अपराधियों ने माले नेता ददन पासवान को मारी गोली

0

आरा : भोजपुर जिले के तरारी थानान्तर्गत बिहटा बस स्टैंड मोड़ पर आज माले नेता ददन पासवान को हथियारबंद लोगों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया। उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है| जख्मी स्व. डबेदार पासवान के 48 वर्षीय पुत्र ददन पासवान है। वह माले पार्टी के प्रखंड स्तरीय सक्रिय नेता है तथा बालू कारोबार भी करते है।

चाचा झरी पासवान को भी गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

बिदित हो की तीन वर्ष पूर्व तरारी में ही जख्मी के चाचा झरी पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से इमादपुर थानान्तर्गत बिहटा चारुग्राम गांव का निवासी था। वह पूर्व में भाकपा माले का सक्रिय सदस्य था। हालांकि बाद में वह बालू के कारोबार में जुड़ गया था। पिछले वर्ष 2011 में उसने जिला परिषद के चुनाव में तरारी से अपना भाग भी आजमाया था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था।

swatva

माले समर्थकों ने घटनास्थल के समीप किया रोड जाम

घटना के बाद आक्रोशित माले समर्थकों ने बिहटा बस स्टैंड मोड घटनास्थल के समीप रोड जाम कर दिया है। जाम के कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है। स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में लगा है। जख्मी के चाचा छोटे पासवान ने बताया कि आज सुबह वह जब उनके साथ बिहटा बाजार पर चाय पीने के बाद दुकान पर पान खाकर लौट रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार छह की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

हुई 20 राउंड फायरिंग

जिसमें उन्हें गोली लग गई तथा वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। छोटे पासवान ने हथियार बंद अपराधियों द्वारा करीब 20 राउंड फायरिंग करने की बात कही हालांकि माले नेता को गोली किसने और क्यों मारी? इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here