Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

21 नवंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

पुलिस की गिरफ्त में नेपाली शराब तस्कर, 1350 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, चार बाइक भी जब्त

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 1350 बोतल शराब के साथ चार बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत फुलगामा थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी गांव निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गंगौर गांव के रास्ते नेपाल से शराब लेकर करीब आधा दर्जन शराब तस्कर गुजरने वाली है। सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस पहुचीं।

महज कुछ ही देर बाद चार अलग अलग बाइक पर शराब की बोरी लेकर आ रहे तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी, जिसके बाद आनन फानन में सभी तस्कर शराब समेत बाइक को छोड़ भागने लगे, जहां पुलिस ने तत्परता से उक्त तस्कर को धर दबोचा। हालांकि अन्य कई तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। इधर लगातार हो रहे कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

विद्यापति प्लस टू के छात्र शिवम कुमार पासवान ने जिला स्तरीय मद्य निषेध प्रतियोगिता के निबंध लेखन में किया द्वितीय स्थान प्राप्त

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के विद्यापति उच्च विद्यालय प्लस टू बिस्फी के छात्र शिवम कुमार पासवान ने जिला स्तरीय मद्य निषेध प्रतियोगिता के निबंध लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही मध्य विद्यालय दूधौल रधौली के हिमांशु कुमार ठाकुर निबंध प्रतियोगिता में जबकि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बसवरिया के छात्रा दीपांजलि कुमारी ने पेंटिंग में चयनित होकर विद्यालय सहित प्रखंड और जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी हो कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

जानकारी हो कि विद्यालय स्तर एवं संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल होने के बाद प्रखंड स्तर पर भी सफलता प्राप्त कर जिला स्तर में भी सफल हुआ है। विद्यापति प्रेस क्लब बिस्फी के महासचिव जीवऩाथ झा ने बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि क्लब के द्वारा उसे सम्मानित किया जाएगा।

इस सफलता पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, बीआरपी शत्रुघ्न राय, मो० अल्तमश, वशिष्ठ नारायण झा, राजेश कुमार झा, डॉ० विनोद कुमार सिंह, अशोक साफी, विनोद कुमार झा, शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष विकास ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष सतीश चंद्र झा, मनोज कुमार मंडल, दिनेश यादव, नजमुल आरफिन, सुदीलाल यादव, विभा कुमारी, उषा कुमारी, शालिनी कुमारी, सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमोद कुमार यादव ने छात्र के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

मंत्री के अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा सप्ताह के तहत ‘अमृत महोत्सव’ का हुआ आयोजन

मधुबनी : आजादी के 75वें वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, दरभंगा द्वारा 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक खाद्य सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इसी क्रम मे आज मधुबनी मे’ आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया गया।इस महोत्सव के मुख्य अतिथि मंत्री पीएचईडी, बिहार सरकार रामप्रीत पासवान की अध्यक्षता मे हुई।

भारतीय खाद्य निगम के तरफ से सुनील कुमार सुमन, मंडल प्रवंधक, दरभंगा के साथ-साथ एफ़सीआई, दरभंगा के समस्त प्रवंधक एवं कर्मचारीगण इस उत्सव मे बढ़-चढ़ कर सामिल हुए एवं एफ़सीआई, दरभंगा के उपलब्धियों पर पावर पोईंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

मंत्री रामप्रीत पासवान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से रूबरू हुए। लाभार्थियों ने पधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से, कोविड-19 की विषम परिस्थियों मे जिस तरह जीविका निर्वहन मे मदद मिली, इसके लिए भारत सरकार को आभार व्यक्त किया। उन्होने अपने संबोधन की शुरुआत सभी को स्वतंत्रता की कामना करते हुए की, जो हमें एक लंबी क्रांति एवं वीर सपूतों द्वारा की गई कुर्बानी के बाद मिली है।

उन्होने जोड़ दिया की वर्तमान पीढ़ी को उस संघर्ष और दर्द को महत्व देना चाहिए, जिससे स्वतंत्रता सेनानियों को गुजरना पड़ा। आगे उन्होने भारतीय खाद्य निगम के कार्यो, विशेषकर कोरोना के भयावह त्राशदी के बीच त्वरित और व्यापक रूप से अन्न के सप्लाई चैन को बखूबी बनाए रखने के लिए सराहना की। उन्होने भारत सरकार द्वारा गरीबों, वंचितों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदत खाद्यान्न राज्यों एवं जिलों के नोडल एजेंसियों के साथ मिलकर सुचारु रूप से मुहैया कराने हेतु एफ़सीआई को धान्यबाद दिया।

वहीं, सुनील कुमार सुमन, मंडल प्रवंधक, एफसीआई द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर पहुंचे पूर्व जिला परिषद सदस्य पावस पासवान, संजय पासवान, महेंद्र पासवान, मिथिला पेंटिंग के कलाकार, बीना देवी आदि ने भी भारतीय खाद्य निगम, द्वारा फोर्टीफाइड विटामिन युक्त चावल के वितरण, बारे में महिलाओ से रूबरू हुए। भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय दरभंगा से आए, पदाधिकारियों में अमरजीत सिंह, अतुल कुमार, मेधानंद ठाकुर, धनंजय कुमार, आनंद कुमार सिंह, महेश पासवान, नितेश कुमार, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, सुरेश कुमार, भागवत पासवान ने खाद्य की महत्व को समझते हुआ जनता से रूबरू हुए।

निर्धारित तिथि समाप्ति के बाबजूद सड़क का काम आधा अधूरा

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के परसा गांव के पीडब्ल्यूडी रोड से इजोत गांव को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क समय समाप्ति के बाद भी पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बता दे की उक्त निर्माण कार्य अक्टूबर 2020 में प्रारंभ होकर अक्टूबर 2021 में समाप्त हो जाना था, परंतु संवेदक और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त सड़क का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क इस सड़क में 70 मीटर पीसीसी और बाकी का कालीकरण करना है, जिसमें एक नग पुल तथा तीन नग पुलिया का भी निर्माण किया जाना है। सूचना पट्ट के अनुसार उक्त सड़क के 5 वर्षों के रखरखाव के लिए लगभग तेरह लाख रुपया आवंटित की गई है।

इस संबंध में ग्रामीण मनोज ठाकुर ने बताया की बारिश से पूर्व संवेदक द्वारा कार्य आरंभ किया गया था, परंतु बारिश शुरू होते ही संवेदक द्वारा काम बंद कर दिया गया और ग्रामीणों को भरोसा दिया गया की बारिश खत्म होने के बाद अविलंब कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, परंतु बारिश खत्म होने के उपरांत भी ना तो संवेदक और ना ही संवेदक का मुंसी दोबारा नजर आया, जिससे कार्य बिल्कुल रुका हुआ है। वही इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जयनगर के कार्यपालक अभियंता चितरंजन राहुल ने बताया कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण संवेदक का कुल प्राक्कलन राशि से 10% की कटौती की जाएगी।

रहिका थाना की पुलिस ने एक शराब तस्कर एवं पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी : जिले के रहिका थाना अंतर्गत खरवा गांव से 3300 लीटर देशी शराब मामले में नामजद अभियुक्त सहदेव पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी रहिका थाना के एएसआई कंदन बाकी के नेतृत्व में की गई। यह रहिका थाना कांड संख्या-115 /21 में नामजद थे। वही दूसरे मामले में शिव कुमार चौधरी को रहीका थाना की पुलिस ने पीकर हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

उनकी पीएससी में जांच कराने पर जांच से रिपोर्ट में नशा लेने की पुष्टि हुई, जिसके बाद रहीका थाना के एसआई विनय कुमार एवं रमाकांत सिंह के द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

जयनगर में संगीत संध्या का हुआ आयोजन, कई कलाकारों ने बांधा समा

मधुबनी : जिले के जयनगर में “रु-ब-रु” संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी ने किया।तत्पश्चात आयोजनकर्ताओं के द्वारा मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला ओर दोपट्टा से संस्था के महिला सदस्य रुपाली कुमारी ने किया।इस कार्यक्रम का मंच संचालन सचिदानंद नीलू ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत इंदर साह, रुपाली कुमारी, चांदनी कुमारी ने स्वागत गान गा कर किया।इस कार्यक्रम में “तू प्यार का सागर है”, “बहुत आये तेरी यादें”, “सामा-चकेवा गीत”, मिथिला गीत गा कर समाँ बांध दिया।

इस मौके पर शहर के चर्चित डॉ० त्रिपुरारी प्रसाद ने भी गाना गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस कार्यक्रम में कलाकारों में मुख्य रूप से भोला जी, सीताराम वर्मा, पिंटू जी, नगेन्द्र कुमार, विजय खन्ना एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

लदनियां थाना पुलिस शराबबंदी कानून सख्ती पालन के लिए तेबर में, चंद घंटों में दो शराब कारोबारी सहित सात गिरफ्तार

मधुबनी : शराबबंदी कानून सख्ती से पालन के लिए लदनियां थाना पुलिस हर हत्थकंडे अपनाने में है। चंद घंटों में शराब सहित दो शराब धंधेबाज सहित सात लोगों को गिरफ्तार के बाद केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।

लदनियां थाना क्षेत्र के पथराही, सिपहगिरि एवं सिधपकला गांव में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच बोतल नेपाली अंग्रेजी, 40 बोतल नेपाली देसी शराब एवं डेढ़ लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया है।

थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के मुताबिक एएसआई शिवशंकर प्रसाद एवं सकलदेव पासवान ने अलग अलग छापेमारी कर गिधवास पंचायत के सिपहगिरि गांव से शराब धंधेबाज संतोष कुमार नायक को पांच बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब, सिधपकला गांव में कारी यादव घर से 40 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। कारोबारी कारी यादव पुलिस को देखते ही रफ्फूचक्कर हो गया।

इधर पथराही गांव में शराब धंधेबाज सीताराम सहनी के घर से डेढ़ लीटर देसी शराब बरामद किया गया। उनके दरवाजे पर खुटौना के मो० मुर्तुजा अंसारी, लौकहा थाना क्षेत्र के उधबा गांव के आशुतोष गोइत, पथराही गांव के प्रकाश सहनी एवं मो आजाद शराब पीते पकड़े गये। जबकि बाबूबरही थाना क्षेत्र के तेघरा गांव के विजय कुमार चौधरी को सरसर्रा गांव में शराब के नशे में पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि लदनियां सीएचसी के चिकित्सक ने मेडिकल जांच में सभी पांच व्यक्तियों को अल्कोहल पीने की पुष्टि की है।मेडिकल जांच में पुष्टि के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा चुकी है। कैस दर्जकर दोनों शराब धंधेबाज सहित सभी सात धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट