Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

नवादा से लेकर भागलपुर तक छापेमारी करती रही रांची पुलिस, नहीं मिली चोरी गयी सोने की चेन

नवादा : रांची पुलिस चोरी के आरोपित को लेकर छानबीन कर रही है। हालाँकि पुलिस को अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। रांची के सुखदेव नगर थाना इंस्पेक्टर राकेश कुमार माथुर ने बताया कि सोना का चेन चोरी कर नवादा में बेचा गया है। इसी सिलसिले में नवादा पहुंचे हैं। लेकिन अब तक कोई अहम सबूत हासिल नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि सोना की चेन चोरी के आरोप में राज प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार जो कि बिहारशरीफ कुम्हार टोली का रहने वाला है। उसे 4 सोने की चेन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सुखदेव नगर के निकट दुर्गा पूजा पंडाल के पास 9 तारीख को सोना का चैन चोरी की गई थी। 10 तारीख को पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया था।

15 तारीख को युवक को रिमांड में लेकर विशेष पूछताछ की गई। जहां पर रांची से ही तीन सोने की चेन बरामद की गई है। युवक के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर हम लोगों के द्वारा भागलपुर में कुछ जगह पर छापामारी की गई। लेकिन वहां पर भी किसी प्रकार का कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा। दूसरी लोकेशन नवादा था जिसके बाद नवादा के लोकेशन के आधार पर भी छापामारी की गई। लेकिन अभी तक कोई अहम सबूत हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने यह नहीं बताया कि सोना की चेन की कीमत क्या हैऔर किन लोगों का यह चैन चोरी हुआ था। इस मामले में उन्होंने पहचान बताने से इनकार किया। ऐसा प्रतीत होता है कि कोई बड़े लोगों की चैन की चोरी हुई है। जिसके कारण पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

मेहमानों की विदाई के साथ दो दिवसीय मड़ही पूजा का हुआ समापन

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाली व कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पांडेयगंगौट में आयोजित दो दिवसीय मङही पूजा का मेहमानों की विदाई के साथ रविवार को समापन किया गया। इसके साथ ही आये लोगों की सलामति के लिये प्रार्थना की गयी। न धर्म न जाति का भेद, पंगत में 10 हजार लाेगाें ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया।

जिले के शाहपुर ओपी अंतर्गत प्रेम सौहार्द तथा भाईचारा का प्रतीक मड़ही पूजा बाली गांव में कार्तिक द्वितीया शुक्रवार व शनिवार  को उत्साह व धूमधाम से की गई। उक्त पूजा में हिन्दू मुसलमान दोनों समुदाय के लोगो ने सौहार्द प्रेम के साथ पूजा कर मिसाल कायम किया। करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा व चादरपोशी किया। इसके साथ बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया।

सौहार्द एवं भाईचारे का नजारा उस वक्त देखने को मिला जब हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर वारिस पिया के परम शिष्य बाबा पंचवदन की गद्दी पर एकसाथ  मिलकर चादरपोशी किया। व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल ने बताया कि महान सूफी संत पंचवदन सिंह की याद में चादरपोशी की जाती है। श्रद्धालु चादरपोशी कर देश और समाज की सलामती की दुआ करते हैं। कार्तिक महीना के द्वितीया के दिन पूजा की जाती रही है। इस दिन यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है।

दो दिनों के मड़ही उत्सव में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। पंचायत की पूर्व  मुखिया नीलम देवी ने कहा बाली मड़ही पूजा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के ठहरने तथा खाने की व्यवस्था व्यवस्थापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिन रात भजन कीर्तन चलता रहा जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। परंपरागत खिचड़ी भोज के बाद मेहमानों की विदाई दी गयी ।

बाली में 1974 से होती आ रही है बाबा पंचवदन व गुरु नंद बाबा की पूजा :-

बाली गांव में सूफी संत महंत पंचवदन सिंह व उनके गुरु नंद बाबा की पूजा की गई। बाली की पूजा सन 1974 से प्रतिवर्ष होती आ रही है। ग्रामीणों ने बताया पूर्व महंथ बनारस प्रसाद सिंह ने पूजा की शुरूआत की थी।बाली मड़ही पूजा के पूर्व महंथ बनारस बाबू जिस रीति रिवाज से पूजा अर्चना करते आ रहे थे ,उसी अनुरूप उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण कर कार्तिक माह के दूसरे दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगाजल व गुलाबजल से स्नान कर पूजा का शुभारंभ किया गया।

इसी प्रकार कौआकोल के पांडेयगंगौट में भी अनुयायियों ने मड़ही पूजा में भाग लेकर असीम श्रद्धा का परिचय दिया। रविवार की सुबह आये मेहमानों की विदाई के साथ मङही पूजा का समापन किया गया। अब करवा चौथ के दिन उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिला देवाशरीफ में आयोजित होने वाले पन्द्रह दिवसीय उर्स में भाग लेने जिले से भारी संख्या में श्रद्धालु रवाना हो गए हैं।

शराब के नशे में धूत ड्यूटी में तैनात मतदानकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के पांचवें चरण के चल रहे पंचायत चुनाव में पकरीबरावां में नशे की हालत में एक मतदान कर्मी को गिरफ्तार किया गया । मतदान के एक दिन पहले शनिवार को मतदान कर्मी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मतदान कर्मी बृजनन्दन कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी है। उसे पकरीबरावां में डाक बंगला स्थित बूथ पर प्रतिनियुक्त किया गया था। एसपी डीएस सांवलाराम ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जाता है कि शिक्षक बृजनन्दन को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था। रविवार को पकरीबरावां प्रखंड में होने वाले मतदान के मद्देनजर शनिवार को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल वाले बूथ पर पहुंच उन्होंने शराब पी। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने नशे की हालत में शिक्षक को घेर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर वहां पहुंचे और शिक्षक को पकड़ लिया। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में नशे में होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद शिक्षक के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एसपी ने कहा की उन्हें जेल भेजा जायेगा।

पांचवें चरण का मतदान संपन्न , 59.68% हुआ मतदान

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के के पांचवें चरण में आज पकरीबरावां प्रखंड के 258 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के उपरांत पकरीबरावां प्रखंड में 59.68 % मतदान हुआ जिसमें पुरुषों का 56% एवं महिलाओं का 63.36 % योगदान रहा। आज सुबह से ही महिलाएं काफी उत्साहित और खुशनुमा माहौल में मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाए हुए थी। लोकतंत्र के महापर्व को आज खुशनुमा वातावरण में मनाया गया।

यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा और डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा आज संयुक्त रूप से 38 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित दंडाधिकारी और मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। आज सुबह से ही महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया।

वरीय पदाधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर टीकाकरण व्यवस्थित ढंग से किया गया। मतदाता पूरे जोश और खुशनुमा वातावरण में मतदान किया। सुबह से ही पंचायत आम निर्वाचन 20 21 का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के के द्वारा पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान अनुश्रवण किया गया। सभी मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू था। किसी भी मतदान केंद्र पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा होने नहीं दिया गया।

सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से सही मतदाताओं की पहचान की गई और उन्हें मतदान का अवसर प्रदान किया गया। कई मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की गई। क्यू आर टी के द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 207 मतदान केंद्रों पर गहन निगरानी की।‌ मतदान केंद्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदाताओं से फीडबैक लिया गया।एक मतदाता ने बताया कि उन्हें मतदान करने से किसी के द्वारा रोका नहीं गया। हम सभी लोग इच्छा पूर्वक लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए स्वयं मतदान करने आए हैं।

मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी तथा पीसीसीपी के द्वारा सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया ,जिससे कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी, जिसके कारण अधिक संख्या में महिलाएं एवं कमजोर वर्ग के मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकें ।उन्होंने कहा कि आगे के सभी चरणों में भी मतदान को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराए जाएंगे।

‌पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान में सुरक्षा का पूरा व्यवस्था किया गया ।सेक्टर अधिकारी, पीसीसीपी ,सहित सुपर जोनल और जोनल अधिकारी मतदान केंद्रों का सघन दौरा किया गया ।सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।‌ जिलाधिकारी बायोमेट्रिक व्यवस्था एवं वैक्सीनेशन का निरीक्षण कर रहे थे। सुबह से ही उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ पकरी बरामा आदि के द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

05 वें चरण के पंचायत चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक किया मतदान, इवीएम में बंद हुई 1796 प्रत्याशियों की किस्मत

नवादा : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में पकरीबरावां प्रखंड के 258 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। पकरीबरावां प्रखंड में 59.68 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुषों का 56 और महिलाओं ने 63.36 प्रतिशत वोट डालकर फिर से जलवा बिखेरा है। पकरीबरामा में पांचवें चरण का वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ। जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कतार में खड़े होकर लोगों ने वोटिंग किया। 1796 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिनके लिए 16 पंचायतों में सभी केंद्र पर वोट डाला गया है।

बता दें कि 16 पंचायत में मुखिया पद के लिए 161 उम्मीदवार है। जबकि समिति पद के लिए 125 है।वार्ड सदस्य पद के लिए 973 है। पंच पद के लिए 388 हैं। वहीं जिला परिषद के कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जनता ने अपने गांव की सरकार बनाने को लेकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट डाले हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम को के एल एस कॉलेज में रखा गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को सभी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आएगा।

डीएम, एसपी व एसडीओ सहित तमाम अधिकारी लगातार सभी बुथों पर निरीक्षण करते रहे। रविवार को शांतिपूर्ण तरीका से 16 पंचायतों में मतदान संपन्न हुआ। दो जगहों पर छिटपुट घटना की भी खबर आई। जहां पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंच कर मामला को शांत किया। आपस में दो व्यक्ति भीड़ गए थे। बताया गया की एक ही व्यक्ति दो बार वोट दे रहे थे। उसी दौरान दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।