Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

24 नवंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

विभिन्न विभागों में जन जागरूकता को लेकर कई रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन

मधुबनी : जिला पदाधिकारी के दिशाबोध से जिले के विभिन्न विभागों में जन जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए कई प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे जिले में नशा मुक्ति के संदेश को जन जन तक पंहुचाया जा सके।

इस कड़ी में आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मलमल, प्रखंड कलुआही के प्रांगण में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इसमें मेंहदी लगाना, रंगोली निर्माण, समूह परिचर्चा और कला जत्था द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इस आयोजन को लेकर छात्र छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था।

नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी ने बताया कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। अधिक से अधिक लोगों में नशा मुक्ति का संदेश पंहुचाने में शिक्षा विभाग एक बड़ा सहयोगी है। उन्होंने कहा कि आगे भी नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में शिक्षा विभाग द्वारा नशा मुक्ति के समर्थन में अभियान जारी रहेगा।

नशा मुक्ति अभियान के समर्थन को लेकर कई रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन

मधुबनी : जिला पदाधिकारी मधुबनी के दिशा निर्देश से जिले में विभिन्न विभागों में नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में कई रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 24 नवंबर 2021 को उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, जितवारपुर प्रखंड रहिका में “नशा को कहें ना” विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्याएं छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। इस आयोजन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं में आयुष कुमार, वर्ग 8, सौम्या सुमन, वर्ग 5, स्नेहा कुमारी, निशा कुमारी, शिवम कुमार, वर्ग 8, श्वेता कुमारी, वर्ग 7 शामिल थे।

वहीं, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को दिशाबोध प्रदान किया। शिक्षिका रेनू नायक, मीरा कुमारी, रेनू कुमारी, चंद्रलता कुमारी, विभा कुमारी एवं शिक्षक मोहम्मद रुहुल्लाह ने भी बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान किया।

जीविका दीदियों ने नशा मुक्ति अभियान का किया खुले दिल से समर्थन

मधुबनी : जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 24 नवंबर 2021 को जीविका द्वारा जिले के अलग अलग प्रखंडों में कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ऋचा गार्गी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, मधुबनी के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के लौकही, लदनिया, लखनौर, खुटौना और खजौली जैसे प्रखंडों में जीविका दीदियों के द्वारा आज नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मेंहदी कार्यक्रम, रंगोली निर्माण एवं परिचर्चा के माध्यम से नशाखोरी की बुराइयों को उजागर करने आदि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिले भर में जीविका दीदियों में इस प्रकार के आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिनांक 26 नवंबर 2021 को नशा मुक्ति दिवस के दिन भी जीविका की दीदियां विशेष रूप से अपनी भूमिका निभाएंगी।

ताजपुर गांव के समीप के वि. दू. 8.40 पर निर्माणाधीन एक पथीय सेतु का संजय कुमार झा ने किया निरीक्षण

मधुबनी : संजय कुमार झा, मंत्री, जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार द्वारा पश्चिमी कोशी नहर परियोजना अंतर्गत परमानपुर उप-वितरणी (ताजपुर गांव के समीप) के वि. दू. 8.40 पर निर्माणाधीन एक पथीय सेतु का निरीक्षण किया गया।

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इस निर्माण कार्य के पूर्ण हो जाने से ताजपुर गांव, अलपुरा एवं सपहा गांव में जहां किसानों को उनकी खेती किसानी में बहुत सहायता प्राप्त होगी, वहीं इस क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में भी सुविधा मिलेगी।

बताते चलें कि मंत्री के द्वारा इस निर्माण कार्य का गंभीरता पूर्वक जायजा लिया गया, जिसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रक्रिया पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है। ऐसे में कार्य में अभी तक संतोषपूर्ण प्रगति नहीं हो सकी है। इस संदर्भ में उन्होंने वहां उपस्थित संवेदक को कड़ी फटकार लगाई और वर्तमान महीने के अंत में निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

कार्य की असंतोषजनक प्रगति पर संवेदक को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी राशि से बन रहे निर्माण कार्य में अकारण देरी किए जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने इससे पूर्व कई बार रिव्यू किया था और मुझे उम्मीद थी कि कार्य एक निश्चित दशा में दिखेगा, परंतु इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि नवंबर महीने की प्रगति प्रतिवेदन के साथ मुझे प्रगति की जानकारी दी जाए।

इस मौके पर हरिनारायण, मुख्य अभियंता, अरविंद मोहन ठाकुर, अधीक्षण अभियंता, विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता, सुमन कुमार, सहायक अभियंता, राकेश कुमार, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

रास्ते की विवाद में पांच लोग घायल, एक महिला की हालत नाजुक

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी गांव में रास्ते की विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का ईलाज के लिए सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की हालत गंभीर को देखते हुए चिकित्सक ने आगे रेफर कर दी।

जख्मी की पहचान उर्मिला देवी, लिला देवी, पुतुल देवी, इंन्द्रेव पाण्डेय व श्रीराम पाण्डेय के रूप में बताया गया है।सीएचसी उमगांव में ईलाजरत जख्मी उर्मिला देवी ने बताया कि मेरे रास्ते के जमीन को मेरे पड़ोसी कब्जा कर रहे थे।

मना करने पर कामेश्वर पाण्डेय, राम अनुग्रह पाण्डेय, हरिवंश पाण्डेय, शीला देवी, अंजू देवी, बबिता देवी सभी लाठी डंडे से मारपीट किया एवं फरसा से सर काट दिया। ग्रामीणों के जुटने पर बीच बचाव किया गया। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

विवाह भवन में 15 साल बेमिसाल समदर्शी- नेतृत्व एवं समावेशी- विकास कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : नगर परिषद के विवाह भवन में 15 साल बेमिसाल समदर्शी- नेतृत्व एवं समावेशी- विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने किया। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री खाद्य आपूर्ति एवं मधुबनी जिला के प्रभारी मंत्री लेसी सिंह ने कहा आज 24 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल शासन का 15 वर्ष पूरा हुआ।

यह 15 वर्ष विकास के संदर्भ में बिहार के लिए ऐतिहासिक रहा है। 15 वर्ष पूर्व की सरकार में जहां अपहरण, लूट, हत्या, बलात्कार एवं सभी प्रकार के अपराधिक घटना सरकार संरक्षित उद्योग बन गया था, वही मुख्यमंत्री के 15 साल का कार्यक्रम बेमिसाल रहा है।

2005 से पहले स्कूल भवन, अस्पताल भवन एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं का नामोनिशान नहीं था, जिसे सुदूर देहात तक पहुंचाया गया है। मुख्य रूप से चर्चा करते हुए कहा कि यह पता नहीं लगता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में। सड़क पटना जाने में लोगों को 8 से 10 घंटे का समय लगता था। वही आज लोग एक दिन में काम निपटा कर घर लौट जाते हैं। बाबुबरही की विधायक मीना कामत ने शराबबंदी, साइकिल, पोशाक योजना एवं पंचायती राज व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया।

वहीं, हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 15 वर्षों में मुख्यमंत्री ने सराहनीय कार्य किया है, खासकर महिला उद्यमी योजना पंचायती राज में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण की व्यवस्था सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण की व्यवस्था सराहनीय कदम है।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक सह जिला प्रभारी मंजू देवी ने सरकार एवं संगठन पर विस्तार से चर्चा किया, साथ ही संगठन प्रभारी विभूति गोस्वामी जी ने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री के विभिन्न योजनाओं को गांव-गांव तक आम लोगों तक पहुंचाने का आवाहन किया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए शराबबंदी पर विस्तार से चर्चा किया एवं भारी राजस्व की क्षति होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने शराब बंदी लागू कर पूरे देश में एक साहसिक निर्णय लेने का काम किए। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे बिहार में चहुमुखी विकास हुआ है। विकास के नजरिए से कोई भी ऐसा क्षेत्र बाकी नहीं रहा, जहां मुख्यमंत्री ने अपनी विकास की योजनाओं को लागू नहीं किया। वहीं, कुमर जी झा के मंच संचालन में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन युवा जदयू के प्रदेश सचिव संजीव कुमार झा मुन्ना ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित साथी वीरेंद्र झा नुनु, केदारनाथ भंडारी, मंजू राय, कुमारी उषा, संगीता ठाकुर, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, सत्यनारायण यादव, वशिष्ठ मंडल, राजदेव रमन, प्रभात रंजन, राजकिशोर साफी, भरत चौधरी, किशन मंडल, अहमद हुसैन, बिंदेश्वर मंडल, उपेंद्र कामत, अरुण यादव, जाहिद नैयर, संतोष सिंह, कारी ठाकुर, बलराज सहनी, देवदत्त शाह, उदय कांत चौधरी, राजदेव सिंह, मोहन तिवारी, प्रभु जी झा, रामबाबू झा, दिनेश भगत, रविंदर चौधरी, बालकृष्ण सिंह, श्रीकांत यादव, संजय मंडल, महेश्वर यादव, कमलेश झा, कपिल देव राय, कन्हैया झा, अवध कुशवाहा, महफूज आलम आदि लोग उपस्थित थे।

पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित कई प्रत्याशियों ने अंतिम दिन किया नामांकन

मधुबनी : जिले के बिस्फी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत अंतिम चरण में बिस्फी प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई खबर लिखे जाने तक विभिन्न पदों के करीब 2901 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया था। जिसमें मुखिया पद के 262, सरपंच के लिए 184, पंचायत समिति के लिए 256, वार्ड सदस्य के लिए 1633, और पंच के लिए 566 सहित कुल 2901 प्रत्याशी शामिल हैं।

परसौनी उतरी से रिंकू देवी मुखिया मे जबकि पंचायत समिति सदस्य तीसी नरसाम दक्षिणी से पूर्व प्रमुख शीला देवी ने अपने समर्थनों के साथ अपना नामांकन कराया नामंकन काउंटर से बाहर आते ही समर्थनों में काफी उत्साह देखा गया।

वही प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख शीला देवी ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं मालिको से एक बार फिर अपना प्यार और अपार समर्थन देकर अपने क्षेत्र के बहू बेटी समझ सेवा करने का मौका देने को अपील की एवं क्षेत्र में बचे कार्य को फिर से एक बार जनप्रतिनिधि बनने के बाद पूर्ण करेंगे।

वहीं, आरओ सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। 27 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, तो वही 29 नवंबर को प्रत्याशी के बीच सिंबॉल का वितरण किया जाएगा और नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित किया गया है। 12 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के 28 मुखिया, 28 सरपंच, 38 पंचायत समिति सदस्य एवं 382 वार्ड सदस्य और 382 पंच का चुनाव किया जाएगा, वोटों की गिनती 14-15 दिसंबर को जिला मुख्यालय के आरके कॉलेज में की जाएगी।

इस मौके पर बीईओ अशोक कुमार, बीएसओ मुकेश कुमार, बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह, बीआरपी शत्रुघ्न राय, सतीश चंद्र झा, सुधीर कुमार मंडल, विवेकानंद विकल देव, कृष्ण देवनारायण चौधरी, संतोष कुमार मंडल, दिलीप कुमार, मो० फैयाज सहित कई लोग उपस्थित थे।

पूर्व प्रखंड प्रमुख,मुखिया सहित कई प्रत्याशियों ने अंतिम दिन किया नामांकन

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत अंतिम चरण में जयनगर प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई खबर लिखे जाने तक विभिन्न पदों के लिए करीब दो हजार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया था। जिसमें मुखिया पद के 134, सरपंच के लिए 88, पंचायत समिति के लिए 141, और बांकी वार्ड सदस्य और वार्ड पंच के लिए प्रत्याशी शामिल हैं।

जयनगर बस्ती पंचायत से सचिन सिंह ने पंचायत समिति, मदन हाजरा ने मुखिया ने अपने समर्थनों के साथ अपना नामांकन कराया नामंकन काउंटर से बाहर आते ही समर्थनों में काफी उत्साह देखा गया। वही प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख सचिन सिंह एवं मुखिया प्रत्याशी मदन हाजरा, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी सुमन कुमार, मोहन मांझी ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं मालिको से एक बार फिर अपना प्यार और अपार समर्थन देकर अपने क्षेत्र के बेटा समझ सेवा करने का मौका देने को अपील की एवं क्षेत्र में बचे कार्य को फिर से एक बार जनप्रतिनिधि बनने के बाद पूर्ण करेंगे।

वहीं, आरओ सह बीडीओ उमा भारती ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। 27 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, तो वही 29 नवंबर को प्रत्याशी के बीच सिंबॉल का वितरण किया जाएगा और नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित किया गया है। 12 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के 15 मुखिया, 15 सरपंच, 21 पंचायत समिति का चुनाव किया जाएगा। वोटों की गिनती 14-15 दिसंबर को जिला मुख्यालय के आरके कॉलेज में की जाएगी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट