मॉर्निंग वॉक पर गईं महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, 4 की मौत
आरा : भोजपुर जिला के पीरो अनुमंडल के पीरो थानान्तर्गत देवचंदा में शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलीं महिलाओं को देव-चन्दा (देचना) पुल के पास स्कॉर्पियों ने कुचल दिया जिसमे घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई है। बाद में चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। चारों महिलाएं ओझवलिया गांव की रहने वाली थीं।
मृतकों की पहचान वकील सिंह की पत्नी मोतीझारो देवी, बड़क सिंह की पत्नी मानती देवी, हरि प्रसाद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी और अशोक सिंह यादव की पत्नी सरस्वती देवी के तौर पर हुई है। महिलाएं पीरो-बिहिया पथ पर देवचंदा पुल के पास टहल रही थीं। पुलिस टीम फरार चालक को पकड़ने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह महिलाओं को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। सभी महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने शवों को बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे जाम कर दिया। हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। गुस्साए लोग वाहन चालक पर कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। चारों
स्थानीय लोगों का कहना है कि चारों महिलाएं सुबह टहलने के लिए निकलीं थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चारों को कुचलते हुए फरार हो गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही महिलाएं करीबन 20 फीट की दूरी पर जा गिरी। इसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
आरा में पुलिस और किन्नरों के बीच झड़प
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नवादा थानान्तर्गत केजी रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में पैसे मांगने गये किन्नरों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गयी| उसके बाद किन्नर रोड पर उतर गये और हंगामा करने लगे जिसकी वजह से करीब डेढ घंटे तक रोड जाम रहा। बाद में डॉक्टर ने पांच सौ रुपये देकर किसी तरह मामले को शांत कराया। वहीं कुछ लोगों द्वारा झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
कुछ किन्नर दोपहर केजी रोड स्थित एक डॉक्टर की क्लीनिक में पैसे मांगने गये थे। किन्नर ग्यारह सौ रुपये की मांग कर रहे थे लेकिन डॉक्टर द्वारा महज 50 रुपये दे रहे। इसे लेकर डॉक्टर और किन्नरों में विवाद हो गया। उसके बाद डॉक्टर की सूचना पर नवादा थाने की पुलिस पहुंच गयी। बात-बात में किन्नर पुलिस से भी भिड़ गये। दोनों ओर से हाथापाई होने लगी। काफी देर तक पुलिस और किन्नरों में जोर आजमाईश चलती रही। उसके बाद किन्नर रोड पर आ गये और हंगामा करने लगे। इस दौरान थाने पर भी पहुंच गये और हंगामा करने लगे। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद डॉक्टर द्वारा पांच सौ रुपये देकर किन्नरों को शांत कराया।
ससुराल में दामाद को सास और साली पीट कर किया घायल
आरा : भोजपुर जिले के तरारी थानान्तर्गत बंधवा गांव में पत्नी को लाने ससुराल गए एक दामाद की सास एवं साली ने जमकर पिटाई कर घायल कर दिया| उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जख्मी तरारी थानान्तर्गत सेदहा गाँव के अशोक पासवान का 19 वर्षीय पुत्र लालू कुमार है|
लल्लू कुमार ने बताया कि इसी वर्ष में ताड़ी टोला गांव अपने फूफा के घर बर्थडे पार्टी में गया था जहां उसकी पत्नी से पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे थे। देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने इसी वर्ष के अप्रैल में शादी कर ली।
एक माह पहले उसकी पत्नी अपने मायके बंधवा गांव चली गई थी। जिसे लाने के लिए कल शाम वह अपने ससुराल गया था लेकिन पत्नी ने आने से इंकार कर दिया जिसको लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। सास, साली एवं साढू भी उससे उलझ पड़े। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। सास-साली एवं साढू ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया| लल्लू कुमार ने धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है।
