पंडारक प्रखंड उत्तरी जिला पार्षद क्षेत्र के महिला प्रत्याशियों ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान
बाढ़ : पंडारक प्रखंड के उत्तरी जिला पार्षद क्षेत्र के महिला प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 24 नवंबर को होगा। जिसको लेकर पंडारक प्रखंड उत्तरी जिला पार्षद क्षेत्र में प्रत्याशी सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों की जान समर्थन के लिए अपील कर रहे हैं साथ हीं समर्थकों में भी काफी उत्साह दिख रही है।
पंडारक उत्तरी जिला पार्षद प्रत्याशी विभा देवी अपने समर्थकों के साथ पंचायतों में घूम-घूम कर अपने पक्ष में ग्रामीणों से मतदान करने का निवेदन कर रही हैं। पंडारक उत्तरी जिला पार्षद क्षेत्र के पंचायतों के ग्रामीणों ने बताया कि विभा देवी ने लोगों की हर संभव मदद करने के साथ ही पंचायतों के विकास के लिये भी सदैव प्रयासरत रहेगीं।
ग्रामीणों के समर्थन से प्रत्याशी विभा देवी काफी खुश थीं। पंडारक उत्तरी जिला पार्षद क्षेत्र से ही प्रत्याशी फरहत जहां के साथ भी महिलाओं की टीम काफी सक्रिय है और जिला पार्षद प्रत्याशी फरहत जहां अपने समर्थकों के साथ पंडारक उत्तरी क्षेत्र के पंचायतों के हर गांव और टोले में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं।पंचायत के ग्रामीणों के समर्थन से महिला जिला पार्षद प्रत्याशी फरहत जहां काफी गदगद थीं।
वहीं पंडारक उत्तरी जिला पार्षद प्रत्याशी आशा देवी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर उत्तरी क्षेत्र के पंचायतों के ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंडारक उत्तरी क्षेत्र से जिला पार्षद की जीत की बागडोर पंडारक उत्तरी क्षेत्र के पंचायतों के मतदाताओं के हांथ में है।
पंडारक उत्तरी क्षेत्र का दौरा कर रहे मीडियाकर्मियों को पंचायतों के ग्रामीणों ने बताया कि इस बार चुनाव में सभी जिला पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दाबे कर रहीं हैं, पर जीत किनकी सुनिश्चित होगी यह कहना बड़ा ही मुश्किल है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट