एवं जयनगर में चुनाव कराया जाएगा। इन दोनों प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया 18 नवंबर से प्रारंभ होगी। इन दोनों प्रखंडों में 12 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि मतगणना 14 दिसंबर की सुबह आठ बजे से प्रारंभ की जाएगी।

गौरतलब है कि जिले में चार चरणों में नौ प्रखंडों में पंचायत चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इन प्रखंडों में रहिका, पंडौल, खुटौना, फुलपरास, राजनगर, खजौली, कलुआही, लदनियां एवं बासोपट्टी प्रखंड शामिल है। जबकि शेष छह चरणों में 12 प्रखंडों में चुनाव कराया जाना बांकी है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here