Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

26 नवंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली का किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में आयोजित जागरूकता रैली को वॉटसन स्कूल के मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, विद्यालय से आए शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं युवाओं को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने और नशा के खिलाफ संकल्पित होने के लिए आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन और आम नागरिक के समान्वयीत कोशिशों से ही नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकता है। इस जागरूकता रैली में जीविका की दीदियां, स्वास्थ्य विभाग की जीएनएम, बाल विकास परियोजना की सेविकाएं, सहायिकाएं बड़ी संख्या में पंहुची थी।

सबसे बड़ी उपस्थिति शिक्षा विभाग की ओर से रही। इसमें वाटसन मध्य विद्यालय, वॉटसन उच्च विद्यालय, मदरसा अहमदिया मोमिन टोला, रूपलाल मध्य विद्यालय, भौआड़ा, नगरपालिका मध्य विद्यालय गांधी बाजार, उर्दू मध्य विद्यालय मोमिन टोला, मध्य विद्यालय गदियानी, मध्य विद्यालय महाराजगंज, मध्य विद्यालय सप्ता शहरी, राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय विद्याभारती आदि से सैकड़ों की संख्या में बच्चे और शिक्षक, शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।

नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी ने जानकारी दी कि लगभग दो हजार की संख्या में लोगों ने इस जागरूकता रैली में हिस्सा लिया है, जो जनमानस में नशे के विरुद्ध खड़े होने के संकल्प को और मजबूत करेगा। मौके पर गणेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी, अश्विनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

वार्ड सचिव संघ के सदस्यों की हुई बैठक

मधुबनी : विभिन्न मांगों और मुद्दों को लेकर मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार में शुक्रवार को वार्ड सचिव संघ के स्थानीय इकाई के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित वार्ड सचिव ने कहा कि सभी वार्ड सचिवों को स्थायी कर्मी का दर्जा मिले। साथ ही, सरकार के द्वारा सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। सभी वार्ड सचिवों को सरकारी कर्मी का दर्जा प्राप्त हो।

वहीं, वार्ड सचिव संघ के प्रखंड प्रवक्ता उमाशंकर राय ने बताया कि सरकार से विभिन्न मांगे हैं। इन बातों पर सरकार जल्द ध्यान दें। अन्यथा वार्ड सचिव संघ द्वारा एक विशाल विरोध प्रदर्शन एवं सड़क जाम करने का काम किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता निभा कुमारी ने की। इस मौके पर उमाशंकर राय, निभा कुमारी, संजय यादव  के अलावे दर्जनों वार्ड सचिव मौजूद थे।

वैक्सीनेशन अभियान के तहत दिव्यांग, गर्भवती, दूसरे डोज से वंचित व छूटे हुए लोगों को किया जाएगा टीकाकृत

मधुबनी : जिले के शहरी क्षेत्र में 600 से अधिक सत्र स्थलों पर दिव्यांग, गर्भवती, दूसरे डोज से वंचित व छूटे हुए लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर द्वितीय डोज देने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वहीं यह अभियान पुनः 30 नवंबर को भी चलाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस के विश्वकर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 84 दिन पूर्व अभियान चलाकर जिले में शहरी क्षेत्रों के लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया गया था जिनका अब ड्यू डेट पूरा हो चुका है।

वैसे लाभार्थियों को चिह्नित कर टीकाकृत किया जाएगा। साथ ही प्रथम डोज के लाभार्थियों को भी टीकाकृत किया जाएगा। चिह्नित सत्र स्थल सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। टीकाकरण अभियान के लिए संबंधित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है, जो अपने अपने केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएंगे। डीआईओ ने कहा कि टीकाकरण के लिए केंद्रों पर जिम्मेदारी निभाने वाले डेटा ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया है। उनको कोविन पोर्टल सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई है।

बेहतर प्रबंधन के लिए हर वार्ड में टीम की होगी प्रतिनियुक्ति

डीआईओ ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के बेहतर कार्यन्वयन के लिए हर वार्ड में एक एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की देखरेख करेंगे। उनकी जिम्मेदारी होगी कि हर केंद्र पर बेहतर से वैक्सीनेशन संचालित हो। वहां की व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या होने पर उसे दूर करें एवं भीड़ भाड़ होने पर सभी को बेहतर रूप से टीकाकरण करने की जिम्मेदारी चिकित्सकों की होगी। सभी चिकित्सक अपने अपने वार्डो में सुपरवाइजर की भूमिका अदा करेंगे।

प्रत्येक केंद्र में पर दो सौ लोगों को टीका देने का रखा लक्ष्य

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर दो सौ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केंद्र की एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, डेटा ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए हैं। खासकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, विकलांगों व छूटे हुए के टीकाकरण की जिम्मेदारी दी गई है। उनको घर घर जाकर टीका से वंचित लोगों को टीकाकरण केंद्रों पर लाने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा सके।

संबिधान के मूलभुत अधिकारों के साथ कर्तव्यों को आत्मसात कर राष्ट्र बनेगा उन्नत भारत :- डॉ० संजय कुमार पासवान।

मधुबनी : आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में जयनगर अनुमंडल के एकमात्र अनुषांगिक महाविद्यालय डी.बी. कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारि डॉ० संजय कुमार पासवान ने कहा कि, संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में भारत सरकार द्वारा पहली बार 26 नवम्बर 2015 को “संविधान दिवस” मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है।

महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन में अधिकारों के लिए लड़ते हुए भी देश को कर्त्तव्यों के लिए तैयार करने की कोशिश की थी। वे स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत का विचार लाए थे। महात्मा गांधी देश को तैयार कर रहे थे। उन्होंने जो बीज बोए थे, वे वटवृक्ष बन जाने चाहिए थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अच्छा होता देश आजाद होने के बाद कर्त्तव्य पर बल दिया गया होता तो अधिकारों की अपने आप रक्षा होती।

आज डॉ० अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, पूज्य बापू को नमन करने का दिन है। आजादी के लिए जिन्होंने अपने आपको खपाया, उन सबको नमन करने का दिन है। आज 26/11 ऐसा दुखद दिन है। जब देश के दुश्मनों ने देश के भीतर आकर मुंबई में ऐसी आतंकवादी घटना को अंजाम दिया।

भारत के संविधान में सूचित देश के सामान्य मानवीय की रक्षा की जिम्मेदारी के तहत हमारे वीर जवानों ने आतंकियों से लोहा लेते-लेते सर्वोच्च बलिदान दिया। आज उन बलिदानियों को भी आदर पूर्वक नमन करता हूं। जिसके क्रम में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके माध्यम से लोगों को नशामुक्ती की शपथ दिलाई।

नशा मुक्ति आभियान को संबोधित करते हुए डॉ० शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि, मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्त एक स्थायी दुनिया के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास और सहयोग को मजबूत करने के लिए दुनिया भर में यह दिवस मनाया जाता है। नशामुक्त जिला बने हर व्यक्ति नशे को त्यागे, अच्छी आदतों को ग्रहण करें। इसी संदेश के साथ नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

इसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता के लिए उच्च शैक्षणिक संस्थान विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर ध्यान केंद्रित करना, प्रभावित समुदायों तक पहुंचना और आश्रित आबादी की पहचान करना, अस्पतालों और पुनर्वास केंद्रों में परामर्श और उपचार सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करना, सेवा प्रदाताओं के लिए क्षमता निर्माण करना है। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार पासवान, डॉ० संजय कुमार, डॉ० बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ० ओम कुमार सिंह, डॉ० शैलेश कुमार सिंह, डॉ रमन कुमार ठाकुर, डॉ० रंजना, डॉ० मदन कुमार पासवान, राकेश, संदीप, राजीव सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

वकालतखाना, जयनगर में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झंझारपुर जज-पुलिस प्रकरण की गई निंदा

मधुबनी : जिले एक जयनगर के वकालतखाना में आज संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता विजय कान्त चौधरी, दिनेश कुमार पूर्वे, पवित्र नारायण झा, डा० वीरेन्द्र झा, भरत कुमार रजक, कृष्ण कुमार सिंह, इन्द्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार झा, रामशरण साह, रामसुख नायक, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, कुमार राणा प्रताप सिंह, नवीन कुमार यादव, राजेश कुमार, संतोष कुमार मंडल, मिथिलेश पासवान, सुर्य नारायण पूर्वे, सुमन कुमार सिंह, कमलेश कुमार यादव, उमेश कुमार के अलावे अन्य लोगों ने समबोधन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० वीरेन्द्र झा तथा संघ के महासचिव चन्देश्वर प्रसाद ने की। सभी अधिवक्ताओ ने एक स्वर से झंझारपुर में एक न्यायाधीश पर हमला का भी घोर निंदा करते हुए संविधान पर हमला बताया तथा करवाई की मांग की।

एसपी मधुबनी ने अविनाश झा हत्याकांड की समीक्षा, परिजनों की सुनी बात

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय, बेनीपट्टी पहुंच कर बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश हत्याकांड की विस्तार से समीक्षा किया। एसपी ने मृतक अविनाश के पिता व भाई से विभिन्न बिंदुओं पर घटना के संबंध में जानकारी ली। समीक्षा के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि अविनाश हत्याकांड की समीक्षा की गई है। स्वजनों से बयान लिया गया है।

मामले में दर्ज प्राथमिकी में जिन नर्सिंग होम का नाम है, उनके खिलाफ अविनाश मुहिम चला रहा था। बयानों से स्पष्ट होता कि साजिश के तहत अविनाश की हत्या की गई है। साक्ष्य के अनुसार अनुसंधान के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। हत्याकांड के संलिप्त अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। गिरफ्तार लोगों की मामले में संलिप्तता के सवाल पर एसपी ने कहा कि अभी अनुसंधान चल रहा है।

परिस्थिति जन्य साक्ष्य इनकी संलिप्तता बता रहे हैं। जांच अभी चल ही रही है। जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, अ०नि० मृत्युंजय कुमार, मृतक अविनाश के पिता दयानंद झा, भाई चन्द्रशेखर झा व विकास झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ, विभिन्न सरकारी संस्थानों में ली गयी शपथ

मधुबनी : आज नशा मुक्ति दिवस पर मधुबनी जिले भर में कई सरकारी संस्थानों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। वही, इसके अलावा बासोपट्टी थाना में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में, जयनगर आरपीएफ में प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में, जयनगर थाना में थानाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में, जयनगर एसएसबी 48वीं वाहिनी मुख्यालय परिसर में सेकंड इन कमांड चंद्र शेखर के नेतृत्व में शपथ ली गई।

वहीं, जयनगर में जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी, अपर एसडीएम गोविंद कुमार, पीजीआरओ उपेन्द्र कुमार, बीडीओ उमा भारती, बिजली जेई सतपाल सिंह, एई रवि कुमार, अबर निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार मण्डल समेत कई पदाधिकारियों और कर्मियों के द्वारा शपथ ली गई।

एसडीएम ने उपस्थित जनसमूह को नशामुक्ति हेतु काफी गंभीरता से प्रेरित किया। इसके बाद पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रोजेक्टर पर सबको नशा छोड़ने और शराब बंदी को सफल बनाने की शपथ दिलाई।

बिस्फी प्रखंड कार्यालय और थानों में आजीवन शराब नही सेवन करने की अधिकारियों और कर्मियों ने ली शपथ,

मधुबनी : जिले के बिस्फी मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना सहित अन्य कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में वीडियो मनोज कुमार सीओ श्रीकांत सिन्हा ने पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को आजीवन शराब सेवन नही करने, कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने, ड्यूटी पर उपस्थित रहने या नही रहने दोनों ही स्थिति में अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नही होने, शराबबंदी को लागू करने के लिये जो भी विधिसंवत कार्रवाई अपेक्षित है उसे करने, शराब से संबंधित गतिविधि में संलिप्तत पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की भागीदार बनने की शपथ दिलायी।

वही विद्यापति उच्च विद्यालय प्लस टू के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यापति चौक प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन होते हुए प्रभातफेरी निकाल कर मध निषेध दिवस मनाया एवं लोगों से शराब न पीने की जागरुक किया।

निजी जीवन में सुचिता और आंतरिक सतर्कता से नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकता है :- जिलाधिकारी

मधुबनी : अमित कुमार, भा.प्र.से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में नगर भवन, मधुबनी में जिले के विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों और सरकारी कर्मियों के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं युवाओं ने नशा मुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण किया।

बताते चलें कि बिहार में वर्ष 2016 से ही मद्य निषेध कानून लागू है। इस परिप्रेक्ष्य में प्रति वर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री, बिहार की प्रेरणा से आज जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम नगर भवन, मधुबनी में आयोजित किया गया था, जिसके दौरान जिलाधिकारी मधुबनी के नेतृत्व में उपस्थित सभी लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा उदघोषित ऑनलाइन लाइव प्रसारित शपथ ग्रहण समारोह का अनुकरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन शानदार है। आज मद्य निषेध दिवस भी है और जिस संविधान से प्रेरणा लेकर इसे लागू किया गया है, उस संविधान को भी 26 नवंबर 1949 ईस्वी को अपनाया गया था। इसलिए आज के दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने भारत के संविधान की उद्देशिका को मैथिली में उच्चारित कर सब को चकित कर दिया।

उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में पूरे जिले भर में अलग अलग विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें शिक्षा, बाल विकास परियोजना, जीविका, स्वास्थ्य विभाग और मिथिला चित्रकला संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इससे अधिक से अधिक लोग नशा मुक्ति अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित हुए।

उन्होंने बिहार में मद्य निषेध कानून लागू होने से पहले की परिस्थितियों का भी जिक्र किया कि किस प्रकार लोग शराब जैसी सामाजिक बुराई से बुरी तरह प्रताड़ित थे। आज मद्य निषेध कानून लागू होने से कानून व्यवस्था कायम करने में काफी सुविधा हो रही है। इतना ही नहीं, लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा भी हो रही है, और मद्य पान से होने वाली बीमारियों के इलाज पर होने वाले खर्च के रुपए भी बच रहे हैं। इससे समाज की महिलाओं के लिए बेहतर स्थिति बनी है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई जारी है। लोगों को सजा भी मिल रही है। परंतु, यदि हमें मद्य निषेध के लक्ष्य को पूर्ण रूप से हासिल करना है, तो लोगों को स्वयं इससे होने वाले दुष्परिणामों को समझना होगा और जीवन में सुचिता और आंतरिक सतर्कता अपनाकर मद्य निषेध कानून को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करना होगा।इस अवसर पर उन्होंने सभी सरकारी कर्मियों को उनकी जवाबदेही का स्मरण करवाया और अपेक्षा की कि वे सभी मद्य निषेध कानून का पालन करेंगे।

युवाओं को अपने विचार से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कुछ युवा ये कह देते हैं कि मद्य पान से उन्हें किक मिलती है, परंतु असल किक तो अपने माता पिता के अरमान पूरे करने में है। इसलिए युवाओं को नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में पूरे जोश से साथ आना चाहिए, क्योंकि ये उनके और पूरे समाज के भविष्य से जुड़ी हुई बात है। उन्होंने कहा कि हर वो व्यक्ति जो मद्य पान नहीं करते हैं, उन्हें मद्य निषेध के फायदे के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने का बीड़ा उठाना चाहिए।

उपस्थित लोगों को शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार में मद्य निषेध कानून लागू है। आज की यह शपथ कहती है कि आपको बिहार ही नहीं, बल्कि कहीं और भी जाकर मद्य पान नहीं करना है। यह शपथ आपके लिए, आपके परिवार के लिए और पूरे समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अतः सभी लोग आज की शपथ का मान अवश्य रखें।

उन्होंने जानकारी दी कि जिले में व्यापक स्तर पर बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर पर टॉल फ्री नंबर लिखवाए गए हैं। मद्य निषेध कानून के विरुद्ध की गई किसी भी गतिविधि की सूचना इस नंबर पर दी जा सकती है। यह कॉल पटना में रिसीव होगा और इसपर संबंधित थाने को त्वरित कार्रवाई करनी होगी। सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णरूपेण गुप्त रखी जाएगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग जब आपस में चर्चा करें तो उसमें नशा मुक्ति अभियान के फायदों की बात अवश्य करें, ताकि ये अभियान जन जन का अभियान बन जाए। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर तबके को आगे आने का आह्वान किया और भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर घनश्याम ठाकुर, बिहार विधान परिषद सदस्य, अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी, ऋचा गार्गी, जिला परियोजना समन्वयक, जीविका, शोभा सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना, मधुबनी, राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, वीणा चौधरी, प्रभारी, महिला हेल्पलाइन, मधुबनी के साथ साथ बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, सरकारी कर्मी एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे। वहीं, मंच संचालक की भूमिका डॉ० रामसेवक झा और उमेश कुमार द्वारा निभाई गई।

युवा पत्रकार अविनाश झा की निर्मम हत्या प्रशासन की विफलता :- प्लुरल्स पार्टी

मधुबनी : प्लुरल्स पार्टी ने युवा पत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की निर्मम हत्या से आक्रोशित होकर कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च मधुबनी नगर के कीर्तन भजन रोड से चलकर समाहरणालय तक गया।

कैंडल मार्च मे शामिल लोगो ने अविनाश झा को श्रद्धांजलि दी। उन्होने बताया की इस कैंडल मार्च का उद्वेश्य अविनाश झा को न्याय दिलाना है। प्लुरल्स पार्टी सरकार से यह अनुरोध करती है कि जल्द से जल्द अविनाश झा के हत्या के असली मास्टर माइंड गिरफ्तार हो, जिन्होंने भी हत्या का साजिश किया है, उन्हे अविलंब गिरफ्तारी हो तथा स्पीड ट्रायल चला कर जल्द हत्यारों को फांसी दिए जाय।

प्लुरल्स पार्टी यहां के प्रशासन से दरखास्त करती है कि लोगों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए। यदि इस तरह से निर्भीक और ईमानदार पत्रकारों की हत्या होगा तो कोई आने वाले समय में सचाई के लिए नहीं लड़ेगा। ईमानदारों की आवाज दबाई जा रही है। प्रशासन की विफलता साफ दिखाई दे रहा है। यदि ऐसी स्थिति ठीक नहीं हुआ, तो प्लुरल्स पार्टी अनन्त कालीन भूख हरताल पर बैठेगी। प्रशासन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराए नहीं तो आंदोलन तेज होगा।

इस कैंडल मार्च में प्लुरल पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार चौतन, नगर अध्यक्ष नवीन मुरारका, उप-सचिव प्रकाश ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष मनोहर झा, संगठन मंत्री नरेंद्र नारायण सिंह, प्रखंड सचिव कुंदन गिरी, मनीष कुमार, विजय कुमार, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, धीरज पांडे, राजा प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट