विश्व के तमाम देशों को एक सेतु से जोड़ना मकसद :- योगेंद्र
नवादा : जापान के पहले भारतीय विधायक योगेंद्र पुराणिक का नगर के जीवन दीप विद्यालय में स्वागत किया गया। विद्यालय निदेशक डॉ. एकलव्य भगत व प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पांडेय ने उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर योगेंद्र ने कहा कि मेरा मकसद भारत, जापान और दुनिया के तमाम देशों को एक सेतु से जोड़ना है। योगेंद्र एक गरीब परिवार में जन्मे महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव से आते हैं।
मुंबई से भौतिकी में स्नातक करने के बाद वर्ष 1997 में वे जापान गए और 2005 में निशिकासाई में रेस्टोरेंट के साथ व्यवसाय में कदम रखा। उसके बाद उन्होंने समाज सेवा में अपने आप को समर्पित किया। वर्ष 2016 में एक सभा में एक भारतीय जिला को गोद लेकर सिगापुर की तरह बनाने का निर्णय लिया।
जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा बनी हुई सरकार की सोच को अक्षरश: स्वीकार किया और असेंबली चुनाव में इडोगावा वार्ड के 13 प्रतिशत प्रवासी भारतीयों के साथ उन्होंने भाषा-शिक्षा, जन-संयोग, भारतीय चिकित्सकों का प्रशिक्षण, महिलाओं की आर्थिक स्वाधीनता, बच्चों की शिक्षा और 2011 में आए भयानक भूकम्प के राहत कार्य हेतु सफलतापूर्वक कई काम किए।
वर्ष 2016 में विधायक बनने के बाद जापानी जनता ने उनका नया नामकरण द काउंसल के रूप में किया, जो आम आदमियों को प्रोत्साहित करता है। राजनीति मे प्रत्यक्ष रूप से योगदान करने के लिए शिक्षा से लेकर राजनीति, मानवाधिकार इत्यादि पर कई काम किए।
जापानी प्रतिनिधि के जीवन दीप में आगमन पर पूरे विद्यालय मे खुशी का माहौल देखा गया। मौके पर विजय शेखर आजाद, बोनी गांगुली, दिनेश प्रसाद, खुशबू, विवेकानन्द, राधेश्याम, अनिर्बन दास गुप्ता, संजीव कुमार, एखलाक अहमद, मानवेंद्र सिंह, अनिता, मुकेश, पम्मी, जितेन्द्र, श्वेता, अनिकेत इत्यादि उपस्थित थे।
इंट्री माफिया को गिरियक पुलिस ने 4 लोगों के साथ दबोचा, पुलिस बताने से कर रही इनकार
नवादा : जिले में इंट्री माफिया का खेल जारी है । प्रशासन ऐसे तत्वों पर नकेल कसने में विफल साबित रही है । इस बीच नालन्दा जिला गिरियक थाना प्रभारी ने नवादा बॉर्डर से खदेड़े गए इंट्री माफिया शंकर पांडे सहित 4 लोगों को धर दबोचा । इस बावत गिरियक थाना प्रभारी पूछे जाने पर बताने से कतरा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरियक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इंट्री माफिया गिरीयक की ओर भाग रहा है। जिसके बाद नवादा नालंदा बॉर्डर से खदेड़े गए इंट्री माफिया को गिरियक के बीच बाजार में पुलिस ने धर दबोचा ।
बता दें कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के दुधैली गांव के रहने वाले चर्चित इंट्री माफिया शंकर पांडे सहित चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। कई बार पुलिस के चुंगल से एंट्री माफिया बच निकलने में सफल रहा था । लेकिन देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि गिरियक थाना प्रभारी अभी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं।
बता दें कि शंकर पांडे के द्वारा बालू और गिट्टी की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जाती है। बालू माफिया का बड़ा खेल एंट्री माफिया के द्वारा खेला जा रहा है। जिसके कारण सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है।
बगैर अनुमति बजाये जा रहे डीजे जप्त, प्राथमिकी
नवादा : जिले के सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने सदर प्रखंड क्षेत्र के आंती गांव में छापामारी कर बगैर अनुमति बजाये जा रहे डीजे को जप्त किया। इस बावत थाने में डीजे संचालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश निर्गत किया है।
बताया जाता है कि आंती गांव में डीजे बजाये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में पहुंचे एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई कर वाहन समेत डीजे को जप्त किया । इस क्रम में उन्होंने बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया ।
उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने डीजे को प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में इसे बजाया जाना कानूनन अपराध है। यहां तक कि लाउडस्पीकर बजाने के लिये भी अनुमति लेना आवश्यक है। बावजूद बगैर अनुमति बजाये जा रहे डीजे को जप्त किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बगैर अनुमति डीजे व लाउडस्पीकर नहीं बजाये। ऐसा करने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
फायर ऑफिसर द्वारा स्कूली बच्चों को आगजनी से बचाव के सिखाये गए गुर
नवादा : जिले के हिसुआ अंदर बाजार स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों को आग लगने पर फायर ऑफिसर सोम बहादुर तमंग के द्वारा ग्रामीणों को आगजनी में अपना घर एवं आसपास के लोगों के घरों का बचाव के बारे में गुर सिखाया गया।
फायर ऑफिसर ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर दीपावली व छठ पूजा को लेकर प्रत्येक दिन विभिन्न गांवों में जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से उत्पन्न आपदा के समय में बचाव करने के आवश्यक तौर-तरीकों के बारे में ग्रामीणों को जानकारियां दी जाती है।इनमें गैस चूल्हा जलाने के तरीके एवं उससे आग लगने पर सावधानीपूवर्क उसे बुझाने के नायाब तरीके बताए गए।
रात में खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने, सुबह किचन में प्रवेश करने के पहले अगर गैस के रिसाव का गंध आने लगे तो सावधानी से दरवाजा खोलें।बिजली का स्विच ना दें सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
किसानों के लिए खेत में फसल कटनी तक बोरिंग कर पम्प सेट तैयारी की हालत में रखें, खेत के आसपास बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन न करें तथा ना ही किसी को पीने दें।बांस के खंभे के द्वारा नंगे बिजली के तार खेतों में ना रखें। मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा के लिए बड़े एवं घने पीपल,पाकड़,बरगद आदि के छायादार पेड़ होते हैं जहां गाय जानवरों का बथान गर्मी के मौसम में बनाना अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से सुरक्षित होगा,जानवरों के रखने वाले घरों के नजदीक पानी की पर्याप्त मात्रा में रखना चाहिए सहित कई उपायों की जानकारियां दी गई।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदेश लाल एवं अग्नि चालक अभिषेक अमन, सीमा कुमारी, रौशन कुमार,गृह रक्षक टुनटून पांडेय , शंभू शरण सिंह समेत शिक्षक सुधीर कुमार, श्रवण कुमार, अशोक कुमार, छोटेलाल सिंह, नीतीश कुमार, सोनू वर्मा,सुनील कुमार, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी, अमरिन , मंजू कुमारी उपस्थित थे।फायर ऑफिसर ने बताया कि दीपावली एवं छठ पूजा में आगजनी से बचाव हेतु मॉक ड्रिल द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों का पर्चे दाखिल करने का कार्य संपन्न
नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में सातवें व अतिम दिन बुधवार को पंचायत चुनाव को ले विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किया। नामाकंन का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न हो गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र के देखरेख में विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों ने नामाकंन कराया। नामाकंन का कार्य 11 बजे पूर्वाहृन से 4 बजे अपराहृन तक हुआ।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त कर्मियों के देखरेख में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कियां। प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति,ग्राम पंचायत सदस्य के अलावा ग्राम कचहरी सदस्य पद के उम्मीदवार ने अपना नामाकंन कराया।पिछले 21 अक्टूबर से 27 अक्टुबर तक विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों ने नाम निदेशन किया। नामाकंन को लेकर पिछले सात दिनों से प्रखंड में गहमागहमी का मौहाल पर विराम लग गया।इधर, पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद पर कुल 86 अभ्यर्थियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया ,वही सरपंच पद पर 61 प्रत्याशियों ने नामाकंन पर्चे भरे। इसके अलावा पंचायत समिति पद पर 71 उम्मीदवारों ने नामाकंन कराया हैं। ग्राम कचहरी सदस्य पद व ग्राम पंचायत सदस्य पद पर भी अभ्यर्थियों ने नामाकंन कराये हैं। नामाकंन के लिए पंचायतवार व काउण्टर वार प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी व कर्मी के समक्ष उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कियें।
प्रखंड कार्यालय परिसर मेंं हेल्प डेस्क पर नामाकंन पत्रों की प्रतिनियुक्त कर्मी के द्वारा जांच किया गया। प्रतिनियुक्त कर्मियों में शिक्षक अवधेश कुमार,जयराम प्रसाद,संतोष कुमार दिवाकर,दीपक कुमार,अमरजीत कुमार सुमन,विद्याभूण कुमार समेत अन्य कर्मियों के माध्यम से नामाकंन पत्रों की जांच हुआ।
मौके पर सीओ अमिता सिंन्हा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन,महिला प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी,एमो मो0 एहसान करीम ,बीएओ अमरनाथ मिश्र, बीएसओ ज्योति प्रकाश, समेत अन्य पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अभ्यर्थियों का नाम निदेशन किया । प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया आगामी 28 व 29 अक्टूबर को नामाकंन पत्रों की संवीक्षा,वही 1 नवम्बर 2021 को अभ्यर्थी का नाम वापसी व प्रतीक आवंटन किया जायेगा। इसके अलावा 24 नवम्बर 2021 को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। साथ ही साथ 26 व 27 नवम्बर को मतगणना की तिथि निर्धारित किया गया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
दो फरार वारंटी गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेंत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार की रात में पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने दो फरार वारंटी को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 183/2021 का आरोपी हिरामनबिगहा निवासी जितेन्द्र कुमार व कांड संख्या 128/2021 का आरोपी रामे निवासी कौशल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत मेंं भेज दिया गया है। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहें थे।
डीएम ने धर्मगुरूओं से रूबरू होकर कोविड वैक्सिनेशन को ले मांगा सहयोग
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के धर्मगुरुओ के साथ शत प्रतिशत टीकाकरण को ले विमर्श किया। उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर 2021 गुरुवार को जिला में टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। इसमें जो व्यक्ति अब तक प्रथम या दूसरा डोज नहीं लिए हैं वे सुबह सुबह टीका केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवा ले। इसके लिए जिलाधिकारी ने उपस्थित धर्म गुरुओं से अपील की है कि आप लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान के समय सूचित कर दें कि 28 अक्टूबर 2021 को टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि टीका लगवाना भी एक बहुत बड़ा पुण्य होगा। जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यह अति आवश्यक है।
कोविड के संक्रमण का उपचार अत्यंत ही कठिन है। दोनों टीका लगाने के बाद इसकी संभावना नहीं रहती है। तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण अति महत्वपूर्ण एवं अविस्मरणीय हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक जिला में दिन रात प्रयास से 65 प्रतिशत लोगों को टीका लगा चुके हैं। 75000 और लगाने का लक्ष्य है, इससे हमारे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण संभव हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि अब टीका के लिए कोई पहचान की आवश्यकता नहीं है। केवल मोबाइल नंबर बताएं और टीका किसी भी टीका केंद्र पर लगवा लें। उन्होंने धर्म गुरुओं से मदद के लिए अपील किया। जुम्मा के दिन विशेष रुप से अपने अनुयायियों को सूचित करें।
नवादा हिसुआ, वारिसलीगंज के सभी वार्डों में टीकाकरण केंद्र स्थापित होगा। जिले में कुल 350 स्थानों पर टिका केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, मोहम्मद जहांगीर आलम अब्दुर रहमान अजमल कादरी के साथ-साथ कई धर्मगुरु बैठक में उपस्थित थे।