बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के नवादा पंचायत के महिला मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के समर्थन में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ और नवादा पंचायत की सैकड़ों जनता ने मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के साथ पूरे पंचायत के वार्डों का भ्रमण करते हुये प्रत्याशी शोभा देवी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। जुलूस में शोभा देवी एवं लल्लू मुखिया ज़िन्दावाद के जोरदार नारे को बुलंद किया।
समर्थकों ने कहा इस बार शोभा देवी काफी वोट से जीत हासिल करेंगी। शोभा देवी सादगी एवं ब्यवहारकुशल व विश्वाशी प्रत्याशी हैं। मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी की जीत से हमारे पंचायत गांवों एवं टोलें में काफी बदलाव आयेगा। नवादा पंचायत के हर गांव तथा टोलें में मतदाता खुद ही मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पक्ष में एक-दूसरे से मतदान करने की अपील कर रहे थे।
बतातें चलें कि इसके पूर्व भी नवादा पंचायत की मुखिया रह चूंकि शोभा देवी ने अपने पंचायतों के हर गांव के टोलों में विकास योजनाओं का काफी कार्यान्वित किया है और पंचायतों में हुये विकास को देखते हुये नवादा पंचायत की जनता ने पूर्व मुखिया शोभा देवी को पुनः विजयी होने के लिए नारा बुलंद कर रहे हैं।
मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पति एवं विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया भी नवादा पंचायत के मुखिया रह चूके हैं। मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पति कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया पिछले विधान सभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप काफी वोट लाकर एक रिकॉर्ड बनाया था।
वैसे तो प्रत्याशी शोभा देव के पति श्रीयादव उर्फ लल्लू मुखिया का हर दिन सुबह का दरबार लगता है,जिसमें बेगैर भेद भाव के दर्जनों मामले निपटाए जाते हैं और इसी कारण आमलोगों में प्रत्याशी शोभा देवी एवं उनके पति श्री यादव उर्फ लल्लू मुखिया की लोकप्रियता है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट