Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 अक्टूबर : आरा की मुख्य ख़बरें

चर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड के आरोपी आरा से गिरफ्तार

आरा : बिहार की राजधानी पटना के चर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड में पटना पुलिस ने भोजपुर पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी मुन्ना यादव के पुत्र भीम यादव को भोजपुर जिले के उदवंतनगर थानान्तर्गत भगवतीपुर गाँव से से गिरफ्तार किया|पुलिस के अनुसार भीम यादव नाम के शूटर ने ही पटना में इस घटना को अंजाम दिया था और 5 लाख रुपए की की सुपारी लेकर मॉडल मोना की हत्या कर दी गई थी।

पटना के राजीव नगर थानान्तर्गत रामनगरी इलाके में बीते 12 अक्टूबर को मॉडल मोना राय को गोली मार दी गई थी। गोली लगने के बाद मोना दो दिनों तक इलाज में रही लेकिन फिर उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए या अहम कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तारी के बाद वांटेड को पटना ले गयी

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि भीम यादव पटना के एक मामले में वांटेड था। उसको गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार भीम यादव पर सुपारी लेकर मॉडल की हत्या करने का आरोप लगा है। क्षेत्र में चल रही चर्चा के अनुसार मॉडल की हत्या के लिये पांच लाख की सुपारी ली गयी थी। उसमें भीम यादव को 70 हजार रुपये मिले थे

बता दें कि 12 अक्टूबर को पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी सेक्टर दो की रहने वाली चर्चित मॉडल मोना राय की गोली मार दी गयी थी। उसे घर के समीप बेटी के सामने ही गोली मार दी गयी थी। छह दिनों के बाद मॉडल की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इधर, भीम यादव की गिरफ्तारी से उदवंतनगर थाने की पुलिस ने भी राहत मिली है। उदवंतनगर थाना पुलिस के अनुसार भीम यादव अपराध के क्षेत्र में काफी सक्रिय था। उससे पंचायत चुनाव में भी शांति भंग होने की आशंका थी

भोजपुर में 44 फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी, जायेंगे जे

आरा : प्राथमिक शिक्षा निदेशक के फर्जी पत्र के आधार पर शिक्षक बने 44 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने आरा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन सभी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। सभी पर लाभ लेने के लिये षड़यंत्र कर निदेशक, प्राथमिकी शिक्षा, पटना का जाली हस्ताक्षर कर फर्जी पत्र तैयार और निर्गत करने का आरोप लगाया गया है। मामला संदेश प्रखंड के शिक्षक नियोजन से जुड़ा है।

यह कार्रवाई प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के आदेश पर की गयी है। प्राथमिकी में कहा गया है कि नियोजन संबंधी ज्ञापांक संख्या विविध- 7/मु/3-25/2020/160/A दिनांक 20/08/2020 और ज्ञापांक 7/मु/3-25/2020/65-A/C  दिनांक 26/02/2021 के आधार पर संदेश प्रखंड में 44 शिक्षकों का नियोजन किया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक उपरोक्त दोनों आदेश निदेशक, प्राथमिकी शिक्षा के फर्जी हस्ताक्षर से जारी किये गये थे। 27 अप्रैल 2021 को व्हाटसएप ग्रुप में फर्जी पत्र और एक अखबार मे इस आशय की खबर छपने के बाद मामला सामने आया।

फर्जी पत्र तैयार करने के मामले में संदेश थाने में भी स्थानीय बीईओ केशरी सुधीर सिंह की ओर से भी अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन और फर्जीवाड़ा करने वालों की धरपकड़ में जुट गयी है।

नवादा थाने में दर्ज प्राथमिकी में शिक्षा विभाग का फर्जी आदेश पत्र भी संलग्न किया गया है। उसके जरिये ही 44 शिक्षकों के नये सिरे योगदान और मानदेय भुगतान देने का आदेश जारी किया गया था। आदेश संख्या विविध 7-मु/3-25/2020/ 160A में कहा गया था कि द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 और संशोधित नियमावली 2008 के तहत संदेश प्रखंड में 78 रिक्त पदों के विरोध शिक्षकों का नियोजन किया गया था।

दिनांक 12 अगस्त 2010 को 34 और दिनांक 28 दिसंबर 2010 को 44 शिक्षकों का नियोजन नियमानुसार किया गया था। परंतु विभाग द्वारा 34 शिक्षकों का नियोजन ही मान्य किया गया। लगातार काम करने के बावजूद 44 शिक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। इस मामले को 2014 में एक एमएलसी की ओर से विधान परिषद मे उठाया गया। तब मामले को ध्यानाकर्षण समिति को सुपुर्द कर दिया गया था। उसके आलोक में ध्यानाकर्षण समिति की ओर से 2016 में सभी संबंधित अफसरों के साथ बैठक की गयी। उसमें सभी 44शिक्षकों को फिर से नियोजित करने और मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। 27 अप्रैल 2021 को व्हाटसएप ग्रुप में प्राथमिक निदेशक का यह पत्र वायरल होते ही अफसरों का माथा ठनक गया। उसके बाद जांच शुरू की गयी, तो पूरा मामला गलत निकला। उसके बाद इस मामले में प्राथमिकी के आदेश जारी किया गया

नवादा थाना क्षेत्र की कतिरा महात्मा गांधी नगर निवासी मंजू कुमारी, चंदवा संकट मोचन नगर निवासी रेखा कुमारी, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी स्नेहा श्रीवास्तव, चरपोखरी थाना के मुकुंदपुर गांव निवासी राजीव रंजन कुमार ठाकुर, मदरियां गांव निवासी अखिलेश कुमार, पीरो थाना के जमुआंव गांव निवासी राम प्रकाश राय, रंभा कुमारी, बरौली गांव के दीपक कुमार, उदनडीह गांव निवासी अनामिका कुमारी, दुसाधी बधार गांव निवासी नीलम कुमारी, अनुपम कुमार, जगदीशपुर के दावां निवासी उमेश कुमार चौधरी, मुंशी टोला दावां निवासी सुजीत कुमार, हरनहीं गांव निवासी सुनील कुमार, शोभा टोला दावां निवासी प्रमोद कुमार सिंह, देवघर टोला निवासी रीता कुमारी, आरा संकट मोचन नगर इंदू बाला श्रीवास्तव, बिहिया की राजाबाजार निवासी नीतू कुमारी, भोला जी, बिहिया के जज भड़सरा गांव निवासी राजकुमार सिंह, फिनगी गांव निवासी सुरेश सिंह, सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी अनिशा कुमारी, कुरमुरी गांव निवासी विमल कुमार, उदवंगनगर थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी मनीष कुमार श्रीवास्तव, चरपोखरी गांव निवासी विष्णु शंकर प्रसाद, नवादा थाना के पकड़ी गैस एजेंसी रोड निवासी अमित कुमार, बहिरो निवासी रवि सिंह, श्रीटोला करमन टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार, अगिआंव बाजार थाना के नारायणपुर गांव के गौतम सिन्हा, चौरी थाना के बहुआरा गांव निवासी पूजा कुमारी, चरपोखरी थाना के बगुसरा निवासी शहनाज बेगम, सहसपुरा निवासी सुनील कुमार, महावीरगंज निवासी जीतेंद्र कुमार, संदेश थाना के प्रताप नगर निवासी सुनील कुमार, सुंदरपुर गांव निवासी महेश सिंह, कैमूर जिले के बेलाव निवासी रामपूजन राम, उसी थाना के सोनवर्षा निवासी फूलमती कुमारी, मोहनिया थाना के कटरा निवासी सविता कुमारी, कुदरा थाना के बरुधार निवासी जयंत कुमार गौतम, बक्सर जिले के चुरामनपुर निवासी सुनैना कुमारी, पटना विक्रम थाना क्षेत्र के मोजक्का गांव के अरशद आलम शामिल हैं

राम राज्य गद्दी के अवसर भव्य देवी जागरण का हुआ आयोज

आरा : आरा नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में रामराज्य गद्दी के अवसर भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। उद्घाटन सूबे के कृषि मंत्री सह आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी राधाचरण साह, बडहरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, मेजर राणा प्रताप सिंह, अजय सिंह सहित समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से किया। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र व मां की चुनरी से किया गया

राम राज्यगद्दी के अवसर पर आयोजित देवी जागरण में गायिका देवी, अनुपमा यादव ने अपने मधुर गीतो एवं अमृता सिन्हा, विजय सोनी व तरूण चोपड़ा की आकर्षक झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। साथ ही छठ गीतों को सुनकर लोग आनंद विभोर हो गयें। तरुण चोपड़ा की झांकी में महिषासुरमर्दिनी, सत्यम शिवम् सुंदरम्, बरसाने की होली, राम विवाह व कान्हा का फूलों की होली का अद्भुत मंचन किया गया। जागरण का शुभारंभ विजय सोनी के “जागों हे जगदम्बे जागों हे ज्वाला…” और लोक गायिका देवी के छठ गीत “जोडे़-जोड़े सुपवा…” ने समा बांध दिया।

