आठवें चरण के पंचायती चुनाव में बाढ़ प्रखंड से 140, पंडारक प्रखंड से 183 के साथ चार जिलापार्षद प्रत्याशियों ने किया नामांकन दर्ज

0

बाढ़ : अनुमंडल में आठवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बाढ़ प्रखंड में नामांकन के पहले दिन 5 पदों के लिये 140 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थकों का भी विशाल हुजूम प्रखंड कार्यालय में जमा हुआ। जिसे नियंत्रित करने के लिये विशेष तौर पर पुलिस की तैनाती की गई थी।

निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार बाढ़ प्रखंड के 13 पंचायतों में मुखिया पद के लिये 14 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिये 17 प्रत्याशी, ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिये 89 प्रत्याशी ,ग्राम कचहरी पंच के लिये 5 प्रत्याशी तथा पंचायत समिति सदस्य के लिये 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

swatva

प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन दाखिल करने के दौरान जलजमाव के कारण उम्मीदवारों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा जिसे बाद में निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जल निकासी कराई गई।

नामांकन प्रपत्र जमा करने को लेकर 12 काउंटर बनाया गया है इब्राहिमपुर पंचायत की निवर्तमान मुखिया मीरा देवी तथा अगवानपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया मुन्ना कुमार सिंह ने भी उत्साह के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं पंडारक प्रखंड के वीडियो विपुल भरद्वाज ने बताया कि प्रखंड के कुल 15 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिये नामांकन में पहले दिन कुल 183 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया तथा ढ़ीबर पंचायत से मुखिया पद के लिये अमोदी सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

दूसरी तरफ अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला परिषद सदस्य के लिये बाढ़ से दो तथा पंडारक से 4 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। जिला पार्षद पद के लिये बाढ़ पश्चिमी से सिंहता देवी,पंडारक उत्तरी से जिला पार्षद पद पर विभा देवी, पंडारक उत्तरी से जिला पार्षद पद पर रागिनी देवी, पंडारक दक्षिणी जिलापार्षद पद पर दीपक कुमार काफी उत्साह के साथ अपना -अपना पर्चा दाखिल किया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here