रहिका प्रखंड में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र की हुई शुरुआत
मधुबनी : जिले में शत -प्रतिशत टीकाकरण को आश्वस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और सकारात्मक पहल करते हुए मंगलवार को रहिका प्रखंड के डाइट भवन में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सत्र का शुभारम्भ किया। इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र यादव ने किया। मौके पर बीडियो ने कहा कि जिले के रहिका प्रखंड में 9 टू 9 टीकाकरण सत्र की स्थापना की गयी है। यह वैसे लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी जो समय के अभाव में टीका नहीं ले पाते हैं। वहीं इन सत्रों के लंबे समय के कारण भीड़ की स्थिति से भी बचा जा सकेगा। यह मुख्यत: ऐसे जगहों पर खोले गए हैं जो क्षेत्र भीड़ -भाड़ वाला हो ताकि यहां लोगों की पहुंच भी आसानी से हो सके। ये टीकाकरण सत्र तबतक कार्य करेंगे जब तक टीकाकरण का कार्य शत- प्रतिशत आच्छादित न हो जाए।
केयर करेगा सहयोग :-
केयर इंडिया के बीएम अमित कुमार विपुल ने बताया कि 9 टू 9 के सफल संचालन के लिए केयर तकनीकी सहयोग दे रहा है। जिसमें वेरिफायर की भी मौजूदगी रहेगी। केयर के कर्मी लोगों को टीका के लिए प्रेरित भी करेंगे। बताया कि प्रथम डोज लेने के लिए मतदाता सूची से फॉलोअप किया जा रहा है।
दूसरे डोज की रहेगी विशेष व्यवस्था:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि इन 9 टू 9 सत्रों पर सुबह के 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इन सत्रों पर दूसरे डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त टीके की डोज भी मौजूद हैं। समय -समय पर महाअभियान चलाकर टीके के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शांतनु,डॉक्टर रहमान, डॉक्टर वैभव पांडे, रहिका मुखिया मोहम्मद चुन्नू, केयर इंडिया के बीएम अमित कुमार विपुल, आरसीएच मनमोहन झा, मो नौशाद,सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।
जयनगर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व धूमधाम से मना
मधुबनी : जिला के जयनगर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया है। इसको लेकर विभिन्न मस्जिदों व मुहल्लों से जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग शामिल हुए। लोगों ने अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े झंडे लिये शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।
इस दौरान लोगों ने नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर, सरकार की आमद मरहब्बा, पत्ता-पत्ता फूल-फूल या रसूल या रसूल आदि नारे लगा रहे थे। जयनगर शहर के बल्डीहा ,इस्लामपुर,भेलवाटोल ,यूनियन टोला आदि जगहों से जुलूस निकाल कर विभिन्न मार्गों भ्रमण किया।इस खास मौके पर मोहम्मद इसाक ने जयनगर वासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि ‘ पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
ईवीएम का फोटो वायरल होने से राज्य निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष पंचायत चुनाव दावा पर लग रहे प्रश्नचिन्ह, चौतरफा उठ रहे जांच की मांग
मधुबनी : लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय नया भवन स्थित पंचायत आम चुनाव 2021 से सम्बंधित बज्र गृह से सील ईवीएम का फोटो वायरल होना पंचायत आम चुनाव के निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। ज्ञात हो कि लदनियां प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नया भवन में आरओ (पं०)सह बीडीओ लदनियां अखिलेश्वर कुमार के मौजूदगी में सभी पंद्रह पंचायतों के लिए पंचायत आम चुनाव 2021 का ईवीएम स्ट्रांग रूम ईवीएम सीलिंग कार्य कई दिनों से जारी है।
हालांकि हम इस सील ईवीएम वायरल फोटो का पुष्टि नहीं करता है। जैसा कि पंचायत आम चुनाव का मतदान आगामी 24 अक्टूबर 2021 को है। पिपराही पंचायत का मतदान केन्द्र मवि पिपराही में भी बनाया गया है। इधर पिपराही पंचायत के पंचायत आम चुनाव 2021 से सम्बंधित 24 अक्टूबर को मवि पिपराही मतदान केंद्र का लदनियां प्रखंड कार्यालय में बने बज्रगृह से सील ईवीएम फोटो वायरल होना राज्य निर्वाचन आयोग पटना का निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के दावा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व 17 अक्टूबर को जिला प्रशासन मधुबनी के सामने शिवगंगा बालिका हाई स्कूल भवन में लदनियां प्रखण्ड का पंचायत आम चुनाव से सम्बंधित वोटर लिस्ट का विखंडन कार्य एक गैर सरकारी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था, जिसमें उनके द्वारा वोटर लिस्ट पर हस्ताक्षर बनाया जा रहा था।
इस बाबत वायरल विडिओ पर अभीतक दोषी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सका। वोटर लिस्ट पर हस्ताक्षर करने वाला व्यक्ति लदनियां प्रखंड कार्यालय में कार्यरत पंचायत सचिव का रिश्तेदार है। बिडम्बना है चुनाव जैसे कार्य में फर्जीवाड़े को भी गम्भीरता से नहीं लेना जांच का बिषय बन चुका। अब सवाल उठता है कि राज्य निर्वाचन आयोग इस परिस्थिति में लदनियां प्रखंड निष्पक्ष चुनाव करा सकता है।
एसएसबी झलोन के जवानों ने एनएच 227 पर 89 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ बाइक सवार को पकड़ा
मधुबनी : एसएसबी झलोन बीओपी के जवानों ने मधुबनी जिले के लदनियां के झलोन के बीच एनएच 227(104) पर सोमवार की देर शाम 89 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ बाइक सवार को पकड़ा। पकड़ा गया शराब कारोबारी की पहचान अजित कुमार के रुप में की गई है। जो खोजा पंचायत के बिसनपुर गांव का रहने वाला है।
सहायक उपनिरीक्षक सेवेमो लोथा ने आवेदन के साथ जब्त शराब और बाइक को शराब धंधेबाज अजित कुमार यादव को आवश्यक कार्रवाई के लिए लदनियां थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इधर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आवेदन के आलोक में केस दर्जकर आरोपित अजित कुमार यादव को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।
सुमित कुमार की रिपोर्ट