वहीं अनुपमा यादव और अमृता सिन्हा ने “सच्ची हैं तू सच्चा तेरा दरबार माता रानिय..” जैसे माता की भेंटो से सभी को पूरी रात झुमाया। मुन्ना वर्मन के बैंड में छोटू बाबा, राजाज्ञा जी, रतन शर्मा, टिंकूं सिंह, अमित उपाध्याय जी ने शानदार प्रस्तुति दी राम राज्य गद्दी के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। निर्णायक मंडल में शामिल एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु एवं नगर थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत ने श्रेष्ठता के अधार पर झांकियों का चयन किया।

कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, सचिव शंभु नाथ प्रसाद, सह सचिव विष्णु शंकर, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, शंभु नाथ केशरी ने संयुक्त रुप से पुरस्कार वितरण किया। राम राज्य गद्दी के अवसर पर भरत मिलाप में शामिल झांकी को सूर्य कला मंदिर पुरानी अदालत पड़ाव को प्रथम पुरस्कार, शिव कला मंदिर गोला मुहल्ला को द्वितीय पुरस्कार एवं आईडियल क्लब गोला मुहल्ला को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्य सभी झांकियो को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। संचालन पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सन्नी शाहबादी ने किया।

जागरण में बड़ी मठिया के महथं राम किंकर दास सचिव शंभु नाथ प्रसाद सह सचिव, विष्णु शंकर उपाध्यक्ष, शंभु नाथ केशरी, सन्नी शाहबादी, उदय आनंद, मीडिया प्रभारी पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार, राजेश कुमार, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ विजय गुप्ता, विभा कुमारी, मुन्नू सिंह, जितू चौरसिया, आलोक अंजन, राजीव रंजन, राहुल बदलानी, प्रिंस सिंह, आजाद श्रीवास्तव, मुन्ना सोनी, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, निरज सोनी, प्रमोद गुप्ता, अमन जलान, संतोष गुप्ता, प्रेम सिंह, सुनिल कुमार, विकास कुमार आदित्य सिंह, कमल किशोर पाठक जय किशोर गुप्ता, अनिल कुमार तिरूपति जी, अमित कुमार, रेवंत बदलानी, चंदन, रितेश, नीरज, सोनी एवं संजीव पांडेय थें

बाउंसर और प्राइवेट बॉडीगार्ड सहित जेल भेजे गये मुखिया

आरा : भोजपुर जिले के सहार थानान्तर्गत नाढ़ी गांव में शुक्रवार को नोनउर पंचायत के मुखिया और उनके प्रतिद्वंदी गुट के बीच फायरिंग के मामले में सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने निवर्तमान मुखिया बमभोला प्रसाद, उनके पांच बॉडीगार्ड और दूसरे पक्ष के बमबम राय, रवीन्द्र राय और ललन राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरे पक्ष के एक अज्ञात को भी आरोपित किया गया है

फायरिंग के इस मामले में पुलिस ने मुखिया बमभोला प्रसाद और उनके बॉडीगार्डों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। जेल जाने वाले बॉडीगार्डों में यूपी के फिरोजाबाद के नगला भदौरिया निवासी सचिन कुमार, आगरा के रामपुर निवासी राजेश कुमार सिंह, मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी अवधेश सिंह, भोजपुर जिले के शाहपुर के सरना निवासी सर्वजीत सिंह और पटना के बख्तियारपुर गांव निवासी अभिशेख सिंह शामिल हैं। इनमें तीन बॉडीगार्ड और दो बाउंसर हैं।

पांचों पटना के एक निजी सुरक्षा कंपनी के स्टाफ हैं। राजेश कुमार सिंह, सचिन कुमार और अवधेश सिंह की लाइसेंसी पिस्टल और 35 गोली भी जब्त कर ली गयी है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जब्त हथियारों का लाइसेंस रद्द कराया जायेगा। इसके लिये संबंधित जिलों को पत्र लिखा जायेगा। दूसरे पक्ष के तीनों नामजद आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि नाढ़ी गांव में मुखिया और उनके प्रतिद्वंदी गुट के बीच जमकर फायरिंग हुई थी। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी थी। सूचना मिलने पर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह और सहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की थी। उस दौरान मुखिया और उनके बॉडीगार्डों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था

मुखिया बमभोला प्रसाद पर चुनाव आचार संहिता और जिला प्रशासन की आदेश का अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है। मतदाताओं में भय पैदा करने के लिये हथियार और बॉडीगार्ड के साथ घूमने का भी आरोप है। दूसरे पक्ष के तीनों आरोपितों पर भी यह आरोप है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना से आम जनता में भय और दहशत का माहौल है। हालांकि अब स्थिति समान्य है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट