Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

26 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ इकाई की विशेष बैठक सरकार से अभिलम्ब वेतन की मांग

मधुबनी : जिले के बिस्फी परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ इकाई बिस्फी की विशेष बैठक प्रखंड मुख्यालय बीआरसी के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ने की। इस मौके पर संगठन की मजबूती के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया। वही आने वाले त्योहारों में शिक्षकों का वेतन अभिलंब करने की मांग के साथ एक ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी को देने का निर्णय ली गई। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष विकास ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिले में चिकित्सकों की फीस अधिक हो गई है।

वही दवा एवं यातायात किराया बढ़ जाने से सरकारी कर्मी को एक हजार मेडिकल से पूर्ति नहीं हो रहा है इसलिए मेडिकल भक्ता कम से कम दो हजार रुपए किया जाय, एचआर ग्रामीण 8% एवं शहरी 10% वृद्धि किए जाने की मांग की वही डीपीई ऐरियर सहित सभी बकाया भुगतान के साथ वेतन भुगतान करने की मांग प्रशासन से की बैठक में देवनारायण चौधरी, छोटे प्रसाद यादव, कपिल कुमार, श्याम कुमार, अमरेश कुमार, बीरेंद्र यादव, मो पिंटू, नरेश निराला, संतोष कुमार मंडल, देव कुमार, सुधीर मंडल, शाहिद अख्तर सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

पंचायत चुनाव को लेकर नामंकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखण्ड क्षेत्र में 7वे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामंकन की प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। नामंकन के आखिरी दिन ब्लॉक परिसरों में उम्मीदवारों की भाड़ी-भीड़ देखने को मिल रही थी। सबसे अधिक भीड़ ग्राम पंचायत के वार्ड पंच,व वार्ड सदस्य के काउंटरों पर देखने को मिल रही थी। तो वहीँ हजारों की संख्या में उम्मीदवारों के समर्थकों कड़ी धूप के वाबजूद सड़क पर डटे हुए थे।

हरलाखी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 2057 उम्मीदवारों ने अपना नामंकन दर्ज करवाया है। जिसमें मुखिया पद से 156, पंसस पद के लिय 163 सरपंच पद के लिए 110,वार्ड सदस्य के लिए 1114,जबकि वार्ड पंच के लिए 514 उम्मीदवार शामिल है।वहीं नामंकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। हरलाखी थाना पुलिस व खिरहर थाना पुलिस के जवान सहित पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवान संयुक्त रूप से मुस्तेद थे।

नामांकन के बाद अब मतगणना में भी खुली प्रशासन की कलई, कोरोना प्रोटोकॉल को जमकर उड़ाई गयी धज्जियां

मधुबनी : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो चुके हैं। ऐसे में कई चरणों के मतदान कई जगहों पर सम्पन्न हो चुके हैं, तो कई जगहों पर विजयी प्रत्याशी भी धोषित किये जा चुके हैं। ऐसे में अभी कुछ जगहों पर चुनाव होना बांकी भी है।

मधुबनी जिले के आर.के. कॉलेज एवं डी.एन.वाई. कॉलेज में आज क्रमशः लदनियां बासोपट्टी एवं कलुआही के प्रखंड के लिए मतगणना के दौरान प्रत्याशीयों एवं उनके समर्थकों ने जमकर कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई।

हालांकि जिला प्रशासन की देखरेख में सब कुछ किया जा रहा था, और व्यवस्था भी ठीक था। बावजूद इसके प्रशासन समर्थकों और प्रत्याशीयों के सामने मूकदर्शक बनी रही, और वो लोग जमकर धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। हालांकि समय-समय पर पुलिस लोगों को हटाती नजर आयी, साथ ही स्थानीय लोगों को भी सड़कों और आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम की भी समस्या बनी रही।

नामांकन में खुली प्रशासन की कलई, कोरोना प्रोटोकॉल को जमकर उड़ाई गयी धज्जियां

मधुबनी : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो चुके हैं। ऐसे में कई चरणों के मतदान कई जगहों पर सम्पन्न हो चुके हैं, तो कई जगहों पर विजयी प्रत्याशी भी धोषित किये जा चुके हैं। ऐसे में अभी कुछ जगहों पर चुनाव होना बांकी भी है। मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड में आज नामांकन के तीसरे दिन भी नामांकन के दौरान प्रत्याशीयों एवं उनके समर्थकों ने जमकर कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई।

हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखरेख में सब कुछ किया जा रहा था, और व्यवस्था भी ठीक था। बावजूद इसके प्रशासन समर्थकों और प्रत्याशीयों के सामने मूकदर्शक बनी रही, और वो लोग जमकर धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। हालांकि समय-समय पर पुलिस लोगों को हटाती नजर आयी, साथ ही स्थानीय लोगों को भी सड़कों और आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम की भी समस्या बनी रही।

स्नान के दौरान नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, परिवार में मातम का माहौल

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के रानी पट्टी गांव में नहाने के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही 40 वर्षीय तेतर सहनी अपने गांव स्थित नदी में नहाने के लिए गया था, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने के कारण डूब कर उसकी मौत हो जाने का ग्रामीणों ने अनुमान लगाया है।

गांव के एक व्यक्ति ने अपने भैंस को धोने के लिए जब नदी में गया तो, मृतक का शव उसके पांव से टकराया, जिसके बाद इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने नदी के पानी से शव को निकाला, साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को अन्त्य परीक्षण के लिए मधुबनी भेज दिया है। फिलहाल घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है, एवं सन्नाटा पसरा हुआ है।

11ः00 बजे पूर्वाह्न से मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का हुआ सफल आयोजन

मधुबनी : जिलान्तर्गत अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा टाउन हॉल, मधुबनी में 11ः00 बजे पूर्वाह्न से मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। प्रोग्राम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, मधुबनी विशाल राज, भा॰प्र॰से॰ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग), मधुबनी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दरभंगा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक, कुमार उदयन, अग्रणी जिला प्रबंधक, अजय कुमार एवं सरकारी एवं निजी क्षेत्र सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा ग्राहक इत्यादि उपस्थित थे।

अंकनीय है कि अग्रणी जिला प्रबंधक, मधुबनी अजय कुमार द्वार डी.एफ.एस. के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की महत्ता एवं सरकार की लोक कल्याणकारी नीति के तहत आयाजित इस कार्यक्रम के बारे में उपस्थित ग्राहकों को अवगत तथा जागरूक कराया। कोविड एवं लॉकडाउन के बाद इस त्योहारी मौसम में आयोजित मेगा आउटरीच क्रेडिट कैम्प ग्राहकों के लिए काफी लाभप्रद रहने की बात कही गई। इसका लाभ अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँचाने एवं ग्राहकों के जरूरतों के अनुरूप बैंक नियमानुसार ऋण प्रदत्त करने की प्रतिबद्धता बैंकों द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के क्रम में सभी बैंकों द्वारा कुल-1456 ग्राहकों को 61.29 करोड़ रू॰ का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें सर्वाधिक ऋण जिले के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 381 ग्राहकों को कुल 17.60 करोड़ रू॰ का ऋण स्वीकृत किया गया साथ हीं स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी क्रमशः 8.50 करोड़, 8.06 करोड, 5.09 करोड़, 4.83 करोड़ तथा 3.17 करोड़ रू॰ का ऋण स्वीकृत किया गया। शेष बैंकों के द्वारा भी काफी अच्छा प्रयास किया गया।

उप विकास आयुक्त महोदय, मधुबनी की अनुमति से कार्यक्रम की समाप्ति उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मधुबनी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज नयन तथा अग्रणी जिला प्रबंधक, मधुबनी अजय कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

सुमित कुमार की रिपोर्ट