Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुखिया प्रत्याशी ओमप्रकाश ने लगाया जोर

नवादा : आपका साथ, प्यार और आशीर्वाद मिला तो पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, उक्त बातें नवादा में पकरीबरावां प्रखंड के एरूरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ओमप्रकाश प्रसाद ने कही। मुखिया प्रत्याशी लगातार लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने पक्ष में समर्थन के लिए वोट मांगे। प्रत्याशी ओमप्रकाश ने कहा कि आपके द्वारा वोट के रूप में दिया गया आशीर्वाद और प्यार हम चुनाव में जीत के बाद काम के रूप में वापस करेंगे।

मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का काम पंचायत में कहीं दिखाई नहीं देता है। एरूरी पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर समाज के सभी लोगों के लिए काम करने का हम संकल्प लेते हैं। पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर मुखिया प्रत्याशी ओमप्रकाश प्रसाद ने लोगों से क्रम संख्या एक में माला छाप का बटन दबाने की अपील की। इनके साथ चल रहे समर्थकों के द्वारा डमी ईवीएम मशीन के माध्यम से वोटरों को वोटिंग के लिए जानकारी भी दी।

प्रत्याशी के साथ रहे समर्थकों ने कहा कि सभी गांव एरूरी, बलियारी, बडीहा, लक्ष्मीपुर, रेबार, बुधन बिगहा, सलेमपुर, मल्लेपुर, भलुकी, बरियारपुर आदि में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। प्रत्याशी समर्थकों ने 24 अक्टूबर को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए समाज सेवा के लिए समर्पित ओम प्रकाश प्रसाद को क्रम संख्या एक में माला छाप पर वोट देकर जिताने की अपील की। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोगों का उत्साह चरम पर दिखा।

विशाल कुमार की रिपोर्ट