पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव
आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत खजुरिया गांव में रविवार की शाम एक विवाहिता का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतका मुफस्सिल थानान्तर्गत खजुरिया गांव के विजय कुमार सिंह की 20 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी है। उसका मायके वैशाली जिले के जोरावनपुर थानान्तर्गत चकश्रृंगार गांव है।
बताया जाता है कि बीते वर्ष दिसंबर में उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने उसके मायके वालों को सूचना दे दी है। मायके वाले के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मायके वालों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बताया जाता है कि मृतका के चचेरी ननद की दो दिन पहले शादी हुई थी।
रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर होगी प्राथमिकी कार्रवाई
आरा : भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने शादी-विवाह पर इस बार रात दस बजे के बाद डीजे बजाने तथा मैरेज हॉल आदि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने पर सख्त पाबंदी लगा दी है जिससे शादी व्याह का माहोल फीका रहेगा| एसपी ने रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त आदेश जारी किया है।
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी डीजे और मैरेज हॉल संचालकों को इससे अवगत कराया जाये। इसके अलावे शादी-विवाह सहित अन्य फंक्शन में हर्ष फायरिंग करने वालों को भी हिदायत दी गयी है। उन्होंने कहा कि हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करना गैरकानूनी है। इससे हर हाल में बचें, वरना कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
एसपी ने कहा कि चौकीदारों के जरिये शादी-विवाह वाले घरों को इसकी सूचना दी जाये। कोविड नियमों का पालन करने की अपील की गयी है। बता दें कि शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग में अक्सर जिले में अप्रिय घटनायें होती रही है। हर साल एक-दो लोगों की जान चली जाती है।
मोटरसाइकिल व जेसीबी की टक्कर में तीन जख्मी
आरा : भोजपुर जिला के उदवंतनगर था क्षेत्र में कोहढ़ा गांव के समीप आज सुबह जेसीबी और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार भाई-बहन समेत तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मियों में एक की स्थिति गंभीर बनी है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य दो का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
जख्मियों में उदवंतनगर थानान्तर्गत भूपौली गांव निवासी कैलाश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार, उसकी बहन नीतू कुमारी और नंदकुमार सिंह का पुत्र आलोक कुमार हैं।परिजनों ने बताया कि मंटू कुमार अपने दोस्त आलोक कुमार के साथ बहन का इलाज कराने उदवंतनगर पीएचसी आया था। इलाज के बाद तीनों वापस बाइक से घर लौट रहे थे।
इसी बीच कोहढ़ा गांव के पास सामने से आ रहे जेसीबी ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें तीनों घायल हो गए, जिसके बाद तीनों को सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मंटू कुमार को वहां से पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी को जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान चालक फरार हो गया।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट