Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

फ्लोरोसिस बीमारी की रोकथाम को ले बैठक

नवादा : गुरूवार को सूचना भवन, जन सम्पर्क कार्यालय में फ्लोरोसिस बीमारी की रोकथाम हेतु जन सम्पर्क अभियान चलाने के लिए जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। सर्वप्रथम बैठक में फ्लोरोसिस बीमारी के रोकथाम हेतु चल रहे जन अभियान पर चर्चा की गयी। जिसके तहत् सामुदायिक मीटिंग, पोस्टर पम्पलेट का वितरण एवं बैनर के माध्यम से जगह-जगह पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

खासकर रजौली प्रखंड के फ्लोरोसिस बीमारी से प्रभावित ग्राम पंचायतों में जो जागरूकता अभियान चल रहा है, उसकी जानकारी दी गयी। जिले के अन्य फ्लोरोसिस प्रभावित क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्कूल में भी बच्चों को इस बीमारी से निजात पाने की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे समुदाय में और लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचायें।

जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा तथा सेंटर फॉर फ्लोरोसिस रिसर्च ए.एन. कॉलेज, पटना, एवं यूनिसेफ, बिहार के सहयोग से नवादा जिला में चल रहा है। बैठक में राजीव रंजन सलाहकार समुदायिक उत्प्रेरक, नवादा, प्रशांत चन्द्र प्रोजेक्ट एसोसिएट नवादा, गोरेलाल प्रसाद जिला फ्लोरोसिस सलाहकार नवादा आदि उपस्थित थे।

कोविड वैक्सिनेशन को ले डीएम ने किया कई प्रखंडों का निरीक्षण

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने टीकाकरण माहा अभियान के सफल आयोजन को ले कई प्रखंडों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों और टीका कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के भिलार, तेलिया गढ़ी, रानी बाजार, पचम्बा के साथ-साथ दर्जनों टीका केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी स्थानीय लोगों से टीका के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण और सशक्त हथियार है। कई लोग यहां पर टीका लेने में आनाकानी कर रहे थे।

जिलाधिकारी के समझाने पर सभी टीका के लिए आगे आए। जंगल क्षेत्र में स्थित झीलार में रेशम के कुकून से रेशम के धागे बनाने की प्रक्रिया को जिलाधिकारी ने नजदीक से देखा और इसके विकास के संबंध में कई निर्देश भी दिया। कुकून अभी चाईबासा से मंगाया जा रहा है, जिससे लागत बढ़ जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि रेशम कीट पालन की यहां संभावनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। रेशम कीट के पालन करने की संभावनाओं के बारे में भी स्थानीय लोगों से फीडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने सेखोदेवरा आश्रम में कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया।

कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक के संबंध में व्यवसायियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिलाधिकारी मंच पर स्वयं बैठकर मिट्टी की संरचना एवं उर्वरकों के बारे में कई निर्देश दिया। प्रशिक्षण के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों से कई प्रश्न भी किए। कृषि विज्ञान केंद्र के विकास के संबंध में स्थानीय वैज्ञानिकों से विमर्श किया। वैज्ञानिकों ने कहा कि जंगली जानवरों के आने से फसलों और पौधों को काफी हानि होती है।

जिलाधिकारी ने चाहरदीवारी निर्माण के संबंध में प्रोजेक्ट/एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय वैज्ञानिकों से कृषि विज्ञान केंद्र के विस्तारित के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। जिला अधिकारी ने सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया वहां के बैरक, खेलकूद, मेस का गहराई से निरीक्षण किया। सीआरपीएफ कैंप के विकास के संबंध में विमर्श किया। निरीक्षण के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त , सुनील कुमार चांद प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी सम्मिलित थे।

चिकित्सा सह योगा शिविर में 557 रोगियों का हुआ नि:शुल्क इलाज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के राज्य कृत मध्य विद्यालय सुघड़ी के प्रांगण में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग आयुष के पर्यवेक्षक डॉ अरविंद कुमार मिश्रा एवं जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद सोहैब उद्दीन के निर्देशन में आयुषग्राम प्रशिक्षण सह चिकित्सा शिविर मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार मिशन के अंतर्गत इस शिविर में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा 557 रोगियों की चिकित्सा की गई एवं योग शिविर में स्थानीय ग्रामीणों को योग का प्रशिक्षण योग शिक्षक के द्वारा दिया गया।

शिविर में 182 यूनानी, 200 आर्युवेदिक एवं 175 होम्योपैथी के माध्यम से स्थानीय लोगों को चिकित्सा की गई एवं निशुल्क दवा वितरित की गई। प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। प्रशिक्षण में समुचित आहार विहार एवं योग के द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के संबंध में कई आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण-सह-चिकित्सा शिविर में नवादा जिला आयुष क्षेत्र के सभी चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी डॉक्टर कार्तिक, डॉ राजेंद्र ताती, डॉक्टर सलमान, डॉक्टर नित्यानंद उदय शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सेवा भाव एवं कर्तव्य के प्रति समर्पण सराहनीय रहा।

चिकित्सा शिविर के प्रति स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंग्रेजी दवा के खाने से कुछ-कुछ साइड इफेक्ट होता है लेकिन होम्योपैथिक और यूनानी दवा के सेवन से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। शिविर में सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित होकर अपना इलाज कराया और निःशुल्क दवाई प्राप्त कर काफी खुश नजर आ रहे थे।

नामाकंन पत्रों की संविक्षा में मुखिया, सरपंच, पचायत समिति का पाया गया वैध

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में पंचायत चुनाव 2021 को ले गुरूवार को नामाकंन पत्रों की संविक्षा किया गया। मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक अंजुला प्रसाद ने प्रखंड कार्यालय में नामाकंन पत्रों की संविक्षा का निरीक्षण किया। उसके उपरांत पर्यवेक्षक ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। विभिन्न पदों पर दाखिल नामाकंन पत्रों संवि़क्षा का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न किया गया।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरे कुमार मिश्र के देखरेख में विभिन्न पदो के अभ्यर्थिओं के नामाकंन पत्रों की संविक्षा की गई। संविक्षा का कार्य 11 बजे से शुरू हुआ,जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त कर्मियों के देखरेख में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के दाखिल नामाकंन पत्रों की संविक्षा हुआ। मौके पर प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य के नामाकंन पत्रों की जांच किया गया।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद पर कुल 86 अभ्यर्थिओं, सरपंच पद पर 61 प्रत्याशियों, का नामाकंन हुआ था,संविक्षा के दौरान सभी का नामाकंन पत्र वैध पाया गया। इसके अलावा पेश ,हंडिया, इचुआकरणा, ओड़ो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारो नामाकंन पत्रों की संविक्षा का कार्य किया गया,संविक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों का नामाकंन पत्रों को वैध पाया गया। पंचायतों का पंचायत समिति पद के प्रत्याशियों के नामाकंन पत्रों की संविक्षा की जा रही है।

वही ग्राम कचहरी सदस्य पद व ग्राम पंचायत सदस्य पद पर हुए नामाकंन पत्रों की संविक्षा 29 अक्टूबर 2021 को प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन,महिला प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी,एमो मो0 एहसान करीम ,बीएओ अमरनाथ मिश्र, बीएसओ ज्योति प्रकाश, समेत अन्य पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी संविक्षा के दौरान शामिल रहे।

नाबालिग को झांसे में ले किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। पीडिता के परिजनों ने बताया कि विक्रम कुमार नामक युवक के द्वारा नाबालिग बच्ची को झांसा में लेकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही मामले की जानकारी लगी कौवाकोल थाना पहुंचे जहां थाना प्रभारी के द्वारा तुरंत इस मामले पर संज्ञान लिया गया। कौवाकोल थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली  वरीय अधिकारी से बात कर सीधा पीडित को परिवार के साथ महिला थाना के हवाले कर दिया।उन्होंने बताया कि गांव के लड़का पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जल्द ही युवक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

अज्ञात वाहन से कुचल कर मजदूर की मौत

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पथरा इंग्लिश गांव के पास अज्ञात वाहन से कुचल कर मजदूर की मौत हो गयी। मृतक पहचान तेतरीया बेलदारी गांव के 32 वर्षीय बद्री चौहान के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि मृतक इंग्लिश गांव के पहाड़ नौ नम्बर ब्लाॅक में मजदूरी किया करता था। देर शाम काम समाप्त कर घर वापस लौट रहा था। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कोरोना के दस्तक देते प्रशासन के होश फाख्ता

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के ज्यूरी गांव में कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद प्रशासन के होश फाख्ता है। संक्रमण की चेन तोडने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। सदर अस्पताल में एंटीजन कीट व आरटीपीसीआर से कराये गये जांच में इसकी पुष्टि हुई है। फिलहाल आवश्यक दवाइयां देकर उसे आइसोलेट कर दिया गया है। पीङित के घर की गलियों को बैरिकेड कर दिया गया है। इसके साथ ही आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

पीड़िता कुछ दिन पूर्व कोलकाता से घर वापस लौटा था। परिजनों के कराये गये प्रारंभिक जांच में सभी निगेटिव पाये गये हैं। सिविल सर्जन डा निर्मला कुमारी ने बताया कि कोलकाता से घर वापस आने के बाद सर्दी खांसी बुखार आने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में कोरोना संक्रमित पाये गये। वैसे कोलकाता से घर वापसी के दौरान वे किन किन लोगों के संपर्क में आये फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है।

बता करीब तीन माह पूर्व कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई थी। फिलहाल दीपावली, छठ जैसे त्यौहार पर भारी संख्या में लोग अपने घर पहुंचेंगे। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। वैसे बाहर से घर वापस लौटने वालों की जांच की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है। बावजूद सावधान व सतर्क नहीं रहे तो कोरोना के चेन को तोड़ पाना मुश्किल हो जायेगा।

शराब निर्माण में लगे दो कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार भट्ठियां ध्वस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरकाबुजुर्ग पंचायत क्षेत्र के जंगलों में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में शराब निर्माण एवं परिवहन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसमें दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के साथ हीं शराब निर्माण में प्रयुक्त चार भट्ठियों को तोड़कर नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रजौली थाना क्षेत्र में लगातार शराब निर्माण एवं परिवहन को लेकर छापेमारी चलाई जा रही है। इसी क्रम में मोहकामा के जंगल में अभियान चलाया गया।

जिसमें सुलगती हुई चार शराब निर्माण की भठ्ठीओं को विनष्टीकरण की गई।इस दौरान मौके से 60 लीटर देशी महुआ शराब जप्त करने के साथ हीं दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भाटियों पर करीब 2000 लीटर तैयार जावा महुआ को जमीन पर गिरा कर नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव निवासी शंकर तुरिया के पुत्र सुरेश तुरिया एवं हाथोचक गांव निवासी बनवारी राजवंशी के पुत्र नरेश राजवंशी के रूप में किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों के ऊपर उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान अन्य कारोबारी पुलिस को दूर से देखते ही भागने में सफल रहे जिनकी पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ भी उत्पाद एवं मद्ध निषेध के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें इसके पूर्व जमुंदाहा के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया गया था। इसमें भी एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।साथ ही कई पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।थानाध्यक्ष के साथ शराब की टोह में छापेमारी अभियान में लगी पुलिस टीम में एसआई सतीश कुमार, पीएसआई धीरज कुमार व डीएपी एवं बीएमपी के शामिल रहे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले डीएम ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी नवादा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों, मीडिया आदि को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 01 नवंबर 2021 सोमवार, दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 01 नवंबर 2021 सोमवार से, विशेष अभियान दिवस 7 नवंबर और 21 नवंबर 2021 रविवार को होगा।

दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 20 दिसंबर 2021 सोमवार, और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 20 22 बुधवार को होगा। मतदाताओं की कुल संख्या एवं लिंगानुपात विधानसभा :- रजौली 936, हिसुआ 924 नवादा 930, गोविंदपुर 924, वारिसलीगंज 917, जिला में औसत 926 लिंगानुपात है। इससे स्पष्ट है कि सबसे कम लिंगानुपात वारसलीगंज का और सबसे अधिक रजौली प्रखंड का है। जनसंख्या के आधार पर जिला का लिंगानुपात 939 है।

जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 175 9652 है। जिलाधिकारी ने कहा कि लिंगानुपात में वृद्धि के लिए नव विवाहित महिलाओं को इसमें जोड़ने में प्राथमिकता दिया जाए। अहर्ता प्राप्त जिन महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है उसको भी प्राथमिकता के साथ जोड़ने का निर्देश दिया। सभी कॉलेजों में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जिला में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1794 है, जिसमें रजौली 338, हिसुआ 397, नवादा 370, गोविंदपुर 928 और वारसलीगंज 361 मतदान केंद्र हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील कि सभी मतदान केंद्रों पर बी.एल.ए. की प्रतिनियुक्ति करें जो अहर्ता प्राप्त नागरिकों को मतदाता सूची नाम दर्ज कराने में सहायता सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 7 नवंबर और 21 नवंबर 2021 रविवार को सभी 1794 मतदान केंद्रों पर नाम दर्ज करने, नाम हटाने एवं एवं इपिक कार्ड में संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के अलावे मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं, मृत व्यक्तियों का सूची से नाम हटा सकते हैं एवं किसी प्रकार की त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा अलग-अलग प्रपत्र निर्धारित है :-

प्रपत्र 6 में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए, प्रपत्र सात में प्रविष्टि नाम हटाने, प्रपत्र 8 में प्रविष्टि में संशोधन के लिए और प्रपत्र 8 क में एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों में बदलाव करने से संबंधित आवेदन बीएलओ से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन निर्धारित अवधि में सभी बीएलओ/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचित निबंधन अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है।

प्रपत्र जमा करने के बाद पावती लेना नहीं भूलेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक पार्टियों/मीडिया बंधुओं और सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी को निर्देश दिया कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें कि किसी से अहर्ता प्राप्त कोई नहीं नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से वंचित न रहे। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सभी प्रखंडों के सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल एवं जनता दल यूनाइटेड के प्रतिनिधि के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

सिरदला व मेसकौर प्रखंड में 03 नवम्बर को लागू की गयी निषेधाज्ञा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेश के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष द्वारा पंचायत आम चुनाव 2021 षष्टम् चरण प्रखंड मेसकौर एवं सिरदला का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा शांति/विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 03.11.2021 को प्रखंड मेसकौर एवं सिरदला क्षेत्रान्तर्गत धारा 144 के तहत मतदान प्रक्रिया के दौरान निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

विभिन्न निर्देश दिये गए हैं। प्रखंड मेसकौर एवं सिरदला क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा वाहन एवं घ्वनी विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा। साथ ही निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट, पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगायी गयी है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित होगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित अवधि में सघन गश्ती कर यातायात एवं विधि व्यवस्था की समस्या को संभालेंगे।

कोविड-19 की समस्या को देखते हुए सभी मतदाता एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गए दिशा-निर्देश का अनुपालन अनिवार्य होगा, जिसके महत्वपूर्ण बिन्दु क्रमशः सामाजिक दूरी, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने की अनिवार्यता, समय-समय पर हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग आदि अनिवार्य होगा, अन्यथा दिशा-निर्देश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।विधि व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगी।

नामाकंन पत्रों की हुई संविक्षा

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में पंचायत चुनाव 2021 को ले दूसरे दिन शुक्रवार को भी नामाकंन पत्रों की संविक्षा हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक अंजुला प्रसाद दोपहर के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचे,और नामाकंन पत्रों की संविक्षा का निरीक्षण किया। मौके पर नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य पदों पर दाखिल नामाकंन पत्रों संवि़क्षा की गई।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र के देखरेख में पंचायतवार ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य के पदो के अभ्यर्थियों के नामाकंन पत्रों की संविक्षा की गई। संविक्षा का कार्य 11 बजे से शुरू हुआ,जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त कर्मियों के देखरेख में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के दाखिल नामाकंन पत्रों की संविक्षा हुआ।

मौके पर प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में पेश, हंडिया, इचुआकरणा, ओड़ो समेत अन्य पंचायतों के ग्राम पंचायत सदस्य के नामाकंन पत्रों की जांच किया गया।संविक्षा के दौरान सभी का नामाकंन पत्र वैध पाया गया। शेष पंचायतों का ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य के प्रत्याशियों के नामाकंन पत्रों की संविक्षा की जा रही है।

नामाकंन पत्रों की संविक्षा के लिए प्रत्याशियों की भीड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में बनी रही। उम्मीदवार अपने नामाकंन पत्रों की संविक्षा होने का इंतजार करते नजर आयें। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन,महिला प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी,एमो मो0 एहसान करीम ,बीएओ अमरनाथ मिश्र, बीएसओ ज्योति प्रकाश, समेत अन्य पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी संविक्षा के दौरान शामिल रहें।

जेवरात दुकान का दीवार तोड़कर सोना-चांदी जेवरात की चोरी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती चौकिया पंचायत स्थित मुरली बाजार में अज्ञात चोरों ने जेवरात दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर दुकान में रखे कीमती जेवरात की चोरी कर चम्पत हो गया। घटना के आलोक में मेसकैर निवासी छोटू कुमार सोनी ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बताया कि गुरुवार को दस बजे दुकान का शटर खोला तो देखा कि पीछे से दुकान का दीवार तोड़ा हुआ है। साथ ही तिजोरी का भी ताला टूटा हुआ है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध सिरदला थाना में कांड संख्या 503/021 दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है। जल्द ही चोरी के घटना शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायगा। स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना की निंदा कर बाजार में टोली बनाकर रातजग्गा करने लगे हैं।

पांच दिनों पूर्व अपहृत नाबालिक युवती की नही हुई बरामदगी, रोष

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के उपरडीह पंचायत की पिरौटा गांव से पांच दिन पूर्व नाबालिक युवती के अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत युवती के पिता बिजय चौधरी ने सिरदला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

बताया जाता है कि युवती के अपहरण करने में गांव के ही सुरेश ताँती के पुत्र लवकुश कुमार ताँती व तीन अन्य अपहरण कर्ता के सहयोग से अपहरण किया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की गई है। युवती की बरामदगी को लेकर शुक्रवार को आरोपी युवक के पिता सुरेश ताँती को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अपहृत युवती को बरामद कर उन्हें न्यायालय भेज दिया जाएगा।

तेज रफ्तार पिकअप ने ली मासूम की जान, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोह कौआकोल मुख्य पथ को करमा मोड़ के पास जाम कर यातायात को ठप कर दिया।

बताया जाता है कि करमा गांव के महेन्द्र यादव की 9 वर्षीय बच्ची रानी उर्फ सुनीता दुकान से घर की ओर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दरम्यान नवादा की तरफ से तेज गति से आ रही मछली लदी पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक ने बच्ची की मौत होते देख भागने की मकसद से गाड़ी की रफ्तार को और बढ़ा दिया तथा भागने का प्रयास किया, पर घटना स्थल से महज सौ गज की दूरी पर ही वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। गाड़ी पलटते देख चालक कूदकर भागने की कोशिश की, पर ग्रामीणों द्वारा खदेड़ कर चालक, खलासी व वाहन के मालिक के बेटा को पकड़ लिया तथा भीड़ ने इन तीनों की जमकर धुनाई कर दी।

घटना की सूचना पर कौआकोल के प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा एवं बीडीओ की अनुपस्थिति में उनके द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक मुकेश कुमार एवं नाजिर के द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण किसी तरह शांत हुए तब जाकर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ तथा उक्त पथ पर यातायात बहाल हो सका।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन एवं घटनास्थल पर से ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए गाड़ी के चालक संजय यादव, खलासी दानी मियां तथा वाहन मालिक के पुत्र अरशद मियां को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि वाहन नवादा के हड्डी गोदाम महल्ले की है। गाड़ी का चालक नवादा तथा खलासी हड्डी गोदाम मुहल्ले का बताया जाता है।