कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण जारी
छपरा : जिले मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर को महा अभियान आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें डीएम के द्वारा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि महा अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है।
टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीका देना सुनिश्चित करें। सेशन साइट की संख्या को बढ़ाकर टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व से पूर्व 28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को प्रथम डोज का टीका विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत वंचित लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिले भर में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित ना रहे । कोई छूटे नहीं । जिले भर में अभियान चलाकर वंचित लोगों का सर्वे किया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे में चिह्नित सभी वंचित लोगों का टीकाकरण यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बिना आधार कार्ड वाले लाभुकों को भी वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें । ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक टीकाकरण एवं टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए । इस बैठक में डीएम के अलावा डीडीसी अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम बजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएंडई भानू शर्मा समेत सभी बीडीओ, सीओ, एमओआईसी, सीडीपीओ, बीएचएम शामिल थे।
लक्ष्य के अनुरूप कोविड जांच सुनिश्चित करें:
जिलाधिकारी ने कहा त्यौहारों के मद्देनजर कोविड टेस्टिंग कार्य में भी प्रगति लाई जाए । ताकि सभी जिला वासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले शत प्रतिशत प्रवासियों का टीकाकरण एवं टेस्टिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
सारण जिला को प्रत्येक दिन 9490 रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं 3240 आरटीपीसीआर जांच करना है। सभी स्वास्थ्य संस्थान प्रत्येक दिन कम से कम 350 रैपिड एंटीजन जांच एवं 150 आरटीपीसीआर जांच करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर द्वारा प्रत्येक दिन कम से कम 400 रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं 500 आरटीपीसीआर जांच किया जाना है। सदर अस्पताल छपरा द्वारा प्रत्येक दिन न्यूनतम 500 रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं 700 आरटीपीसीआर जांच किया जाना है।
टीकाकरण वंचितों की पहचान के लिए हो रहा है सर्वे :
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि टीकाकरण से वंचित लोगों की पहचान के लिए आशा कार्यकर्ता और सेविका के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे का आंकड़ा पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर विशेष टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है तथा वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया जायेगा। इस कार्य मे सभी सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इंडिया और यूनिसेफ के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। डाटा अपलोडिंग तथा फिल्ड स्तर पर सहयोगी संस्थाओं के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
‘मन की बात’ के 82वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने कोरोना समेत कई मुद्दों पर रखी अपनी बात
छपराः प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘मन की बात’ के 82वें संस्करण में कोरोना समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रिकॉर्ड रफ्तार और 100 करोड़ टीके लगने का जिक्र किया। साथ ही दीपावली समेत अन्य त्योहारों के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश कोविड-19 रोधी टीके की 100 करोड़ खुराकें देने की उपलब्धि के बाद नयी ऊर्जा और उत्साह से आगे बढ़ रहा है।
हमारे टीकाकरण अभियान की सफलता भारत की क्षमताओं, ‘सबका प्रयास’ मंत्र की ताकत को दर्शाती है। उन्होंने उत्तराखंड के बागेश्वर गांव में सौ फीसदी टीकाकरण कार्य के लिए एएनएम पूनम नौटियाल जी के मेहनत का ज़िक्र किए। महिला सशक्तिकरण में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या दोगुनी हो गई है। महिला पुलिसकर्मी रॉल मॉडल का कार्य कर रही है। इसके अलावा नई ड्रोन नीति के तहत ड्रोन टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए जमीन के डिजिटल रिकॉर्ड खेती एवं ट्रांसपोर्ट में उपयोग के बारे में बताया गया। दिवाली को देखते हुए अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। त्योहारों के खरीदारी करने के लिए वोकल फाॅर लोकल का मंत्र दिया गया।
जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया विश्व के लिए एक उदाहरण बनते जा रहे हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी जी,जो बिना किसी की आलोचना के बिना किसी पर आरोप-प्रत्यारोप के लगातार हर महीने अपनी मन की बात में देश में हो रहे महिला, युवा, बच्चों, वृद्ध, किसान या यूँ कहें हर समाज द्वारा किया जा रहा सकारात्मक कार्य का उल्लेख कर देश की जनता के बीच में प्रस्तुत कर प्रेरित करने का अनूठा काम कर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं। ऐसा नेता पा कर हमें गर्व है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रेरणादायी उद्बोधन मन की बात का 82 वां मासिक उद्बोधन भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, अनुप यादव, अजय साह आदि ने सुना। सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडलाध्यक्ष, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी मंडल प्रभारी द्वारा तथा शक्तिकेन्द्र तथा बुथो पर मन की बात को सुना गया।
टीबी मरीजों की खोज के लिये किया जा रहा सघन अभियान का संचालन
छपरा : राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में चरणबद्ध तरीके से विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 अक्टूबर से 09 नवंबर के बीच संचालित अभियान के आखिरी चरण में टीबी मरीजों की खोज के लिये सघन अभियान का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौर में टीबी उन्मूलन की दिशा में किया जाने वाला प्रयास प्रभावित हुआ है। दुरुस्त व मुश्किल पहुंच वाले इलाकों में संचालित टीबी के संभावित रोगियों की खोज के लिये संचालित इस अभियान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दो सदस्यीय टीम हाउस टू हाउस टीबी रोगियों की करेगी खोज :
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि टीबी के एक्टिव केस फाइडिंग यानि एसीएफ अभियान की सफलता को लेकर आशा व अन्य उत्प्रेरकों को शामिल करते हुए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम को हर दिन अपने निर्धारित क्षेत्र के कम से कम 50 घरों का भ्रमण करते संभावित टीबी मरीजों की पहचान करनी है। साथ ही निकटतम बलगम जांच केंद्र अन्यथा ट्रूनेट लैब में बलगम की जांच सुनिश्चित करायेंगे। इसके लिये दो सदस्यीय टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रति दिन के हिसाब से 100 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा।
संक्रमितों परिवार के पांच साल से कम उम्र के बच्चों की होगी स्क्रीनिंग :
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभियान के आखिरी चरण में सभी एसटीएस, एसटीएलएस व टीबीएचभी को अपने कार्य क्षेत्र के अधीन सभी एचआईवी संक्रमित व्यस्क को समुचित रूप से दवा सेवन की प्रक्रिया सुनिश्चित करायेंगे। इतना ही नहीं इस साल सितंबर माह तक प्राप्त नये टीबी मरीजों के घर जाकर 05 साल तक के बच्चे व व्यस्कों का स्क्रीनिंग करेंगे।
ताकि, टीबी के संभावित मामलों का पता लगाया जा सके। साथ ही टीबी के संभावित मरीजों व एचआईवी संक्रमित मरीजों की सूची तैयार करेंगे। ताकि उनका समुचित इलाज यथाशीघ्र चालू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग को पूरी तरह खत्म करने को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। विभागीय स्तर से भी राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं।
पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों में टीबी की स्क्रीनिंग:
जिले एवं अनुमण्डल स्तर के कारागृह, सुधारगृह, बाल संरक्षण गृह, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों में टीबी की स्क्रीनिंग तथा जाँच करना सुनिश्चित करेंगे। शहरी मलिन बस्तियों, महादलित टोला, नवनिर्मित कार्यस्थलों पर काम कर रहे श्रमिकों में टी.बी. की स्क्रीनिंग तथा जाँच सुनिश्चित की जायेगी।
छठ पूजा के बाद 15 नवंबर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का किया जाएगा संचालन प्रारंभ
छपराः कोरोना वायरस को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को लंबे समय तक बंद कर दिया गया था। अब आईसीडीएस के निदेशक ने पत्र जारी कर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आगामी छठ पूजा के बाद 15 नवंबर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्व की भांति सभी गतिविधियों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। केंद्र संचालन अवधि 15 नवंबर से 31 मार्च 2022 तक पूर्वाहन दस बजे से अपराह्न दो बजे तक निर्धारित की गई है। कोविड संक्रमण के दौर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने पर बच्चों को पोषक तत्व घर पर ही उपलब्ध कराया गया। साथ ही पौष्टिक गर्म खाना या उपर्युक्त पोषण की राशि उनके घर तक पहुचांई गई।
आंगनबाड़ी केंद्रों को साफ सुथरा रखने का निर्देश :
जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों और केंद्र के आसपास की सफाई रखने का निर्देश दिया गया है। कोरोना काल में सभी आंगनबाड़ी केंद्र केवल केंद्र आने वाले शिशुओं के लिए ही बंद था। सभी सेविकाएं अपने केंद्र और पोषक क्षेत्र का नियमित निरीक्षण करती रही हैं। केंद्रों में पोषण वाटिका के द्वारा समुदाय में पोषण का संदेश पहुंचाने में मदद मिली है और लाभार्थी इनका लाभ उठा रहे हैं।
बच्चों की पूरी उपस्थिति होगी दर्ज:
प्रत्येक दिवस को ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति इस तरह से सुनिश्चित की जाएगी कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 3 से 5 वर्ष के बच्चे तथा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 5 से 6 वर्ष के बच्चे ऑगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। किसी भी ऑगनबाड़ी केन्द्र पर कुल क्षमता की 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं होगी।
क्या है आंगनबाड़ी योजना:
ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों और उनकी मां को कुपोषण से बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत गांवों और कस्बों में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में एक आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया है। इस केंद्र में सरकार द्वारा प्रदान की गई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती हैं, जो बच्चों और उनकी मां को कुपोषण से बचाते हैं। इन सुविधाओं के रूप में उन्हें पोषित भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल सामग्री, बच्चों की पुस्तकें, धातृ महिलाओं की सही समय पर जांच और परामर्श, बच्चों को बुनियादी ज्ञान से शिक्षित करना इत्यादि है।
नराॅव पंचायत एवं मौजमपुर पंचायत के वरिष्ठ सदस्यो व आम ग्रामीणो की हुई बैठक
छपरा : उत्तर बिहार के कोठिया-नरांव स्थित प्रसिद्ध सूर्यमंदिर के प्रांगन मे मे सूर्यमंदिर प्रवंधन समिति, सेवा समिति व कोठिया पंचायत,नराॅव पंचायत एवं मौजमपुर पंचायत के वरिष्ठ सदस्यो व आम ग्रामीणो की बैठक हुई। बैठक मे बाढ व छः महीने से हो रहे लगातार वारिश के कारण सूर्यमंदिर के जल सरोवर(सूर्य कुण्ड) मे चालीस फीट के करीब पानी भरने व चारो तरफ के पक्का सीढी के डूब जाने पर चिन्ता जाहिर की गई।
लगातार वारिश से कई जगहो के सूर्य कुण्ड की चहारदिवारी मे दरार आ गई है इसके अलावे मदनपुर व नराॅव के तरफ से मन्दिर तक पहुचने के रास्ते भी क्षत्ति ग्रस्त है जिसपर सबो ने चिन्ता व्यक्त किया और चंदा एकत्र कर जल सरोवर से पानी निकासी, मिट्टी व बालु से सडको की मरम्मती और रंग रोगन तथा जर्जर दिवारो की मरम्ती का तत्काल शुरू करने का निर्णय लिया। विदित हो कि प्रत्येक वर्स यहाॅ साफ सफाई व रंगन रोगन का कार्य करने के लिए चंदा एकत्र करना परता है और हजारो रूपये के लागत से छठ व्रतियो व पर्यटको के लिए सूर्यमंदिर परिसर को आकर्षण का केन्द्र जन सहयोग से बनाया जाता है।
जिला प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त कोई विशेष सहयोग नहीं मिल पाने के कारण 20 वी सदी के उतरार्ध मे सूर्यमंदिर बनने के बाद भी यह स्थल विकास के लिए सरकारी सहयोग के लिए ललाईत है।सारण जिला ही नही उत्तर बिहार का यह इकलौता सूर्यमंदिर है लेकिन आज तक यहाॅ सरकारी स्तर पर स्थानीय विधायक निधि से धर्मशाला व सांसद राजीव प्रताप रूढी द्वारा हाई मास्क लाईट के अतिरिक्त कोई निर्माण कार्य नही हुआ है। के अतिरिक्त कोई निर्माण कार्य नही हो सका है सांसद महोदय व एम एल सी सच्चिदानंद राय द्वारा यहाॅ सौन्दर्यीकरण व स्टेज निर्माण का आश्वासन दिया गया है।
आज बैठक के समय स्वयं सच्चिदानंद राय ने भाजपा नेता अजीत सिह, वशिष्ठ नारायण सिंह, हरि सिंह आदि के साॅथ सूर्यमंदिर का दर्शन किया और अपने कोष से पूर्व मे घोषित स्टेज का कार्य जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए सरकार के समक्ष सूर्यमंदिर को पर्यटन स्थल बनाने का माॅग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पूजेरी विष्णुदास जी महारा उर्फ फलाहारी बाबा सहित मंदिर प्रवंधन समिति व सेवा मिति के मदनपुर,नवत, नराव, कोठिया, धनौडा, मुसेपुर, चैनपुरवा, नराव टोला के सैकडो सदस्यो व गणमान्य ग्रामीणो के साॅथ निर्वाचित कोठिया के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह नराव के मुखिया कामख्या सिंह, सरपंच ओम कृष्ण सिंह कोठिया के बी डी सी अभय कुमार उर्फ सोनु सिंह, मौजमपुर के सरपंच आदित्य कुमार सिह सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
गंगेश्वर सिंह के आकस्मिक निधन से पूरा भाजपा परिवार स्तंभ
छपराः भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता तरैया प्रखण्ड के चैनपुर निवासी गंगेश्वर सिंह के आकस्मिक निधन से पूरा भाजपा परिवार स्तंभ है,बता दे कि कल रात हिर्दय गति रुक जाने से गंगेश्वर सिंह की मृत्यु हो गया ,उनका उम्र लगभग 53 वर्ष की थी, गंगेश्वर सिंह जब से राजनीति में आये भाजपा में अंत तक निष्ठा से काम किय, वे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के के साथ दो दशक से ज्यादा समय से साथ काम किय, अगर सांसद रूडी जी के शुरुआती दौर से ही साथ रहे एवं अंतिम समय तक रहे।
भाजपा कार्यकर्ता गंगेश्वर सिंह मृदुल स्वभाव एवं दिल खुश मिजाज के इंसान थे। उनके असमय मृत्यु से भाजपा को बड़ी क्षति हुआ है जो निकट भविष्य में पूरा करना सम्भव नही होगी। वे कभी पद की लालसा नही रखे। उनके मृत्यु से दुख व्यक्त करने वाले नेताओं में सारण जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कु सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, वंसीधर तिवारी सांसद प्रतिनिधि ई सतेन्द्र सिंह, प्राचार्य अरुण कु सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सर्वजीत ओझा ,बिहार भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान,किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन,
जिला मंत्री सत्यानन्द सिंह,विधि प्रकोष्ठ मनोज सिंह, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अर्धेन्धु शेखर, किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय, सुमन दुबे, रंजन यादव, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने उनके प्रति गहरी दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा की शान्ति मील एवं इस बिकट दुख को को सहने के उनके परिजन को भगवान साहस दे।
कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु महिला टीम का ट्रायल यूटोपिया पब्लिक स्कूल बेन छपरा मसरख में हुआ आयोजित
छपराः बिहार राज्य जूनियर जोनल बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु सारण जिला के महिला टीम का ट्रायल यूटोपिया पब्लिक स्कूल बेन छपरा मसरख में आयोजित किया गया , जिसमें जिले की लगभग 50 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल का विधिवत उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया तथा उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके खेल से ही सारण जिला खुद को कबड्डी के क्षेत्र में आज अग्रणी मुकाम प्राप्त कर चुका है।
खिलाड़ियो का चयन सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव कुमार कौशलेंद्र के मार्गदर्शन में किया गया। चयनकर्ता के रूप में कबड्डी के चंदन जी सीनियर खिलाड़ी रोहित सिंह विकास सिंह ऋषभ सिंह उपस्थिति थे 17 सदस्य टीम का चयन गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए किया गया है। खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:-
बची कुमारी , मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी,प्रिया कुमारी, सोया कुमारी,काजल कुमारी, काजल कुमारी,खुशी कुमारी,डोली कुमारी, प्रीति कुमारी, मुस्कान कुमारी अंजली कुमारी सोनी कुमारी मधु कुमारी अंकिता कुमारी नेहा कुमारी मिशा कुमारी, चयनित सभी खिलाड़ियों को अलग से उम्दा किस्म का प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे खेल के लिए भेजा जाएगा, इस कार्यक्रम में नीरज कुमार सिंह राजन सिंह धर्मेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
तेरी मेरी सबकी बात लिखेंगे हम ही तो कल इतिहास लिखेंगे : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया
छपराः “तेरी मेरी सबकी बात लिखेंगे हम ही तो कल इतिहास लिखेंगे” इसी जुनून के साथ फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के प्रधान कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्था द्वारा चलाये जा रहे।
विभिन्न मुहीमो का समीक्षा किया गया साथ ही साथ आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, बैठक कि अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव द्वारा की गई, बैठक में मुख्य रूप से संस्था सचिव रंजीत कुमार कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार। एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका रक्तविरंगना रचना पर्वत कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका कुमारी एफ एफ आई ब्लड डोनर ग्रुप समन्वयक प्रत्यूष कुमार देव कुमार दिव्या कुमारी दुर्गा कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
नवनिर्वाचित मुखिया ने किया बीबीसी, तथा वार्ड सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक
छपराः गड़खा प्रखण्ड के पिराना, बाजीतपुर, मुकीमपुर, इटवा, साधपुर, फेरुसा, मिर्जापुर तथा श्रीपाल बसंत पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के बीच विधान पार्षद एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने नवनिर्वाचित मुखिया, बीबीसी, तथा वार्ड सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक कर सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र से सम्मानित करने के उपरांत प्रतिनिधियों से अपील किया कि आपके हक की लड़ाई लड़ने के लिए ही चुनाव लड़ रहा हूँ।
अगर आपने अपना बहुमूल्य वोट देकर अगर मुझे सदन भेजते है तो मेरी पहली प्राथमिकता त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को मेडिकल सुविधा, व सम्मानित मानदेय तथा पेंशन के लिए सदन में आवाज उठाना होगा। मैं उन प्रत्याशियों के जैसा नही बनुगा जो अपने कार्यकाल के दौरान केवल एक ही बार अपने क्षेत्र में दिखाई देते हैं वो केवल चुनाव होने के ठीक एक महीने ही नजर आते है।
परन्तु, मैं आप सभी से वादा करता हूं कि यदि आपने अपना बहुमूल्य वोट आशीर्वाद के रूप में दिया तो आपके बीच ही सेवा करूंगा। उन्होंने विजयी जनप्रतिनिधियों को आगाह भी किया की आप सभी को वैसे एमएलसी प्रत्याशीयों से सावधान रहने की जरूरत है जो चुनाव जीतने के बाद लगातार छह वर्ष 3 माह तक अपने ही प्रतिनिधियों के दुःख दर्द में साथ निभाने के बजाय क्षेत्र से गायब रहे लेकिन अब आपकी वोट की जरूरत पड़ी है तो वह आयेंगे और लुभाने के लिए कुछ छलावा करेंगे बस वही सावधान रहियेगा क्योंकि वे केवल छलावा ही करना जानते है।