आरा में कचरे से बनेगी बिजली
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में कचरे से बिजली बनाने की योजना पूरी होने पर कचरे का स्थायी निदान निकाला जाएगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व आरा के सांसद आरके सिंह ने अफसरों को निर्देश दिया है। वे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं नगर विकास और पथ निर्माण विभाग के अफसरों के साथ भी बैठक की| मंत्री ने आरा शहर की सुदृढ़ ड्रेनेज व्यवस्था बनाने पर जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिया। सड़कों की बेहतर देखरेख के लिए धरहरा पुल से लेकर शीशमहल चौक होते हुए गोपाली चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क का समायोजन पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत करने का फैसला लिया गया।
सांसद आर के सिंह आरा शहर की विभिन्न सड़कों का भी निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी की। मंत्री ने बक्सर-पटना फोरलेन सड़क का निर्माण तथा सौंदर्यीकरण को उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने का निर्देश दिया साथ ही सड़कों के चौड़ीकरण के लिए विद्युत अधिक्षण अभियंता को बिजली के पोल हटाकर अंडरग्राउंड केबलिंग करने का निर्देश दिया। धरहरा पुल से लेकर पूर्वी गुमटी तक नहर के चौड़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
भोजपुर सहित छ जिलों में खुलेंगे सीएनजी स्टेशन
आरा : बिहार के पटना के साथ भोजपुर जिला मुख्यालय सहित मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली जिलों में नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे अगले दो महीनो में कुल 21 नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे. अभी पटना में 12, बेगूसराय में दो, रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन हैं. लेकिन नए स्टेशनों के खुलने के बाद राज्य में दिसंबर तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 38 तक हो जाएगी. राजधानी पटना के बाढ़, घोसवरी, बख्तियारपुर और पंडारक में नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे.
सीएनजी स्टेशन खोले जाने को लेकर चार कंपनियां अलग अलग जिलों में काम कर रही हैं. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इसको लेकर गेल, आइओसीएल, थिंक गैस, आइओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक भी कर ली है. सचिव ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने के काम में तेजी लाएं.
रोहतास, समस्तीपुर में तीन-तीन, जहानाबाद, भोजपुर, वैशाली व बेगूसराय में दो-दो, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, कैमूर और सारण में एक-एक सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. जाहिर है सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ेगी तो सीएनजी युक्त गाड़ियों की परेशानी कम होगी और स्टेशनों पर लम्बी कतारें भी नहीं लगेगी. हाल में ऑटो चालकों ने भी परिवहन विभाग को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी कि स्टेशनों की संख्या कम होने से सीएनजी भरवाने में परेशानी हो रही है।
एसडीएम ने छठ घाटों का लिया जायजा
आरा : एसडीएम जगदीशपुर सीमा कुमारी ने प्रखंड के तकरीबन सभी छठ घाटों का जायजा लिया। उन्होंने गंगा नदी के दामोदरपुर, लक्षुटोला, धर्मावती नदी पर स्थित गौरा, बरिसवन, भरौली, सरना, करजा, बिलौटी पोखरा, शाहपुर पोखरा, सुहियां भागड़, कारनामेपुर, ईश्वरपूरा समेत कई घाटों का जायजा लिया। इन छठ घाटों पर व्रतियों की संख्या हजारों में होती है।
एस डी एम ने छठ पूजा के घाटों पर व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिसमें घाटों पर सुरक्षा, रौशनी का प्रबंध, महिला व्रतियों के लिए स्नानागार व शौचालय बनाने की बात कही। जिन छठ घाटों पर अधिक पानी है उन घाटों पर गोताखोर की तैनाती करने का भी निर्देश दिया। एसडीएम ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर घाटों की जानकारी ली।
नाव चोरी को ले दो पक्षों के बीच फायरिंग
आरा : भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत सारंगपुर गांव में नाव चोरी को ले दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पर एसडीपीओ जगदीशपुर श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पुलिस कई घरों में छापेमारी की तथा दोनो पक्षो के तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
एसडीपीओ श्याम कुमार रंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान घटनास्थल से एक राइफल तथा दो बंदूक की गोली का खोखा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सारंगपुर गांव के नीरज राय अपनी नाव चोरी होने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सुबह नीरज राय किसी काम से घर से बाहर निकले थे तभी उन्हें नामजद आरोपियों ने देसी कट्टा दिखाकर धमकाया। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया और फायरिंग की घटना हुई।
फायरिंग की सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर, बिहिया थाना इंचार्ज और बहोरनपुर थाना इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी तत्काल मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर दोनों पक्षों के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें जतिन राय, सुरेंद्र राय और मनोज राय शामिल हैं। घटनास्थल से राइफल और बंदूक की तीन गोलियां एवं दो खोखे बरामद किये गये। साथ ही अन्य आरोपितों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। वहीं फायरिंग को लेकर ओपी इंचार्ज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें दोनों पक्षों के 19 लोगों को नामजद किया गया है। 25 से 30 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है।
35 लोगों ने किया रक्तदान
आरा : सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज विहंगम योग संस्थान के तत्वाधान में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्वव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी रमना रोड आरा में संपन्न हुआ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के 42 वें पावन जन्म उत्सव पर विश्वव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन भारत सहित कई देशों में किया गया। इसी क्रम में भारत के 23 राज्यों के लगभग सैकड़ों स्थानों पर एक साथ 1 दिन में हजारों की संख्या में रक्त वीरों ने अपनी रक्त की सेवा प्रदान की ।सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान अध्यात्म की मूल चेतना से जुड़ा हुआ है, साथ ही एक सामाजिक संगठन भी है,जो जन जन के कल्याण के लिए समर्पित है। जिसके फलस्वरूप संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक समिति मे सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान को मानव कल्याण की दिशा में अनवरत कार्य को दृष्टिगत करते हुए विशेष परामर्श दात्री सदस्यता प्राप्त है।
इसी क्रम में विहंगम योग भोजपुर संत समाज आरा बिहार के तत्वाधान में विहंगम योग संस्थान के युवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह उर्फ टुन्नु सिंह एवं विहंगम योग महिला संत समाज की अध्यक्षा श्रीमती शीला रानी साहा की अध्यक्षता में आज दिनांक 28/ 10/ 2021 दिन बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में भोजपुर जिले के सभी प्रखंडों के गुरु भाई बहनों ने भारी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज के शिविर में कुल 33 यूनिट रक्तदान हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग प्रदान करने वालों में श्री राजवंशी सिंह, श्री सुरेश कुमार, श्री अजीत कुमार, श्रीमती रीता देवी, श्री निर्मल चंद्र प्रसाद तथा अनेक रक्त वीरों ने अपनी सेवा प्रदान की।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की सहभागिता सराहनीय रही। उपस्थित पदाधिकारी में वाइस चेयरमैन डॉ निर्मल कुमार सिंह ,उप संरक्षक डॉ राजेश सिंह ,श्री सरफराज अहमद, डॉक्टर के. के. सिंह एवं सचिव डा विभा कुमारी की देखरेख में शिविर का संचालन हुआ। आज के रक्त दाताओं के नाम इस प्रकार रहे- उपेंद्र सिंह, रीता देवी ,अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह ,नंद किशोर पंडित, अपर्णा कुमारी, सुमन देवी, ललिता देवी ,पिंकी प्रसाद ,सत्येंद्र प्रसाद ,अजय सिंह, अभय कुमार, रितेश कुमार पांडे, रवि प्रकाश, आलोक कुमार ,कृष्ण प्रसाद, रामेश्वर विद्यार्थी ,आकाशदीप, सनी कुमार पांडे ,काशीनाथ यादव, चंदन कुमार सिंह, उमेश कुमार, निर्मल चंद्र प्रसाद, विजय चंद्र कांत पांडे, जय वीर कुमार, रोहन कुमार, उदय भान, आदि प्रमुख रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विहंगम योग के क्षेत्रीय कार्यालय सिमराव के प्रबंधक श्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ।
5 वर्षो में भी संवेदको द्वारा पुर्ण नही किया गया योजना
आरा : लम्बित योजनाओं को पूर्ण कराने हेतु आयोजित बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि वैसे संवेदक जिनके द्वारा नगर निगम से कार्य आवंटन के बाद एकरारनामा कर कई वर्षों से कार्य लंबित रखा गया है या कार्य आवंटन के बाद आज तक एकरनामा नहीं किया गया हैं या कार्य अधूरा को अधूरा कर छोड़ दिया गया हैं, वैसे सभी संवेदक 20 दिनों के अंदर कार्य को पूर्ण करा ले अन्यथा उन्हें काली सूची में दर्ज कर उनको आवंटित निविदा को रद्द कर दी जाएगी|
उक्त निर्णय का अनुपालन हेतु नगर आयुक्त आरा द्वारा सभी लम्बित योजना को पुर्ण कराने हेतु मुख्य अभियंता नगर निगम को पत्रांक 407 दिनांक 09.04.2021 को आदेश दिया गया था। जिसका अनुपालन मुख्य अभियंता द्वारा आज तक नही करने को लेकर पार्षद रेणु देवी द्वारा बोर्ड की बैठक में नराजगी जाहिर किया गया और कहा गया कि मुख्य अभियंता के द्वारा की जा रही कार्य में लापरवाही को लेकर शहर का विकास बाधित है।
आपको बता दी कि पिछले पाँच वर्षों से आरा नगर निगम द्वारा आवंटित सैकड़ों योजनाओं को आज तक पूर्ण नही किया गया हैं । पार्षदों का कहना है कि अगर जितनी योजनाओं का निविदा आरा नगर निगम द्वारा प्रकाशित कर संवेदक को आवंटित किया गया अगर उक्त योजनाओं को मुख्य अभियंता द्वारा जल्द से जल्द संवेदक से करा दिया जाएगा तो आरा शहर के 90% नली गली की समस्याओं से आम जनमानस को निजात मिल जाएगी ।
छठ घर पर ही मनाने का अनुरोध
आरा : जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा जिला पदाधिकारी भोजपुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए देव कार्तिक छठ पर्व पर किसी प्रकार का मेला अथवा महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। देव (औरंगाबाद) मे मात्र स्थानीय लोग /छठ व्रतियों जिनके द्वारा कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज लिया जा चुका है को छठ करने की अनुमति सशर्त प्रदान की जाएगी।
औरंगाबाद जिले के अंतर्गत देव कार्तिक छठ मेले में बड़ी संख्या में अन्य जिलों से श्रद्धालु आते हैं जिस कारण उक्त मेले में काफी अधिक भीड़ हो जाती है जिससे वायरस के बढ़ने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता। अतः देव कार्तिक छठ में सम्मिलित होने की तैयारी कर रहे नागरिकों से कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर अपने घरों में ही छठ व्रत करने का आग्रह किया गया है।
विश्व लकवा दिवस पर पैदल मार्च
आरा : आईएमए आरा और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ रणजीत कुमार सिंह की ओर से वर्ल्ड स्ट्रोक दिवस के मौके पर लोगों को स्ट्रोक (लकवा) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व लकवा दिवस पर एक पैदल मार्च का आयोजन किया है।
यह पैदल मार्च डीएम कोठी के पास स्थित डीएम आवास के क्लब रोड गेट के पास से प्रारंभ होगी जो जज कोठी मोड़ होते हुए रमना मैदान का चक्कर लगाते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पर आकर खत्म हुआ। इसमें सिविल सर्जन, आईएएम के सचिव, डॉ मधुकर प्रकाश, शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के अलावें शहरवासी ने भी हिस्सा लिया।