इंटर रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक रुपए वसूली करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एतराज, आंदोलन की दी चेतावनी
चकाई : चकाई प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कोराने में छात्र छात्राओं से इंटर रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक रुपए वसूली करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एतराज जताया है।साथ ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह काफी निंदनीय है इस तरह की राशि की वसूली बच्चों से नहीं किया जाना चाहिए।
चकाई प्रखंड काफी पिछड़ा इलाका है। यहां पर सरकार द्वारा घोषित 485 रुपए भी बच्चों को देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तब जाकर किसी तरह बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाते हैं और पढ़ाई में आगे बढ़ पाते हैं। लेकिन यहां के शिक्षक यह घटिया मानसिकता का परिचय है कि ऐसे इलाकों में भी बच्चों से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी निंदा करती है। साथ ही बच्चों से वसूली राशि वापस नहीं करती है तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ आंदोलन की जाएगी।
विदित हो कि बीते शुक्रवार को देव देव बैकुंठ राय उच्च विद्यालय कोराने के छात्र छात्राओं ने लिखित आवेदन देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक राशि वसूल करने का लेकर आवेदन दिया गया था। जिसे प्रभात खबर में प्राथमिकता के तौर पर शनिवार को खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है और अवैध वसूली करने वाले लोगों की नींद टूट गई है।
बताया जाता है कि चकाई प्रखंड के कई विद्यालयों में बच्चों से अधिक राशि वसूल किया जाता है। जिसका कई बार बच्चों ने शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी शिक्षा का स्तर एवं शिक्षा माफिया इस पर हावी है और यूं ही लगातार अवैध राशि की वसूली बच्चों से लगातार किया जा रहा है। लेकिन अब इस पर लगाम लगाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है और जिस जिस विद्यालय में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है उन विद्यालयों के खिलाफ आंदोलन चलाने की योजना बना रही है. ताकि इस पिछड़े इलाकों में बच्चों से शिक्षकों द्वारा अवैध राशि की वसूली ना किया जा सके।
कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट