एसडीओ ने नवादा व नारदीगंज में जारी किया निषेधाज्ञा
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह- जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी, नवादा उमेश कुमार भारती द्वारा पंचायत आम चुनाव 2021 अष्टम् चरण के चुनाव हेतु नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंड नवादा, नारदीगंज एवं नवादा सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित शांति व्यवस्था संधारण हेतु दिनांक 21.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक निषेधाज्ञा लागू की ग है। इसके तहत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं।
उक्त दोनों नाम निर्देशन स्थल के कार्यालयों के आस पास 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा वाहन एवं घ्वनी विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा। साथ ही निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट, पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगायी गयी है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित होगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित अवधि में सघन गश्ती कर यातायात एवं विधि व्यवस्था की समस्या को संभालेंगे।
कोविड-19 की समस्या को देखते हुए सभी मतदाता एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गए दिषा निर्देश का अनुपालन अनिवार्य होगा, जिसके महत्वपूर्ण बिन्दु क्रमशः सामाजिक दूरी, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने की अनिवार्यता, समय-समय पर हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग आदि अनिवार्य होगा, अन्यथा दिशा-निर्देश उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सभी विधि व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगी।
कोविड वैक्सिनेशन को ले डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा कोविड-19 के संक्रमण से मुक्ति प्रदान करने के लिए लगातार कारगर कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कल 40 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद भी रात 9ः00 बजे से 11ः00 बजे तक वर्चुअल मीटिंग कर सभी अधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया । सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।
जिला को कोविड के संक्रमण से मुक्ति के लिए दिन प्रतिदिन टीकाकरण की विशेष व्यवस्था प्रत्येक पंचायतों में चयनित स्थलों पर की जा रही है। जिलाधिकारी स्वयं अपने दल बल के साथ प्रतिदिन दर्जनों टीका केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं एवं उपस्थित अधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं।
गोविंदपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी वर्षा रानी ने बताया कि सरकंडा, भवनपुर, थाली बाजार कोरियोना में सघन टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया। महादलित टोले में यह अभियान चलाया गया उन्होंने बताया कि प्रथम डोज की सुई सभी व्यक्ति लगभग ले चुके हैं। दूसरा डोज के लिए उनको निर्धारित समय पूर्ण नहीं हुआ है। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के द्वारा जो व्यक्ति अभी तक टिका नहीं लिए हैं उनको खोज खोज कर टीका दी जा रही है।
डीआईओ अशोक कुमार ने बताया कि अब तक जिला में 64 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज का टीका दिया जा चुका है। शत प्रतिशत टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहा है। इस दौरान सेकंड डोज से वंचित लाभार्थियों का भी टीका होगा। इसके साथ ही जो व्यक्ति अभी तक पहला डोज से वंचित थे उसका ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने बताया कि जो व्यक्ति अब तक टीका नहीं लगवाए हैं वे अविलंब टीका केंद्र पर जाकर लगा ले।
यह पोलियो की तर्ज पर टीका डोर टू डोर दिया जा रहा है। एक व्यक्ति को टीका छूटने से इसमें उसके परिवार और समाज में कई व्यक्तियों को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए जिला को कोविड के संक्रमण से मुक्ति प्रदान करने के लिए सभी 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगवाना अनिवार्य है। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सभी टीम में एक एएनएम टीका कर्मी एवं एक सत्यापन कर्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम गठित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने बताया कि जिले के आखिरी व्यक्ति को कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगे इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी लगातार प्रयासरत है।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है। आज भी सभी पंचायतों में टीकाकरण पर अब तक वंचित लोगों को टीका दिया गया। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि एक साथ 18 वर्ष से ऊपर को उनके मतदान केंद्रों पर टीका लगाने से लोगों में कोरोना वायरस के विरुद्ध जागरुकता आएगी और वे कोविड-19 वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाने आएंगे। जो अपनी पहली डोज ले चुके हैं और उन्हें दूसरी डोज निर्धारित समय होने पर टीका दिया जाएगा। ऐसे में दूसरा डोज लगाने के लिए सामाजिक स्तर से लोगों को जागरूक करते हुए उनको दूसरा डोज भी लगाई जाएगी।
नामांकन के पहले दिन 27 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड में आठवें चरण में पंचायत आम चुनाव में विभिन्न पदों पर 27 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किया। गुरूवार से नाम निर्देशन करने का कार्य शुरू हो गया जो आगामी 27 अक्टूबर 2021 तक नामाकंन चलेगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र के देखरेख में अभ्यर्थिओं ने नामाकंन कराया। नामकंन का कार्य 11 बजे पूर्वाहृन से 4 बजे अपराहृन तक हुआ। सहायक निर्वाची पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त कर्मियों के देखरेख में विभिन्न पदों के उम्मीदवार पर्चे दाखिल कियां।
नाम निदेशन को लेकर प्रशासनिक चौक चौबंद व्यवस्था की गई थी। प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति,ग्राम पंचायत सदस्य के अलावा ग्राम कचहरी सदस्य पद के उम्मीदवार ने अपना नामाकंन कराया । मौके पर मुखिया पद पर 3,सरपंच पद पर 2,पंचायत समिति पद पर 3,ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 17 के अलावा ग्राम कचहरी सदस्य पद पर 2 उम्मीदवार ने नामाकंन कराये।
मौके पर ओडो पंचायत से मुखिया पद पर चिंता देवी,हंडिया पंचायत से मुखिया पर पर पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार की पत्नी उा कुमारी के अलावा इचुआकरणा पंचायत में पूर्व मुखिया स्व0 मनोज सिंह की पत्नी तानो देवी ने नामाकंन कराया। इसके अलावा सरपंच पद कहुआरा पंचायत में सबसे पहले बीरेन्द्र प्रसाद ने नामाकंन कराये,इसके पूर्व भी इस पंचायत में सरपंच पद से निर्वाचित हुए थे।
नामाकंन के उपरांत उनके समर्थक पिंटू कुमार उर्फ चिंटू कुमार कुशवाहा,विजय प्रसाद,दामोदर प्रसाद,कैलाश प्रसाद,रामानंदन प्रसाद समेंत अन्य समर्थकों ने फुल माला से लादकर स्वागत किया। इसके अलावा पेश पंचायत से सरपंच पद के लिए शशिभूण सिंह ने पर्चे दाखिल कियें। पदवार नामाकंन के लिए प्रखंड कार्यालय में 11 काउण्टर बना हुआ था।
जहां अभ्यर्थी अपना पर्चे को दाखिल किया। इसके लिए इस कार्यालय में पदवार नामाकंन के लिए पंचायतवार व काउण्टर वार प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी व कर्मी के समक्ष उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कियें। अभ्यर्थिओं को नामाकंन के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर मेंं हेल्फ डेसक बनाया गया था। जहां विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामाकंन पत्रों की जांच प्रतिनियुक्त कर्मी के माध्यम से किया गया। है
ननद-भौजाई की जंग में रूबी ने मारी बाजी
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के चौथे चरण का मतगणना नगर के केएलएस काॅलेज में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ आरंभ हुआ । अबतक एक जिला परिषद व आठ पंचायतों के मुखिया प्रत्याशी का मतगणना के परिणाम जारी किये गये हैं।
अकबरपुर ही नहीं जिले का सबसे हाॅट जिला परिषद भाग संख्या ग्यारह में ननद-भौजाई की लड़ाई में तीसरे को मौका मिला है। इसमें विधायक नीतू सिंह व पूर्व विधायक अनिल सिंह दोनों के समर्थक चुनाव हार गए हैं। राजद समर्थित रूबी देवी को मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है। पिछले बार रेखा देवी विजयी घोषित की गयी थी।
विजेता रूबी देवी को 5785,कुमारी बंटी को 4847 व 4468 मतों से संतोष करना पड़ा । महिला आरक्षित सीट पर कुल नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही थी। मुखिया के घोषित चुनाव परिणाम में बङैल से कुमारी दीपमाला, सकरपुरा से रीना देवी, तेयार से ममता कुमारी, पैजुना से संजय राम, गोविन्द बिगहा से रामौतार राजवंशी, फतेहपुर सुमित्रा देवी, माखर शीला देवी व पचगांवा से पूर्व मुखिया गुड्डू की पत्नी चुनाव में विजयी रही है । शेष के मतों की गिनती जारी है।
अकबरपुर प्रखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सभी परिणाम घोषित
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में चौथे चरण के हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना संपन्न हुआ । 19 पंचायतों वाले इस प्रखंड के मात्र चार मुखिया पर मतदाताओं ने पुनः भरोसा जताया तो 15 को करारी हार का सामना करना पड़ा ।
जिला परिषद के तीन में से मात्र एक अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे जबकि दो पर नये सदस्यों ने कब्जा जमाया । सबसे दिलचस्प बात यह है कि वर्तमान व पूर्व विधायक द्वारा समर्थित एक भी प्रत्याशी ने जीत का स्वाद नहीं चखा।पंचायत समिति पद पर पूर्व प्रमुख आशा देवी दुबारा विजेता रही तो उप प्रमुख शीला देवी अपने प्रतिद्वंदी से हार गयी।
कहां किस पंचायत से कौन मुखिया ने मारी बाजी:- बङैल:- कुमारी दीपमाला, सकरपुरा से रीना देवी, तेयार पूर्व मुखिया ममता कुमारी, पैजुना संजय राम, गोविन्द बिगहा से रामौतार राजवंशी, फतेहपुर पूर्व मुखिया सुमित्रा देवी, माखर शीला देवी, पचगांवा पूर्व मुखिया विनीत उर्फ गुड्डू कुमार, बरेब लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, नेमदारगंज-मलिकपुर पंचायत पूर्व मुखिया उदय यादव ने जीत का लगाया हैट्रिक, परतोकरहरी सरोज देवी, लेदहा सुमिता देवी, भनैल लोदीपुर उर्मिला देवी, बकसंडा विनोद कुमार ,पांती मंटुन कुमारी, बलिया बुजुर्ग किरण कुमारी व बुधुआ पंचायत से राम स्वरूप यादव विजय घोषित किये गये हैं ।इसी प्रकार जिला परिषद भाग संख्या ग्यारह से रूबी देवी, भाग संख्या बारह से सूर्यदेव प्रसाद वर्मा व भाग संख्या तेरह से पूर्व जिप सदस्य राजकिशोर प्रसाद विजय घोषित किये गये हैं ।
पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 32 अभ्यर्थिओं ने कराया नामाकंन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय शुक्रवार को पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र के देखरेख में अभ्यर्थिओं ने नामाकंन कराया। नामाकंन का कार्य 11 बजे पूर्वाहृन से 4 बजे अपराहृन तक हुआ। सहायक निर्वाची पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त कर्मियों के देखरेख में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कियां। प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति,ग्राम पंचायत सदस्य के अलावा ग्राम कचहरी सदस्य पद के उम्मीदवार ने अपना नामाकंन कराया।
मौके पर मुखिया पद पर 11,सरपंच पद पर 8,पंचायत समिति पद पर 4, ग्राम कचहरी सदस्य पद पर 9 के अलावा ग्राम पंचायत सदस्य पद पर भी अभ्यर्थिओं ने नामाकंन कराया है। मौके पर मसौढा़ पंचायत से मुखिया पद पर सावित्री देवी व अन्य इसके अलावा सरपंच पद नारदीगंज पंचायत से निर्वतमान सरपंच प्रवेश रविदास व अन्य,कहुआरा पंचायत से वार्ड संख्या 5 से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए दीपक कुमार व अन्य अभ्यर्थी ने पर्चे दाखिल कियें।
पदवार नामाकंन के लिए प्रखंड कार्यालय में 11 काउण्टर बना हुआ था। जहां अभ्यर्थी अपना पर्चे को दाखिल किया।। इसके लिए इस कार्यालय में पदवार नामाकंन के लिए पंचायतवार व काउण्टर वार प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी व कर्मी के समक्ष उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कियें। अभ्यर्थिओं को नामाकंन पत्रों के जांच के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर मेंं हेल्प डेसक बनाया गया था।
मौके पर सीओ अमिता सिंन्हा,बीएओ अमरनाथ मिश्र,बीएसओ ज्योति प्रकाश,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन,महिला प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी,एमो मो0 एहसान करीम समेत अन्य पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अभ्यर्थिओं का नाम निदेशन लिया।
किसान चौपाल अगामी 25 अक्टूबर से
नवादा : कृषि विभाग के सौजन्य से आगामी 25 अक्टूबर से किसान चौपाल नारदीगंज प्रख्ांंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायतवार शुरू होगा।यह जानकारी बीएओ अमरनाथ मिश्र ने दी है।
उन्होंने बताया किसान चौपाल 9 नवम्बर तक चलेगा। कहा गया कोसला पंचायत में 25 अक्टुबर को, पेश पंचायत में 26 को कहुआरा पंचायत के जनपुरा गांव में 27 को ननौरा पंचायत में 28 को,डोहरा पंचायत के फल्डू गांव में 29 को,मसौढा़ पंचायत में 30 अक्टुबर को किसान चौपाल आयोजित होगा। इसके अलावा इचूआकरणा पंचायत में 31 अक्टुबर को,ओड़ो पंचायत में 6 नवम्बर को,नारदीगंज पंचायत में 7 को,परमा पंचायत में रजौर गांव में 8 को,हंडिया पंचायत में 9 नवम्बर को किसान चौपाल आयोजित होगा।