28 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

उपभोक्ता लोक अदालत में चार विवादों का निपटारा

नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में बुधवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित अदालत में सहारा इंडिया से सम्बंधित चार मामलों को आपसी सुलह के आधार पर निपटाया गया। आयोजित लोक अदालत को उद्घाटन आयोग के प्रभारी अध्यक्ष शशिशेखर प्रधान , सदस्य डा0 पूनम शर्मा व अधिवक्ता चन्द्रशेखर सिहं ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

जानकारी दते हुए सदस्य डा0 पूनम शर्मा ने बताया कि लोक अदालत एक ऐसा अदालत है जहॉ मुकदमों के पक्षकार को आपस में मिलकर विवाद को निपटाने का अवसर प्रदान करता है। इस अदालत का फैसला अंतिम फैसला होता है। जिसका कोई अपील दायर नही किया जा सकता है।

swatva

उन्होने बताया कि बुधवार को केवल सहारा इंडिया से सम्बंधित आयोग में लम्बित 50 हजार रूपये से कम के विवाद को निपटाने के लिये लगाया गया। जिसमें स्वेता, प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार व फरहत बानो के द्वारा दायर किया गया मुकदमों को आपसी सुलह के आधार पर निपटाया गया।

आयोजित अदालत में अधिवक्ता किशोर कुमार रोहित, संतोष कुमार सिन्हा, सतीश कुमार, अनिल कुमार सिन्हा उर्फ बुल्लु, सहारा इंडिया के सेक्टर मैंनेजर संजय कुमार वर्मा, गया जोन के नरेश चन्द्र द्विवेदी सहित कई अन्य अधिवक्ता व कर्मी मो0 बाबर अली, दिलखुशा, सतीश कुमार, रविन्द्र कुमार, पारसनाथ प्रसाद, रविन्द्र कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

विधिक जागरूकता के तहत लोगों को उपलब्ध कराई जा रही कानून की जानकारियां

नवादा : अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता जिला अंतर्गत गॉव, कस्बा, महल्ला व टोला पहुॅचकर समाज के असहाय, कमजोर व गरब लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दिया जा रहा है। उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि प्राधिकार लोक अदालत के अलावा कानूनी सहायता भी प्रदान करती है।

जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम ने बताया कि राट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवा पांडेय के देखरेख में जिला के लोगों को जागरूक किये जाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उन्होने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति को उनके अधिकार को जानने का हक है। इसके अलावे भारत का सभी व्यक्ति न्याय पाने का भी हकदार है। गरीबी उन्हें न्याय पाने से वंचित नही कर सकता है। उन सबों की सहायता के लिये प्राधिकार उनके साथ है। इसी क्रम में पैन इंडिया जागरूक कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के मेसकौर प्रखंड के सिरसा गॉंव में पैनल अधिवक्ता महेश्वर प्रसाद पीएलभी बब्लू कुमार एवं के सहयोग से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं तथा मुफ्त विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

सिरदला प्रखंड के गढ़ौनी तथा खोरा गॉंव में राम प्रसाद पैनल अधिवक्ता तथा प्रमोद कुमार एवं मो0 निसात खान पी0एल0वी0 के सहयोग से नालसा के स्कीम अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में तथा मुफ्त विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मोहीउददीनपुर मुसहरी टोला में पैनल अधिवक्ता गोरेलाल प्रसाद सिंह पी0एल0वी0 के सहयोग से दीवानी मुकदमों एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जागरूक किया।

नरहट प्रखंड के बढ़ई टोला में पैनल अधिवक्ता राकेस रौसन तथा सगुफ्ता प्रवीण एवं मो0 फैयाज अहमद पी0एल0वी0 द्वारा नलजल योजना एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जागरूक किये एवं विधिक सेवा का पम्फलेट वितरित किया गया।

हिसुआ प्रखंड के मोसमा एवं सांतिनगर गॉव में पैनल अधिवक्ता कौसलेन्द्र कुमार एवं रानी कुमारी के सहयोग से सरकार के कल्याणकारी योजना जैसे वृद्धापेंसन, विधवा पेंशन एवं मुफ्त विधिक सेवा एवं सहायता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया एवं विधिक सेवा का पम्फलेट वितरित किया गया।अकबरपुर प्रखंड के मुन्दीपुर एवं रूनीपुर गॉंव में चन्द्रशेखर सिंह पैनल अधिवक्ता तथा तपेस्वर सिंह पी0एल0वी0 द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाआें जैसे इंदिरा आवास, मनरेगा एवं मुफ्त विधिक सेवा एवं सहायता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया एवं विधिक सेवा का पम्फलेट वितरित किया गया।

