Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

22 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

देश के गृहमंत्री के जन्मदिन पर बांटी गई मिठाईयां

मधुबनी : जिले के बिस्फी में देश के गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन पर भाजपा चहुटा जगवन मण्डल अध्यक्ष राज किशोर मिश्रा बुलेट की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं संग जगवन चौक इस्थित मिठाई लड्डू वितरण एवं दिप जलाकर स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामना करते हुए अमित शाह दीर्घायु हो शतायु हो के नारे लगाए। अमित शाह जिंदाबाद भारत माता की जय के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने अपने हाथ मे लिखित शुभकामना संदेश के माध्यम से बधाई दिया। मौके पर उपस्थित मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट ने कहा अमित शाह जी एक कुशल संगठनकर्ता के साथ कुशल रणनीतिकार के साथ एक कुशल एवं ससक्त प्रसासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

अपने कार्यो की बदौलत अपनी नेतृत्व क्षमता से देश को शक्तिशाली एवं सक्षम बनाने में अहम योगदान दिया है। भारतीय राजनीत में जब भी किसी साहसी नेतृत्व या साहसी निर्णय लेने वाले नेताओं की चर्चा होगी तो अमित शाह का नाम बड़े ही आदर ओर सम्मान के साथ लिया जाएगा। इस मौके पर विष्णुदेव सहनी मुन्ना ठाकुर, सुजय यादव, सुदीप साह, जितेंद्र शाह, सरपंच सुरेंद्र पासवान, लालबाबू साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सात अप्रैल से देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण एक लाख से अधिक मामले दर्ज

मधुबनी : बढ़ते भीड़ और संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी की साथ वैक्सीनेशन के साथ कोरोना जांच पर भी लगाया जोर लगभग सभी जगहों पर आजकल मेले का आयोजन ऐसे वक्त हो रहा है, जब देश कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आने का अंदेशा बना हुआ है, और यहां बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

सात अप्रैल से देश में लगातार संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 12 अप्रैल को देश में संक्रमण के 168,912 नये मामले दर्ज किए गए थे और 904 लोगों की मौत कोरोना से हुई. वहीं 11 अप्रैल को संक्रमण के 152,879 नये मामले और 10 अप्रैल को 145,384 नये मामले दर्ज किए गए थे। ऐसे में एहतियात के तौर पर स्वास्थ विभाग ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए कोविड वेक्सीन के सातब कोविड जांच पर भी ध्यान दे रहा हैं।

जयनगर में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र की हुई शुरुआत

मधुबनी : जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण को आश्वस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और सकारात्मक पहल करते हुए जयनगर अनुमंडल अस्पताल के भवन में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र का शुभारम्भ किया। जयनगर प्रखंड में 9 टू 9 टीकाकरण सत्र की स्थापना की गयी है। यह वैसे लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी जो समय के अभाव में टीका नहीं ले पाते हैं। वहीं इन सत्रों के लंबे समय के कारण भीड़ की स्थिति से भी बचा जा सकेगा। यह मुख्यत: ऐसे जगहों पर खोले गए हैं जो क्षेत्र भीड़ -भाड़ वाला हो ताकि यहां लोगों की पहुंच भी आसानी से हो सके। ये टीकाकरण सत्र तबतक कार्य करेंगे जब तक टीकाकरण का कार्य शत- प्रतिशत आच्छादित न हो जाए।

दूसरे डोज की रहेगी विशेष व्यवस्था:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एसके विश्वकर्मा ने बताया कि इन 9 टू 9 सत्रों पर सुबह के 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इन सत्रों पर दूसरे डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त टीके की डोज भी मौजूद हैं। समय -समय पर महाअभियान चलाकर टीके के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।

प्रत्याशियों ने बदला प्रचार का तरीका, डोर-टू-डोर कैंपेनिंग के साथ सोशल मीडिया का कर रहे इस्तेमाल

मधुबनी : बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। कई चरणों के मतदान भी हो चुके हैं। इस बार गांव-टोला का माहौल बिलकुल अलग दिख रहा है। डोर-टू-डोर कैंपेनिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया का रोल अहम हो गया है। सोशल मीडिया पर भावी प्रत्याशी के कई समर्थक और खुद भावी प्रत्याशी एक्टिव हैं। जिला परिषद् सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच पद के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रचार का तरीका बदल गया है।

प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहले की तरह लोगों से जाकर मिल तो रहे हीं हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया की मदद काफी अधिक ली जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रत्याशी के समर्थन में कई नए-नए अकाउंट बनाये जा रहे हैं। कई ग्रुप बनाकर संबंधित के लोगों को जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए अन्जान प्रत्याशी के लिए दूसरे लोग कैंपेनिंग कर रहे हैं।

राजनगर प्रखंड में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र की हुई शुरुआत

मधुबनी : जिले में शत -प्रतिशत टीकाकरण को आश्वस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और सकारात्मक पहल करते हुए मंगलवार को राजनगर प्रखंड के सी एच सी में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र का शुभारम्भ किया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने किया।

मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के राजनगर प्रखंड में 9 टू 9 टीकाकरण सत्र की स्थापना की गयी है। यह वैसे लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी जो समय के अभाव में टीका नहीं ले पाते हैं। वहीं इन सत्रों के लंबे समय के कारण भीड़ की स्थिति से भी बचा जा सकेगा। यह मुख्यत: ऐसे जगहों पर खोले गए हैं जो क्षेत्र भीड़ -भाड़ वाला हो ताकि यहां लोगों की पहुंच भी आसानी से हो सके। ये टीकाकरण सत्र तबतक कार्य करेंगे जब तक टीकाकरण का कार्य शत- प्रतिशत आच्छादित न हो जाए।

केयर करेगा सहयोग :

केयर इंडिया के डी टी एल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 9 टू 9 के सफल संचालन के लिए केयर तकनीकी सहयोग दे रहा है। जिसमें वेरिफायर की भी मौजूदगी रहेगी। केयर के कर्मी लोगों को टीका के लिए प्रेरित भी करेंगे। बताया कि प्रथम डोज लेने के लिए मतदाता सूची से फॉलोअप किया जा रहा है।

दूसरे डोज की रहेगी विशेष व्यवस्था:

ए सी एम ओ डॉक्टर आर के सिंह ने बताया कि इन 9 टू 9 सत्रों पर सुबह के 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इन सत्रों पर दूसरे डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त टीके की डोज भी मौजूद हैं। समय -समय पर महाअभियान चलाकर टीके के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।

मौके पर ब्लॉक हेल्थ मैनेजर महेश कुमार, लैबटेक्नीशियन इस्मतुल्ल्लाह गुलाब, केयर बीएम प्रवीण कुमार, केयर आरसीएच आई टी सी प्रफुल्ल कुमार, सीवीसी प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी, चंद्रकला कुमारी, शांतिकजूर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट