26 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

डायरिया का कहर जारी, दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिला अन्तर्गत रजौली और सिरदला प्रखंड में डायरिया का कहर जारी है। प्रतिदिन अनुमंडल अस्पताल में डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं जिससे स्वास्थ्य महकमा चिंतित है। दर्जनों मरीज रजौली अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डायरिया के मरीज लगातार आ रहे हैं जिनका इलाज जारी है।

बता दें कि रजौली अनुमण्डल अस्पताल में डायरिया के दर्जनों मरीज भर्ती हैं। जिसमें सिरदला प्रखण्ड के परसा गांव के मुकेश राजवंशी की पत्नी पूनम देवी, मिथुन राजवंशी का पुत्र रितिक कुमार, दिनेश राजवंशी की पुत्री खुश्बू कुमारी, सुरेन्द्र रविदास की पुत्री शिवानी कुमारी, रामधनी राजवंशी का पुत्र जगदीश राजवंशी, मुकुल राजवंशी का पुत्र सुमित कुमार, सुरेंद्र राजवंशी का पुत्र गोलू कुमार और रजौली प्रखण्ड के सिमरकोल गांव के अलखदेव प्रसाद का पुत्र नरेश प्रसाद भर्ती हैं।

swatva

पीड़ित मरीजों ने बताया कि विगत तीन दिनों से गांव में कई लोग उल्टी और दस्त से परेशान है। जिससे सभी लोग विगत दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी देखरेख डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. राघवेन्द्र भारती, डॉ. श्यामनन्दन प्रसाद और डॉ मुन्ना दुसाध के नेतृत्व में चल रहा है।

अनुमण्डल चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से डायरिया के मरीज लगातार आ रहे हैं। कुछ लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। डायरिया से पीड़ित दर्जनों लोगों का इलाज चिकित्सक और जीएनएम की देखरेख में किया जा रहा है।

गौरतलब है कि डायरिया फैलने से 15 दिन पूर्व रजौली प्रखण्ड के सिरोडवार पंचायत में दो लोगों की मौत हुई थी। डायरिया से पीड़ित होने पर दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हालांकि सभी लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन इस बार सिरदला प्रखण्ड के परसा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। गांव में अभी तक किसी प्रकार के स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।

किसान चौपाल का किया गया आयोजन

नवाद : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल गांव के किसान नवीनतम खेती की तकनीक को अपनाकर अपने खेतों से अच्छी उपज ले सकते है। गांव के किसानों को खेती की नवीनतम तकनीक से रूबरू करवाये जाने को लेकर कृषि विभाग की टीम विभिन्न स्तर से किसान चौपाल का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में प्रखंड के दरावां एवं छबैल पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमें रबी योजनाओं से संबंधित मक्का एवं गेहूं समेत दलहन फसल पर गहण चर्चा किया गया। चौपाल में विशेषज्ञों द्वारा फसलों में लगने वाले कीट व्याधि की जानकारी एवं जिरोटिलेज से गेहूं की बुआई करने पर बल दिया गया।

धान अधिप्राप्ति,कृषि यांत्रीकरण,किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य कृषि योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में एसीओ नीरज कुमार,एटीएम सुनील कुमार,करमचंद किस्कू,किसान सलाहकार सुबोध कुमार वर्मा,मुखिया हीरालाल शर्मा,सरपंच अर्जुन साव समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।

बगैर कोरोना टीका लगाए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि होंगे शपथ ग्रहण से वंचित: – बीडीओ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल ब्लॉक अवस्थित पुराने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्वाचन कार्यालय कक्ष में सोमवार को कोरोना टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया। बीडीओ सुनील कुमार चाँद एवं पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। शुरुआती दिन प्रखण्ड के कई लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस अवसर पर बीडीओ चाँद ने लोगों से कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से भविष्य में बचाव के लिए अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर हर हाल में कोरोना का दोनों डोज लेना आवश्यक है। उन्होंने पंचायत चुनाव-2021 के तहत जीते सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे हर हाल में अपना शपथ ग्रहण से पहले कोरोना का टीकाकरण अवश्य करवा लें,अन्यथा उन्हें शपथ ग्रहण से वंचित होना पड़ सकता है। मौके पर प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,यूनिसेफ के प्रबंधक मोहित कुमार,शिक्षक मुकेश कुमार,सत्येंद्र कुमार,शम्भू कुमार आदि लोग मौजूद थे।

हाथी के बाद अब बंदरों के आतंक से परेशान नगर वासी,घर से लेकर बाहर तक डरे सहमे हैं लोग

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालयन नगर पंचायत में लोग बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं।बंदरों के भरमार होने से नगरवासी डरे सहमे रहते हैं। यहां के कई मोहल्लों मलिकटोला,बभनटोली,बीच बाजार,नीचे बाजार,माहुरी टोला आदि में बंदरों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है।वहीं स्कूल आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे बंदरों से डरे सहमे रहते हैं।बंदरों के आतंक से लोग परेशान तो हैं ही उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में घुसकर बंदर घरेलू सामान को नष्ट कर देते हैं और छत पर सूखने वाले कपड़े को फाड़ देते हैं।यहां तक कि कभी-कभी घर में रखे मोबाइल उठा कर ले चले जाते हैं जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।इतना ही नहीं कभी-कभी बंदरों के झुंड की चपेट में आने से लोग बुरी तरह घायल हो जा रहे हैं।

बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन से लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों तक से कई बार लोगों द्वारा गुहार लगाई जा चुकी है।लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया गया।

वहीं लोगों की मांग है कि बंदरों को पकड़ने के लिए प्रशासन द्वारा जल्द अभियान चलाया जाए नहीं तो लोगों का जीना दूभर हो जाएगा।इस बाबत रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि चार बंदरों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना मिली है।जल्द ही बंदरों के झुंड पर नियंत्रण स्थापित किया जाएगा।बताते चलें इससे पूर्व हाथियों के झुंड ने रजौली वासियों की नींद उड़ा दी थी अब बंदरों ने आतंक मचा रखा है।

निर्माणाधीन आईटीआई भवन से ग्रील की चोरी, थाने को दिया आवेदन,जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल व बंधन छपरा के बीच निर्माणाधीन आईटीआई भवन से लोहे की ग्रील चोरी को ले मुंशी गुड्डू कुमार ने थाना को आवेदन दे जांच की मांग की है।मुंशी ने बताया कि बिपिन कंस्ट्रक्शन नवादा के द्वारा सिमरकोल गांव में आईटीआई भवन का निर्माण किया जा रहा है।

निर्माणाधीन भवन के बाउंड्री पर लोहे का ग्रील लगा हुआ है।जिसमें कुल 28 पीस ग्रील चोरी 22 अक्टूबर की रात्रि को हो गई।आसपास के लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बाद पता चला कि 23 अक्टूबर की सुबह पिकअप वैन संख्या बीआर27 जी5334 पर लोड करके नवादा बिक्री हेतु भेजा जा रहा था।पिकअप को रोककर जांच किये जाने पर सिमरकोल के कबाड़ी दुकानदार राजो साव,राजो साव की पत्नी सुनीता देवी व पुत्र दिलीप कुमार द्वारा विरोध किया जाने लगा।

जब इसकी शिकायत थाने को की गई तो वहां से चौकीदार के सामने पिकअप वैन से 8 पीस लोहे की ग्रील बरामद हुई।शेष अन्य 20 पीस लोहे की ग्रील के बारे में कुछ भी बताने से उक्त लोगों ने इंकार कर दिया। मुंशी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि ग्रील चोरी को ले आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस जांच में जुट गई है।जांचोपरांत दोषियों के दोषियों केविरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अकबरपुर में शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न कराने पर प्रशासन का जताया आभार

नवादा : जिला राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने अकबरपुर प्रखंड में दुर्गा पूजा, मुहर्रम एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अकबरपुर के युवा थाना अध्यक्ष अजय कुमार एवं अंचल अधिकारी रोहित कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए हार्दिक बधाई दिया है एवं इनके द्वारा किए गए मेहनत एवं प्रयास की सराहना की है।

राजीव कुमार बॉबी ने बताया की स्थानीय प्रशासन मिलनसार प्रवृत्ति एवं लोगों को साथ लेकर चलने की भावना के कारण मोहर्रम, दुर्गा पूजा एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सभी वरीय पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद है।बता दें पूरे बिहार में अकबरपुर को अति संवेदनशील माना जाता है । इस वर्ष पहला ऐसा मौका था जब बगैर जिला व अनुमंडल पदाधिकारियों के त्यौहार का स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण संपन्न कराया।

पिंटू ने दिया भाजपा से इस्तीफा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के छोटकी अमांवा गांव के समाजसेवी पिन्टु कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। ऐसा उन्होंने जिला परिषद चुनाव में अपनी पत्नी की पराजय के बाद किया है।

सोशलिं मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि पिंटू कुमार भारतीय जनता पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान कार्यकर्ता एवं समस्त सदस्यगण को आदर पूर्वक कहना है कि मैं आज से भारतीय जनता पार्टी का किसी भी कोई भी प्रोग्राम में सक्रिय नहीं हूं। आज से बीजेपी हमसे अलग हो गए हैं। जी धन्यवाद पिंटू कुमार ग्राम +पोस्ट छोटकी अम्मा थाना अकबरपुर जिला नवादा।ऐसा करने वाले ये दूसरे बड़ेधार वाले नेता सह समाजसेवी हैं। इनके भाजपा छोङने से पार्टी के जनाधार पर असर पङने की संभावना है।

तीन आदतन अपराधियों पर लगा सीसीए

नवादा : बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं।

पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।

विदित हो कि पूर्व में जिले भर के 78 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है एवं 03 अन्य अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है :-

(1) अश्विनी कुमार यादव, पिता-नरेश प्रसाद यादव, साकिन-सरतकिया, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा

(2) गोपाल यादव, पिता-वासुदेव यादव उर्फ डोभी यादव उर्फ पहलवान जी, साकिन-केसौरिया, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा

(3) सुनील यादव, पिता-सुरेश यादव, साकिन-अब्दलपुर, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा।

अब तक कुल 81 अपराधकर्मियों पर सी.सी.ए. की कार्रवाई की जा चुकी है। इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

बीज टीकाकरण से सुरक्षित होगा फसल- डी.ए.ओ.

नवादा : फसल सुरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत बीज टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ जिले के समाहरणालय परिसर से दिनांक 26.10.2021 को की गई। रब्बी मौसम प्रारम्भ होने के पूर्व बीज टीकाकरण वाहन को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण), अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, कौआकोल के वैज्ञानिक के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिले के सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) अशोक कुमार ने बताया कि बीज टीकाकरण एक कृषक जागरूकता अभियान है जो फसल बुआई के पूर्व संचालित की जाती है। उन्होंने बताया कि बीज टीकाकरण वाहन जिले के हर प्रखण्डों में भ्रमण करेगा तथा कृषकों के मध्य बीचोपचार की महत्ता, इसकी विधि बताई जाएगी तथा इससे संबंधित पम्पलेट भी वितरित किए जायेंगे।

बीजोपचार बहुत ही सस्ता एवं सरल उपचार है, यदि किसान बीजोपचार को व्यवहार में लाते हैं तो ग्यारह गुणा लाभ अर्थात् बीज टीकाकरण में यदि एक रूपये खर्च करते हैं तो इससे फसल सुरक्षा में की जानेवाली दस रूपयों की शुद्ध बचत होती है। बीज टीकाकरण/बीज शोधन एक बहुत ही सस्ता, सरल एवं सुगम उपाय है, जिसको अपनाकर किसान अपने फसलों की सुरक्षा के साथ-साथ फसल सुरक्षा में खर्च की जानेवाली धन राशि का एक बहुत बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं। इस अवसर पर सहायक कृषि पदाधिकारी (वनस्पति), कृषि समन्वयक, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक तथा अन्य कृषि कर्मी आदि उपस्थित थे।

पकरीबरांवा जिला परिषद से पूनम व बच्चन देवी ने लहराया जीत का परचम

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के पांचवें चरण चुनाव का मतगणना नगर के केएलएस काॅलेज में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा है । इस क्रम में जिला परिषद भाग 22 पश्चिमी व भाग 23 पूर्वी के दोनों परिणामों की घोषणा के साथ प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दी गयी है ।

पकरीबरांवा पश्चिमी भाग संख्या 22 से पूनम देवी व भाग संख्या 23 पूर्वी से बच्चन देवी ने सफलता प्राप्त की है । दोनों पुराने उम्मीदवारों को मुंह की खानी पड़ी ।

अबतक घोषित मुखिया चुनाव परिणाम निम्न है:-

पोक्सी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार विनीता कुमारी विजय घोषित हुए।

धेवधा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार संदीप राजवंशी विजय घोषित हुए

डुमरावा पंचायत मुखिया उम्मीदवार रिंकू देवी विजय घोषित हुए

पकरीबरावां उतरी से मुखिया उमीदवार ममता देवी विजय घोषित हुए

पकरीबरावां दक्षिणी से मुखिया उमीदवार आयशा खातून विजय घोषित हुए

उकौड़ा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद विजय घोषित हुए

बेलखुंडा पंचायत से मुखिया उमीदवार बेबी देवी विजय घोषित हुए।

ढोढा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार रेखा यादव विजय घोषित हुए

धमौल पंचायत से मुखिया उमीदवार रामरूप यादव विजय घोषित हुए। गुलनी पंचायत से मुखिया उमीदवार मनोज चौरसिया विजय घोषित हुए एरुरी पंचायत से मुखिया उमीदवार विनय कुमार सिंह विजय घोषित हुए।शेष पंचायतों की मतगणना जारी है ।

बता दें इसके पूर्व चार चरणों का मतगणना कार्य जितनी तेजी से हुआ था, पांचवें चरण में काफी धीमी गति से होने के कारण प्रत्याशियों में बेचैनी बढ गयी है ।

पति घोड़े पर सवार तो पत्नी सनरूफ वाली महंगी कार से पहुंची पर्चा भरने

नवादा :जिले में पंचायत चुनाव के लिए पर्चा भरने आए पति-पत्‍नी की काफी चर्चा हो रही है। नामांकन के लिए उम्मीदवार पति घोड़े पर तो खुद प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार से पहुंची। नजारे को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ लग गई।

हालांकि, कोविड-19 संक्रमण के कारण नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को लेकर काफी सख्‍त प्रावधान किए गए हैं। इसके चलते प्रत्‍याशी लाव-लश्‍कर के साथ पर्चा दाखिल करने नहीं जा पा रहे हैं। कुछ प्रत्‍याशी अलग अंदाज में सरकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं।एक समय था जब प्रत्‍याशी महंगी और लंबी-लंबी गाड़ियों के काफिले के साथ पर्चा दाखिल करने जाते थे। वक्‍त के साथ अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है।

कोरोना काल में प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार पर सवार होकर चुनाव प्रचार या फिर नामांकन दाखिल करने के लिए सरकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं। इसी दौरान नवादा में अलग तस्वीर देखने को मिली है। नए और पुराने साधनों का अद्भुत मेल देखने को मिला।

नामांकन के लिए उम्मीदवार पति घोड़े पर तो खुद प्रत्‍याशी सनरूफ वाली महंगी कार से निकली। नजारे को देखने के लिए भीड़ लग गई। सनरूफ कार और घोड़े का काफिला जिधर से गुजर रहा था, लोगों का ध्‍यान उधर ही जा रहा था।

दरअसल, नवादा पश्चिमी क्षेत्र से भाग संख्या 14 की जिला परिषद उम्मीदवार बालेश्‍वरी देवी के काफिले में नए जमाने के सनरूफ वाली एसयूवी और घोड़े की सवारी एक साथ दिखी। प्रत्‍याशी मॉडर्न कार में थी तो उनके पति डॉ. रामवृक्ष प्रसाद यादव घोड़े पर सवार थे।

जिला परिषद प्रत्‍याशी ने यातायात के नए और पुराने साधन का इस्तेमाल कर नामांकन दाखिल किया।घोड़े और मॉडर्न कार साथ लाने की वजह बताते हुए उन्‍होंने कहा कि- ‘शौक बड़ी चीज होती है. कार भी अपनी है और घोड़ा भी अपना है. दोनों घर में था इसलिए दोनों को साथ ले आई।

ओड़ो पंचायत भाग 1 से पंचायत समिति पद पर चंचला मिश्रा ने किया नामांकन

नवादा : पंचायत चुनाव को ले प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मंगलवार को विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन के समक्ष ओड़ो पंचायत भाग 1प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 से पूर्व मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द मिश्र की धर्मपत्नी चंचला मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान पूर्व मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द मिश्र,गौरव कुमार मिश्र, अर्जुन यादव,सुदामा पासवान, संजय कुमार उर्फ चुन,समाजसेवी बुन्देल मांझी,भाई भरत भारती, ओम पांडेय,तेजो साव,बजरंगी प्रसाद,सुंदरम पांडेय,अर्जुन साव,केशरीकान्त पांडेय,रवि रंजन,प्रशांत तिवारी,अरुण मिश्रा,उज्ज्वल पांडेय समेत कई गणमान्य लोगों ने फूलमाला देकर स्वागत किया।

कहा कि इस पंचायत से पंचायत समिति पद से चंचला मिश्रा को जीतना है,आदर्श व स्वच्छ पंचायत बनाना है, आप सबो का सहयोग, प्यार व समर्थन आवश्यक है, वही नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पंचायत समिति पद के उम्मीदवार चंचला मिश्रा ने कहा यह जीत पंचायत वासियों की जीत होगी, गरीब, दलित, पीड़ितों को सम्मान मिलेगा,जात पात,ऊँच नीच से ऊपर उठकर पंचायत का सर्वागीण विकास करूंगी।आपसभी से निवेदन है कि आगामी 24 नवम्बर को होने वाले चुनाव में आप अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाये। मौके पर पूजा सिंह,शिक्षक हरेन्द्र प्रसाद समेत अन्य प्रतिनियुक्त कर्मी के देखरेख में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

मुखिया पद पर 15 अभ्यर्थियों ने किया पर्चा दाखिल

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में छठे दिन मंगलवार को पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र के देखरेख में अभ्यर्थिओं ने नामाकंन कराया। नामाकंन का कार्य 11 बजे पूर्वाहृन से 4 बजे अपराहृन तक हुआ। सहायक निर्वाची पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त कर्मियों के देखरेख में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कियां।

प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मुखिया,सरपंच, पंचायत समिति ,ग्राम पंचायत सदस्य के अलावा ग्राम कचहरी सदस्य पद के उम्मीदवार ने अपना नामाकंन कराया । इस मौके पर मुखिया पद पर 15 सरपंच पद पर 12 ,पंचायत समिति पद पर 26 ग्राम कचहरी सदस्य पद व ग्राम पंचायत सदस्य पद पर भी अभ्यर्थियों ने नामाकंन कराये है।

मौके पर ओडो़ पंचायत से मुखिया पद पर कालो देवी,ननौरा पंचायत से निर्वतमान मुखिया किरण वर्मा ने अपने अपने समथकों के साथ पर्चे दाखिल किया,इसके अलावा समेत अन्य प्रत्याशियों ने भी मुखिया पद पर नामाकंन कराये। इसके अलावा पंचायत समिति पद पर ओड़ो पंचायत भाग 1 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 4 से पूर्व मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द मिश्र की धर्मपत्नी चंचला मिश्रा, नारदीगंज पंचाययत से निर्वतमान पंचायत समिति सदस्य रानी देवी व अन्य अभ्यर्थी ने पर्चे दाखिल कियें। हंडिया पंचायत के वार्ड संख्या 1 से ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर समाजसेवी बुन्देल मांझी की पुत्रवधू नीतू देवी ने नामाकंन पत्र दाखिल कियें।

नामाकंन के लिए पंचायतवार व काउण्टर वार प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी व कर्मी के समक्ष उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कियें। प्रखंड कार्यालय परिसर मेंं हेल्प डेस्क पर नामाकंन पत्रों की प्रतिनियुक्त कमी के द्वारा जांच किया गया।

मौके पर सीओ अमिता सिंन्हा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन,महिला प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी,एमो मो0 एहसान करीम ,बीएओ अमरनाथ मिश्र, बीएसओ ज्योति प्रकाश, समेत अन्य पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अभ्यर्थिओं का नाम निदेशन किये।

30अक्टूबर को संयुक्त श्रम भवन में लगेगा रोजगार कैंप

नवादा : श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 30अक्टूबर को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मारूती सुजूकी प्रा0लि0, गुड़गांव की कम्पनी भाग लेंगी।

इस कम्पनी में आॅन जाब आॅटो मोबाईल ट्रेनिंग के 150 पद के लिए योग्यता 10वीं एवं 12वीं न्यून्तम माक्र्स 50 प्रतिशत के साथ पास होना चाहिए। उम्र 18 से 20 वर्ष, ट्रेनिंग के दौरान स्टाईपेन्ड 13628/-प्रतिमाह के साथ मेडिकल इन्शोरेन्ष, दो टाईम नाष्ता एवं लन्च की भी सुविधा है।

जाॅब कैम्प में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते है। जाॅब ट्रेनिंग स्थल सेक्टर 18, मारूती सुजूकी प्रा0लि0, गुड़गांव है। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

बदलाव की आंधी में बह गए 13 मुखिया, तीन ने बचायी कुर्सी

– जिला परिषद में दोनों पूर्व की डूबी नैया

नवादा : जिले के केएलएस कालेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई। पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में 16 पंचायत चुनाव का परिणाम का घोषणा किया गया। इसमें 13 पंचायत में नए मुखिया ने कब्जा जमाया है।

सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती समेत अन्य अधिकारी विधि व्यवस्था की कमान संभाले रहे। कई जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

नवनिर्वाचित मुखिया व निकटतम प्रत्याशी को प्राप्त वोट:-

कोनंदपुर – रंजीत कुमार सिन्हा (1333) – राजेश कुमार (1121) नया

पोकसी – विनीता कुमारी (2001) – नीरा देवी (1317) नया

धेवधा – संदीप राजवंशी (1927) – संजय कुमार (1609) नया

डुमरावां – रिंकू देवी (2157) – मुन्नी देवी (2134) पुराना

पकरीबरावां उत्तरी – ममता देवी (3386) – साहिना प्रवीण (2965) पुराना

पकरीबरावां दक्षिणी – आइसा खातून (1594) – तेतरी देवी (1347) नया

उकौड़ा – अर्जुन प्रसाद (1416) – कारी देवी (1288) नया

बेलखुंडा – बेबी देवी (1317) – रामाशीष यादव (1066) नया

ढोढ़ा – रेखा यादव (1847) – सालू वर्मा (1435) नया

धमौल – रामरूप यादव (1214) – कुमार महेश वर्मा (990) नया

गुलनी – मनोज चौरसिया (1649) – मिथिलेश प्रसाद यादव (1401) पुराना

एरुरी – विनय कुमार (1278) – विपिन कुमार (926) नया

बुधौली – पप्पू मांझी (1345) – ललन पासवान (1267) नया

कबला – उर्मिला देवी (1236) – प्रियंका कुमारी (1041) नया

दतरौल – आलोक कुमार (847) – कृष्णा पंडित (773) नया

जिउरी – चंपा देवी (1178) – इंदु देवी (808) नया

इसी प्रकार जिप चुनाव में पश्चिम भाग से पूनम देवी व पूर्वी भाग से बच्चन देवी पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here