सर्दी के मौसम में मियादी बुखार की मार, आपकी सेहत पर पड़ सकती है भारी
नवादा : कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना अभी भी बरकरार है। बढ़ते ठंड के साथ ही बच्चों में मियादी बुखार का खतरा बना हुआ है। टाइफाइड या मियादी बुखार जमे दूषित जल और उससे पनपे साल्मोनेला टाइफी नामक जीवाणु से फैलता है। मियादी बुखार सभी उम्र में हो सकता है, किन्तु छोटे बच्चों और उम्रदराज लोगों के लिए ये हानिकारक हो सकता है। क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ों के मुक़ाबले कम होती है। रोग के लक्षणों के प्रति जागरूक हो कर और उन्हें पहचान कर ससमय उपचार द्वारा इससे बचा जा सकता है।
मियादी बुखार होने के लक्षण :-
कोरोना वायरस के समान मियादी बुखार भी एक संक्रामक रोग है जो गंदे खाने पीने की वस्तुओं के उपयोग से पनपता है. लगातार तेज बुखार(103-04 डिग्री)आना, कमजोरी महसूस होना, पेट में या सिर में दर्द, भूख नहीं लगना या कम लगना, त्वचा पर चकते या गुलाबी धब्बे बनना जैसे लक्षण दिखे तो यह मियादी बुखार हो सकता है। इसमें बुखार एक सप्ताह या इससे अधिक समय के लिए रहता है जिसके दौरान ग्रसित रोगी कभी-कभी बेहोश भी हो सकता है।
इस बुखार में जरा भी लापरवाही इसे भयंकर रूप दे सकती है, जो खासकर बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए रोग की गंभीरता को देखते हुये बिना समय बर्बाद किए चिकित्सकीय परामर्श लें और समुचित उपचार कराएं।
स्वच्छता अपना कर करें रोग पर वार : –
पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सावित्री शर्मा ने बताया मियादी बुखार आने के लिए जिम्मेदार साल्मोनेला टाइफी जीवाणु दूषित जल या उसके उपयोग से बने हुये भोजन तथा खुले खाने पीने की वस्तुओं पर पनपती है तथा इससे संक्रमित व्यक्ति के द्वारा उपयोग में आए वस्तुओं का किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति द्वार उपयोग करने पर उसे भी संक्रमित कर देता है।
संक्रमण से बचने के लिए आपने आस-पास की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें, दूषित जल जमाव ना होने दें, खाने पीने का सामान हमेशा ढक कर रखें ।
बच्चों के आहार में पोषक तत्वों पर दें विशेष ध्यान :-
पूर्व सिविल सर्जन ने बताया कोरोना संक्रमण के बाद यह बात स्पष्ट है कि शरीर निरोग और स्वस्थ रहे इसके लिए आहार की गुणवत्ता का सबसे ज्यादा योगदान है। आहार की विविधता उसमें पोषक तत्वों और एंटी-आक्सीडेंट की मात्रा बढ़ाता है और हमें रोग से लड़ कर हराने की क्षमता भी देता है।
इसलिए अपने नौनिहालों के भोजन में हरी सब्जियाँ, मौसमी फल, दूध और दूध से बने डेयरी प्रॉडक्ट, अंडा, मांस, मछ्ली, अंकुरित अनाज शामिल करें। मियादी बुखार में शरीर में पानी की मात्रा में कमी हो जाती है जो जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए पर्याप्त स्वच्छ जल और दूसरे प्राकृतिक पेय पदार्थों (नारियल पानी, नींबू पानी) के सेवन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन-सी युक्त खट्टे फल (नींबू,संतरा) का सेवन करवाएँ और मियादी बुखार से बचें।
रोजगार मेला का आयोजन 25 को
नवादा : 25.11.2021 को विभिन्न कम्पनियों के लिए कैम्पस यक्ष प्लेसमेंट, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा परिसर में आयोजन किया गया है, जिसमें दसवीं एवं बारहवीं के साथ आईटीआई पास (एनसीभीटी/एससीभीटी) उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता-
10वीं पास/12वीं पास के साथ-साथ आईटीआई पास ( पुरूष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए), उम्र-18 से 28 वर्ष, चयन ऑनलाईन, लिखित एवं साक्षात्कार के द्वारा होगा, दिनांक -25.11.2021 (पूर्वा0 10ः00 बजे से), स्टाइपेंड- कुल 10,500-13,000/- प्रति माह अन्य सुबिधा (कम्पनी के नियमानुसार), कार्य अवधि-08 घंटे। योग्य उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिसिप (एनएपीएस-12 माह) या नीम-36 माह) के लिए किया जायेगा। उक्त अवधि में अभ्यर्थी को निर्धारित स्टाइपेंड दिया जायेगा। (एनएपीएस/नीम की अवधि पूर्ण होने के पश्चात् उनके प्रदर्शन के आधार पर नियोक्ता कम्पनी के द्वारा प्रमाण पत्र के साथ-साथ स्थायी नियुक्ति का अवसर भी प्रदान किया जा सकता है।
नियोक्ता कम्पनी का नाम है :-
इंडिया यामहा मोटर प्रा0लि0, नोएडा (यू.पी.), एआरजीएल. लि0, गुड़गॉव, हरियाणा जिंदल प्ले फिल्म्स, नासिक, महाराष्ट्रा उपरोक्त चयन कम्पनी के सेवा शर्तों के अनुसार क्वीस्ट एलाइन्स ग्रूप के द्वारा किया जायेगा। क्वीस्ट एलाइन्स ग्रूप एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा के बीच करार के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा सेवा प्रदाता मात्र है। उपरोक्त प्लेसमेंट प्रक्रिया में योग्य अभ्यर्थी भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार मेला में युवाओं का उत्साह नहीं
नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय), नवादा के तत्वाधान में बेरोजगार युवको के रोजगार हेतु क्युसक्रॉप, बेंगलौर लि0 के द्वारा एक दिवसीय कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय में स्थित कैरियर सेन्टर हॉल में किया गया। नियोजन कैम्प में कंपनियों के द्वारा कुल-500 रिक्तियाँ अधिसूचित की गई थी। जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में आये आवेदकों द्वारा कुल 39 आवेदन प्राप्त हुआ।
साक्षात्कार के उपरांत 11 आवेदकों का चयन स्थल पर किया गया। जॉब कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्गर्दशन दिया गया।
जॉब कैम्प में जिला कौशल प्रबंधक, अजय कुमार, प्रशांत कुमार गौरव, सदानंद कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस जॉब कैम्प में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव भी दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। जॉब कैम्प के उपरांत आगे भी कार्यालय के द्वारा जॉब कैम्प का आयेाजन किया जाएगा, जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से ससमय प्रकाशित कर दी जाएगी।
गृह विभाग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा
नवादा : सचिव, गृह विभाग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित किया गया, जिसमें उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता के साथ वरीय पदाधिकारी सम्मिलित थे। सचिव गृह विभाग के द्वारा थाना और चौकी के भवन निर्माण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने प्राप्त आवंटन एवं व्यय तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र को शीघ्र जमा करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, भूमि विवाद, एसी/डीसी विपत्रों आदि से संबंधित विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, विश्वजीत कुमार वरीय उप समाहर्ता, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ कई अधिकारी सम्मिलित थे ।