26 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम ने किया मतगणना केन्द्र का जायजा

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने देर शाम मतगणना केंद्र के एल एस कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतगणना कक्षों का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी मतगणना कक्ष में शत-प्रतिशत ओसीआर ठीक से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कैमरों को सुसज्जित ढंग से लगाने का निर्देश दिया। विदित हो कि 26 नवंबर 2021को नवादा सदर और नारदीगंज प्रखंड के सभी पदों का मतगणना सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। मतगणना केंद्र के निरीक्षण के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी , कुमार डीआईओ, अबुल बराकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

swatva

नवादा सदर और नारदीगंज प्रखंड के लिए बनाए गए अलग-अलग मतगणना हॉल

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत आठवें चरण में नवादा सदर और नारदीगंज प्रखंड के मतगणना 26 नवंबर 2021 को सुबह 8ः00 बजे से शुभारंभ होगी। स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतगणना के लिए यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र, कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय (के.एल.एस कॉलेज) नवादा में बिना प्रवेश पत्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

मतगणना केंद्र के बाहर और अंदर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना केंद्र पर विभिन्न पदों की मतगणना पंचायतवार और पदवार की जाएगी। मतगणना केंद्र पर नवादा सदर और नारदीगंज प्रखंड के लिए सभी से 6 पदों के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाई गई है, जिसकी विवरण इस प्रकार है।

नवादा सदर प्रखंड:-

1. मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद:- क्रमशः हॉल नं0 01(ए) एवं हॉल नं0 05 में:—- खरॉट, केना, भदोखरा, झुनाठी, भगवानपुर, महुली, ओरैना, सोनसिहारी, समाय, कादिरगंज, ऑती, जमुआवॉ पटवासराय, कुरमा, लोहरपुरा, पौरा

2. जिला परिषद:- हॉल नम्बर 01 में:—

जिला परिषद 14:- खरॉट, केना, भदोखरा, झुनाठी, भगवानपुर, महुली

जिला परिषद 15:- ओरैना, सोनसिहारी, समाय, कादिरगंज, ऑती, जमुआवॉ पटवासराय, कुरमा, लोहरपुरा, पौरा

3. पंचायत समिति सदस्य पद:- हॉल नम्बर 04

खरॉट, केना, भदोखरा, झुनाठी, भगवानपुर, महुली, ओरैना, सोनसिहारी, समाय, कादिरगंज, ऑती, जमुआवॉ पटवासराय, कुरमा, लोहरपुरा, पौरा

पंचायत समिति नम्बरः- 10, पंचायत समिति नम्बरः-11, पंचायत समिति नम्बर- 12

4. पंच एवं सरपंच पद:-

हॉल नम्बर 02:- खॅराट, भदोखरा, भगवानपुर, ओरैना, समाय, ऑती, पौरा

हॉल नम्बर 03:- केना, झुनाठी, महुली, सोनसिहारी, कादिरगंज, लोहरपुरा

प्रखंड:- नारदीगंज

1. मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद:- क्रमषः हॉल नं0 10 एवं हॉल नं0 06

हड़िया, पेश, इचुआकरणा, ओड़ो, नारदीगंज, ननौरा, डोहड़ा, मसोढ़ा, परमा, कहुआरा, कोषला

2. जिला परिषद:- हॉल नम्बर 01:- हड़िया, डोहड़ा, मसोढ़ा, परमा, ननौरा

जिला परिषद:- हॉल नम्बर 02:- पेष, इचुआकरणा, ओड़ो, नारदीगंज, कहुआरा, कोषला

3. पंचायत समिति सदस्य पद:- हॉल नम्बर 09

हड़िया, पेश, इचुआकरणा, ओड़ो, नारदीगंज, ननौरा, डोहड़ा, मसोढ़ा, परमा, कहुआरा, कोषला

4. पंच एवं सरपंच पद:-

हॉल नम्बर:- 07:- हंडिया, इचुआकरणा, नारदीगंज, डोहड़ा, मसौढ़ा, कहुआरा

हॉल नम्बर:- 08:- पेश, ओड़ो, ननौरा, परमा, कोशला

मतगणना केन्द्र के आसपास लागू की गयी निषेधाज्ञा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह- जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेश के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी, नवादा उमेश कुमार भारती द्वारा पंचायत आम चुनाव 2021 अष्टम् चरण प्रखंड नवादा सदर एवं नारदीगंज का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय नवादा के चारों ओर 200 मीटर की परिधि अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पूर्ण परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक धारा 144 लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न आदेश दिये गए हैं:- मतगणना दिनांक 26.11.2021 एवं 27.11.2021 को 08ः00 बजे प्रातः से प्रारम्भ होगी।

कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय नवादा के चारों ओर 200 मीटर की परिधि अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पूर्ण परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक पांच से अधिक व्यक्ति जमा होकर सभा, प्रचार-प्रसार, धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे।

मतगणना केन्द्र में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, बरछा, फरसा, चाकू-छूरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र, वीडियो संचार वाहन, मीडिया प्रसार वाहन आदि के साथ प्रवेश नहीं करेंगे एवं किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेंगे। मतगणना केन्द्र में किसी भी अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता द्वारा माचिस, सिगरेट, लाईटर, घातक हथियार, मोबाईल फोन या संदिग्ध एवं आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

मतगणना के दिन एवं परिणाम घोषणा के बाद किसी भी प्रकार का जुलूस, आतिषबाजी एवं नारेबाजी पूर्णतः निशिद्ध किया गया है। केवल शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्रों एवं मतगणना आदेश के द्वारा अनुमति प्राप्त मोबाईल फोन/वायरलेस सेट इत्यादि का उपयोग इस निषेधाज्ञा की परिधि से बाहर रहेगा।

नशामुक्ति दिवस पर शुक्रवार को नगर भवन में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में 26 नवंबर 2021 को नगर भवन नवादा में नशा मुक्ति पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस घोषित है । जीविका दीदियों की मांग पर राज्य में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी लागू की गई है।

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मद्य निषेध नीति के कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार प्रसार कर लोगों को लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग हेतु/जगाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।

माननीय मुख्यमंत्री का अभिभाषण लाइव वीडियो नगर भवन नवादा में दिखाया जाएगा। नगर भवन नवादा में माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव वीडियो की प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है, जिसमें जिले के प्रबुद्ध वर्ग के साथ-साथ आम जन के शामिल होने की अपील की गई है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशीले पदार्थों, जहरीली शराब के बारे में गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

26 नवंबर को प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे। पोस्टर बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ के नाम को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा उच्च विद्यालय में निबंध लेखन, चित्रकला ,वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ,जिसमें प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार दिया जाएगा।

नशा मुक्ति दिवस को नगर भवन नवादा में सभी अधिकारियों कर्मचारियों आम जनता को संकल्प दिलाया जाएगा ।सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी आदि को भी शपथ दिलाई जाएगी।शपथ का कार्यक्रम 11:00 बजे पूर्वाहन में निर्धारित है।

यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय आम जनता को भी के माध्यम से शपथ दिलाई जाएगी। सभी महादलित टोले में भी नशा मुक्ति दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी। कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया है कि सभी विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी शपथ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक नवादा सभी बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मियों को भी शपथ दिलाएंगे।

जिले में सभी सरकारी , गैर सरकारी संस्थाओं विद्यालयों में भी शपथ दिलाई जाएगी। जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को निर्देश दिया गया है कि 187 पंचायतों में 14 ग्राम संगठनों में करीब दो लाख से अधिक जीविका दीदियों को शपथ दिलाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। 26 नवंबर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में जन जागरूकता प्रचार रथ चौक चौराहे पर माईकिंग निबंध लेखन ,वाद विवाद प्रतियोगिता आदि कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

नशा मुक्ति दिवस के बाद आम जनों को शराब और नशीले पदार्थों की बुराइयों से दूर रहने के लिए नाना प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 28 नवंबर को नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम होगा, 29 नवंबर को नगर परिषद क्षेत्र में रैली निकाली जाएगी, 30 नवंबर को जीविका दीदी द्वारा रैली का आयोजन, 01 दिसंबर को महादलित टोले में व्यापक प्रचार-प्रसार, 02 दिसंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से रैली,

03 दिसंबर को जिला कृषि अधिकारी द्वारा रैली,04 दिसंबर को सरकारी वाहनों या साइकिल के द्वारा रैली, 05 दिसंबर को और 06 दिसंबर को फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन आदि किए जाएंगे।

कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया है कि सभी विद्युत पोल पर दूरभाष संख्या 15545 और टोल फ्री नंबर 1800 3456 268 अंकित करें। इन नंबरों पर शराब तथा नशा नशीले पदार्थों की सूचना दी जा सकती है ,जिसका नाम पता और सूचना गुप्त रखी जाएगी।

बीसीओ ने किया मुखिया प्रत्याशी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

नवादा : चुनाव आदर्श आचार संहिता में अब नेताओं का गठजोड़ अधिकारियों के साथ इस कदर हो गया है कि सरकारी अधिकारी भी मुखिया प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं। जी हां, यह मामला जिले के रोह प्रखंड का है, जहां मुखिया प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन खुद बीसीओ ने कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नीरज कुमार मड़रा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अजय कुमार के साथ खड़े होकर कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन कर रहे हैं। इस मामले में वे खुद फंसते नजर आ रहे हैं। वाद विवाद के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी शाहनवाज़ आलम ने मामले की जांच का निर्देश देते हुए मड़रा पैक्स में धान अधिप्राप्ति पर रोक लगा दी है।

बताया जाता है कि धान अधिप्राप्ति के लिए गोदाम का उद्घाटन किया गया था, लेकिन इस दौरान उनके साथ पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार भी शामिल थे। अजय कुमार मुखिया पद के प्रत्याशी भी हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिन बाद यहां चुनाव होना है। ऐसे में प्रत्याशी के साथ अधिकारी की जुगलबंदी अब हास्यास्पद हो गई है।

मुखिया प्रत्याशी अजय कुमार ने इस फोटो को अपने फेसबुक वॉल पर अपलोड किया है। यह वायरल भी हो गया है। विपक्षियों ने इसे आचार संहिता का मजाक बताया है। विपक्षियों ने कहा कि यह मुखिया प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बीसीओ के द्वारा किया गया है। अब देखना यह है कि इस मामले में जिलाधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

डीएम ने विभिन्न विभागों से संबंधित नीलाम पत्र वादों की किया समीक्षा,दिया निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों से संबंधित नीलाम पत्र वादों की समीक्षात्मक बैठक किया। नीलाम निष्पादित पारित वादों की संख्या 1001 है। सबसे अधिक लंबित नीलाम पत्र वाद की संख्या अंचल अधिकारी वारिसलीगंज ,अंचल अधिकारी पकरीबरावां और अंचल अधिकारी नवादा सदर के पास है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निलाम पत्र वादों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार सरकार की जमीन को चिन्हित कर उसका प्रतिवेदन दें।उन सभी जमीनों का चारदीवारी की जाएगी। राजस्व से संबंधित सभी डाटा को सॉफ्टवेयर में अपडेट करने का निर्देश दिया गया। पब्लिक लैंड की जो भी जमीन है, उसको वेरिफिकेशन करने के लिए सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि खनन, भंडारण और परिवहन से संबंधित प्रतिदिन देना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभागीय कार्यों को कर्तव्यनिष्ठ होकर करें और विभाग के द्वारा निर्धारित कार्य को ससमय पूर्ण करें। प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम के निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन अधिकृत करने का निर्देश दिया। एक्सीडेंटल केश में सरकार के द्वारा निर्धारित सहायता राशि ससमय देने का निर्देश दिया गया।

जफर हसन डीसीएलआर रजौली और मोहम्मद मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा सदर को अपने क्षेत्र में सभी अंचल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने लगान को अपडेशन करने के लिए कई निर्देश दिए।

बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ,राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता,अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार वरीय उप समाहर्ता , संतोष कुमार डी आर डी ए डायरेक्टर ,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, शाहनवाज आलम जिला सहकारिता पदाधिकारी, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा ,सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

शराबबंदी को ले निकाली गई प्रभात फेरी

नवादा : जिले के अकबरपुर में शराबबंदी को सफल बनाने को ले प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय अकबरपुर के छात्र- छात्राओं ने शराबबंदी को ले प्रभात फेरी निकाली।

प्रभात फेरी का नेतृत्व प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने किया। प्रभात फेरी अकबरपुर, पचरुखी, पांती आदि बाजारों का भ्रमण कर प्रखंड मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान छात्रों ने मद्य पान बंद घर घर आनंद जैसे नारे लगाए। वही छात्र शराबबंदी को बंद करने को ले हाथों में तख्तियां लिए हुए थे मौके पर बीआरपी आशीष कुमार घोष समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

घर के आगे लगी ट्रैक्टर की चोरी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बङैल गांव से चोरों ने घर के आगे लगी ट्रैक्टर की चोरी कर ली। वाहन मालिक ने सूचना थाने को दी है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि अरविंद चौधरी का सोनालिका ट्रैक्टर नम्बर बी आर 27 जी ए 0757 घर के आगे लगी थी। सुबह घर से बाहर निकलने पर ट्रैक्टर को गायब देख होश उङ गये। आसपास के लोगों को पूछताछ के बाद पता नहीं चलने पर सूचना थाने को दी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

नगर भवन में शराब न पीने की डीएम ने दिलायी शपथ

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नगर भवन में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा पटना की ज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपस्थित अधिकारियों को नशा मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर शपथ दिलाई गयी।

नगर भवन में जिला अधिकारी , उप विकास आयुक्त , जिला परिवहन अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली, प्रियंका कुमारी वरीय उप समाहर्ता, डीपीएम जीविका, डीपीओ शिक्षा आदि अधिकारियों ने नशा मुक्ति दिवस पर शपथ लिया । नगर भवन में करीब 500 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों विद्यार्थियों आदि ने शपथ लिया और शपथ पत्र को अपने हस्ताक्षर कर वापस किए।

जिले में करीब 5 लाख अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम जनता महादलित वर्ग आदि को शपथ दिलाने का कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि मद्य निषेध को पूर्ण रूप से जिला में लागू करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, अब इसके साथ साथ कड़ाई भी की जाएगी। सभी प्रखंडों से इस संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया है तत्पश्चात कठोर कार्रवाई सुनिश्चित है।

इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह के नुक्कड़ नाटक मंडली के द्वारा गीत, संगीत नृत्य और नाटक के माध्यम से नशा के दुष्परिणाम पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसको सभी लोगों ने कार्यक्रम को भूरी भूरी प्रांसा की। इस कार्यक्रम में नशा और नशा के उपरांत के प्रभावों पर प्रकाश डाला गया।

इस कार्यक्रम में एकल परिवार है इसे पति/पत्नी रहते हैं, पति काफी शराब पीता है, पत्नी इसको लाख समझाती है कि शराब पीने से मेरा परिवार बर्बाद हो रहा है। लेकिन पति नशेड़ी है वह नहीं मानता है और अंततोगत्वा उसकी शराब पीने से ही मृत्यु हो जाती है। तो अंत उसकी पत्नी की संदेश देती है कि मेरा तो पति शराब पीकर चला गया, लेकिन भगवान ना करे आप लोग को वैसी दुर्गति झेलने पड़े। इसलिए अपने आसपास या घर परिवार में शराब किसी को पीने नहीं दें। यह सामाजिक बुराई है। शराब आदमियों से ना सिर्फ पैसा छीन लेती है बल्कि उसकी बुद्धि को भी मार देती है। शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है।

शराब के दुष्प्रभाव को लेकर सभी लोग चिंतित हैं। मद्य निषेध/शराब मुक्ति के लिए सभी लोगों को सामूहिक रूप से प्रयास करना जरूरी है. नाटक के माध्यम से बताया गया कि शराब पीने से किडनी खराब हो जाती है, कैंसर, एड्स, हेपिटाइटिस, टीवी, लीवर एवं दिल की बीमारियों, मानसिक बीमारी, माता शिशु से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है और महिलाओं के साथ हिंसा में इसकी भूमिका रहती है। बिहार में शराब का व्यापार, बिक्री एवं सेवन अवैध है। इससे संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर वन 15545 या 1800 345 6268 पर की जा सकती है।

बेरोजगारों के लिये रोजगार मेला का आयोजन 30 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक :- 30.11.2021 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में श्रीराम इन्टर प्राईजेज, लखनउ की कम्पनी भाग ले रही है। जिनमें एच0आर0 मैनेजर/एडमिन 15 पद के लिए योग्यता एम0बी0ए0/ग्रेजुएट के साथ एक साल अनुभव, वेतन 10000 से 25000 हजार तक।

टेलिमार्केटिंग 25 पद के योग्यता ग्रेजुएट के साथ 03 साल का कार्य अनुभव, वेतन 12000 से 20000 के साथ टी0ए0 की सुविधा है। एम0टी0एस0 15 पद के लिए योग्यता मैट्रिक, वेतन 11000 से 20000 तक। बिजनेस डेवलोपमेंट एजक्युटिव 90 पद के लिए योग्यता इन्टरमिडिएट, वेतन 11000 से 20000 के साथ टी0ए0 की सुविधा है। टेक्निशियन 20 पद के योग्यता आई0टी0आई0, डिप्लोमा, पोलटेक्निक, वेतन 10000 से 25000 के साथ टी0ए0 की सुविधा है। टेलिकॉलर 25 पद के लिए योग्यता मैट्रिक, वेतन 7000 से 15000 तक। इस जॉब कैम्प में लड़कियॉ एच0आर0 मैनेजर/एडमिन, टेलिकॉलर पद के लिए आवेदन कर सकती है।

कार्य स्थल पटना और नवादा है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

जिले के चारों जिला परिषद सीट का चुनाव परिणाम घोषित,तीन पर राजद व एक पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत

नवादा : जिले में आठवें चरण पंचायत चुनाव जिला परिषद के सभी परिणाम घोषित कर दिया गया है। नवादा के दो जिप सीट पर राजद समर्थित प्रत्याशी ने तो नारदीगंज प्रखंड में एक राजद व एक पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने जीत का स्वाद चखा है। नारदीगंज से अशोक यादव दुबारा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं।

नारदीगंज जिला परिषद भाग 02 से अधिवक्ता निशा चौधरी पहली बार व दूसरे से अशोक यादव दुबारा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। नवादा पूर्वी सीट से वीणा देवी व पश्चिम से दुलारी देवी चुनाव जीत गयी है। वीणा देवी पूर्व में लोहरपुरा पंचायत से दो बार मुखिया रह चुकी है। पंचायत राज प्रतिनिधि के रूप में विदेश का यात्रा कर चुकी है।

नारदीगंज जिला परिषद से जीती निशा चौधरी की पहचान पढी लिखे घराने के रूप में है। पति संतोष कुमार चौधरी सचिवालय में कार्यरत हैं तो जेठ सुरेन्द्र चौधरी प्रोफेसर हैं। निशा खुद अधिवक्ता है। लम्बे समय से भाजपा से जुड़ी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here