Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

23 नवंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

बिहार पंचायत चुनाव नामांकन को लेकर पांचवें दिन भी उमड़े अभ्यर्थियों की भीड़

मधुबनी : जिले के बिस्फी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए मंगलवार को पांचवे दिन भी प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। मुखिया पद के लिए कुल 62 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। काउंटर पर अभ्यर्थियों की कतार लगी थी। आरओ सह बीडीओ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नामांकन के लिये कुल पंद्रह काउंटर बनाये गये हैं।

वहीँ मुखिया पद के लिए सादुल्लाहपुर पंचायत से अजय पासवान, सिंघिया पूर्वी पंचायत से दिलीप साफी, औंसी बभनगामा दक्षिणी से तजमु निशा, खैरी बांका दक्षिणी से अलाउद्दीन उर्फ़ राजू, नाहस रुपौली दक्षिणी से फूल कुमारी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मिथिलेश शाह, माला चौधरी, काजल चौधरी, अमीरा देवी सहित अन्य ने उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। मुख्य गेट को बांस बैरिकेडिंग के पास दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात थे। बिना प्रवेश पत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश वर्चित था। कई बार खुद आरओ सह बीडीओ खुद परिसर और काउंटर के समीप भ्रमण कर जायजा लेते रहे और अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

कोविड गाइडलाइन व नामांकन की प्रक्रिया के साथ लागू निषेधाज्ञा के पालन हेतु प्रत्याशियों, प्रस्तावकों व समर्थकों को प्रेरित करते रहे। बार-बार मुख्य द्वार पर भीड़ न लगाये जाने हेतु माइकिंग किया जाता रहा। इस मौके पर बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, एएसआई हरिंद्र राय, सुरेश चौधरी, उदय सिंह, बीएसओ मुकेश कुमार बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह, बीईओ अशोक कुमार, सतीश चंद्र झा, सुधीर कुमार मंडल, राजेश कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

नशामुक्ति वातावरण निर्माण एवं जन जागरूकता को लेकर जागरूकता अभियान

मधुबनी : नशामुक्ति दिवस 26 नवम्बर 2021 के वातावरण निर्माण एवं जन जागरूकता हेतु दो कला जत्था टीम को उप विकास आयुक्त, मधुबनी विशाल राज, भा॰प्र॰से॰, एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी नसीम अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी अश्विनी कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता नवीन कुमार ठाकुर, डीपीओ एसएसए, चन्दन कुमार प्रभाकर, डीपीओ एमडीएम, मो॰ नजीबुल्लाह, उमेश कुमार, राजेश रंजन, शिवनारायण मिश्र एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कालीदास कला जत्था टीम के प्रभारी रंजना मिश्रा के नतृत्व में टीम रहिका, कलुआही एवं खजौली प्रखण्ड तथा विद्यापती कला जत्था टीम के प्रभारी बिरजू मिश्रा के नेतृत्व में टीम पंडौल, राजनगर एवं बाबूबरही प्रखण्ड में कला जत्था सांस्कृति कार्यक्रम का प्रदर्शन कर आम नागरिकों में नशा मुक्ति/शराब बंदी के फायदे तथा गीत/संगीत/नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशाबंदी कानून की जानकारी प्रदान कर जनजागरूकता कार्यक्रम चलायेगी।

आगामी 26 नवम्बर 2021 तक यह कला जत्था कार्यक्रम जिले के सभी प्रखण्डों में गीत/नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार जनजागरूकता अभियान चलायेगी। निर्धारित सभी स्थलों पर कार्यक्रम करने के पश्चात् रेलवे स्टेशन परिसर, मधुबनी में संध्या 06 बजे नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा।

470 मतदान केंद्रों पर लगभग-3351 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं॰)-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी अमित कुमार के आदेश के आलोक में सामान्य प्रेक्षक, पंचायत चुनाव, झंझारपुर तथा लखनौर के अध्यक्षता में अष्ठम् चरण के पंचायत चुनाव हेतु मतदान कर्मियों कि प्रतिनियुक्ति रेंडोमाइजेशन के माध्यम से बूथवार की गई। जिसमें-470 मतदान केंद्र पर लगभग-3351 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई।

इस दौरान नोडल पदाधिकारी, कार्मिक प्रबंधन कोषांग-सह- अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी निधि राज, वरीय उप समाहर्त्ता, मधुबनी बालेन्दु नारायण पाण्डे पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी आलोक नंदन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

एक्सपायरी डेट के आधार पर की जायेगी स्टॉक में रखे कोविड वैक्सीन की खपत

मधुबनी : केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाव के लिये जिले में दो प्रकार की वैक्सीन (कोवैक्सीन और कोविशील्ड) दी जाती रही है। ऐसे में सरकार की ओर से आपूर्ति किये जा रहे टीकों का ससमय उपयोग के साथ गुणवत्तापूर्व प्रबंधन की तैयारी की जा रही है। जिसके लिये राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन के नामित एक पत्र जारी किया गया है।

जिसमें उन्होंने जिले को आपूर्ति किये जा रहे कोविड-19 के टीकों का उपयोग फर्स्ट इन फर्स्ट आउट (एफआईएफओ) के अनुपालन के साथ-साथ फर्स्ट एक्सपायरी फर्स्ट आउट (एफइएफओ) पर विशेष ध्यान देते हुए उपयोग करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ताकि, टीकों का सर्वोत्तम उपयोग संभव हो सके एवं इसकी बर्बादी को रोका जा सके।

ई-विन पर अपडेट रहती है उपलब्ध टीकों के स्लॉट :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस के विश्वकर्मा ने बताया, जिले में फिलवक्त उपलब्ध टीकों के स्लॉट को बैच संख्या और एक्सपायरी डेट के आधार पर ही ई-विन पर अपडेट किया जाता है। साथ ही, जैसे-जैसे वैक्सीनेशन के लिये सेशन साइट्स का संचालन करने के लिये पूर्व में स्टॉक में रखे वैक्सीन के वाइल्स को पहले एलोकेट किया जाता है। जिससे पहले आये हुये वैक्सीन की खपत को पहले सुनिश्चित किया जा सके। हालांकि, कार्यपालक निदेशक के जारी पत्र से प्रखंडों के कोल्ड चेन हैंडलर को भी अवगत कराया गया है। ताकि, टीकों की गुणवत्ता बरकरार रखी जा सके।

आरआई में भी इसी आधार पर होता है वैक्सीन का वितरण :

ई-विन परियोजनान्तर्गत आपके जिला में कार्यरत यूएनडीपी के पदाधिकारी व कर्मी की भी सेवा ली जा रही है। टीकों के अनुपयोगी रहने तथा इसके एक्सपायरी होने की पूर्ण जवाबदेही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं यूएनडीपी के पदाधिकारी व कर्मी की संयुक्त रूप से होगी।

डी आई ओ ने बताया, कोविड वैक्सीन की बात करें तो इसे बीते कुछ माह से कोल्ड चेन में हैंडल किया जा रहा है। लेकिन, नियमित टीकाकरण (आरआई) में इस्तेमाल किये जाने वाले 12 प्रकार के वैक्सीन को भी फर्स्ट एक्सपायरी फर्स्ट आउट के तहत खपत किया जाता है। जिसके कारण पहले आई हुई वैक्सीन की खपत पहले हो जाती है। लेकिन, कोविड के मामले में इसे थोड़ा गंभिरता से लिया जा रहा है।

बिस्फी प्रखंड से पांचवें दिन जिप सदस्य के 09 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जमकर उड़ाई गयी धारा 144 की धज्जियां

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय में बिस्फी प्रखंड में अंतिम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बेनीपट्टी पांचवें दिन मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों से 09 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अशोक कुमार मंडल के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया, जिसमें जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से 3 मुनचून देवी, सीमा देवी और प्रजाना आफरीन व क्षेत्र संख्या 11 से 01 प्रत्याशी कनीज फातमा तथा क्षेत्र संख्या 12 से 03 प्रत्याशी उमेश नट, दिलिप कुमार और मोहम्मद ताजुद्दिन एवं क्षेत्र संख्या 13 से 02 प्रत्याशी सोनी कुमारी और गुलशन आरा शामिल है।

पांचवे दिन कुल 09 प्रत्याशियों ने आरओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस तरह बिस्फी प्रखंड क्षेत्र संख्या 10 से 03, 11 से 01, 12 से 03 और 13 से 02 सहित कुल 09 प्रत्याशियों ने पांचवें दिन नोमिनेशन किया।

पहले दिन 05, दूसरे दिन 08, तीसरे दिन 02, चौथे दिन 11 और पांचवें दिन 09 समेत अब तक कुल 35 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 38 लोगों ने नाजिर,रसीद कटवाया है। 24 नवंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। उधर, नामांकन को लेकर काफी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

मुख्य द्वार, एसडीएम ऑफिस, प्रवेश द्वार सहित अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों और बलो को भी तैनात किया गया था, फिर भी प्रत्याशी और उसके समर्थकों द्वारा धारा 144 की धज्जियां उड़ायी जा रही थी।

अर्वन हाट, अररिया संग्राम, प्रखंड झंझारपुर का किया गया स्थलीय निरीक्षण

मधुबनी : डीएम, मधुबनी द्वारा अर्वन हाट, अररिया संग्राम, प्रखंड झंझारपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त ट्रामा सेंटर, अररिया संग्राम का भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर के अंतर्गत उपलब्ध कराये जाने सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के द्वारा उप विकास आयुक्त, मधुबनी विशाल राज, भा॰प्र॰से॰, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी सुरेन्द्र राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, झंझारपुर आदि उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा अर्वन हाट भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारी को निदेशित किया गया कि निर्माणाधिन कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाय।

नशा मुक्त अभियान को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में मधुबनी जिले के विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 23 नवंबर 2021 को मध्य विद्यालय, कैथाही, प्रखंड राजनगर के परिसर में शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों के द्वारा सामूहिक बैठक का आयोजन हुआ।

इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को नशापान से होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इस दौरान बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर रामभद्र राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सुशील कुमार, शिक्षक, महालक्ष्मी कुमारी, शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थिति थे।

नामांकन परिसर में समर्थकों की उमड़ी भीड़, 1459 नामांकन हो चुके, साथ ही 1736 रशीद नामांकन हेतू कट चुका

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखण्ड के 15 पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पांचवे दिन मंगलवार को अनुमण्डल कार्यालय परिसर में जिला परिषद पद हेतू 03 उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी बेबी कुमारी के द्वारा जानकारी देते हुए बातया गया कि नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को जिला परिषद पद हेतू क्षेत्र संख्या 16 से एक और क्षेत्र संख्या 17 से दो अभ्यर्थीयों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया हैं। अब तक कुल 15 नामांकन जिला परिषद पद हेतू नामांकन हुआ है।

वही बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी उमा भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 पंचायत में नामांकन के पांचवे दिन मंगलवार को मुखिया पद हेतू 24 अब तक कुल 109 वही सरपंच पद हेतू 10 अब तक कुल 76 और पंचायत समिती सदस्य में आज 26 अब तक कुल 121और वार्ड सदस्य में आज 155 अब तक कुल 795 और पंच में आज 88 अब तक कुल 343 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया जा चुका हैं।

जानकारी के मुताबिक नामांकन हेतू अब तक कुल 1736 रशीद कटा हुआ है। अब तक कुल सभी पदों के लिये 1459 नामांकन हुआ है। नामांकन को ले काफी भीड़ देखी गई।

सुमित कुमार की रिपोर्ट