कौवाकोल प्रखंड के अमरपुर एवं धावा ग्राम में अनिल प्रसाद सिंह पैनल अधिवक्ता तथा श्री रामानुज कुमार पी0एल0वी0 ने मुफ्त विधिक सेवा एवं सहायता तथा नालसा स्कीम के तहत बच्चों के मैत्रीपूर्ण व्यवहार एवं उनके कल्याण के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

रोह प्रखंड के जलालपुर तथा मोहराबाद गॉंव में पैनल अधिवक्ता कुमार एवं पी0एल0वी अभय कुमार द्वारा में किसान प्रोत्साहन योजना एवं मुफ्त विधिक सहायता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया एवं विधिक सेवा का पम्पलेट वितरित किया गया।

जिले के रजौली प्रखंड के अमावा पंचायत के राजवंसी टोला में कृष्णमुरारी शर्मा पैनल अधिवक्ता तथा दीपक कुमार एवं बिन्देस्वरी कुमार पी0एल0वी0 द्वारा घरेलू हिंसा एवं हरिजन एक्ट, पोक्सो एक्ट एवं मुफ्त विधिक सहायता एवं मुफ्त वकील उपलब्ध किये जाने के बारे में लोगों को जागरूक जागरूक किया गया एवं विधिक सेवा का पम्पलेट वितरित किया गया।

नवादा जिले के काशिचक प्रखंड के बिरनामा में पैनल अधिवक्ता रविन्द्र कुमार एवं प्रियांसी सिन्हा द्वारा में पोक्सो एक्ट एवं हरिजन एक्ट एवं मुफ्त विधिक सहायता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया एवं विधिक सेवा का पम्पलेट वितरित किया गया।

शराब की पांच भट्ठियों को किया ध्वस्त,दो बाइक बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत की पिछली गांव के जंगली इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर देसी महुआ शराब की पांच भट्ठीयो को ध्वस्त किया। मौके से दो बाइक व 110 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद किया। पुलिस को देखते ही घने जंगल में शराब तस्कर भागने में सफल रहे।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि पिछली गांव के जंगली इलाके में सूचना मिल रही थी कि देसी महुआ शराब की भट्ठी संचालित हो रही है। सूचना के आलोक में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान देसी महुआ शराब की पांच भट्टी को ध्वस्त किया गया। मौके से 110 लीटर शराब बरामद की गई और 5 हजार लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया। दो बाइक जब्त जिसका नंबर बीआर 27 एम 8823 और दूसरा बाइक का नंबर लिखा हुआ नहीं है।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को देखते ही शराब धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे। मौके से शराब बनाने के कई उपकरण को जब्त किया गया है। इस मामले में इस क्षेत्र में शराब बनाने वाले पांच शराब धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी में एसआइ सतीश कुमार, एसआइ सुनील सिंह और एसआइ धीरज कुमार सहित बीएमपी जिला पुलिस बल के जवान मौके पर उपस्थित रहे।

27 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को 27 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कटघरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। सीतामढी़ थाना के एसआइ निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि नदसेना गांव निवासी विनय कुमार वर्मा के पुत्र आर्यन वर्मा शराब बेचने का काम करता है। जब वहां पहुंचा तो उसके पास से 750एमएल का एक बोतल शराब बरामद हुई। पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उसे दो और लड़का शराब लाकर देता है, जिसे ग्राहकों को डिलीवर करता है।

उसके बयान के अनुसार वाहन जांच के दौरान कटघरा गांव के समीप कांधा बिछा गांव निवासी रूपलाल चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी ,जितेंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार, एक्टिवा स्कूटी से और फतेहपुर थाना के गुरपा गांव निवासी रामबालक यादव के पुत्र राहुल कुमार सीडी डीलक्स से आ रहा था, पुलिस की गाड़ी देख कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। दोनों बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें से 27 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।

तीन अन्य गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार पिता जितेंद्र सिंह साकिन कांधा बिछा, थाना-वजीरगंज, जिला-गया, राहुल चौधरी पिता-रुपलाल चौधरी शाकिन गुरपा थाना वजीरगंज, राहुल कुमार पिता-रामबालक प्रसाद यादव, साकिन-गुरपा, थाना-फतेहपुर, जिला-गया का रहने वाला है। सभी को शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

किसानों ने सीखे उत्तम खेती के गुर

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में बुधवार को रबी महाभियान सह कर्मशाला का आयोजन कर क्षेत्र के किसानों को उत्तम व अत्याधुनिक खेती कर अधिक उत्पादन का गुर सिखाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक अशोक कुमार, कृषि वैज्ञानिक डा. रौशन कुमार, सहायक कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मौके पर किसानों को पराली प्रबंधन, बीजोपचार, जीरो टिलेज से गेंहू की खेती, कृषि यांत्रीकरण योजना, गेहूं, चना, मसूर आदि का बीज वितरण, डीएपी की जगह पीएसबी का खेतो में प्रयोग विधि, जल जीवन हरियाली योजना का लाभ तथा केकेए फेज-3 के तहत यंत्र, बैंक की स्थापना जिसके तहत चयनित पंचायत बरनावा और कोचगांव के साथ ही आंशिक अनुदानित एवं पूर्ण अनुदानित बीजो को प्राप्ति का आनलाइन तरीके पर विस्तार से चर्चा किया गया।

कहा गया कि टरफा चना एवं मसूर बीज किट पैक को प्राप्त करने के लिए पहले किसान ससमय आनलाइन आवेदन करें। बाद में 32 केजी बीज पैक को तत्काल 3280 रुपये जमा कर अधिकृत दुकानदार से खरीदें। खरीद रसीद जमा करने के बाद कृषि विभाग द्वारा पूरी राशि बैंक खाते में वापस हो जाने की बात किसानों को बताई गई। मौके पर खेतों में पराली को नहीं जलाने की सलाह देते हुए डिकम्पोजर के माध्यम से उसका कंपोस्ट उर्वरक बनाने का तरीका बताया गया।

कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि पहले की खेती में पुराने तकनीकों का इस्तेमाल से श्रम अधिक और उत्पादन कम होता था। लेकिन नई तकनीकों एवं जैविक तथा कंपोस्ट उर्वरकों का प्रयोग से किसान कम भूमि में भी अच्छी फसल प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में कृषि समन्वयक दयानिधि प्रेमसागर, सुभाष रंजन, मदन मोहन, केशव कुमार, राजीव कुमार,शशि शेखर, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी समेत किसान सलाहकार उत्तम पाठक, शशिकांत, कौशल किशोर, संजीव कमल, संजय, आनंद आर्या, प्रेमजीत, बिभा कुमारी, रूपवंती कुमारी, सीटी कुमारी तथा सुमित्रा कुमारी उपस्थित थी।

पाॅक्सो ऐक्ट का आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर पाॅक्सो ऐक्ट का आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इंदौल गांव में छापामारी कर पाॅक्सो ऐक्ट का आरोपी विवेक कुमार व रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया । इसके पूर्व एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इस प्रकार उक्त कांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंतिम प्रपत्र भेजने की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

दूसरी ओर लोहसिहना गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के फरार आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बेटी की शादी के लिए बैक से निकाले एक लाख रुपये, झपट्टामार गिरोह छीन कर हुआ फरार

नवादा : नगर के मेन ब्रांच एसबीआई शाखा से अवकाश प्राप्त शिक्षक लूट के शिकार हो गए। अपनी बेटी की विवाह के लिए बैंक से एक लाख रुपया निकाल कर वे सामान खरीदने पुरानी बाजार गए थे, जहां झपट्टा मार गिरोह के लोग उनके  पैसा का थैला लेकर फरार हो गए। इस दौरान बाजार में वह मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की।

घटना के बाद उन्होंने नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बारे में बताया गया कि रोह बाजार के रहने वाले हाई स्कूल के रिटायर शिक्षक मोहम्मद अब्बास अंसारी नवादा के एसबीआई ब्रांच से एक लाख रुपया निकालकर थैला में रखे थे और अपनी बेटी की शादी का कुछ सामान खरीदने को ले पुरानी बाजार गए थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गए।  पीड़ित शिक्षक नेे बताया है कि 19 नवंबर को बेटी की शादी है और इसी के लिए पैसा निकाले थे।

बैंक कर्मी करते हैं सहयोग:-

घटना की शिकायत करने थाना पहुंचे पीड़ित शिक्षक ने आशंका जाहिर की है कि बैंक कर्मी किसी व्यक्ति की मिलीभगत से रुपया झपट्टा मार गिरोह लेकर फरार है। हम पुलिस से आग्रह है कि बैंक कर्मी की हिस्ट्री खंगाली जाए।

बता दें कि नवादा शहर में सबसे ज्यादा छिनताई की घटना का मामला एसबीआई मेन ब्रांच के ग्राहक का ही सामने आता है। जब पैसा लेकर बैंक से बाहर निकलते हैं तभी झपट्टा मार गिरोह घटना को अंजाम देते हैं। सही मायने में अगर पुलिस के द्वारा बैंक कर्मी की हिस्ट्री कंगाली जाए। बैंक कर्मी की मोबाइल की डिटेल कंगाली जाए तो पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिल सकती है। बैंक में प्राइवेट जॉब करने वाले भी काफी लोग काम कर रहे हैं।

सुरक्षित वाहन से मजदूरों को ले जाया जा रहा दूसरे राज्य के ईंट भट्ठों पर

नवादा : इन दिनों रोजगार के अभाव में ईट भट्ठा पर मजदूरों का पलायन निरंतर जारी है। अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से प्रतिदिन काफी संख्या में मजदूर दूसरे राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं। ठीकेदारों द्वारा रिजर्व वाहन से मजदूरों को दूसरे राज्यों के ईंट भट्ठों पर भेजने का सिलसिला जारी है। बता दें सरकार की ओर से पूरे देश में कोरोना महामारी का दौर शुरू होने के बाद लॉकडाउन कर दिया गया था।

करीब दो माह बीत जाने के बाद दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों को अपने घर वापस लौटने के लिए विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद दिल्ली, मुंबई, कानपुर समेत अन्य स्थानों पर काम करने वाले मजदूर अपनी जान बचाने के लिए वापस घर लौट गए साथ ही कमाई की जमा राशि से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। स्थानीय स्तर पर रोजगार की तलाश में जुट गए लेकिन कोरोना महामारी को लेकर बाहर से लौटे मजदूरों को लोग काम कराने से परहेज कर रहे हैं। सरकारी स्तर पर भी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है।

मजदूरों को अपने परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। रोजगार के अभाव में मजदूर अपने परिवार के साथ ईट भट्ठा पर पलायन कर रहे हैं। गुरुवार को गुरुचक गांव से रिजर्व बस से मजदूरों को कानपुर ई़ट भट्ठा पर ले जाया जा रहा था। बस पर बैठे मजदूर सुनील राम, विनोद मांझी, रामबालक मांझी समेत कई लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के भय से तीन माह पूर्व वापस घर लौटा था।

रोजगार नहीं मिलने से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। ठेकेदार शंकर चौहान द्वारा कानपुर में ई़ंट भट्ठा पर काम कराने के लिए ले जाया जा रहा है। इस दौरान मजदूरों को भेड़-बकरियों की तरह लाद दिया गया था। शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। साथ ही कई नाबालिग भी वाहन पर बैठे थे बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

दो शराब धंधेबाजों को भेजा गया जेल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने गुरुवार को शराब बरामदगी मामले में दो शराब धंधेबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम रामपुर बलुआ गाँव में छापेमारी कर रत्नेश माँझी एवं रेखा देवी के घर से शराब बरामद कर मौके पर दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसके बाद दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार,बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने गुप्त सूचना पर कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर छतवैया आहर के पास से एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार के पास से 18 बोतल 375 एमएल की इम्पेरियल ब्लू की शराब की बोतल बरामद की गई।

एएसआई मणिलाल माँझी ने बताया कि गुप्त सूचना पर गुरुवार की सुबह छापेमारी कर सिकन्दरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव निवासी सोपेन्द्र कुमार नामक बाइक सवार युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शराब एवं बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है एवं मामले में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।

615 लीटर महुआ शराब का विनष्टिकरण किया गया

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना परिसर में  गुरुवार को गड्ढे खोदकर जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। यहां पर करीब 615 लीटर देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान एलआरडीसी मो. जफर हसन अंचल अधिकारी रोहित कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार, एस आई सहरोज अख्तर मौजूद थे।

एलआरडीसी ने कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त है। शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने  थानाध्यक्ष को शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि  थाना क्षेत्र से बरामद शराब का विनष्टीकरण किया गया उन्होंने बताया कि  थाना क्षेत्र से बरामद 615लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। एलआरडीसी  ने बताया कि शराब कारोबारी पर नकेल कसी जा रही है। जब्त किये गए शराब को नष्ट किया गया है। एलआरडीसी ने बातचीत में बताया कि शराब बंदी और शराब विनष्टीकरण पुलिस प्रशासन की एक बड़ी मुहिम है जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा।उन्होंने ने कहा कि शराबी और शराब कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

बिजली विभाग ने गाबर कंपनी के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी, 2 करोड़ 46 लाख का लगाया जुर्माना

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोरलेन का निर्माण करा रही गाबर कंपनी के बेस कैम्प थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 के अमांवा मोङ पर छापामारी की। इस क्रम में बिजली की चोरी करते पाये जाने पर 2 करोड़ 46 लाख 204 रूपये का जुर्माना लगाया । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

बिजली विभाग के एसडीओ के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कंपनी ने विभाग से मात्र एक ट्रांसफार्मर लगवाया है। प्लांट के पिछले हिस्से में 200 केवी का दो ट्रांसफार्मर लगाने के अलावा लगाये गये विभागीय ट्रांसफार्मर से बिजली की चोरी की जा रही है।

ऐसे में विभागीय राजस्व की व्यापक पैमाने पर चोरी हो रही है। उक्त मामले की बज्रपात वीडियोग्राफी करा थाने को उसकी काॅपी उपलब्ध करायी गयी है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here